#RamgarhNews: दिनभर की खबरें (18 जून 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, June 18, 2020

#RamgarhNews: दिनभर की खबरें (18 जून 2020)

Latest News Ramgarh

मुख्य खबरें 


अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग 
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि 
कोल इंडिया में निजीकरण के विरोध में सर्वदलीय यूनियन प्रतिनिधियों का रजरप्पा में प्रदर्शन
अपर समाहर्ता ने की जिला अंतर्गत विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक
गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह का हुआ शुभारंभ
संयुक्त मोर्चा ने किया तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा, महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
भारी बारिश से घर गिरा , किया मुआवजा की मांग
हिंदू रक्षा दल के द्वारा लद्दाख में शहीद हुए जवानों को दिया गया श्रद्धांजलि एवं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का लिया गया शपथ   
वार्ड पार्षद ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
सूझ बूझ से साइबर अपराधियों के शिकार होने से बचे भाजपा 

खबरें विस्तार से 


अधिवक्ता के साथ दुर्व्यवहार के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग 

रामगढ़। जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को डीएसपी प्रकाश सोया से मिलकर जिले के गोला प्रखंड के अधिवक्ता अमर कुमार के साथ गोला थाना में पदस्थापित एसआई मणिदीप द्वारा दुर्व्यवहार करने के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया उपरोक्त मामले को लेकर गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद से भी बात की गई थी और उन्होंने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था परंतु 24 घंटा से ज्यादा बीत जाने के बाद भी अभी तक उस विषय पर किसी भी तरह की कोई जांच नहीं हुई है, जिसे लेकर अधिवक्ताओं में काफी आक्रोश है। इसी संबंध में जिला अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधि मंडल पुलिस अधीक्षक के नाम प्रेषित ज्ञापन को मुख्यालय डीएसपी प्रकाश सोया को दिया गया एवं मांग किया गया की इसकी जांच करते हुए दोषी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई किया जाय अन्यथा मजबूर होकर इस विषय पर जिला अधिवक्ता संघ को एक आंदोलन करना होगा। प्रतिनिधिमंडल में संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल के अलावा महासचिव सीताराम, कोषाध्यक्ष हरकनाथ महतो, द्वारिका महतो, शंभू नाथ प्रसाद, अशोक कुमार, चंदन कुमार, शेखर महतो, नौशाद अहमद, ऋषि कुमार महतो सहित अन्य उपस्थित रहे।
=====================
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने दी शहीदों को  श्रद्धांजलि 

रामगढ़। लद्दाख के गालवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में शहीद हुए देश के जवानों को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सह पूर्व सांसद रविंद्र कुमार, प्रदेश सचिव शाहपुर का सांसद भुनेश्वर प्रसाद मेहता, प्रदेश के सहायक सचिव महेंद्र पाठक ने संयुक्त रुप से शहीद जवानों को शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं लाल सलाम पेश किया। नेताओं ने कहा कि देश की जवानों की शहादत देश की हिफाजत के लिए हुआ है ,पूरे देश की जनता उनके परिवार के साथ खड़ी है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करती है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सह  पूर्व सांसद रमेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार को जवाब देना चाहिए की किस परिस्थिति में चीनी सेना हमारे देश के अंदर घुसा तो  सरकार क्या कर रही थी,  सरकार की खुफिया एजेंसी कहां थी। हमारे देश के प्रधानमंत्री केवल बयानबाजी में ही अपने समय को बिता रहे हैं। और गृह मंत्री वैश्विक महामारी के समय भी देश की जनता की हिफाजत के बजाए वर्चुअल रैली में व्यस्त हैं और पड़ोसी देश आंखें दिखला रही है। 
=====================
कोल इंडिया में निजीकरण के विरोध में सर्वदलीय यूनियन प्रतिनिधियों का रजरप्पा में प्रदर्शन

चितरपुर। गुरुवार को रजरप्पा संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ रजरप्पा क्षेत्र के सचिव अनिल प्रसाद की अध्यक्षता में संयुक्त मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष पहुंचकर तीन दिवसीय हड़ताल की सूचना कार्मिक प्रबंधक रजरप्पा को दी। जिसमें मुख्य रूप से अनिल प्रसाद, रविंदर वर्मा ,कर्मा मांझी महेंद्र मिस्त्री ,राजेंद्र नाथ चौधरी, किशोरी प्रसाद, आरपी सिंह, अरुण चौधरी, अर्जुन मंडल, चंदेश्वर सिंह , अमर नाथ वर्मा, अर्जुन दास, महंत शंकर चौरसिया, विशाल कुमार, चंद्रशेखर सिंह ,आदित्य वर्मा, नरेंद्र लाल दास, दीपक सिंह, अमन कुमार, अनूप गोटे, हरिप्रसाद, बीएल गोसाई ,सोहन मांझी, विनोद कुमार, सुरेंद्र झा, कौशल सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
=====================
अपर समाहर्ता ने की जिला अंतर्गत विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में रामगढ़ जिला के चेम्बर ऑफ कॉमर्स एवं विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई थी किसी कारणवश जो प्रतिनिधि बैठक में सम्मिलित नहीं हो पाए थे उनके साथ गुरुवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज द्वारा पुनः जिला समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने जिला अंतर्गत अलग-अलग उद्योगों में कार्यरत मजदूरों की जानकारी लेते हुए सभी प्रतिनिधियों को  इंटर डिस्ट्रिक्ट माइग्रेंट लेबर एक्ट का पालन करते हुए ही कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही इस संबंध में जिला प्रशासन द्वारा सभी को उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में जानकारी भरकर जल्द से जल्द श्रम अधीक्षक के कार्यालय में उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान श्री मिंज ने सभी प्रतिनिधियों से उनके उनके क्षेत्रों में किए जा रहे कार्य में किसी प्रकार की कठिनाई अथवा किसी प्रकार के सुझाव के संबंध में भी विस्तार पूर्वक जानकारी ली। जिसके दौरान कई प्रतिनिधियों ने अपने अपने सुझावों से श्री मिंज को अवगत कराया।मानसून के मौसम को देखते हुए जिला अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न तालाबों पर बात करते हुए श्री मिंज ने सभी प्रतिनिधियों को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिट (सीएसआर) के तहत अपने-अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले तालाबों को क्षेत्रवार टैग करते हुए साफ सफाई कराने पर भी विस्तार पूर्वक चर्चा की।बैठक के दौरान सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिला उद्योग से अंशुमन सिंह, जिला अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
=====================
गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह का हुआ शुभारंभ
पहले चरण के तहत सिविल सर्जन ने प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रामगढ़। गुरुवार को गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह का विधिवत शुभारंभ किया गया। सिविल सर्जन रामगढ़ नीलम चौधरी द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत उचरिंगा विद्यालय से गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के पहले चरण के तहत प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत होने वाले कार्यो के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रवाना किया गया।मौके पर सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने बताया कि गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के पहले चरण के तहत प्रचार प्रसार का कार्य किया जा रहा है। शुकवार से जिले की सहिया, आंगनवाड़ी सेविका आदि जिले के सभी गांव में जाकर 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों तथा 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का सर्वे का कार्य करेंगी। सर्वे के दौरान अलग-अलग स्वास्थ समस्याओं से ग्रसित लोगों की स्क्रीनिंग तथा उपचार किया जाएगा। गौरतलब हो कि गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के दौरान मेडिकल टीम द्वारा घर-घर जाकर 40 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों के स्वास्थ्य जांच का कार्य किया जाएगा। यह प्रक्रिया 22 जून तक चलेगी। जिले के सभी प्रखंडों एवं अन्य स्थानों पर यह सर्वे का कार्य किया जाएगा। इस दौरान किए गए सभी कार्यों में अगर किसी प्रकार की बीमारी से ग्रसित या कोई लक्षण वाले व्यक्ति पाए जाते है जैसे रक्तचाप, डाइबिटीज, मोटापा एवं जिनका बीएमआई इंडेक्स ज्यादा हो उनके लिए एक कैंप की व्यवस्था की जाएगी। जिसमें उनकी स्वास्थ्य जांच की जाएगी और आवश्यकता अनुसार उनकी कोरोना संक्रमण की भी जांच की जाएगी। उनका सैंपल कलेक्ट किया जाएगा। चिकित्सकों के परामर्श के अनुसार उन्हें क्वारेंटाइन या होम क्वारेंटाइन में रहने को लेकर दिशा-निर्देश दिया जाएगा।
=====================
संयुक्त मोर्चा ने किया तीन दिवसीय हड़ताल की घोषणा, महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
श्रमिक संगठनों की एकजुटता से भारत सरकार के निर्णय को वापस लेना होगा - हरीरत्नम साहू

बरकाकाना।केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के महाप्रबंधक सभागार में बैठक आयोजित की गई।बैठक में संयुक्त मोर्चा के बैनर तले विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित महाप्रबंधक संजीव कुमार मौजूद रहे।बैठक की अध्यक्षता एन सी विश्वास एवम संचालन विजय कुमार ओझा ने किया।बैठक में श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने महाप्रबंधक को मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र के संबंध में श्रमिक नेता हरीरत्नम साहू ने बताया भारत सरकार के द्वारा कोल इंडिया के निजीकरण की प्रक्रिया को पुनः सुरु करने,कमर्शियल माइनिंग की इजाजत देने एवम कोल् इंडिया से सीएमपीडीआई को अलग करने जैसी पाँच मांगों के खिलाफ हमलोगों ने आगामी महीने के दो जुलाई से चार जुलाई तक तीनदिवसीय हड़ताल करने की घोषणा किया है, जिसका मांगपत्र महाप्रबंधक को सौंपा है।मौके पर रतन कुमार, उदय प्रताप सिंह,नैय्यर जाफरी,शंकर मिस्त्री, दिलेन्द्र सिंह, सुशील कुमार, मनोज कुमार पांडेय, प्रदीप कुमार धर, हरिकांत सिंह,महाकान्त मिश्रा, खिरोधर महतो,अनुज कुमार, हमीद अंसारी,रंजीत राम सहित कई अन्य श्रमिक संगठन के लोग मौजूद रहे।
=====================
भारी बारिश से घर गिरा , किया मुआवजा की मांग

रामगढ़। शहर के वार्ड नंबर 5 के मिलोनी क्लब निवासी संजीत कौर का घर एवं किचन रूम बुधवार की रात्रि जोरदार बारिश में गिर गया। जिस समय रूम की छत दीवार गिरी उस रूम में संजीत कौर की दो पुत्री खाना बना रही थी। जिसमे कोई घायल नही हुई। लेकिन घर के सामानों का भारी नुकसान हुआ है।जिसे लेकर संजीत कौर ने गुरुवार को अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मुआवजा की मांग की । संदीप कौर ने बताया कि वे निर्धन परिवार से और उनके पति एक गैरेज में काम करते  है जो कि लॉक डाउन के वजह से कई महीनों से बंद थी जिससे आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण घर बनाने में असमर्थ है।
=====================
हिंदू रक्षा दल के द्वारा लद्दाख में शहीद हुए जवानों को दिया गया श्रद्धांजलि एवं चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का लिया गया शपथ   

रामगढ़। गुरुवार को शहर के सुभाष चौक पर हिंदू रक्षा दल के द्वारा लद्दाख में शहीद हुए भारत के वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई तथा चीन के विरोध स्वरूप चीन के राष्ट्रीय झंडे के स्वरूप को जलाकर विरोध दर्ज किया। सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने वीर शहीदों के तस्वीर के सामने दीपक जलाकर देश के प्रति उनके आदम में बलिदान को याद किया गया तथा वहां पर मौजूद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने अपने पूरे जीवन में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने एवं हिंदुस्तान में उत्पादित वस्तुओं का उपयोग करने का शपथ लिया। मौके पर हिंदू रक्षा दल के संस्थापक दीपक मिश्रा ने कहा कि हिंदुस्तान बलिदानों की भूमि रही है यहां के युवाओं में देश पर मर मिटने का जो जुनून पाया जाता है वह शायद दुनिया के किसी भी देश में संभव नहीं है। चीनी सैनिकों ने धोखे से हमारे सैनिकों को मारा है हमारी सेना चीनियों को छाती में गोली मारकर उसका जवाब देगी। इस मौके पर मुख्य रुप से अमन राजा, सरबजीत चौधरी, पप्पू यादव, नरेंद्र चंचल, राहुल सिंह, राहुल पासवान, जगत नारायण, विक्की बाबा, गौतम चंद्रवंशी, शुभम कुमार, रवि शेखर सिंह, आनंद पांडे, बृजेश महतो, रॉकी यादव, मोनू गुप्ता, ओमप्रकाश महतो, संजीव चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
=====================
वार्ड पार्षद ने किया ट्रांसफार्मर का उद्घाटन

रामगढ़। शहर के छावनी परिषद वार्ड 5 के पार्षद संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह ने गुरुवार को छोटकी मुराम में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन नारियल फोड़कर व फिता काटकर किया। उन्होंने बताया की कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर उड़ जाने से छोटकी मुर्राम् क्षेत्र के महतो टोला,करमाली टोला,चौकीदार टोला,महावीर नगर,मुंडा टोली फाटक,टोंगरा टोला के लगभग 250- 300 घरों में अंधेरा हो गया था। मुखिया संजीत सिंह के प्रयास से बिजली विभाग रामगढ़ ने 24 घंटे के अंदर 200 केवी का ट्रांसफार्मर मुहैया कराया और लगाया गया। मौके पर मुहल्ले केके राम, आशीष गुप्ता, कलाचंद सिंह,अमित मुखर्जी,निक्की मुखर्जी, धनेश्वर महतो, कमलजीत सिंह जग्गी,रघु साव,अरूण सिंह,मिथुन महतो,देव करमाली,राजा करमाली,कपिल महतो,हैप्पी सिंह,हेमराज करमाली, इत्यादि लोग मौजूद थे।
====================
सूझ बूझ से साइबर अपराधियों के शिकार होने से बचे भाजपा 

रामगढ़। आए दिन साइबर अपराधियों की करतूतों की खबर आती रहती है। लॉक डाउन की अवधि में ऐसे साइबर अपराधी खासे सक्रिय नज़र आ रहे हैं। ऐसा हीं एक वाक्या रामगढ़ में बुधवार को भाजपा नेता धनंजय कुमार पुटूस के साथ घटा। जिसमे साइबर अपराधों के द्वारा रामगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मणजी सिंह के नाम से तीस हजार रुपये मांगा गया। जिसकी सूचना पुटूस ने रामगढ़ थाना प्रभारी को एक आवेदन के माध्यम से दी है। रामगढ़ थाना प्रभारी को दिए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा की बुधवार को दोपहर को मेरे मैसेंजर में रामगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मणजी सिंह जी का मैसेज आया और उनके द्वारा बताया गया कि उनके एक मित्र की पत्नी अस्पताल में भर्ती है, तत्काल तीस हजार रुपए की जरूरत है। एवं एक नंबर 9053280220 (सुशील कुमार) दिया गया व इसमे ऑनलाईन पैसा भेजने को कहा गया। दिया गया नंबर मणजी सिंह का नही होने पर पुटूस को संदेह हुआ और उन्होंने मणजी सिंह को फोन करके कन्फर्म किया तो मणजी सिंह ने आश्चर्य होकर ऐसा कोई भी मैसेज नही भेजने की बात कही।कन्फर्म होने पर पता चल गया कि ये पूरा जाल साइबर अपराधियों के द्वारा फैलाया गया। पूछे जाने पर धनंजय कुमार पुटूस ने कहा कि मणजी सिंह से मेरा निजी संबंध है इसलिए उनको कॉल करके कन्फर्म कर लिए और साइबर अपराधियों के शिकार होने से बच गए। लेकिन ऐसे अपराधी अन्य लोगो को भी अपना शिकार ना बना लें इसलिए घटना की सूचना थाना को दिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us