मुख्य खबरें
• छावनी परिषद क्षेत्र की सेवाएं चालू नहीं हुई तो होगा धरना प्रदर्शन
• सिविल कोर्ट में होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण
• शुल्क माफ़ी न होने पर ठगा महसूस कर रहे अभिभावक : आजसू छात्र संघ
• संस्था के द्वारा जरूरतमंद परिवारो दिया गया सहयोग
• कोरोना से ठीक हुए 8 मरीजों को भेजा गया घर
• सीओ ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण
• राज्य के जेलों में बंद बंदियों से मुलाकात हेतु शुरू की गई ई मुलाकात सेवा
• आवास योजना के लिए अधिकारी पैसे मांगे तो करे शिकायत
• जांच के क्रम में 12 लोग अवैध तरीके से राशन कार्ड रखने के संबंध में पाए गए दोषी
खबरें विस्तार से
छावनी परिषद क्षेत्र की सेवाएं चालू नहीं हुई तो होगा धरना प्रदर्शन
रामगढ़। छावनी परिषद् रामगढ़ के सभी कर्मचारी एवं सफाई कर्मी हड़ताल पर जाने से रामगढ़ शहर पानी सप्लाई एवं शहर की सफाई बंद हो गई है। जिससे जनता बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा रहा है। इसी संबंध में आजसू कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला उपायुक्त को आवेदन देकर कहा की अगर छावनी परिषद् रामगढ़ के द्वारा बंद की गई सेवाएं चालु नहीं की जाती है तो बाध्य होकर गुरुवार को 40-50 की संख्या में जनता जर्नाधन के साथ आजसू पार्टी के बैनर तले एकदिवसीय धरना प्रदर्शन सांकेतिक रूप से जनता के हित में किया जाएगा। आवेदन में कहा गया की छावनी अधिशासी अधिकारी द्वारा अपने पद का दुरूप्योग वो दुर्भावना से ग्रसित होकर सभी आठो वार्ड में पानी की सप्लाई पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है एवं सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों को सफाई करने से मना कर दिया है। जिससे छावनी क्षेत्र के रहने वाले सभी आम जनता इस भीषण गर्मी में पानी न मिलने से त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रहे है तथा चैक चैराहो में कुड़ा कचड़ा के अंबार से दुर्गंध उत्पन्न हो रही है। जो इस महामारी कोविड-19 में एक गंभीर बिमारी से रामगढ़वासी ग्रसित हो सकते है। जिससे रामगढ़ की विधि व्यवस्था खराब होने की सम्भावना है वो रामगढ़ छावनी क्षेत्र की जनता काफी अक्रोसित है। कोरोना महामारी जैसे कोविड-19 गंभीर बिमारी को देखते हुए इस धरना-प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य नियमों का पालन किया जायेगा। आवेदन में कहा गया की उपायुक्त से जनता हित में उचित कार्रवाई करने की मांग की गई नही तो बाध्य होकर जनहित में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूर्ण जिम्मेवारी छावनी परिषद् अधिशासी अधिकारी की होगी।
===========================
सिविल कोर्ट में होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण
रामगढ़। दहेज मुक्त झारखण्ड संस्था के द्वारा बुधवार को सिविल कोर्ट रामगढ़ में प्रधान जिला न्यायधीश एवं कोर्ट कैम्पस कर्मचारियों के बीच भारत सरकार आयुष मंत्रालय की इम्युनिटी पॉवर बस्टर एडवायजरी होमियोपैथिक दवा आर्सेनिक अल्बम 30 का वितरण किया गया। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने बताया की कोरोना महामारी में खतरा बढ़ते जा रहा है। यह दवा जितना जल्द हो सके सभी व्यक्ति के पास पहुचांना है। संस्था के प्रदेश मीडिया प्रभारी नीरज मंडल ने कहा की हमारी संगठन प्रत्येक दिन कही न कही दवा वितरण का कार्य लगतार कर रही है।
===========================
शुल्क माफ़ी न होने पर ठगा महसूस कर रहे अभिभावक : आजसू छात्र संघ
रामगढ़। लॉकडाउन अवधि की विद्यालय शुल्क माफी को लेकर शिक्षा मंत्री के अभिभावक संघ व निजी विद्यालयों के प्रतिनिधि के साथ हुई बैठक के निर्णय से आक्रोशित आजसू छात्र संघ ने शिक्षा मंत्री के ढुलमुल रवैए पर कटाक्ष किया। आजसू छात्र संघ के विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो ने बुधवार को प्रेस बयान देकर कहा कि शिक्षा मंत्री के साथ अभिभावक संघ और निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों के शुल्क माफ़ी को लेकर हुई बैठक बेनतीजा रहा। बैठक में लॉकडाउन अवधि के दो माह तक केवल बस परिवहन शुल्क माफ करनें , शुल्क वृद्धि पर रोक,शुल्क के लिए दबाव न बनाने की बात स्वीकार्य हुई, जबकि अभिभावक संघ उपर्युक्त सभी शुल्क के साथ री-एडमिशन शुल्क,वार्षिक शुल्क,और विकास शुल्क की पूर्ण माफ़ी की मांग कर रहे हैं।बैठक के निर्णय से अभिभावक वर्ग ठगा महसूस कर रहा है।आगे उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री स्वयं का पक्ष दृढ़तापूर्वक नहीं रख रहे हैं। उनके द्वारा शुल्क माफ़ी को लेकर हुई बैठक को निर्णायक कहा जाता है तो कभी सुप्रीम कोर्ट के आदेश आने की प्रतीक्षा करने को कहा जाता है। राजेश कुमार महतो ने कहा कि बैठक से समस्या का हल नहीं निकला। अभिभावक न्यायलय की शरण में जाने को विवश हैं। ।उन्होंने सरकार से लॉकडाउन अवधि तक की सभी शुल्क की पूर्ण रूप से माफ करनें और निजी विद्यालयों के शिक्षक,शिक्षिकेतर कर्मियों व बस चालकों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज की मांग की। इस मौके पर विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अमित दास,वीरेंद्र महतो, खेमलाल महतो आदि मौजूद रहे।
===========================
संस्था के द्वारा जरूरतमंद परिवारो दिया गया सहयोग
रामगढ़। ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने बुधवार को अपने आवास सौदागर मोहल्ला में जरूरतमंद परिवारो के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। खाद्य सामग्री में जिसमें चावल,आलू ,प्याज बिस्किट, मास्क ,तरबूज दी गई। विनोद जायसवाल ने बताया कि जो महिलाएं सहयोग के लिए हमारे आवास पहुंचती है उसे खाली हाथ नहीं लौटाया जाता है हमसे जो भी सहयोग बनता है मैं मदद का प्रयास करता हूं। साथ ही ज्ञान महिला समिति के द्वारा रामगढ़ जिले के सभी वार्ड ग्रामीण क्षेत्रों में भी घर घर जाकर खाद्य सामग्री बांटने का कार्य समिति के द्वारा किया जाता है आगे भी ज्ञान महिला समिति के द्वारा किया जायेगा। साथ ही रामगढ़ के जितने भी दुकानदार हैं उनके स्टाफ को मास्क देने का कार्य किया जाएगा।
===========================
कोरोना से ठीक हुए 8 मरीजों को भेजा गया घर
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंगलवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 8 व्यक्तियों को फूल देकर एवं सूखे राशन का पैकेट उपलब्ध कराते हुए स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। इनमें 7 व्यक्ति चितरपुर एवं 1 व्यक्ति रामगढ़ प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व सभी व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद दोनो व्यक्ति अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
===========================
सीओ ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण
रामगढ़। दुलमी प्रखंड के सिरु बुधबाजार स्थित कोरोना स्क्रीन सेन्टर व प्रखंड क्षेत्र के क्वारंटाइन सेंटर का बुधवार को दुलमी सीओ किरण सोरेगं द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्वारंटाइन सेंटर में रहने वालों को दिए जाने वाली सुविधा की जानकारी ली गई। सीओ किरण सोरेगं कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों पर पैनी नजर रखें। बाहर से आने वालों का स्क्रीनिग कराएं तथा क्वारंटाइन में रखें। साथ समाजिक दुरी व मास्क अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें ताकि हम लोग कोरोना से जीत सके। मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुधीर मंगलेश, युगलकिशोर, करमू कुमार, उतम कुमार, ताहिर अंसारी, लिलेश्वर महतो, प्रमोद आर्या मौजूद रहे।
===========================
राज्य के जेलों में बंद बंदियों से मुलाकात हेतु शुरू की गई ई मुलाकात सेवा
रामगढ़। राज्य के जेलों में बंद बंदियों से मुलाकात हेतु उनके परिजनों के लिए प्रशासन द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश। राज्य के सभी काराओं में ई - मुलाकात की व्यवस्था प्रारम्भ की गई है। बंदी के परिजन मुलाकात हेतु किसी भी प्रज्ञा केन्द्र पर जा कर ऑनलाइन बुकिंग करा कर ई - मुलाकात की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। ई – मुलाकात की सुविधा सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा अपराह्न 2 बजे से 4:30 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा। उक्त ई - मुलाकात के लिए प्रज्ञा केन्द्र से समय आरक्षित कराने के पश्चात् ही मुलाकात संभव होगा । ई - मुलाकात की अवधि अधिकतम 15 मिनट की होगी। अधिकतम तीन व्यक्ति एक बार में प्रज्ञा केन्द्र से मुलाकात कर सकेंगे। सभी व्यक्तियों का फोटो आईडी लाना आवश्यक होगा जिसे प्रज्ञा केन्द्र के द्वारा अपलोड किया जायेगा। इस निमित्त प्रज्ञा केन्द्र के द्वारा प्रति मुलाकात तीस रूपये चार्ज किया जायेगा जीएसटी अतिरिक्त रहेगा।
===========================
आवास योजना के लिए अधिकारी पैसे मांगे तो करे शिकायत
रामगढ़। जनगणना 2011 के अनुसार ग्राम सभा से पारित प्रतीक्षा सूची के आधार पर का योग्य लाभुकों को प्राथमिकता के अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलेगा। जनगणना 2011 के अनुसार 2 कमरों के कच्चे मकान में रहने वाले सभी परिवार , जिनका नाम प्राथमिकता सूची में दर्ज हो , वे सभी इस योजना के पात्र होंगे। ग्राम सभा से पारित पंचायत प्राथमिकता सूची का दीवार लेखन सभी पंचायतों में किया गया है ताकि योजना की जानकारी लाभुकों को हो सके। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में पंजीकरण, स्वीकृति एवं किस्त की राशि प्राप्त करने , वर्तमान एवं निर्माणाधीन आवास के जियो टैंगिग के लिए लाभुकों से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है । जल्दी आवास पाने की होड़ में किसी बिचौलिये को पैसा न दें । प्राथमिकता सूची के क्रम से सभी को आवास का लाभ स्वतः प्राप्त होगा। स्थायी प्रतीक्षा सूची के क्रम का उल्लंधन कर नीचे के प्राथमिकता वाले लाभुक का आवास स्वीकृत करने एवं बिचौलियों , सरकारी कर्मचारी व पदाधिकारी के द्वारा राशि की माँग की जाती है तो इसकी शिकायत संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी या परियोजना पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है। 9386304030 तथा टोल फ्री नम्बर पर कार्यालय अवधि में की जा सकती है ।
===================================
अवैध रूप से राशन कार्ड इस्तेमाल करने के संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा चलाया गया जांच अभियान
■जांच के क्रम में 12 लोग अवैध तरीके से राशन कार्ड रखने के संबंध में पाए गए दोषी
रामगढ़: बुधवार को जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री के के राजहंस एवं सहायक आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजशेखर कुमार द्वारा रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत अवैध रूप से राशन कार्ड रखने एवं इसका लाभ लेने के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया।
रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत विकास नगर, करमाली टोला, नई सराय, बाजारटांड़ सहित अन्य क्षेत्रों में जांच के दौरान कुल 12 लोगों को सरकार द्वारा राशन कार्ड रखने हेतु जारी किये गए गाइडलाइन में अयोग्य होते हुए भी अवैध तरीके से राशन कार्ड इस्तेमाल करने का दोषी पाया गया।
मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री के. के राजहंस ने कहा कि जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में वैसे लोग जो कि अयोग्य होते हुए भी राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं के खिलाफ तीव्र गति से जांच अभियान चलाया जा रहा है एवं दोषियों के खिलाफ वसूली एवं एफ आई आर दर्ज करने जैसी कार्रवाई की जा रही है। इसलिए पूरे जिले में जो व्यक्ति भी अयोग्य रूप से राशन कार्ड का लाभ ले रहे हैं वे स्वेच्छा से नजदीकी प्रखंड आपूर्ति कार्यालय में जाकर अपना राशन कार्ड जमा कर दें अन्यथा उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment