#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (1 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, July 1, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (1 जुलाई 2020)


ramgarh latest news

मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर
  • 10 दिनों के अंदर बिजली कटौती में नहीं हुआ सुधार तो होगा उग्र आंदोलन : आजसू पार्टी
  • कैथा में मौसीबाड़ी से घर लौट भगवान जगन्नाथ
  • आजसू नेता ने सड़क निर्माण को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
  • उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई ई राजस्व न्यायालय से संबंधित बैठक
  • झामुमो जिलाध्यक्ष हुए ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत

चितरपुर ख़बर
  • वृक्षारोपण जागरूकता को लेकर वन महोत्सव का आयोजन

बरकाकाना ख़बर
  • आरसीसी ने मनाया डॉक्टर डे, डॉक्टरों को किया सम्मानित

खबरें विस्तार से


10 दिनों के अंदर बिजली कटौती में नहीं हुआ सुधार तो होगा उग्र आंदोलन : आजसू पार्टी

रामगढ़।  गिरिडीह सांसद चंद प्रकाश चौधरी के निर्देश पर आजसू पार्टी रामगढ़ नगर कमेटी की ओर से बुधवार को बिजली कटौती की समस्या को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया l मौके पर नगर सचिव नीरज मंडल ने कहा  कि 1 जुलाई से डीवीसी कमान क्षेत्र में पुनः बिजली कटौती को लेकर जो विद्युत विभाग की ओर से घोषणा की गई है वह काफी निंदनीय है। जिससे व्यापारी मध्यम वर्ग व आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा या विद्युत कटौती होगी तो  इससे तमाम वर्ग की परेशानी काफी बढ़ जाएगी । ऐसे भी लॉक डाउन अवधी से सभी वर्ग के लोग परेशान हैं। साथ ही उन्होंने कहा 1 जुलाई से डीवीसी के बिजली कटौती की जा रही है,यदि डीवीसी 10 दिनों के अंदर इसमें सुधार नहीं लाती है तो आजसू पार्टी बाध्य होकर बिजली विभाग के विरोध में जनता हित में धरना प्रदर्शन करेगी और इस धरना प्रदर्शन में कोरोना महामारी कोविड-19 को देखते हुए सारे नियमों का पालन किया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से नगर सचिव नीरज मंडलनगर उपाध्यक्ष लालू शर्मा,अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष उत्तम पासवानबुद्धिजीवी मंच के नगर सचिव बिट्टी  सिंह , इंदरजीत राम , अमित विश्वकर्मा , जिमी राम, संजीव रावत मौजूद रहे l
===================
कैथा में मौसीबाड़ी से घर लौट भगवान जगन्नाथ
भक्तिमय माहौल में घुरती रथयात्रा संपन्न

रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड के कैथा में रथयात्रा महोत्सव का घुरती रथ भक्तिमय माहौल में संपन्न हुआ। परंपरानुसार नौ दिन बाद भगवान जगन्नाथ,भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा मौसीबाड़ी से घर लौटे। इस अवसर पर आयोजन समिति सदस्यों ने कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जारी सरकारी निर्दशो का पालन किया। आयोजन समिति अध्यक्ष देवधारी महतो ने कहा कि जारी देशव्यापी लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क लगाकर सीमित लोग घुरती रथयात्रा में शामिल हुए। आयोजन समिति सचिव राजेश कुमार महतो ने कहा कि जिला प्रशासन के निर्देशों का अक्षरशः पालन करते हुए घुरती रथयात्रा संपन्न हुआ। भगवान के मुख्य मंदिर लौटने पर पूर्व की भांति प्रतिदिन पूजन होगा। कैथा रथयात्रा इतिहास में पहली दफा बगैर मेले के रथयात्रा और घुरती रथयात्रा संपन्न हुआ।इस अवसर पर भगवान को भोग लगाया गया। इस मौके पर उपस्थित लोग भक्ति भाव से ओतप्रोत दिखे। इस अवसर पर मुख्य रूप से समिति अध्यक्ष डॉ बीएन चटर्जी, कोषाध्यक्ष आशुतोष चटर्जी,संजय करमाली,रूपेंद्र महतो,माधव करमाली, किस्टो महतो,गणेश महतो, रतनलाल महतो,परितोष चटर्जी,राजकुमार महतो आदि उपस्थित रहे।
===================
राजद का 24वां स्थापना दिवस मनाने को लेकर बैठक संपन्न

रामगढ़। राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाने को लेकर बुधवार को जिलाध्यक्ष अमरेश गणक के अध्यक्षता बैठक किया गया। जिसमें आगामी 5 जुलाई 2020 को राजद का 24वां स्थापना दिवस स्थानीय गोला रोड स्थित सतकौड़ी कांपलेक्स के पीछे कार्यालय में धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष अमरेश गणक ने कहा स्थापना दिवस पर समाज के उपेक्षितों, गरीबों, किसानों और युवाओं के हित के लिए जारी लड़ाई को निरंतर रख हम एक विकसित, शांतिप्रिय और समतामूलक समाज का निर्माण करने का संकल्प लिया जाएगा। राष्ट्रीय जनता दल के जिले भर से सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को आमंत्रित किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव बद्री विश्वकर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाअध्यक्ष  सालिक अहमद, ग्रामीण अध्यक्ष अकबर खान, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष  मोहम्मद अख्तर, नगर अध्यक्ष अशोक यादव, सुबोध कुमार, जुगनू खान, गोल्डन खान, संतोष राम, इमरान खान, मोहम्मद मुस्लिम, लल्लन खान, मोहम्मद मिराज, आयाज शैख ,रोहित कुमार, राजेंद्र कुमार, मोहम्मद शमीम सहित अन्य मौजूद रहे।  
===================
आजसू नेता ने सड़क निर्माण को लेकर उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़। आजसू पार्टी रामगढ़ नगर सचिव नीरज मंडल एवं उनकी पत्नी सह समाजसेवी रानी प्रियंका ने बुधवार को जिला उपायुक्त संदीप कुमार को ज्ञापन देकर 2 सूत्री मांग कियाl  जिसमे शहर के गोरियारी बाग सड़क जो न्यू बस स्टैंड के बगल से मिलोनी क्लब होते हुए बाजार टांड़  निकलती है जो कि कई महीने पूर्व बनी हुई सड़क को पाइप लाइन बिछाने के कर्म में तोड़ा गया था उसे पुनः बनवाने की मांग की गई है एवं वार्ड नंबर 5 शहरी क्षेत्र न्यू बस स्टैंड फुटबॉल ग्राउंड के बगल से नेहरू रोड जोकि चट्टी बाजार मैन रोड निकलती है वह सड़क भी कई महीनों से टूटी पड़ी है जिससे जनता एवं बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैl  नीरज मंडल एवं उनकी पत्नी उपायुक्त महोदय मांग किया की इन दोनों सड़कों को पुनः नवनिर्माण किया जाए l
===================
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई ई राजस्व न्यायालय से संबंधित बैठक
मामलों के ससमय निष्पादन एवं पारदर्शिता के लिए ई-कोर्ट का निर्माण

रामगढ़। बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त संदीप सिंह की अध्यक्षता में ई राजस्व न्यायालय के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत अंचल आधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, अपर समाहर्ता, उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी के न्यायालयों में कई प्रकार के राजस्व मामले दायर किए जाते हैं। न्याय मिलने में विलंब होने के कारण लोगों में न केवल असंतोष पड़ता है बल्कि भूमि से संबंधित मामले होने के कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की भी संभावना बनी रहती है। मामलों के ससमय निष्पादन एवं पारदर्शिता बनाए रखने को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा ई कोर्ट के लिए एक सॉफ्टवेयर तैयार कराया गया है। ई कोर्ट के माध्यम से ही नये वादों को दायर करना, ई कॉज लिस्ट, नोटिस, आदेश पारित करने एवं आदेश अपलोड करने आदि की व्यवस्था को लागू किया गया है। इसके साथ ही पूर्व में निर्देश जारी किया गया था की पुराने लंबित मामलों को भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी अंचल कार्यालय सहित अन्य राजस्व कार्यालय में अनिवार्य रूप से इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाए एवं मामलों के निष्पादन के समय इस बात का ध्यान रखा जाए की प्राथमिकता के आधार पर पुराने लंबित मामलों का निष्पादन पहले किया जाए। किसी अत्यावश्यक परिस्थिति में ही नए मामलों का निष्पादन किया जाए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राजस्व संबंधित मामलों जैसे दाखिल खारिज, सीएनटी की धारा-49 आदि के लिए सेवा का अधिकार अधिनियम लागू है। जिसके लिए सभी मामलों के निष्पादन हेतु समय सीमा तय की गई है। इसका शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाए।उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रत्येक राजस्व न्यायालय में लंबित सभी मामलों को वेबसाइट पर जल्द से जल्द अपलोड किया जाए। नये केस ऑनलाइन स्वीकार किये जाए। ई कॉज लिस्ट, ई नोटिस, ई ऑर्डर एवं अपलोडिंग ऑफ ऑर्डर भी इस वेबसाइट के माध्यम से ही सुनिश्चित किया जाए। साथ ही एक अभियान चलाकर इसे जल्द से जल्द पूरा करना सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक के दौरान मैनेजर आईटी वेदांत कुमार ने मौजूद सभी अंचल अधिकारियों, कंप्यूटर ऑपरेटरों एवं कर्मियों को ई- राजस्व न्यायालय की वेबसाइट के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं अलग-अलग विकल्पों का इस्तेमाल कर किस प्रकार से कार्यों का निष्पादन करना है के संबंध में भी बताया।गौतलब हो कि कोई भी व्यक्ति झारखंड रिवेन्यू कोर्ट के वेवसाईट पर जाकर अपने मामले से संबंधित कॉज़ लिस्ट, नोटिस, आर्डर आदि आसानी से देख सकते है तथा इसके लिए संबधित न्यायालय या कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है।बैठक के दौरान अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज, भूमि सुधार उपसमाहर्ता अनवर हुसैन, सभी प्रखंडों के अंचल अधिकारियों, कंप्यूटर ऑपरेटरों एवं कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
===================

झामुमो जिलाध्यक्ष हुए ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत

रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड के छत्तर मांडू पंचायत में बुधवार को ग्रामीणों ने जन समस्याओं को लेकर एक बैठक का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में झामुमो जिला अध्यक्ष विनोद किस्कु उपस्थित हुए। ग्रामीणों ने क्षेत्र के समस्याओं से विनोद किस्कु को अवगत कराया। जिस पर विनोद किस्कू ने जल्द से जल्द सारे समस्याओं ऊँचे अधिकारियों से वार्ता करके ठीक करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर झामुमों जिला सचिव विनोद कुमार महतो, जिला सह संगठन सचिव अरुण बेनर्जी, रामगढ़ प्रखण्ड अध्यक्ष कुँवर महतो, जिला सह सचिव जावेद आलम सहित ग्रामीण उपस्थित रहे ।
=====================
वृक्षारोपण जागरूकता को लेकर वन महोत्सव का आयोजन

चितरपुर। मुस्कुराहटें संस्था के द्वारा बुधवार को दुलमी प्रखंड स्थित होनहे गांव में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। इस शुभ अवसर पर संस्था के द्वारा संस्था के द्वारा होनहे स्थित शिवालय मंदिर तथा प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रांगण में पौधे लगाए गए तथा ग्रामीणों को ग्रामीणों को पौधों के संरक्षण हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के अध्यक्ष विवेकानन्द वर्मा के द्वारा पौधरोपण कर किया गया। मौके पर विवेकानन्द वर्मा ने लोगो को बताया कि पर्यावरण संरक्षण एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण विषय है। मानव जीवन के लिए पौधरोपण अत्यंत ही आवश्यक है। हम सभी को प्रति वर्ष अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए प्रति वर्ष कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए तथा उसका संरक्षण करना चाहिए। मौके पर संस्था के द्वारा मंदिर परिसर समिति एवम् विद्यालय प्रशासन को 100 फलदार एवम् छायेदार पौधे दिए गए। जिसे समिति के सदस्यों ने परिसर में लगा कर उनके संरक्षण का शपथ लिया।कार्यक्रम का संचालन स्थानीय समाजसेवी तुलसी महतो ने किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनुप कुमार ने पौधारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला तथा ऐसे आयोजन के लिए संस्था को धन्यवाद दिया। मौके पर समाजसेवी बिहारी महतो, रोजगार सेवक मनोज महतो, संस्था के संस्थापक सदस्य शिव कुमार दांगी, अशोक कुमार, शेखर कुमार दांगी, राज कुमार, नवीन कुमार, ओम प्रकाश महतो, अरुण कुमार, रितिक राज, नरेश महतो, वकील महतो, मनसु महतो, मिथिलेश महतो, सुदर्शन महतो, हुकुमनाथ महतो, टिंकू महतो समेत कई लोग उपस्थित थे।
===================
आरसीसी ने मनाया डॉक्टर डे, डॉक्टरों को किया सम्मानित
डॉक्टर ही धरती के वास्तविक भगवान, इनका सम्मान आवश्यक : हरनारायण

बरकाकाना। रोटरी सामुदायिक संगठन नया नगर बरकाकाना ने मनाया डॉक्टर डे।कार्यक्रम का आयोजन पीभीजीटी अस्पताल में किया गया था।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बरकाकाना थाना प्रभारी हरनारायण साह एवं संचालन संस्थापक अध्यक्ष सुनील कुमार ने किया।कार्यक्रम में डॉक्टर डे मनाने के दौरान आरसीसी अध्यक्ष विश्वजीत साह ने डॉ बिधान चन्द राय के जीवनी पर प्रकाश डाला जो कि सबो के लिए प्रेरणास्रोत है।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहा वास्तविक जीवन में डॉ ही ईश्वर का रूप है सदैव इनका सम्मान करना चाहिए।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया एवम केक काटकर डॉक्टर डे मनाया गया।मौके पर डॉ चन्दन कुमार, डॉ शैलेन्द्र कुमार, डॉ मनोज अगरिया, डॉ आलोक रतन चौधरी, डॉ तापस बर्धन, डॉ प्रदीप मिश्रा, कुतुबुद्दीन आलम,पुलिस पदाधिकारी प्यारे हसन,अनिल हेम्ब्रम, बीएमएस के वरिष्ठ पदाधिकारी आदित्य साहू,आरसीसी सचिव दिनेश यादव, अवधेश शर्मा, मनोज कुमार, सुरेंद्र पांडेय, हरीश बेदिया, पवन कुमार राणा,सतपाल वोहरा सहित कई अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।

Posted By
Chaman Lal Gupta


No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us