मुख्य खबरें
- गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को एसबीआई रामगढ़ ने किया बीमा का भुगतान
- पेट्रोल वृद्धि को लेकर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया
- रामगढ़ के तर्ज पर भुरकुंडा में भी दुकाने खुलवाने की मांग
- तंबाकू नियंत्रण के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा की गई छापेमारी
- उपायुक्त ने मांडू स्थित रतवे पंचायत का दौरा कर मनरेगा के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा
- ओपन कोर्ट में न्यायिक कार्यों का निष्पादन करने की मांग
- सम्मान समारोह सफल होने पर कार्यकर्ताओं ने सभी को दिया धन्यवाद
- 30 जून तक जिले में सभी धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर है पूर्ण रूप से प्रतिबंध
खबरें विस्तार से
गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों को एसबीआई रामगढ़ ने किया
बीमा का भुगतान
रामगढ। लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई
हिंसक झड़प में शहीद हुए देश के वीर सपूतों में से 3 सैनिक रामगढ़ के पंजाब
रेजिमेंटल सेंटर के थे। इन सभी का सैलरी अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ के
मुख्य शाखा में था। देश की रक्षा करते हुए शहीद सैनिक अंकुश, गुरजीत सिंह और
गुरविंदर सिंह की शहादत की जानकारी होने पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रामगढ़ शाखा
ने इनके परिजनों से संपर्क कर नियमानुसार बीमा की राशि 30 लाख रूपए इनकी माताओं के
बीमा क्लेम करने के 7 दिनों के अंदर जमा करा दिया गया। इस संबंध में गुरुवार को रामगढ़
शाखा के पर्सनल रिलेशन ऑफिसर मनजीत साहनी और चीफ ब्रांच मैनेजर ने प्रेस
कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी।
=====================
पेट्रोल वृद्धि को लेकर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया
रामगढ़। झारखंड मुक्ति मोर्चा रामगढ़ की ओर से पेट्रोल की
बेतहाशा वृद्धि को लेकर गुरुवार को शहर के सुभाष चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
का पुतला दहन किया गया। जिसमें झारखंड मुक्ति मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद
रहे। इस दौरान नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद और पेट्रोल में बढ़ाई गई दामों को वापस लेने
को लेकर धरना प्रदर्शन एवं पुतला फूंका गया।
पुतला फूंका जाने के पश्चात झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद
किस्कू ने कहा कि देश में पेट्रोल एवं डीजल के बढ़ते दामों के बाद जनता आक्रोश में
है और इसी आक्रोश को देखते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
का पुतला दहन करने का निर्णय लिया। उन्होंने आगे कहा कि लॉकडाउन और कोविड-19 के
दौरान कई लोगों के आर्थिक स्थिति चरमरा गई है और इस चरमराई हुई आर्थिक स्थिति में
भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि करना जनता के साथ विश्वासघात किए
जाने के बराबर है।
मौके पर जिला सचिव विनोद महतो, भन्नु महतो, राजकुमार महतो, महेश ठाकुर, महेंद्र मुंडा, शिव कुमार, सुदर्शन महतो, चित्रगुप्त महतो, बालेश्वर महतो, जगन्नाथ महतो, कुमार महतो, अरुण बनर्जी, सलीम खान सहित दर्जनों
कार्यकर्ता पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल हुए।
=====================
रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
रामगढ़ के तर्ज पर भुरकुंडा में भी दुकाने खुलवाने की मांग
रामगढ़। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बुधवार
को चेंबर सभागार में कार्यकारिणी की बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए चेंबर
अध्यक्ष विमल बुधिया ने जिला प्रशासन को बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ में व्यवसाय
हित में उठाए गए कदम सराहनीय है। चेंबर सचिव पंकज तिवारी ने कार्यकारिणी के समक्ष
त्रैमासिक खर्च का विवरण रखा। बैठक में आमंत्रित सदस्यों ने शहर में बिजली आपूर्ति
बहाल करवाने एवं कोरोना काल में व्यवसाई हित में किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए
कहा कि सभी आवश्यक कार्य हेतु व्यवसायियों को समयानुसार पास निर्गत करने से आम
नागरिकों को किसी तरह का कोई परेशानी नहीं हुई जिसके लिए जिला प्रशासन बधाई के
पात्र हैं।बैठक में सहसचिव विनय कुमार सिंह ने रामगढ़ शहर जैसा ही भरकुंडा में भी
कपड़ा, होटल ,जूता-चप्पल, कॉस्मेटिक आदि की
दुकानें शीघ्र खुलवाने के पहल करने की बात कही। बैठक के अंत में लद्दाख में भारतीय
शहीद जवानों के शहादत पर 2 मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में विशेष
आमंत्रित पूर्व अध्यक्षो में दशरथ सिंह,प्रदीप कुमार सिंह,दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह,मंजी सिंह एवं अनूप
कुमार,सज्जन पारिक, दिनेश पोद्दार,विनय अग्रवाल,रविन्द्र साहू,बालकिशन जालान,बिनोद जैन,मुरारीलाल
अग्रवाल,अशोक कुमार सिंह,सुनील कुमार दुबे,मनोज मंडल,धीरज कुमार सिंह
आदि उपस्थित हुए।
=====================
तंबाकू नियंत्रण के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा की गई
छापेमारी
रामगढ़। गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री के निर्देश
पर गठित तंबाकू नियंत्रण दल द्वारा रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों का
औचक निरीक्षण कर दुकानों में छापेमारी की गई।अधिकारियों द्वारा रामगढ़ के सुभाष
चौक, गोला रोड सहित अन्य क्षेत्रों में पड़ने वाली दुकानों का
औचक निरीक्षण कर प्रतिबंधित पान मसालों के करीब 1500 पैकेट जप्त किए गए। जिसके बाद
सभी पैकटों को नष्ट कर दिया गया। इसके साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि
दोबारा दोषी पाए जाने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब हो कि जांच सैम्पलों
में मैग्निशियम कार्बोनेट पाए जाने के कारण पान पराग पान मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा पान
मसाला, दिलरुबा पान मसाला, राज निवास पान
मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान
मसाला, पान पराग प्रीमियम पान मसाला के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री वितरण पर
1 वर्ष के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। इसके साथ ही दिनांक 10 जून
2020 के बाद से उपरोक्त उत्पादों के भंडारण एवं परिवहन को भी पूर्ण रूप से अवैध
माना गया है। जांच अभियान के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी डांगुर कोरहा, प्रखंड विकास
पदाधिकारी रामगढ़, नम्रता जोशी, जिला खाद्य
सुरक्षा पदाधिकारी डॉक्टर श्वेता लकड़ा उपस्थित थे।
=====================
उपायुक्त ने मांडू स्थित रतवे पंचायत का दौरा कर मनरेगा के
तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को मांडू प्रखंड
स्थित रतवे पंचायत का दौरा कर मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण
के दौरान उपायुक्त ने मांडू बीडीओ मनोज कुमार से प्रखंड में मनरेगा के तहत हो रहे
सभी तरह के कार्यों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने
लॉकडाउन के दौरान देश के अलग-अलग राज्यों से वापस लौटे प्रवासी मजदूरों को उपलब्ध
कराए गए मनरेगा जॉब कार्ड के संबंध में भी चर्चा की। इस संबंध में निर्देश देते
हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत वापस लौटे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य जरूरतमंद
लोगों को शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराया जाए। उपायुक्त ने मनरेगा के तहत हो रहे
कुआं निर्माण, बागवानी योजना एवं डोभा निर्माण के तहत हो रहे
कार्यों का निरीक्षण करते हुए हो रहे कार्यों में किसी भी प्रकार की मशीनरी का
इस्तेमाल न करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई
करने का भी निर्देश दिया। मौके पर उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा सहित अन्य
अधिकारी उपस्थित थे।
=====================
ओपन कोर्ट में न्यायिक कार्यों का निष्पादन करने की मांग
रामगढ़। जिला अधिवक्ता संघ का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को प्रधान
जिला एवं सत्र न्यायाधीश निकेश कुमार सिन्हा से मिलकर व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में
ओपन कोर्ट में न्यायिक कार्यों का निष्पादन करने की मांग को लेकर संघ के अध्यक्ष आनंद
अग्रवाल एवं महासचिव सीताराम ने सयुक्त रूप से ज्ञापन सौंपा। संघ के अध्यक्ष आनंद
अग्रवाल ने बताया कि व्यवहार न्यायालय रामगढ़ में निर्मित इजलास की लंबाई चौड़ाई
बहुत बड़ी है। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लगभग 15 से 20 फीट दूरी से
भी ओपन कोर्ट में न्यायिक कार्यों का निष्पादन न्यायधीशगण एवं अधिवक्तागण कर सकते
हैं। वर्तमान में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से न्यायिक कार्यों के निष्पादन में बहुत सी समस्याएं आती है जिससे
अधिवक्ता अपने मुवक्किल का अच्छे तरीके से पक्ष नहीं रख पाते हैं। साथ ही वीडियो
कॉन्फ्रेंसिंग में आवाज की भी समस्या रहती है इससे भी अधिवक्ताओं को अपना पक्ष
रखने में बहुत दिक्कत जा रही है। इस मौके पर व्यवहार न्यायालय के न्यायिक
दंडाधिकारी सह रजिस्ट्रार राकेश रोशन, उपाध्यक्ष झलक देव महतो, कार्यकारिणी सदस्य
रामजी गुप्ता, द्वारिका महतो आदि उपस्थित थे।
=====================
सम्मान समारोह सफल होने पर कार्यकर्ताओं ने सभी को दिया
धन्यवाद
रामगढ़। मिशन मोदी अगेन पीएम संस्था की एक समीक्षा बैठक
गुरुवार को शहर के नेहरू रोड स्थित दिनेश पाठक के आवास मे हुई। बैठक में बुधवार को
संपन्न मिशन मोदी अगेन पीएम की सम्मान समारोह की समीक्षा की गई। इस दौरान संस्था
के प्रदेश मंत्री महेंद्र प्रजापति, मीडिया प्रभारी ब्रजेश पाठक ने आयोजित
कार्यक्रम को संपन्न कराने में सभी सहयोगियों को बधाई दी साथ ही सम्मान समारोह को
सफल बनाने वाले सभी समाजसेवी और मीडिया बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। मीडिया
प्रभारी ब्रजेश पाठक ने कहा कि मिशन मोदी अगेन पीएम कार्यक्रम पहली बार रामगढ़ में
भव्य रुप से संपन्न हुआ है। करोना योद्धा सम्मान समारोह को भव्य रूप प्रदान करने
मे सभी समाजिक संगठनों का भरपूर सहयोग मिला। सभी ने भाजपा सदस्यों एवं सभी
समाजसेवीयों का और संगठनों का आभार व्यक्त करते हुए सभी बधाई दिए। इस मौके पर प्रवीण
कुमार सोनू ,नीरज प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
=====================
30 जून तक जिले में सभी धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के
प्रवेश पर है पूर्ण रूप से प्रतिबंध
रामगढ़। ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि 30 जून तक रामगढ़
जिला अंतर्गत सभी तरह के धार्मिक स्थलों में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होने के बावजूद कुछ श्रद्धालु पूजा-अर्चना के
उद्देश्य से रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर पहुंच रहे हैं। इस संबंध में
जिला प्रशासन द्वारा यह पुनः यह स्पष्ट किया गया है कि 30 जून तक जिला अंतर्गत सभी
तरह के धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक है। इसके साथ
ही जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे 30 जून तक
किसी भी धार्मिक स्थल पर ना जाएं एवं कोरोना से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से अपने
घरों के अंदर रहे।
Chaman Lal Gupta
No comments:
Post a Comment