#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (30 जून 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, June 30, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (30 जून 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ ख़बर
  • सीसीएल के जमीन पर मस्जिद व मदरसा बनाने के विरोध में लोगों ने थाने में दिया आवेदन
  • हेमंत सरकार सिद्धू- कान्हू के वंशज के हत्यारों को जल्द पकड़ें : आजसू
  • विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात ,रामगढ़ कॉलेज में इंटर की पढ़ाई की समस्या से कराया अवगत,मुख्यमंत्री ने कहा - पढ़ाई बंद नहीं होगी  
  • झामुमो कार्यकर्ताओं ने हुल दिवस पर सिद्धू-कान्हू किया याद
  • भाजपा ने हुल दिवस पर श्रद्धाञ्जलि सभा कर कहा – हेमंत सरकार सिद्धू-कान्हू के वंशज के हत्यारों पर करे करवाई एवं पीड़ित परिवार को नौकरी दें    
  • कैथा के ऊपर टोला में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, मोटरसाइकिल व दीवार को किया क्षतिग्रस्त
  • कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने शहीद सिद्धू-कान्हू,चांद-भैरव को दी  श्रद्धांजलि 

अरगड्डा ख़बर
  • अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में सिद्धू-कान्हू,चाँद-भैरव को दी गई श्रद्धांजलि
  • एसपी रामगढ ने कोविड-19 जागरूकता शिविर का किया उद्घाटन,कहा- जरूरी काम हो तो  ही घर से निकले एवं निकलते समय मुंह पर मास्क जरुर लगाएं

खबरें विस्तार से


सीसीएल के जमीन पर मस्जिद व मदरसा बनाने के विरोध में लोगों ने थाने में दिया  आवेदन

चितरपुर। सीसीएल की जमीन पर आवासीय कॉलोनी में अख्तर आजाद नामक व्यक्ति द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण पर रोक लगाकर कानूनी कार्रवाई करने को लेकर स्थानीय लोगों ने मंगलवार को  रजरप्पा थाना में दिया आवेदन। ज्ञात हो कि उक्त व्यक्ति पूर्व में सीसीएल कॉलोनी के बीटीएस ब्लॉक में अवैध मकान बनाकर रह रहा है,अब उसी मकान के चारों ओर बाउंडरी कर आम लोगों के आवागमन को अवरुद्ध कर रहा है,जिसपर रोक लगाने को लेकर रजरप्पा थाना में आवेदन दिया गया। स्थानीय लोगों ने कहा की अख्तर आजाद सीसीएल के जमीन को अतिक्रमण कर मस्जिद एवं मदरसा बनाने की कोशिश किया जा रहा है । जबकि इसी भूमि के सटे हनुमान मंदिर अवस्थित है। लोगों ने बताया की जब अगल बगल के लोग मना करने गए तो उसके द्वारा गाली-गलौज किया जाने लगा तथा मजदूर संघ का एवं कांग्रेस पार्टी का नेता का धौस दिखाते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगा। लोगों ने थाना प्रभारी से कहा कि जबरन सीसीएल की भूमि पर मदरसा एवं मस्जिद बनाकर अगल-बगल के लोगों के बीच में सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने का प्रयास किया जा रहा है एवं उसकी पत्नी ने भी झूठे केस में फंसाकर जेल भेजने का धमकी दिया गया। यदि सीसीएल के जमीन पर अवैध मस्जिद एवं मदरसा का निर्माण नहीं रुका तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है तथा क्षेत्र की शांति भंग हो सकती है। लोगों ने थाना प्रभारी से मामले पर उचित कानूनी कार्रवाई करने की अपील की।
=====================
हेमंत सरकार सिद्धू- कान्हू के वंशज के हत्यारों को जल्द पकड़ें : आजसू

रामगढ़। आजसू पार्टी के जिला कार्यालय में मंगलवार को संथाल विद्रोह के नायक सिद्धू- कान्हू,चांद-भैरव एवं फूलों झानो को श्रद्धांजलि देते हुए हूल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में आजसू जिलाध्यक्ष विजय साहू ,जिला सचिव मनोज कुमार महतो, नगर परिषद के अध्यक्ष योगेश बेदिया में मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 30 जून 1855 ई को संथाल विद्रोह हुआ था जहां 50000 लोगों ने अंग्रेज सरकार के खिलाफ संथाल विद्रोह किया था। उसी दिन को लेकर हूल दिवस के रूप में मनाया जाता है, उस समय 20000 वीर सपूतों ने अंग्रेजों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। जिलाध्यक्ष विजय साहू ने कहा भारतीय इतिहास में अंग्रेजो के खिलाफ हुल विद्रोह स्वतंत्रता के लिए पहली लड़ाई मानी जाती है उनके सपनों का भारत एवं झारखंड बनाना हमारा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा की आजसू पार्टी मांग करती है अभी संथाल परगना में सिद्धू- कान्हू के वंशज की हत्या की गई जिसकी सरकार अविलंब करवाई करते हुए दोषियों को पकड़कर सजा दे। इस मौके पर धर्मेंद्र साहू भोपाली, नीरज मंडल, बबलू करमाली, पवन करमाली, उत्तम पासवान, राजेंद्र महतो, देवधारी महतो, लल्लू शर्मा, प्रभात अग्रवाल, मुमताज मंसूरी, उत्तम सोनी, मुबारक हुसैन, दीपक साह, अशोक मुंडा, सुरेंद्र दांगी, अरविंद सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
=====================
विधायक ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात ,रामगढ़ कॉलेज में इंटर की पढ़ाई की समस्या से कराया अवगत,मुख्यमंत्री ने कहा - पढ़ाई बंद नहीं होगी  

रामगढ़। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने मंगलवार को प्रोजेक्ट भवन रांची में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर रामगढ़ महाविद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने तक इन्टरमीडिएट की पढ़ाई जारी रखने की मांग की। विदित हो की विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के निर्देशानुसार रामगढ़ महाविद्यालय में एक साथ डिग्री और इन्टर की पढ़ाई नहीं करने का आदेश दिया है। नैक द्वारा भी इस संदर्भ में 2015 में ही स्पष्ट निर्देश दिया गया था।इसी के आलोक में इस सत्र से रामगढ़ महाविद्यालय में इन्टरमीडिएट पाठ्यक्रम में नामांकन नहीं लिये जाने का आदेश दिया गया था। इससे रामगढ़ के हजारों निर्धन छात्र-छात्राओं को इस पाठ्यक्रम की पढ़ाई करने के लिए निजी महाविद्यालयों की शरण लेनी पड़ती जहां का शुल्क इतना अधिक है कि उन पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ता। ज्ञात हो की इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआइ और छात्र युवा अधिकार मोर्चा के विद्यार्थियों द्वारा रामगढ़ की विधायक ममता देवी से मिले थे और आग्रह किया था कि जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक इन्टरमीडिएट की पढ़ाई रामगढ़ महाविद्यालय में जारी रखी जाए। विद्यार्थियों के भविष्य से जुड़े इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ की विधायक महोदया ने त्वरित पहल करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने भी विधायक महोदया की मांग की गम्भीरता को समझते हुए उच्च शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को निर्देश दिया की इस सत्र से रामगढ़ महाविद्यालय में इंटरमीडिएट की पढ़ाई बंद नहीं की जाए। विधायक ममता देवी के इस प्रयास से हजारों छात्र-छात्राओं को फायदा होगा एवं उन्हें इन्टरमीडिएट की पढ़ाई करने के लिए निजी महाविद्यालयों के द्वारा आर्थिक रूप से शोषण नहीं होना होगा।
======================
झामुमो कार्यकर्ताओं ने हुल दिवस पर सिद्धू-कान्हू किया याद

रामगढ़। मंगलवार को झामुमो जिला कार्यालय में हुल दिवस पर सिद्धू-कान्हु, चांद-भैरव एवं इनकी बहने फूलों-झानों को भी को याद किया गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कु ने आजादी में दिए गए इसके अहम योगदान पर कहा अंग्रेजों के विरुध किए गए विद्रोह को हुल क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है। अंग्रेजो से लड़ते हुए 20 हजार आदिवासीयो ने अपनी जान दी। इसी याद के रूप में हुल क्रांति दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो ,महेश ठाकुर जी, जिला सचिव विनोद कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष चित्रगुप्त महतो,शिव करमाली,खुर्शीद आलम, सागीर हुसैन, विनोद प्रभाकर,राजू साव,जावेद इराक़ी,राजलाल महतो ,मो आलम सुदामा मुंडा,राजेश मुण्डा,गुड्डू पोद्दार,बासुदेव बेदिया सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
======================
भाजपा ने हुल दिवस पर श्रद्धाञ्जलि सभा कर कहा – हेमंत सरकार सिद्धू-कान्हू के वंशज के हत्यारों पर करे करवाई एवं पीड़ित परिवार को नौकरी दें    

रामगढ़ । भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ जिला कार्यालय में मंगलवार को हुल दिवस पर श्रद्धाञ्जलि सभा एवं उपवास का कार्यक्रम जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी की अध्यक्षता में व संचालन अनुसुचित जन जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र करमाली द्वारा किया गया। जिला उपाध्यक्ष बिरसा हॉंसदा ने हुल दिवस के नायकों को श्रद्धाञ्जलि देते हुए कहा कि अंग्रेजों के विस्तार वादी नीति के खिलाफ स्वतंत्रता की पहली अलख तो 1770 में ही तिलका माँझी ने जलाया था किन्तु भागलपुर से राजमहल में विराट आदिवासी आन्दोलन मे सिद्धू-कान्हू,चाँद-भैरव,फुलो और झानु के ललकार ने कलकता तक में हड़कम मचा दिया था। एक साथ एक ही परिवार के चार भाई और दो बहनों के वीरता पूर्वक अंग्रेजों के अन्याय पूर्ण शासन का विरोध करते हुए प्राण की आहुति देकर इतिहास रच दिया। 30 जून 1855 में बीस हजार से अधिक जनजातीय जन नायकों ने अपनी बलिदान देकर स्वाधीनता की यह आग कलकता के बेरकपुर में पहुँचा दिया। जहाँ सिपाही विद्रोह के माध्यम से स्वतंत्रता की यह आग  तेजी से सुलगते सुलगते विकराल आग का स्वरूप ले लिया यह अंग्रेजों को समझ में ही नहीं आया । आज हमलोग उन हुतात्माओं के वीरता को लेकर जश्न व त्योहार मनाने की परम्परा पूरे झारखण्ड में रही हैं किन्तु सिद्धू-कान्हू के छठी पीढ़ी के वंशज रामेश्वर मुर्मु की जघन हत्या एक विशेष समुदाय के द्वारा कर दिये जाने के कारण उनके परिवार के अपील का मान रखते हुए आज हुल दिवस पर शोक सभा के साथ साथ भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर एक घंटे का उपवास का कार्यक्रम कर झारखण्ड सरकार से जल्द से जल्द हत्यारों को पकड़ कड़ी से कड़ी सजा देने के साथ ही साथ रामेश्वर मुर्मु के परिवार को  दस लाख मुवावजा व परिवार के किसी एक जन को नौकरी व बच्चों के पढ़ाई की व्यवस्था करने की माँग करता हूँ। जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी ने कहा कि 30 जून को भोगनाडीह में 50 हजार से अधिक जनजातीय समाज के लोगों ने अपने पारम्परिक हथियार से ही हजारों की संख्या में अंग्रेजों को तीर से लहू लुहान कर अपनी माँग को मानने पर बाध्य किया।आज हम हुल दिवस का 165वाँ स्मरण दिवस मना रहें हैं। इस मौके पर  डॉ संजय प्रसाद सिंह, रंजन कुमार सिंह छोटन, प्रेम विश्वकर्मा, रंजीत कुमार सिन्हा, डॉक्टर संजय प्रसाद सिंह,राजू चतुर्वेदी,रंणजय कुमार उर्फ कुन्टु बाबु, सुमन सिंह,रंजन कुमार सिंह, छोटन,महेन्द्र प्रजापति, डेगन बेदिया,रविन्द्र शर्मा प्रो आलोक कुमार, राजीव रंजन प्रसाद अभय कुमार सिन्हा , नमेन्द्र चंचल, सहित कई कार्यकर्ता उपस्तिथ थे।
=====================
कैथा के ऊपर टोला में जंगली हाथियों ने मचाया उत्पात, मोटरसाइकिल व दीवार को किया क्षतिग्रस्त
रामगढ़। सोमवार की रात्रि रामगढ प्रखंड के कैथा ग्राम के ऊपर टोला में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाया । कैथा ग्राम के दीपक कुमार, पवन करमाली रात में ड्यूटी कर अपने घर वापस आ रहे थे तो जैसे ही अपने दरवाजे के पास पहुंचे के सामने से जंगली हाथी को देखा और चिल्लाने लगा एवं अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागने लगा। गुस्से में आए हाथी मोटरसाइकिल को तोड़फोड़ कर दिया।  साथ ही किसान लालू मुंडा के खेत का दीवार तोड़ दिया। तभी गांव वालों के चिल्लाने पर हाथी वहां से भाग गया और कई जगह हाथियों के निशान भी मिले हैं। वही डीएफओ को गांव वालों ने सूचना दी तो त्वरित कार्रवाई करते हुए डीएफओ ने  रेंजर ऑफिसर को कैथा ग्राम में मैं तैनात कर दिया है और जंगली हाथियों की खोजबीन किया जा रहा पर अभी तक हाथियों का कोई सुराग नहीं मिला।
==================
कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने शहीद सिद्धू-कान्हू,चांद-भैरव को दी  श्रद्धांजलि 

रामगढ़। मंगलवार  को रामगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने सिद्धू-कान्हू जी के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर  हूल दिवस मनाया । साथ ही जिला अध्यक्ष ने कहा कि सिद्धू-कान्हू दो भाइयों के नेतृत्व में 30 जून 1855 ई में अंग्रेजों के खिलाफ बगावत का बिगुल था। करो या मरो  अंग्रेजों  हमारी माटी छोड़ो का नारा लगाया था। इस हूल क्रांति दिवस कार्यक्रम में सिद्धू-कान्हू, चांद भैरव एवं इनकी बहनें फूलों झानो मुर्मू को भी याद किया गया। अंग्रेजों से लडते हुए  20 हजार आदिवासियों ने अपनी जान दी। इसी याद के रूप में हूल क्रांति ‌दिवस मनाया जाता है। इस मौके पर मुख्य रूप से  रामगढ़ नगर अध्यक्ष  संजय साव,  कांग्रेस नेता  आसिफ इकबाल, प्रखंड अध्यक्ष मंटू करमाली ,भीखन मुंडा ,अजय मोहाली ,हीरालाल पहन ,रीना देवी, रनिया देवी, अनीता देवी संगीता देवी शांति राखी देवी, राजू बेदिया ,हेमंत मांझी ,बल्लू करमाली ,धर्मेंद्र महली,फागुन मुंडा ,गोविंद महतो, रमेश महतो ,सुरेंद्र महतो, संदीप महतो सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
====================
अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय में सिद्धू-कान्हू,चाँद-भैरव को दी गई श्रद्धांजलि
अरगड्डा। मंगलवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के परिसर में ऑल इंडिया एसटी  एससी ओबीसी एम्पलाइज कोआर्डिनेशन काउंसिल की ओर से अरगडा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में मंगलवार को सिद्धू-कान्हू,चाँद-भैरव जयंती मनाई गई। जिसमे मुख्य अतिथि महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने दीप जलाकर उद्घाटन किया व उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। वही रामगढ़ नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया ने भी अपना विचार रखें।  कार्यक्रम की अध्यक्षता बंसी राम बेदिया तथा संचालन कुंजी लाल प्रजापति ने किया। इस मौके पर कमरुद्दीन खान,विमलेश कुमार, मनीष तिवारी, जगदीश बेदिया, महामंत्री बृज किशोर पासवान, मनोज राम, देवकांत सिंह, मुखलाल बेदिया, लखबीर सिंह, नरेश सिंह, गिरीश चंद्र, सुभाष राजभर आदि लोग शामिल थे।
====================
एसपी रामगढ ने कोविड-19 जागरूकता शिविर का किया उद्घाटन,कहा- जरूरी काम हो तो ही घर से निकले एवं निकलते समय मुंह पर मास्क जरुर लगाएं

अरगड्डा ।मंगलवार को अरगड्डा जीएम ऑफिस के टोंगी क्लब में कोविड-19 शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर अरगडा महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने पुष्पगुच्छ नारियल व शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने कोरोना काल के बारे में लोगों को बताया कि जब कोई जरूरी काम हो तो  ही घर से निकले एवं निकलते समय मुंह पर मास्क लगाएं, भीड़भाड़ वाले इलाके में 2 गज की दूरी पर रहे, साबुन व सैनिटाइजर से से हाथ को धोते रहें और समाज में जागरूकता फैलाएं और कोरोना से नहीं डरें। कोरोना का सतर्कता ही इलाज है। वही महाप्रबंधक अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि ऐसे शिविरों का आयोजन करना हमारी प्राथमिकता है और कोविड-19 के होम्योपैथिक दवा असैनिक 30 एल्बम का वितरण अमरेश कुमार सिंह महाप्रबंधक ने  अपने हाथों से निशुल्क वितरण किया। इस अवसर पर डॉ एमके सिंह, डॉ अरविंद कुमार सिंह, गिरीश चंद्र, एसएसपी शर्मा, कमरुद्दीन खान, विजेंद्र साव, कुंजी लाल प्रजापति सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।


Posted By
Chaman Lal Gupta 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us