मुख्य खबरें
रामगढ ख़बर
- सादगीपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ कैथा में रथयात्रा
- भाजपा ने मनाया डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस
- कस्टम हायरिंग योजना अंतर्गत कृषि यंत्र बने किसानों के मददगार
- गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तीसरे चरण के तहत हो रहा स्क्रीनिंग का कार्य
- जिले अब तक 120 पॉजिटिव केस जिसमे 108 ठीक हुए
बरकाकाना ख़बर
- जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन घुटुवा में
- कॉपरेटिव सोसाइटी विवाद समाप्ति पर कर्मचारियों में खुशी का माहौल
चितरपुर ख़बर
- पहली बारिश में खुली सड़कों की पोल,चलना हुआ दूभर
गोला ख़बर
- बरियातु में 10 +2 स्कूल का हो निर्माण : ममता देवी
- कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा जनता आहार का वितरण
- उप डाकघर में विदाई समारोह का आयोजन
- गोला में भाजपा ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी को याद किया
खबरें विस्तार से
सादगीपूर्ण तरीके
से संपन्न हुआ कैथा में रथयात्रा
70 वर्षो के
इतिहास में पहली बार बगैर मेले का संपन्न हुआ रथयात्रा महोत्सव
रामगढ। भगवान
जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के विशेष पूजन रथयात्रा महोत्सव
रामगढ़ कैथा में सादगीपूर्ण भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। गौरतलब हो कि कोरोना
महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के कारण केवल विधि अनुसार धार्मिक अनुष्ठान कर भगवान
का पूजन किया गया। प्रात: भगवान के दर्शन और पूजन को लेकर मंदिर का पट खोला गया,परंतु श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के कारण पट बंद कर दिया गया।इस अवसर पर
संध्या 6 बजे ग्रामीणों द्वारा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए, और मास्क लगाकर कर भगवान को रथारूढ कर मौसीबाड़ी पहुंचाया गया।पूजा समिति
अध्यक्ष देवधारी महतो ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रसार से बचाव को लेकर इस वर्ष
सादगीपूर्ण तरीके से रथयात्रा संपन्न हुआ। रथयात्रा में सम्मिलित सभी श्रद्धालु
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और मास्क का प्रयोग किएं। पूजा समिति सचिव राजेश कुमार
महतो ने कहा कि कैथा रथयात्रा रामगढ़ जिले
का सर्वाधिक लोकप्रिय और आस्था का पर्व है। कैथा रथयात्रा का समृद्ध इतिहास
रहा है। भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के पूजन से श्रद्धालुओं की मनोरथ
पूर्ण होती है। इस वर्ष कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकारी और जिला प्रशासन
द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए बगैर मेले के रथयात्रा संपन्न किया गया।
मुख्य पुजारी डॉ बीएन चटर्जी ने कहा कि कैथा रथयात्रा 1950 से अनवरत चला आ रहा है।
70 वर्षों के इतिहास में पहली दफा है जब बगैर मेले के केवल परंपरानुसार धार्मिक
अनुष्ठान कर रथयात्रा का आयोजन किया गया। पूजा समिति व ग्रामीणों की सहभागिता से
रथयात्रा महोत्सव को संपन्न किया गया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी,संरक्षक संजय करमाली, रामप्रकाश महतो,अशेश्वर महतो, गणेश महतो, रतनलाल महतो,सुकर महतो,रुपेन्द्र महतो,राजकुमार महतो,संदीप महतो,माधव करमाली,अमित दास,दीपाली चटर्जी,संजय महतो, परितोष चटर्जी, अजय आस्था,प्रकाश, केशरलाल,नीतीश,पंकज,प्रशांत,तरुण,राहुल,शिव,रवि,रंजीत आदि समिति सदस्य व ग्रामीण शामिल थे।
=====================
भाजपा ने मनाया
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर बलिदान दिवस
रामगढ। भारतीय
जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद
मुखर्जी के पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूवात
में उपस्तिथ कार्यकर्ताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यापर्ण व
पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धाञ्जलि अर्पित की गई। जहाँ हुए बलिदान मुखर्जी वह
कश्मीर हमारा है को संशोधन करते हुए जिला
अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने कहा कि जहाँ गाड़े आतंकी टेन्ट वह पीओके हमारा है।उन्होंने
बताया की एक शिक्षाविद्ध परिवार में जन्म लेकर बहुत ही कम समय में अपनी मेधा से
चमत्कृत कर अखण्ड भारत के स्वपन को पूरा करने के संकल्प के साथ दो विधान ,दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगा का उदघोष करते हुए कश्मीर की परमिट राजनीति
के खात्मे के लिए कश्मीर कुच करने का अह्वान कर कुछ कार्यकर्ताओं के साथ स्वयं चल
परे कश्मीर और बलिदान दे एक संदेश दे गये कि धारा 370 अनुचित है और तब से भारतीय
जनसंघ अब भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में जन आन्दोलन चलता रहा। कई कुर्बानी के
परिणाम स्वरूप 72 साल के अन्तराल के बाद देश में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में
संविधान सम्मत तरीके से धारा 370 के साथ साथ 35 ए को समाप्त कर डॉक्टर श्यामा
प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धाञ्जलि देते हुए भाजपा ने जनता से किये वादे को
पूरा कर जम्मु-कश्मीर और लद्दाख को दो केन्द्र शासित राज्य में तब्दील कर देश हित
के लिए कोई भी समझौता न करने नीति पर चलने के अपनी इरादा बता दिया है।वहीं भाजपा
नेता राजू चतुर्वेदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के संक्षिप्त जीवनी को प्रस्तुत कर
उनके बहुआयामी व्यक्तित्व से उपस्तिथ कार्यकर्ताओं को परिचित कराया। कार्यक्रम में
सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन कुमार सिंह छोटन ने भी अपने विचार रखें।
मौके पर डॉक्टर संजय प्रसाद सिंह ,
रंञ्जय कुमार उर्फ कुन्टु
बाबु, उमेश प्रसाद,रविन्द्र प्रसाद शर्मा,महेन्द्र प्रजापति,सुबोध सिंह ,अभय कुमार सिन्हा,राजीव रंजन प्रसाद, ब्रजेश पाठक,मनोज जायसवाल, राजेश ठाकुर, रिषीकेश सिंह
सूर्यवंश श्रीवास्तव,विनोद मिश्रा,पप्पु यादव,मणिशंकर ठाकुर,सुरेन्द्र शर्मा,अरविन्द सिंह,प्रवीण कुमार सोनु ,रवि कुमार , संतोष कुमार सहित कई
कार्यकर्ता उपस्तिथ होकर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित
कर श्रद्धाञ्जलि दी ।
=====================
कस्टम हायरिंग
योजना अंतर्गत कृषि यंत्र बने किसानों के मददगार
रामगढ़। कृषि
विज्ञान केंद्र, मांडू रामगढ़ में
भारत सरकार की कृषि यंत्रीकरण योजना के अंतर्गत खेती के कार्यों में प्रयुक्त होने
वाले कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कस्टम हायरिंग योजना के अंतर्गत
ट्रैक्टर, पावर टिलर, कल्टीवेटर, जीरो टिलेज मशीन, पावर वीडर, आलू बोने के लिए
मशीन आदि जैसे आधुनिक कृषि यंत्र किराए पर उपलब्ध हैं। जिसके माध्यम से किसान अब
समय रहते जुताई, बुवाई, कटाई कर सकेंगे। इस योजना से मांडू, पतरातु, डाड़ी आदि क्षेत्रों
के किसानों ने फायदा लेना प्रारंभ कर दिया है। किराए पर कृषि यंत्र उपलब्ध
होने से युवाओं को खेती की ओर जोड़ा जा सकता है। खेती में कृषि यंत्र के उपयोग से
लागत में कमी सीधे-सीधे उत्पाद एवं मुनाफे
को प्रभावित करती है। कृषि यंत्रों की आसानी से उपलब्धता कृषि को रोजगार के
रूप में अपनाने में मददगार होती है। कृषि विज्ञान केंद्र की यह पहल राज्य में
अनूठी पहल है जो कि खेती में कृषि यंत्रों के प्रयोग को बढ़ावा देगी।
=====================
गहन स्वास्थ्य
सर्वे सप्ताह के तीसरे चरण के तहत हो रहा स्क्रीनिंग का कार्य
रामगढ़। मंगलवार
को रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड के इचातु पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य
विद्यालय, रामगढ़ प्रखंड के कोठार स्थित किसान भवन सहित
पूरे जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गहन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तीसरे चरण के
तहत एएनएम/सी एच ओ द्वारा स्क्रीनिंग का कार्य किया जा रहा है।18 जून से शुरू हुए
गहन जन स्वास्थ सर्विस सप्ताह के तहत पहले चरण के प्रचार प्रसार एवं द्वितीय चरण
के सर्वे के बाद अब तीसरे चरण में एएनएम/सीएचओ के द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु के
व्यक्तियों जिनमें उच्च रक्तचाप,
डायबिटीज, सांस संबंधित बीमारी, टीबी के संदेहास्पद मामले, लीवर संबंधित समस्या, मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग, अत्यधिक मोटापा आदि जैसे लक्षणों की स्क्रीनिंग की जा रही हैं।
=====================
कोरोना से ठीक
हुए 2 मरीजों पर पुष्प वर्षा कर उनके भेजा गया घर
जिले अब तक 120
पॉजिटिव केस जिसमे 108 ठीक हुए
रामगढ़। कोविड-19
जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 2 व्यक्तियों पर
डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें स्पेशल कोविड
हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। इनमें 1 व्यक्ति चितरपुर एवं 1 व्यक्ति दुलमी
प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व सभी व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के
संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद सभी व्यक्ति अनिवार्य रूप
से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की
मॉनिटरिंग की जाएगी। जिले में अब तक 4484 कोरोना सैंपल लिया गया जिसमें 4221
नेगेटिव रिपोर्ट आए हैं और अभी तक 143 रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में 120 पॉजिटिव
केस हुए हैं जिसमें 108 ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जिले में अब तक 12 एक्टिव केस
बचें है। मौके पर सिविल सर्जन, नीलम चौधरी, मेडिकल ऑफिसर, सिविल सर्जन कार्यालय डॉ एसपी सिंह, सीसीएल के डॉ वी के सिंह, डॉ ए के ठाकुर, डॉ एन पंडित, डॉ मिथिलेश प्रसाद, डॉ भरत सिंह सहित अस्पताल के अन्य स्टाफ उपस्थित थे।
=====================
जिला स्वास्थ्य विभाग
द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन घुटुवा में
बरकाकाना। नगर
परिषद रामगढ के वार्ड संख्या 20 में रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य
जाँच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में मुख्य रूप से रामगढ़ सिविल सर्जन नीलिमा
चौधरी मौजूद रही।शिविर का आयोजन शुक्रवार बजार के समीप ग्राम पंचायत घुटुवा भवन
में आयोजित की गई।शिविर में चालीस से उपर उम्र के लोगों का स्वास्थ्य जाँच के
दौरान हाई बिपी,डायवटिज, सांस की बिमारी,लीवर जैसे अनेक बिमारी का जांच की गई।कार्यक्रम में मौजूद सिविल सर्जन ने कहा
कोविड-19 को देखते हुए 40 से अधिक उम्र वाले की जांच की जा रही है जिससे कोरोना
जैसी माहामारी से लोगों को बचाया जा सके इसी मकसद से स्वस्थ्य जांच शिविर का आयोजन
किया गया। मौके पर एएमओ एस पी सिंह,
पर्यवेक्षक रविशंकर
प्रसाद,एनएम सरोज तिगा, स्नेहा,मिनू , अनीशा प्रवीण सहित कई लोग मौजूद थे
=====================
कॉपरेटिव सोसाइटी
विवाद समाप्ति पर कर्मचारियों में खुशी का माहौल
बहुत जल्द
सोसायटी अपने पुराने स्वरूप में दिखेगी : संजय शर्मा
बरकाकाना। सीसीएल
कॉपरेटिव कॉम्प्लेक्स में स्थापित सीसीएल कर्मचारी साख सोसायटी का मामला समाप्त
होने से स्थानीय कर्मचारियों में खुशी का माहौल।पिछले एक वर्ष से सोसायटी का
क्रियाकलापों पर विराम लगा हुआ था जिसके कारण कोई भी कर्मचारी को जरूरत पड़ने पर ऋण
नहीं मिल पाता था लेकिन अब पुनः सोसायटी की सारी सुविधाएं मौजूद रहने की पूरी
संभावना दिख रही हैं।पदग्रहण करने के पश्चात सोसायटी में कार्यरत कर्मचारियों के
पहुंचे सोसायटी के सचिव संजय शर्मा ने बताया बहुत जल्द कॉपरेटिव सोसायटी के सारे
कार्य सुचारू रूप से शुभारंभ किये जायेंगे।सभी कर्मचारियों के हितों का खयाल रखते
हुए सोसायटी कार्य करने के लिए बाध्य रहेगी।सोसायटी में कार्यरत कर्मचारियों में
खुशी का माहौल है।
=====================
पहली बारिश में
खुली सड़कों की पोल,चलना हुआ दूभर
चितरपुर। मॉनसून
की दस्तक के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल।हर जगह बड़े
बड़े गड्ढे और गड्ढों में कीचड़ ही कीचड़ नजर आ रहा है।ऐसा ही नजारा देखने को मिला
प्रखण्ड मुख्यालय से दुलमी गांव की मुख्य सड़क का।दो दिनों से हो रहे रुक रुक के
बारिश से मुख्य सड़क पर पानी और कीचड़ का जमाव हो गया है,जिस कारण गांववालों सहित अन्य लोगों का चलना दूभर हो गया है।ग्रामीणों ने
प्रशासन से मांग की है कि बरसात को देखते हुए गड्ढों में डस्ट भरवाया जाए ताकि
लोगों को चलने में कोई परेशानी न हो।
=====================
बरियातु में 10 +2
स्कूल का हो निर्माण : ममता देवी
गोला। स्थानीय
विधायक ममता देवी ने मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहुंच जायजा लिया। साथ ही
टेन प्लस टू विद्यालय की स्वीकृति के लिए पहल की। मैट्रिक उत्तीर्ण छात्रों की
संख्या जमीन का रकबा कितनी जमीन है विद्यालय में वर्तमान स्थिति में कितने कमरे
हैं वर्तमान स्थिति में कितने शौचालय हैं कितने शिक्षक कार्यरत हैं और मैट्रिक
उत्तीर्ण छात्रों की संख्या एवं मैट्रिक में इस वर्ष परीक्षा फल का आधार और कितने
प्रतिशत मैट्रिक के छात्रों ने पास किया जिसका जायजा ली। ममता देवी ने कहा कि टेन
प्लस टू विद्यालय खुलने से इस क्षेत्र के छात्र को काफी सुविधा होगी क्षेत्र के
छात्रों को पढ़ाई करने के लिए रांची रामगढ़ क्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी
मौके पर मनोज पुझर सुधीर मंगलेश कमलेश कुमार बजरंग महतो आदि मौजूद थे।
=====================
कांग्रेस
कार्यकर्ता द्वारा जनता आहार का वितरण
गोला। प्रखंड
क्षेत्र के साड़म पंचायत में मंगलवार को
विधायक ममता देवी के निर्देश से गरीब असहाय व जरुरतमंद लोगों के बीच जनता
आहार का वितरण किया गया। इस दौरान बताया गया कि कोई भी गरीब असहाय व्यक्ति भूखा ना
रहे इसलिए ही विधायक की पहल पर ग्रामीणों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया जा
रहा है। क्योंकी लॉकडाउन के कारण लोगों के बीच कठिन समस्या उत्पन्न हो गई है। मौके
पर युवा कांग्रेस जोनल कोऑर्डिनेटर उत्तरी छोटानागपुर कमलेश कुमार महतो मनोज पुझर लखेश्वर महतो आदि मौजूद थे।
=====================
उप डाकघर में विदाई
समारोह का आयोजन
गोला। गोला
रजरप्पा रोड स्थित उप डाकघर में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जहां
शाखा डाकघर तोयर के ग्रामीण डाक सेवक प्रदीप कुमार महतो को विदाई दी गई है। बताया
गया कि श्री महतो एक अप्रैल को ही सेवा निवृत हुए थे। लेकिन लॉकडाउन के कारण विदाई
समारोह नही हो पायी थी। उप डाकपाल दिलीप कुमार व सचिव सर्वेश कुमार की मौजूदगी में
फूल माला पहना कर सम्मानित करते हुए बिदाई समारोह संपन्न की गई गई। इस दौरान
संबोधित करते हुए दिलीप कुमार ने कहा कि प्रदीप बहुत ही ईमानदार व साफ छवि के
व्यक्ति थे। उन्होने 65 वर्षों तक पूरी लगन के साथ सेवा कार्य किया। ऋषि केश लाल
खन्ना, डिके भगतिया,
किशुन महतो, इम्तियाज अहमद, राजू नायक, सतीष कुमार, शमीम अंसारी, प्रभू महतो, कृष्णा कुमार, दयानंद महतो, पप्पू कुमार, अभिजीत कुमार, चन्द्र शेखर महतो, सुकर मुंडा,शान्ती महतो आदि मौजूद
थे।
=====================
गोला में भाजपा
ने डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी को याद किया
गोला। गोला मंडल
भाजपा ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक डाॅ श्यामा प्रसाद
मुखर्जी की 68वीं पूण्यतिथि में याद किया।भाजपाइयों ने स्व. मुखर्जी की पुण्यतिथि
को बलिदान दिवस के रूप पर मनाया।इस दौरान नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण और
श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर नमन किया।नेताओं ने अपने संस्थापक नेता के एक विधान एक
निशान एक प्रधान का नारा देकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण के सपने को साकार होने पर
आभार जताया।नेताओं ने कहा कि कश्मीर से धारा 370 और 35 ए भारत माता के माथे का
कलंक था जो खत्म हो गया।सभी ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आज के ही दिन बलिदान
हुआ था।कार्यकर्ताओं ने उनके बताए हुए मार्ग पर चलते रहने संकल्प लिया।मौके पर
मंडल अध्यक्ष विजय ओझा, बीस सुत्री अध्यक्ष मनोज महतो जितेन्द्र साहू,गोला सासंद प्रतिनिधि डोमन नायक, उपाध्यक्ष बबलु साव, संतोष तिवारी, विकास मनी पाठक, हरिश बर्मन, अनील कुमार, जय किशोर महतो आदि मौजूद थे।
Chaman Lal Gupta
No comments:
Post a Comment