मुख्य खबरें
• भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया• रामगढ़ कॉलेज में इंटर की नामांकन पर रोक हटाने को लेकर आजसू छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
• व्यापारियों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा : ममता देवी
• पहली बरसात में ही निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की चारदीवारी गिरी
• सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत,महिला सहित दो घायल
• चीन से संघर्ष में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवं रोष व्यक्त
• कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत कृषि यंत्र बने किसानों के मददगार
• थाना चौक निवासी अमन राजा को मिली जान से मारने की धमकी
खबरें विस्तार से
भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ ने शहीद सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया
रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के द्वारा बुधवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रामगढ़ के जिला भाजपा कार्यालय में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ब्रिज बिहारी सिंह यादव एवं संचालन पूर्व सैनिक रविंद्र शर्मा ने किया। इस अवसर पर पूर्व सैनिक के प्रदेश संयोजक रंजन फौजी ने कहा कि भाजपा परिवार शहीद सैनिकों के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने आग्रह किया कि हम सभी हर एक चाइनीज वस्तुओं का बहिष्कार करें, क्योंकि इसे खरीदने से उन्हें जो धन प्राप्त होता है उसका उपयोग वह गोला बारूद खरीद कर हमारे सैनिकों के सीने को छल्ली करने के लिए करते हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चंदशेखर चौधरी ने कहा कि कि हमें गौरव है कि इस शहादत में हमारे झारखंड के दो सैनिक कुंदन कांत झा एवं गणेश हंसदा ने अपनी शहादत दी। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सैनिक शिव शंकर शाह उर्फ सिपाही, आरके सिंह, आनंद रावत, राजकुमार, अनिल कुमार, विनोद सिंह, परशुराम सिंह के साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि नारायण चंद्र भौमिक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉक्टर संजय प्रसाद सिंह, जिला महामंत्री रंजीत पांडे, महेंद्र प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष उमेश प्रसाद, ऋषिकेश सिंह, गणेश प्रसाद, राजेश वर्मा आदि लोगों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
========================
रामगढ़ कॉलेज में इंटर की नामांकन पर रोक हटाने को लेकर आजसू छात्र संघ ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
रामगढ़। विभावि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार रामगढ़ महाविद्यालय में सत्र अब से इंटरमिडिएट में नामांकन पर रोक लगा दी गई है। नामांकन पर रोक से आक्रोशित आजसू छात्र संघ ने विश्व विद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश का जोरदार विरोध किया है। इस बाबत आजसू के विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो व विभावि अध्यक्ष उदय मेहता के संयुक्त नेतृत्व में बुधवार को आजसू छात्र संघ का प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपा। राजेश कुमार महतो ने कुलपति महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि रामगढ़ महाविद्यालय जिले का एकमात्र सरकारी अंगिभूत कॉलेज है जहां जिले के सुदुरवर्ती गांवों के सैकड़ों गरीब,मजदूर और कृषक के बच्चे पढ़ते हैं नामांकन पर रोक लगने से ऐसे सैंकड़ों छात्रों के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लग गया है। इस पर कुलपति महोदय ने आजसू छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल को साकारात्मक पहल को लेकर आश्वस्त किया। राजेश कुमार महतो ने नामांकन पर रोक न हटाने पर सड़क से सदन तक आंदोलनरत होने की बात कही ।ज्ञापन सौंपने पर मुख्य रूप से विभावि अध्यक्ष उदय मेहता, सचिव सुबीन तिवारी, प्रवक्ता उमेश कुमार ,अमित दास,अजय आस्था, परितोष चटर्जी,खेमलाल महतो आदि शामिल थे।
========================
व्यापारियों की समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा : ममता देवी
रामगढ़। बुधवार को रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यालय में स्थानीय विधायक ममता देवी के साथ चेंबर पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें चेंबर पदाधिकारियों ने विधायक के समक्ष लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1 में कपड़ा ,होटल, रेस्टोरेंट ,बैंकट हॉल ,जूता-चप्पल, मनिहारी आदि दुकानें नहीं खुलने से व्यापारियों एवं कार्यरत कर्मचारियों की समस्या से अवगत कराते हुए इसे जल्द से जल्द खुलवाने की पहल करने की आग्रह किया। इस पर विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस पर सकारात्मक पहल की जाएगी एवं उन्होंने कहा की मैं खुद रांची जाकर मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर उपरोक्त समस्या का हल निकलवाने का प्रयास करूंगी। बैठक के दौरान छावनी परिषद के सदस्य सह पूर्व अध्यक्ष रंजीत सिंह द्वारा निर्माणाधीन बिजलिया रेलवे ओवरब्रिज के एपरोच रोड जो छोटकी मुराम, विद्या नगर होते हुए कैथा तक जाने वाले रास्ते से संबंधित उत्पन्न होने वाली समस्या से अवगत कराया। जिसके समाधान हेतु विधायक ममता देवी ने आश्वासन दिया ।इस बैठक में चेंबर अध्यक्ष विमल बुधिया, सचिव पंकज प्रसाद तिवारी, सह सचिव विनय कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह ,अनूप कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल ,संजीत सिंह उपस्थित रहे।
========================
पहली बरसात में ही निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की चारदीवारी गिरी
भाजपा ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांचकर दोषी पर कानूनी कार्रवाई करने की उपायुक्त की अपील
रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला के एक शीर्षमंडल जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी एवं सांसद प्रतिनिधि नारायण चंद्र भौमिक के नेतृत्व में बुधवार को रामगढ़ नगर परिषद पटेल चौक स्थित बन रहे ट्रामा सेंटर को देखने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी ने कहा की पहली बरसात में ही ट्रामा सेंटर की चारदीवारी का ध्वस्त हो जाना इस बात का संकेत है कि काम के नाम पर संवेदक द्वारा लीपापोती कर किसी भी प्रकार से काम की गुणवत्ता देखे बिना ही काम किया जा रहा है। ना बाउंड्री का पिलर ठीक है और ना ही ईट एवं बालू का गुणवत्ता के अनुसार है। सांसद प्रतिनिधि नारायण चंद्र भौमिक ने कहा की रामगढ़ के नागरिकों की मांग पर सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा अथक प्रयास से ट्रामा सेंटर का निर्माण हो रहा है लेकिन दुर्भाग्य के साथ कहना पड़ रहा है कि जिस गुणवत्ता के साथ कार्य होना चाहिए था वह हो नहीं रहा है। साथ ही उन्हेंने कहा सिविल विभाग अभियंता को भी फुर्सत नहीं है कि ऐसे घटिया निर्माण पर रोक लगाया जाए साथ ही यह भ्रष्टाचार को सीधा दिखाता है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्षमंडल ने बुधवार को जिला उपायुक्त से मिलकर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच एवं दोषी अभियंता एवं संवेदक पर कानूनी कार्रवाई करने की अपील की। इसलिए भविष्य में इस प्रकार की घटिया निर्माण ना हो सके। शिर्षमंडल में रंजीत पांडे, डॉ संजय सिंह, छोटन सिंह, संतराज पासवान, महेंद्र प्रजापति, ऋषिकेश सिंह, गणेश प्रसाद, रमेश वर्मा,अजय जयसवाल आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।
========================
सड़क दुर्घटना में होमगार्ड जवान की मौत,महिला सहित दो घायल
बरकाकाना। ओपी अंतर्गत रामगढ पतरातू मुख्य मार्ग में सीईटीआई मुख्य द्वार दो नम्बर गेट के समीप सड़क दुर्घटना में झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के होमगार्ड पद में पदस्थापित रमेश कुमार सिन्हा की मौत एवं एक महिला सहित दो घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल संख्या जेएच् 02 के 9508 से भुरकुंडा तरफ से आ रहे थे उसी समय सीटीईआई से होमगार्ड पैदल कैंटीन की ओर जा रहे थे जिन्हें मोटरसाइकिल ने पीछे से टक्कर मारी जिससे होमगार्ड सहित चालक एवं मोटरसाइकिल सवार महिला घायल होकर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सीसीएल अस्पताल बरकाकाना लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर इलाज के लिए सदर भेजा। सदर अस्पताल पहुँचने से पूर्व रास्ते मे घायल होमगार्ड की मौत हो गई। घटनास्थल पर बरकाकाना पुलिस पहुँच मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में ले कागज़ी कारवाई में जुटी। बताते चलें कि होमगार्ड रमेश कुमार सिन्हा मूलनिवासी बिहार आरा के रहने वाले थे फिलहाल जमशेदपुर में अपने निजी आवास पर निवास कर रहे थे।
========================
चीन से संघर्ष में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि एवं रोष व्यक्त
चितरपुर। चीन के साथ हुए संघर्ष में शहीद बीस भारतीय जवानों को बुधवार को सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट के प्रांगण में आचार्य-आचार्या द्वारा दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। सबों ने चीन के इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी आलोचना की तथा चीन के प्रति अपना रोष व्यक्त किया। सरकार से उन्होंने चीन के इस कायरतापूर्ण रवैये के विरुद्ध कड़ी करवाई करने का अनुरोध किया। प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार ही शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हर भारतवासियों को चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। श्रद्धांजलि सभा में प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह, उप प्राचार्य अनिल कुमार सिंह, परमानन्द चौधरी, रामनरेश सिंह, अशोक कुमार सुधांश, लखनलाल करमाली, बचुलाल तिवारी, अनिल कुमार, दुर्गा प्रसादमहतो, मनीष कुमार सिंह, अमरदीपनाथ शाहदेव ,आदि सभी आचार्य-आचार्या उपस्थित थे।
========================
कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत कृषि यंत्र बने किसानों के मददगार
रामगढ़। कृषि विज्ञान केंद्र, मांडू में भारत सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत खेती के कार्यों में प्रयुक्त होने वाले कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कस्टम हायरिंग योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर, पावर टिलर, कल्टीवेटर, जीरो टिलेज मशीन, पावर वीडर, आलू बोने के लिए मशीन आदि जैसे आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से किसान अब समय रहते जुताई, बुवाई, कटाई कर सकेंगे। इस योजना से मांडू, पतरातु, डाड़ी आदि क्षेत्रों के किसानों ने फायदा लेना प्रारंभ कर दिया है। किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध होने से युवाओं को खेती की ओर जोड़ा जा सकता है। खेती में कृषि यंत्र के उपयोग से लागत में कमी सीधे-सीधे उत्पाद एवं मुनाफे को प्रभावित करती है। कृषि यंत्रों की आसानी से उपलब्धता कृषि को रोजगार के रूप में अपनाने में मददगार होती है। कृषि विज्ञान केंद्र की यह पहल राज्य में अनूठी पहल है जो कि खेती में कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा देगी।
=======================
थाना चौक निवासी अमन राजा को मिली जान से मारने की धमकी
रामगढ़। शहर के सतकौड़ी नगर थाना चौक निवासी अमन राजा बुधवार को रामगढ़ थाना में आवेदन देकर कहा कि वे प्रतिदिन प्रातः अपने घर से भ्रमण के लिए निकलते हैं हैं इसी क्रम में थाना चौक से झंडा चौक पहुँचने के क्रम में पल्सर बाइक पर तीन लोग पहुंच कर मुझे जबरदस्ती रोक कर अमन राजा के साथ दुर्व्यवहार तीनो लोग करने लगे। जिसमें एक गोलपार निवासी अफरोज खान पिता फिरोज खान ने मास्क छिनकर जान से मारने की धमकी देने लगा। और अफरोज खान ने कहा कि तुम मेरे टारगेट में हो। अमन राजा ने बताया कि अफरोज खान के द्वारा पहले भी मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया जो मैंने अनदेखी किया था। अमन राजा ने पुलिस से उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।
No comments:
Post a Comment