#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (26 जून 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, June 26, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (26 जून 2020)


Ramgarh latest news

मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर
  • करणी सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह एवं रंजीत राम प्रदेश महामंत्री बनें
  • कोरोना योद्धाओं को सम्मान  पुष्प वर्षा से नहीं ,पुरानी पेंशन बहाल करने से : डॉ कश्यप
  • कमर्शियल माइनिंग के द्वारा खनिज संपदाओं को लूटने का प्रयास : बामदल
  • मिशन मोदी पीएम अगेन का अध्यक्ष व महामंत्री बनाए जाने पर दिए बधाई
  • बैठक कर उपायुक्त ने की कोविड-19 व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा

चितरपुर ख़बर
  • चीन के प्रति पूर्व सैनिकों में गुस्सा,जरूरत पड़ी तो हम भी युद्ध के लिए तैयार हैं : अजय सिंह
  • चितरपुर में चला सघन वाहन जांच अभियान,मास्क नही पहनने  वालों पर विशेष निगरानी


खबरें विस्तार


करणी सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह एवं रंजीत राम प्रदेश महामंत्री बनें

रामगढ़। करणी सेना रामगढ़ जिला के द्वारा शुक्रवार को आकांक्षा कार्यालय परिसर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रुप से करणी सेना के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह ,विशिष्ट अतिथि प्रदेश संगठन महामंत्री निक्कू सिंह मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के पूर्व गलवान घाटी शहीद हुए जवानों एवं अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि करणी सेना संपूर्ण भारत में चीन का विरोध कर रही है एवं चीनी सामग्रियों का बहिष्कार कर रही है। देश की जनता को भी चीनी सामग्रियों का बहिष्कार करना चाहिए क्योंकि देश में बिक रहे चीनी सामग्रियों से ही चीन आर्थिक मजबूत बन रहा है। चीनी सामग्रियों का बहिष्कार करके चीन को आर्थिक कमजोर किया जा सकता है। प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या नहीं किया उसकी हत्या हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच कर दोषियों को फांसी होनी चाहिए। प्रेस वार्ता के दौरान रामगढ़ लोजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत राम करणी सेना में शामिल होकर सदस्यता ग्रहण की। साथ ही करणी सेना का विस्तार भी किया गया। जिसमें रामगढ़ जिला की कमेटी की घोषणा की गई। रंजीत राम को प्रदेश महामंत्री एवं अजीत सिंह को रामगढ़ जिला अध्यक्ष, पवन सिंह जिला संगठन महामंत्री, प्रियांशु वर्मा जिला मंत्री, विशाल शर्मा जिला उपाध्यक्ष एवं दीपक सिंह को जिला प्रवक्ता, सुनील सिंह जिला महामंत्री नियुक्त किया गया। इस मौके पर महिला शक्ति प्रदेश अध्यक्ष बबीता सिंह, प्रदेश सलाहकार विजेंद्र पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज महतो, प्रदेश आईटी सह प्रमुख प्रमोद सिंह सहित अन्य करनी सैनिक मौजूद रहे।
=====================
कोरोना योद्धाओं को सम्मान, पुष्प वर्षा नहीं ,पुरानी पेंशन बहाल करें सरकार: डॉ कश्यप

रामगढ़। पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन बैनर तले शुक्रवार को कोरोना में शहीद  योद्धाओं को श्रद्धांजलि देते हुए आंदोलनकारियों ने ट्विटर पर लाखो ट्विट किए। ट्वीट के माध्यम से करुणा युवाओं को पुरानी पेंशन दिलाने को लेकर चट्टानी एकता के साथ पूरे देश में लाखो ट्वीट किए जा रहे हैं एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री के अलावा सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों को टैग किया गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास भी झारखंड के कर्मचारियों ने कई हजारों की संख्या में ट्वीट के माध्यम से करो ना ये अदाओं को सम्मान पुष्प वर्षा से नहीं पेंशन से करें जैसे स्लोगन लिखकर पुरानी पेंशन लागू करवाने का प्रयास किया गया। बताते चलें कि 1 जनवरी 2004 के बाद देश में विभिन्न विभागों में केंद्र सरकार या राज्य सरकार के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन समाप्त कर दी गई है जिससे देश के लाखों कर्मचारियों पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले समय-समय पर आंदोलन करके अपनी मांगे मनवाने का प्रयास करते रहते हैं। संगठन सचिव सुनील कुमार कश्यप ने बताया कि रामगढ़ जिले में लगभग सभी सरकारी कर्मचारी जैसे रेलवे विभाग, पुलिस विभाग, डाक विभाग, पथ निर्माण विभाग ,जल विभाग, बीएसएनएल विभाग एवं स्वच्छता विभाग सभी ने ट्वीट के माध्यम से सरकार को सामने अपनी मांगे रखी। डॉ सुनील कुमार कश्यप ने बताया कि  पुरानी पेंशन कर्मचारियों का रीढ़ होता है इसे हम लेकर ही रहेंगे इसी में हम सबों का भविष्य सुरक्षित है।
=====================
कमर्शियल माइनिंग के द्वारा खनिज संपदाओं को लूटने का प्रयास : वाममदल

रामगढ़ । भाकपा जिला कार्यालय में शुक्रवार को वामदलों के द्वारा भाकपा नेता मँगल सिंह ओहदार की अध्यक्षता में बैठक की गई। जिसमें केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित कमर्शियल माइनिंग के विरोध में जन आंदोलन को तेज करने की रणनीति बनाई गई ।बैठक में भाकपा के राज्य सहायक सचिव महेन्द्र पाठक, भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर बेदीया, देवकी नन्दन बेदीया , देवानंद गोप, एलवाईएफ के प्रदेश सचिव विष्णु कुमार, जिला सचिव मनोज महतो आदि कई लोग मौजूद रहे। नेताओं ने कहा कमर्शियल माइनिंग से खनिज संपदा की लूट होगी ।कमर्शियल माइनिंग पर रोक के लिए हेमंत सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट मे याचिका दायर किए जाने की कार्रवाई का वामदलों ने स्वागत किया है। नेताओं ने कहा कि हेमंत सरकार का यह निर्णय केन्द्र सरकार के संरक्षण मे कार्पोरेट घरानों द्वारा राज्य की खनिज संपदा समेत यहां के जल-जंगल और जमीन की लूट को रोकने की दिशा में एक बढा हुआ मजबूत कदम है। वामदल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस जनपक्षीय फैसले के साथ है। निजी खनन मे केवल मुनाफा केंद्रीत रहने के कारण अवैज्ञानिक खनन की प्रक्रिया का खामियाजा भी आदिवासियों और अन्य गरीबों को भूगतना पडेगा। इसके अलावा पर्यावरणीय संतुलन, वनों का संरक्षण जैसे आवश्यक कार्यों पर भी वाणिज्यिक खनन का विपरीत प्रभाव पडेगा इसलिए वामदल शुरू से ही कमर्शियल माइनिंग का विरोध करते आ रही हैं। सभी ने बताया कि आगामी 2 से 4 जुलाई तक कोयला कामगारों की होने वाली तीन दिवसीय संयुक्त हड़ताल केंद्र सरकार की जन विरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ आर-पार के संघर्ष का प्रस्थान विंदु होगा।
=====================
मिशन मोदी पीएम अगेन का अध्यक्ष व महामंत्री बनाए जाने पर दिए बधाई

रामगढ़। मिशन मोदी पीएम अगेन संस्था का जिलाध्यक्ष के रूप में विजय कुमार ओझा एवं ऋषिकेश सिंह को जिला महामंत्री बनाया गया । विजय कुमार ओझा व ऋषिकेश सिंह ने शुकवार को साझा प्रेस बयान देकर प्रदेश के पदाधिकारी राम गोपाल काका को आभार व्यक्त किया एवं अध्यक्ष और महामंत्री प्रदेश पदाधिकारी को विश्वास दिलाया कि इस पद की गरिमा को बनाए रखा जायेगा। प्रदेश के कार्यकारी सदस्य सुमित कश्यप, प्रदेश मंत्री ज्योति सोनी व महेंद्र प्रजापति, प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी बृजेश पाठक आदि लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया। जबकि उन्होंने बताया की जब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुर्सी पर आसीन हैं, जब तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा।
=====================
बैठक कर उपायुक्त ने की कोविड-19 व अन्य विकास कार्यों की समीक्षा
फ्लाइंग स्क्वायड की टीम करें मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों का निरक्षण

रामगढ़। शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर कोविड-19, मनरेगा सहित अन्य विकास कार्यों के प्रति जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सबसे पूर्व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गहण जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत हुए कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें कि जिले में रह रहे सभी व्यक्तियों  का सर्वे किया जाए। इस कार्य में अगर और समय भी लगता है तो भी इसकी परवाह किए बिना इस पर निरंतर कार्य किया जाए एवं वैसे सभी व्यक्ति जिनमें कोविड-19 के लक्षण पाए गए हैं उनकी अनिवार्य रूप से सैंपलिंग करते हुए उचित कदम उठाए जाएं।
श्री सिंह ने कहा कि जिन व्यक्तियों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है अथवा जो व्यक्ति कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं उनके साथ लगातार संपर्क में रहकर उनकी रेगुलर मॉनिटरिंग की जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त संदीप सिंह ने मनरेगा कार्य  के निरीक्षण हेतु जिला स्तर पर गठित फ्लाइंग स्क्वायड की टीम को नियमित अंतराल पर क्षेत्र भ्रमण कर हो रहे कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जिस किसी क्षेत्र में भी किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उससे संबंधित कर्मी/अधिकारी पर त्वरित कड़ी कार्रवाई की जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए अब तक जिले में कम्युनिटी सैनिटरी कंपलेक्स के संबंध में हुए कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने जिले के अलग-अलग प्रखंडों के लिए निर्धारित किए गए टारगेट के प्रति हुए शौचालय निर्माण की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने एसएचजी समूह के माध्यम से जल्द से जल्द सभी प्रखंडों में टारगेट अनुरूप शौचालय निर्माण का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री, सिविल सर्जन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम जेसलपीएस सहित अन्य उपस्थित थे।
=====================
पुलिस के सामने हुए इकरारनामा में को नहीं मानने पर थाने में की शिकायत

रामगढ । कुज्जू थाना क्षेत्र के मुरपा निवासी नरेश प्रसाद सोनी के पुत्र विनोद कुमार ने शुक्रवार को कुज्जू थाना सहित पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर गुहार लगाया है कि पुलिस के सामने हुए इकरारनामा को कुछ लोग मानने से इंकार कर रहे हैं और जमीन को हड़पने का प्रयास कर रहे हैं। विनोद कुमार ने कहा की मुरपा का ही रहने वाला काशी महतो,अनिल मोदी ,मुकेश अगरिया ने मेरे साथ जमीन का पूर्व में इकरारनामा किया था। इसके बाद मेरे हिस्से का जमीन देने में आनाकानी कर रहा है। उन्होंने बताया की इस मामलें को लेकर बीते 22 जनवरी 2020 को थाना में आवेदन दिया गया तो थाना के पुलिस सत्येंद्र शर्मा के नेतृत्व में बैठक कर सुलह हुआ था एवं पंचनामा भी तैयार किया गया था। विनोद कुमार ने ने बताया की पंचनामा में उनके हिस्से की जमीन देने की बात कही गई थी पर अब वह टालमटोल कर रहा है।
=====================
चीन के प्रति पूर्व सैनिकों में गुस्सा,जरूरत पड़ी तो हम भी युद्ध के लिए तैयार हैं : अजय सिंह

चितरपुर। चीन के दांत खट्टे करने का जज्बा रखते हैं भुतपूर्व सैनिक,रिटायर फौजी अजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को देश के ताजा हालात पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने स्पष्ट शब्दों में चीन को चेताते हुए कहा कि चीन अपनी नापाक हरकत से बाज आए अन्यथा अंजाम बहुत बुरा होगा।एक मुलाकात में अजय सिंह ने कहा कि भले ही मैं रिटायर हो चुका हूँ, लेकिन लड़ने के गुर को नही भुला हूँ।जरूरत पड़ी तो देश के पूर्व सैनिक भी देश के लिए जान लड़ा देंगे।सन 2000 में रिटायर हुए अजय कुमार सिंह फिलहाल भारतीय स्टेट बैंक के चितरपुर शाखा में मुख्य बंदूकधारी सुरक्षा गार्ड हैं।रिटायर के 20 वर्षों बाद भी उनका जोश नए जवानों जैसा है,वे देश के प्रति किसी भी समस्या के लिए अपनी सेवा देना चाहते हैं।
=====================
चितरपुर में चला सघन वाहन जांच अभियान,मास्क नही पहनने वालों पर विशेष निगरानी

चितरपुर। रामगढ़ बोकारो मार्ग के चितरपुर में रजरप्पा पुलिस द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया गया।जिसमें वाहनों के कागज़ातों के अलावा मास्क और हेलमेट की जांच की गई।रजरप्पा थाना के सहायक अवर निरीक्षक श्री रघुराय कोटवार ने बताया कि कोरोना महामारी एंव बढ़ते अपराध की रोकथाम को लेकर रामगढ़ एसपी के निर्देश पर यह नियमित जाँच अभियान चलाया जा रहा है।जांच में वैद्य कागजात नही मिलने पर लोगों को डांट फटकार भी लगाई गई साथ ही कहा गया कि बाइक या अन्य वाहन से जब घर से निकले तो पूरे कागजात,हेलमेट एंव मास्क पहनकर ही निकले,अन्यथा आने वाले दिनों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जांच को लेकर रजरप्पा थाना के जवान मुस्तैद थे।



Posted By
Chaman Lal Gupta

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us