#Ramgarh_News : दिनभर की खास ख़बरें (01 जून 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, June 1, 2020

#Ramgarh_News : दिनभर की खास ख़बरें (01 जून 2020)

मुख्य खबरें



  • विभावि कुलपति से मिला आजसू छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल
  • जिले में धारा 144 का समय में बदलाव अब रात 9 से सुबह 5 बजे तक घर से निकलने पर पाबन्दी
  • पंजाब से विशेष श्रमिक ट्रेन के माध्यम से 273 प्रवासी नागरिक बरकाकाना स्टेशन पहुंचे
  • उपायुक्त ने की जिले में पानी रोको, पौधा रोपो अभियान की शुरुआत
  • विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का अंचल अधिकारी ने किया निरीक्षण
  • झामुमो जिलाध्यक्ष ने गरीबोँ एवं जरुरतमंदो में बाटें राशन
  • अनुमंडल पदाधिकारी ने पतरातू प्रखंड में की प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक
  • अपर समाहर्ता ने प्रखंड में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यो का लिया जायजा
  • अयोग्य व्यक्ति या परिवार जल्द से जल्द राशन कार्ड जमा करे  : डीसी
  • कोरोना से ठीक हुए 2 मरीजों को भेजा गया घर


खबरें विस्तार से


विभावि कुलपति से मिला आजसू छात्र संघ प्रतिनिधि मंडल

रामगढ़। आजसू छात्र संघ की विनोबा भावे विश्वविद्यालय कमिटी की प्रतिनिधि मंडल विश्वविद्यालय के नवपदस्थापित कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव से सोमवार को शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पदभार ग्रहण पर पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। मुलाकात में विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो ने कुलपति महोदय को लॉकडाउन अवधि में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक गतिविधियों से अवगत किया। साथ ही लॉकडाउन अवधि तक विश्वविद्यालय अंगिभूत सभी कॉलेजों के पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन शिक्षा आरंभ करनें और लॉकडाउन अवधि के शिक्षण शुल्क माफ करने का आग्रह किया। लॉकडाउन उपरांत शैक्षणिक सत्र के सुचारू रुप से क्रियान्वयन व पठन-पाठन प्रारूप संबंधी आवश्यक बिंदुओं पर बात की । कुलपति महोदय ने स्थिति सामान्य होने पर छात्र हित में आदर्श शिक्षा प्रणाली लागू कर पठन-पाठन प्रारूप निर्धारित करनें की बात कही। कुलपति महोदय ने अपने कार्यकाल अवधि में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक,क्रीडा, साहित्य,शोध सहित अन्य गतिविधियों में छात्रों की सहभागिता व समेकित विकास सुनिश्चित करनें की बात कही। मुलाकात में आजसू के विश्वविद्यालय सचिव सुबीन तिवारी, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, प्रवक्ता उमेश कुमार ,बीरेंद्र महतो व खेमलाल महतो शामिल थे।
==============================
जिले में धारा 144 का समय में बदलाव अब रात 9 से सुबह 5 बजे तक घर से निकलने पर पाबन्दी

रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन की अवधि को 30 जून तक के लिए विस्तारित किया गया है। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री द्वारा सोमवार को लॉक डाउन के कुछ विशेष प्रावधानों के पालन हेतु पूरे जिले में धारा 144 लागू करते हुए निम्न आदेश जारी किए गए है। रामगढ़ जिला अंतर्गत समस्त क्षेत्र में आवश्यक सेवाओं व कार्यों को छोड़कर सभी लोगों के रात 9:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे की अवधि तक घर से बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। जिला अंतर्गत समस्त क्षेत्र में 65 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्ति, गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्ति, गर्भवती महिला एवं 10 वर्ष से कम आयु के बच्चों का लॉकडाउन की अवधि में (आवश्यक जरूरतों व चिकित्सा कारणों को छोड़कर) घर से निकलने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इस संबंध में सभी थाना और ओपी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
==============================
पंजाब से विशेष श्रमिक ट्रेन के माध्यम से 273 प्रवासी नागरिक बरकाकाना स्टेशन पहुंचे

रामगढ़। पंजाब से विशेष श्रमिक ट्रेन के माध्यम से आ रहे 273 प्रवासी नागरिक सोमवार को रामगढ़ जिला के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासी नागरिकों को पर्याप्त वाहनों के माध्यम से उनके उनके जिले भेजा। इस दौरान सभी प्रवासी नागरिकों को जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, भोजन, पानी बोतल आदि सीधा उनके वाहनों में ही उपलब्ध कराया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवा हेतु उपलब्ध रही। गौरतलब हो कि सभी प्रवासी मजदूरों नागरिकों के अपने-अपने जिले पहुंचने के बाद विधिवत उनकी स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
==============================
उपायुक्त ने की जिले में पानी रोको, पौधा रोपो अभियान की शुरुआत
मनरेगा के तहत सभी प्रवासी मजदूरों गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को रोजगार देने का है लक्ष्य

रामगढ़। सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने दुलमी प्रखंड अंतर्गत दुलमी गांव में पानी रोको पौधा रोपो कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उपायुक्त ने स्वयं कुदाल उठाकर आम बागवानी योजना के तहत पौधे लगाने हेतु खुदाई का कार्य किया, जिसके बाद उन्होंने जिले के उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा से पानी रोको पौधा रोपो कार्यक्रम के तहत जिले के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले कार्य की जानकारी ली। इसके साथ ही सोमवार को उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा ने मांडू, प्रखंड अंतर्गत मुरपा गांव का दौरा कर वहां पानी रोको पौधा रोपो योजना के तहत हो रहे बागवानी, ट्रेंच कम बण्ड, मेढ़बंदी, नाला पुनर्जीवन एवं लूज बोल्डर स्ट्रक्चर निर्माण के तहत हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया। राज्य में 1 जून से पानी रोको पौधा रोपो अभियान की शुरुआत की गई है। इस योजना के तहत झारखंड राज्य में 5 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह अभियान सरकार द्वारा हाल में शुरू की गई 3 योजनाओं का हिस्सा है। इस अभियान के तहत राज्य सरकार द्वारा लॉक डाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूर सहित अन्य जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, प्रभारी परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा विद्यार्थी कर्मेन्द्र अग्रणी, दुलमी प्रखंड विकास पदाधिकारी, दुलमी अंचल अधिकारी, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, सहित अन्य उपस्थित थे।
==============================
विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का अंचल अधिकारी ने किया निरीक्षण

रामगढ़। सोमवार को मांडू अंचल अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव ने मांडू प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का निरीक्षण कर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। अंचल अधिकारी ने क्वॉरेंटाइन सेंटर की साफ सफाई का जायजा लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए नियमित अंतराल पर पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर की साफ सफाई की जाए इसके साथ ही पूरे क्वॉरेंटाइन सेंटर को सैनिटाइज भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान श्री श्रीवस्तव ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को उपलब्ध कराए जा रहे भोजन का जायजा लेते हुए निर्देश दिया कि सभी को पौष्टिक आहार एवं ससमय भोजन उपलब्ध कराया जाए।
==========================
झामुमो जिलाध्यक्ष ने गरीबोँ एवं जरुरतमंदो में बाटें राशन

रामगढ़। रामगढ़ प्रखण्ड अंतगर्त के बारलौंग व बिनझार में सोमवार को झामुमो जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कु के द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए गरीबों एवं जरुरतमंदो के बीच राशन का वितरण किया गया ।इस मौके पर बिनोद किस्कु ने कहा की एक छोटा सा प्रयास से ही देश आगे बढ़ सकता है। इस लिए एक छोटा सा प्रयास मेरे तरफ़ से की जा रही है ताकि कोई भुखा ना रहे । मौके पर झामुमो नेता महेश ठाकुर, शीव करमाली, रामगढ़ प्रखण्ड अध्यक्ष कुंवर महतो, रामगढ़ नगर सचिव जग्गु करमाली,प्रखण्ड सचिव मोगा बेदिया,जिला कार्यकारणी सदस्य अरुण बनर्जी उपस्थित थे।
=======================
अनुमंडल पदाधिकारी ने पतरातू प्रखंड में की प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक

रामगढ़। अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री ने सोमवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातू बीडीओ, सीओ, एसडीपीओ पतरातू, पुलिस निरक्षक एवं थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर विधि व्यवस्था सहित क्वॉरेंटाइन सेंटर का जायजा लिया। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कोरोना लॉक डाउन को देखते हुए अनिवार्य रूप से लॉक डाउन के सभी नियमों का पालन कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे जिले में लॉक डाउन को देखते हुए धारा 144 लागू है। अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा धारा 144 के नियमों की अवमानना की जाती है तो उन पर अविलंब रूप से कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही सब्जी बाजार सहित अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाए।बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत क्वॉरेंटाइन सेंटर की समीक्षा करते हुए किसी भी हाल में क्वॉरेंटाइन सेंटर के अंदर बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश न करने देने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी क्वारंटाइन सेंटर पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रखने की बात कही।
=========================
अपर समाहर्ता ने प्रखंड में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यो का लिया जायजा

रामगढ़। जिले के अपर समाहर्ता जुगनू मींज ने सोमवार को रामगढ़ बीडीओ नम्रता जोशी, सीओ भोला शंकर महतो एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय ठाकुर के साथ बैठक कर प्रखंड में कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों का जायजा लिया। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को नियमित अंतराल पर क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत कुछ बड़ी इमारतों को क्वॉरेंटाइन सेंटर के रूप में अधिग्रहित कर स्टैंड बाय में रखा जाए ताकि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना ना करना पड़े। इसके साथ ही बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने प्रखंड अंतर्गत कोरोना संक्रमित मरीजों के सीधे संपर्क में आए व्यक्तियों को रखने हेतु बनाए जा रहे आइसोलेशन सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर के तहत हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की।
=======================
रामगढ़ जिला अंतर्गत राशन कार्ड धारियों के लिए जारी किए गए विशेष दिशा-निर्देश
अयोग्य व्यक्ति या परिवार जल्द से जल्द राशन कार्ड जमा करे : डीसी

रामगढ़। राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 लागू है , जिसके अंतर्गत अन्त्योदय अन्न योजना पीला एवं गुलाबी राशन कार्ड के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। सोमवार को डीसी रामगढ़ ने बताया की इस अधिनियम के अंतर्गत ऐसे लाभुक चयनित हो गये है, जो निर्धारित मानको के आलोक में योग्य पात्र नही है। उन्होंने बताया की परिवार का कोई भी सदस्य  सरकार के उद्यम,प्रक्रम ,उपक्रम या अन्य इत्यादि में नियोजित हो अथवा परिवार का कोई सदस्य टेक्स देते है, अथवा परिवार के पास पांच एकड़ से अधिक सिचिंत भूमि अथवा दस एकड़ से अधिक भूमि है। परिवार के किसी सदस्य के नाम चार पहिया मोटरवाहन है। परिवार के किसी सदस्य सरकार द्वारा पंजीकृत उद्यम का स्वामी या संचालक है।घर में रेफ्रिजरेटर / एयर कंडिशनर /वाशिंग मशीन है या छत के साथ तीन या इससे अधिक कमरों का मकान है हो तो या परिवार के पास मशीन चालित चार पहिये वाले कृषि उपकरण ( ट्रेक्टर इत्यादि ) है। उपरोक्त उपवर्जन मानक के तहत यदि ऐसे परिवार के द्वारा अभी भी राशन कार्ड का लाभ उठा रहे है तो निश्चित रूप से 12 जून 2020 तक अयोग्य राशन कार्ड अपने बीएसओ/ बीडीओ अथवा जिला आपूर्ति कार्यालय , रामगढ़ में रद्द  करने हेतु स्वेच्छा से समर्पित करना सुनिश्चित करें। अगर भविष्य में अपात्र व्यक्ति या परिवार द्वारा राशन कार्ड का लाभ लिए जाने की सूचना प्राप्त होने पर अधिनियम के अंतर्गत वसूली एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ राशन की वसूली बाजार दर से 12 प्रतिशत व्याज के साथ की जायेगी ।

===========

कोरोना से ठीक हुए 2 मरीजों को भेजा गया घर

●सभी लोगों से अपील है कि कोरोना से संबंधित कोई भी लक्षण यह जानकारी छुपाए नहीं, सही समय पर इलाज होने से आप खुद को, अपने परिवार को बचा सकते हैं।


रामगढ़:  कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 2 व्यक्तियों को फूल देकर एवं सूखे राशन का पैकेट उपलब्ध कराते हुए स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। इनमें 1 व्यक्ति गोला एवं 1 व्यक्ति मांडू प्रखंड से हैं। घर जाने से पूर्व दोनों व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद दोनो व्यक्ति अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे।

मौके पर कोरोना से ठीक हुए एक व्यक्ति ने सभी लोगों से अपील की कि वे कोरोना से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने अथवा किसी अन्य राज्य से वापस लौटने से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी प्रशासन से छुपाए नहीं, अगर सही वक्त पर इलाज किया जाए एवं चिकित्सकों को सभी जानकारियां सही तरीके से दी जाए तो कोई भी व्यक्ति आसानी से ठीक हो सकता है। जिस प्रकार से जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों ने हमें ठीक करने हेतु सभी तरह के प्रयास किए हैं उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।

इस दौरान सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी, सीसीएल के  डॉ वी के सिंह, डॉक्टर एन पंडित, डॉक्टर एस आर्या, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर जी बोडरा सहित अन्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us