#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (24 जून 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, June 24, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (24 जून 2020)

Ramgarh latest news

मुख्य खबरें

रामगढ ख़बर
  • एकल अभियान के कार्यकर्ताओं के बीच आर्सेनिक एल्बम का किया गया वितरण
  • राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित
  • दुकानदारों की समस्याओं को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
  • उपायुक्त ने बिहार विधानसभा चुनाव हेतु भेजे जा रहे हैं ईवीएम के प्रति हो रहें कार्यों का लिया जायजा
  • संयुक्त ट्रेड यूनियन ने सरकार का किया विरोध
  • मिशन मोदी अगेन पीएम के द्वारा करोना योद्धा को किया गया सम्मानित

चितरपुर ख़बर
  • बीडीओ ने मनरेगा एवं आवास योजना के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा
  • प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार समन्वय समिति का गठन,उपलब्ध होंगे रोजगार के अवसर


खबरें विस्तार से


एकल अभियान के कार्यकर्ताओं के बीच आर्सेनिक एल्बम का किया गया वितरण
चीन का ही दूसरा नाम करोना है : प्रमोद सिंह
रामगढ। एकल अभियान रामगढ़ अंचल के तत्वाधान में आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित आर्सेनिक एल्बम दवा का वितरण बुधवार को एकल अभियान के कार्यकर्ताओं के बीच शहर के ला मैरिटल होटल के परिसर में किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रचारक एवं एकल अभियान ग्राम संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान ब्रह्म पाठक ,पूर्व निदेशक एवं प्रसिद्ध होम्योपैथ चिकित्सक डॉ समर सिंह झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान परिषद के सचिव पुष्पलता जयसवाल , रांची भाग समिति के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, केंद्रीय कथाकार योजना एवं संस्कार शिक्षा के अखिल भारतीय पदाधिकारी वासुदेव बालाजी ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम का संचालन एकल अभियान रामगढ़ अंचल के सचिव मनीष अग्रवाल ने किया। लोगों को संबोधित करते हुए डॉ समर सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से कोरोना से बचने के ढेर सारे उपाय बताएं और आर्सेनिक एल्बम  का उपयोग करने की विधि बताई। रांची से आए प्रमोद सिंह ने दवाई के उपयोग के साथ चीन के सामानों की भी बहिष्कार करने की बात कही उन्होंने कहा कि कोरोना चीन का ही दूसरा नाम है इसलिए कोरोना वायरस है साथ ही साथ चीन का भी बहिष्कार करना होगा। आए हुए सभी मुख्य अतिथियों को श्रीमद्भागवत गीता देकर सम्मानित किया गया।  सभा में प्रवेश करने से पहले सभी कार्यकर्ताओं का थर्मल स्कैनर से स्कैन कर एवं सैनिटाइजर से हाथ धो कर ही सभा में प्रवेश करने दिया गया और शारिरिक दूरी बना कर कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई।
कार्यक्रम के अंत में आए हुए सभी कार्यकर्ताओं को आर्सेनिक एल्बम की 2 शीशियां दी गई । इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के रामगढ़ जिला सह संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद पतंजलि के डॉक्टर पीके तिवारी, वेद प्रकाश, सुमित कुमार, विवेकानंद जयसवाल, राजेश ठाकुर, मनोज अग्रवाल, राजीव रंजन, हुलास, नारायण साहू सहित कई लोग मौजूद रहे।
======================
राधा गोविन्द विश्वविद्यालय में एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार आयोजित
रामगढ। राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया जिसका विषय शिक्षा के वर्तमान परिदृश्य में चुनौतियां और कैरियर की सफलता पर रहा। वेबिनार के आरम्भिक चरण में कुलाधिपति ने प्रख्यात वक्ताओं का अभिनन्दन किया और अपने उद्घाटन अभिभाषण में वर्तमान स्थिति को रेखांकित करते हुए इस तरह के आयोजनों की सार्थकता पर प्रकाश डाला। इसके बाद कुलपति महोदय ने सभी का हार्दिक स्वागत करते हुए विषय-वस्तु में प्रवेश कराया। वेबिनार में मुख्य वक्ताओं के रूप मे प्रो नागेन्द्र कुमार (शिक्षा विभाग, बीएचयू), डॉ योगेन्द्र पाण्डेय (शिक्षा विभाग, बीएचयू) तथा अजय बाबू (शिक्षा विभाग, ताम्रलिपता महाविद्यालय, विद्यासागर विश्वविद्यालय) ने अपनी गरीमामयी उपस्थिति दर्ज करायी तथा अपने ज्ञानवर्धक वक्तव्य द्वारा सभी प्रतिभागीगणों के मनः मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ी। प्रो नागेन्द्र कुमार ने कहा कि इस तरह के वेबिनार की सार्थकता तभी सिद्ध हो पायेगी जब अति पिछड़े वर्ग के लोग भी उससे लाभान्वित हो पायें। अजय बाबू ने शिक्षकों की सृजनात्मकता की ओर ध्यान आकर्षित कराया जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिले। वर्तमान दौर में यह भी चिंता का विषय है कि जिनके पास यह तकनीकी सुविधा नहीं है उन तक कैसे अपनी बातों को संप्रेषित किया जाय। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की उम्र को ध्यान में रखते हुए उनकी ऑनलाइन कक्षा की कालावधि तय की जानी चाहिए।
इस वेबिनार में  देशभर से कुल 1357 प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी। ओनिला और वर्तिका ने अपना शोध पत्र भी पढ़ा। इस वेबिनार के संचालन में राकेश रंजन, सहायक प्राध्यापक तथा तकनीकी सहयोगकर्ता के रूप में विष्णु कुमार, आशुतोष कुमार सिंह, रूद्र नाथ बिरंची का संयुक्त योगदान रहा। अंत में कोरोना काल के इस दौर में वह भी घर बंद वाली स्थिति में जिसने भी प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से इस वेबिनार को सफल बनाने में सहयोग दिया, उन सभी का कुलसचिव डॉ निर्मल कु मंडल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
=======================
दुकानदारों की समस्याओं को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
रामगढ। शहर के सब्जी मंडी मिनी मार्केट के दुकानदारों की समस्याओं को लेकर झामुमो जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु बुधवार को रामगढ़ उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन। ज्ञापन के माध्यम से जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु ने बताया कि छावनी परिषद पुराना बस स्टैंड के अंदर मिनी मार्केट में विभिन्न प्रकार के दुकान वर्षों से लगाते आ रहे हैं। विगत 3 अप्रैल 2020 को किसी कारणवश अनेकों दुकानों में आग लग गई थी। जिसके कारण दुकानदारों को लाखों की छति हुई। लॉकडाउन में सभी दुकानदारों को रामगढ उपायुक्त के द्वारा आर्थिक मदद का आश्वासन भी मिला था। लेकिन किसी कारणवश सहायता साकार ना हो पाया। उसके उपरांत झारखंड सरकार से दुकान खोलने की अनुमति मिलने पर सभी दुकानदार अपने स्तर से तैयारी कर दुकान 20 जून से खोलना शुरू किए। लेकिन छवानी परिषद् अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी दुकाने नही लगने दिया जा रहा है एवं दुकानदारो की   सामान जब्त कर लिया जा रहा । जिसके कारण सभी दुकानदार पहले लाकडाउन से आर्थिक रुप से कमजोर हो गए। जिससे वह एवं उनके परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए। बिनोद किस्कु ने उपायुक्त से इन समस्याओं को जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की।
=======================
उपायुक्त ने बिहार विधानसभा चुनाव हेतु भेजे जा रहे हैं ईवीएम के प्रति हो रहें कार्यों का लिया जायजा
रामगढ़। बधवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने सूचना भवन स्थित स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं आगामी बिहार विधानसभा चुनाव हेतु भेजे जा रहे ईवीएम मशीन का जायजा लिया। मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सह नजारत उप समाहर्ता डॉ. मो आबिद हुसैन ने उपायुक्त को विधानसभा चुनाव हेतु भेजे जा रहे ईवीएम मशीन के प्रति हो रहे कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस दौरान उपायुक्त ने स्ट्रांग रूम में मौजूद कुल कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट एवं वीवीपैट मशीन के संबंध में जानकारी लेते हुए जल्द से जल्द स्क्रीनिंग कार्य समाप्त कर संबंधित जिला को मशीन भेजने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उपायुक्त ने स्क्रीनिंग कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीनिवास ओझा, श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी रजनी रेजिना इंदवार सहित अन्य उपस्थित थे।
=======================
संयुक्त ट्रेड यूनियन ने सरकार का किया विरोध
रामगढ। बुधवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन ने केंद्र सरकार के द्वारा कमर्शियल माइनिंग एवं कॉल ब्लॉक के निजी हाथों में सौंपने को लेकर विरोध प्रदर्शन सिरका परियोजना कार्यालय के प्रांगण में किया किया गया। तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर मजदूरों के बीच सरकार विरोधी नीतियों के बारे में बताया गया एवं कहा गया की यह हड़ताल आगामी दो तीन और चार जुलाई को किया जाएगा। हड़ताल को सफल बनाने के लिए नेताओं में विचार विमर्श किया गया। जिसकी अध्यक्षता व संचालन रामजी सिंह ने किया। इस अवसर पर श्रमिक नेता मिथिलेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, सुशील कुमार सिन्हा, धनेश्वर तुरी, दीपक कुमार, प्रदीप अखौरी, सीपी शांतनु, मुस्तफा खान, कमरुद्दीन खान, देव कुमार वेदिया, जगदीश चंद्र बेदिया, विजेंद्र प्रसाद, मनोकामना सिंह, सुखदेव महतो, कुमार महतो, नागेश्वर महतो, जगनारायण बेदिया, गौतम बनर्जी, इदरीश आलम, नागेश्वर, संतोष कुमार सिंह, शिव शंकर, सोनी साजिद सहित अन्य मजदूर उपस्थित रहे।
=======================
मिशन मोदी अगेन पीएम के द्वारा करोना योद्धा को किया गया सम्मानित
जिले के सामाजिक संस्था एवं समाजसेवी सम्मानित
रामगढ। शहर के ला मैरिटल होटल में बुधवार को मिशन मोदी अगेन पीएम संस्था के द्वारा करोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता संस्था के प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रजापति ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुमति कश्यप,विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ,विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, सम्मानित अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी आमंत्रित सदस्य अटल पांडे जी सिंडिकेट रांची विश्ववि्यालय सहित अन्य मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में विषय प्रवेश संरक्षक स्वामी दिव्य ज्ञान जी महाराज ने कहा कि हम सबका एक मिशन है भारत का पीएम मोदी था ,मोदी है और मोदी जी ही रहेंगे।  इस मिशन के लिए हम सब को अविरल काम करते रहना है मिशन का विस्तार करते हुए पायल सोनी को प्रदेश मंत्री वही रामगढ़ जिला जिला कमेटी का गठन किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष विजय कु ओझा को वही महामंत्री ऋषिकेश सिंह की घोषणा की गई। साथ ही साथ रामगढ़ प्रखंड महिला मोर्चा के लिए नीता चक्रवर्ती के नाम की घोषणा की गई। दिवाकर सिंह को देवघर जिला का अध्यक्ष तथा मनोज कुमार मिश्र को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। सम्मान समारोह में कोरोना संकट काल में रामगढ़ जिला के समाजसेवी वह सामाजिक संगठनों द्वारा जरूरतमंद लोगों के बीच जाकर भोजन पैकेट एवं फेस कवर साबुन तथा सैनिटाइजर वितरण कार्य करने वाले करोना योद्धा को सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही करोना काल में लोकतंत्र का चौथा स्तंभ मीडिया बंधु जिन्होंने अपने अपने कलम के माध्यम से जन जागरूकता के द्वारा लोगों को संयम सतर्क सावधानी से कोविड-19 से डरने का नहीं घर पर रह कर लड़ने का संदेश देने के साथ-साथ हर समाचार के लिए रात दिन लगे रहे इस हेतु उन पत्रकार बंधुओं को सम्मान पत्र एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
ज्ञान महिला समिति को भी किया गया सम्मानित
सम्मान समारोह में ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल एवं समिति की चंपा सिंह, पिंकी देवी, भानु देवी, रामेश्वरी देवी, सावित्री देवी, को कोरोना योद्धा के रूप में पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसपर विनोद जायसवाल ने बताया कि कोरोना महामारी लॉकडाउन में ज्ञान महिला समिति खाद्य सामग्री वितरण एवं बीमार लोगों को मदद करना, मजदूरों को खाना खिलाने को लेकर ज्ञान महिला समिति के लोगो को सम्मानित किया गया। विनोद जायसवाल ने कहा कि मुझे गर्व है कि कोरोना महामारी लॉकडाउन में गरीबों को सूखा खाद सामग्री एवं खाना खिलाने का मौका मिला। कार्यक्रम का संचालन डॉ संजय प्रसाद सिंह व धन्यवाद ज्ञापन बृजेश पाठक ने किया।
समारोह को सफल बनाने में अभय सिन्हा, रवि कुमार, सिन्हा विजय पाठक, सुशांत पांडे, जगदीश शर्मा, सूर्यवंश श्रीवास्तव, मनोज जायसवाल, संतोष साहू, रवि मिश्रा, राजेश ठाकुर, पप्पू यादव, प्रवीण कुमार सोनू, भीमसेन चौहान, मणि शंकर ठाकुर, गणेश स्वर्णकार, मनोहर गुप्ता, अशोक कुमार, रवि हाजरा, महेंद्र महतो, मोना दत्ता, सारिका राठौर सहित कई कार्यकर्ता का योगदान रहा।
=======================
बीडीओ ने मनरेगा एवं आवास योजना के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा

चितरपुर। बुधवार को चितरपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो ने अपने कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रखंड में मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की।बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने सबसे पहले मनरेगा के तहत बागवानी योजना, नाला पुनर्जीवन, पानी रोको पौधा रोपो अभियान, गढ्डों की खुदाई, टीसीबी, मेढ़ बंदी आदि के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा की इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने एवं सर समय कार्यों को समाप्त करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान उन्होंने मनरेगा जॉब कार्ड निर्माण के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए वापस लौटे सभी प्रवासी मजदूरों को मनरेगा जॉब कार्ड उपलब्ध कराते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ने का निर्देश दिया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मनरेगा कार्य में किसी भी प्रकार की मशीन का इस्तेमाल ना करने एवं कहीं पर भी ऐसी सूचना मिलने पर त्वरित कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही बैठक के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रधान मंत्री आवास, बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर आवास योजना के तहत हो रहे कार्यों की भी समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक के दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड परियोजना प्रबंधक जेसलपीएस, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक सहित अन्य उपस्थित थे।
========================
प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार समन्वय समिति का गठन,उपलब्ध होंगे रोजगार के अवसर
चितरपुर। कोविड-19 महामारी को लेकर उत्पन्न संकट एवं राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में देश के विभिन्न हिस्सों में रोजगार के लिए गए प्रवासी मजदूरों बड़ी संख्या में अपने राज्य झारखण्ड वापस लौट रहे हैं।, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव द्वारा प्रवासी कामगारों को उनकी योग्यता के अनुसार काम दिलाना योग्यता में उनका पंजीयन एवं सरकारी योजना तथा कृषि ग्रामीण विकास योजनाओं से काम उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश कांग्रेस श्रमिक रोजगार समन्वय समिति का गठन किया गया। जिसमें रामगढ़ जिला कांग्रेस श्रमिक रोजगार समन्वय समिति के प्रभारी के द्वारा दुलमी प्रखंड के सुधीर मंगलेश को कांग्रेस श्रमिक रोजगार समन्वय समिति का दुलमी प्रखंड का प्रभारी सुधीर मंगलेश प्रवासी मजदूरों का सूची एवं डेटाबेस तैयार करने को लेकर कांग्रेस श्रमिक रोजगार समन्वय समिति का पंचायत प्रभारी का नियुक्ति किया गया। पंचायत प्रभारियों को अपने-अपने पंचायत में बाहर से आए प्रवासी मजदूरों की सूची तैयार करेंगे। सुधीर मंगलेश ने कहा कि प्रवासी मजदूर घर वापस लौट रहे हैं जिन्हें स्वच्छ जांच के बाद जरूरतों के मुताबिक आइसोलेशन अथवा होम कोर्ट में भेज दिया जा रहा है। जिसकी अवधि पूरी होने के बाद जो सबसे बड़ी समस्या मजदूर पर आने वाले हो हैं प्रवासी मजदूर को रोजगार मुहैया करवाने की झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रवासी कामगारों को उनके योग्यता के अनुरूप उनके सरकारी योजनाओं में उनका पंजीयन एवं सरकारी योजना मनरेगा कृषि विभाग की योजनाएं ग्रामीण विकास की योजनाओं में उन को रोजगार के सहायतार्थ स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बिठाकर उनका डेटाबेस तैयार कर उनका सहयोग किया जाएगा। कांग्रेस श्रमिक रोजगार समन्वय समिति का पंचायत प्रभारी का नियुक्ति इस प्रकार है-सिकनी पंचायत से सुमित कुमार,होन्हे से  रविकांत कुमार,सीरु से उतम महतो,पोटमदगा से अजय भोक्ता,दुलमी से पप्पू कुमार,ईचातू से रामधृत महतो,सोसो से बाबुराम महतो ,उसरा से सुरज कुमार,जमिरा से सुनिल महतो,कुल्ही पंचायत के हेमंत महतो। मौके पर प्रदीओ महतो, रितेश कुमार, हरि कुमार ,प्रमोद आर्या, आदि लोग उपस्थित थे।



Posted By
Chaman Lal Gupta

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us