मुख्य खबरें
- आज का COVID 19 Ramgarh Update
- जिला में कोरोना से ठीक हुए 2 मरीजों को भेजा गया घर
- कर्नाटक से ट्रेन के माध्यम से प्रवासी नागरिक बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे
- पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाया गया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन
- गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर नदी के तट पर गंगा आरती का आयोजन
- दुलमी प्रखंड के पोटमदगा गांव में किया गया सैनेटाइजर का छिड़काव
- विधायक ममता देवी ने कहा कपड़ा एवं जूता चप्पल की दुकानों को जल्द से जल्द खोलें जाए
खबरें विस्तार
COVID Update RAMGARH - 02.06.2020
Total new confirmed positive cases - 20
A. 13 - from Chitarpur, all travelled together from Mumbai
B. 3 - from Mandu, all from same family, returned from Mumbai
C. 2 - Ramgarh, one returned from Surat and one from Gaya
D. 1 - from Gola, returned from Pune
E. One positive case from Ramgarh is already in RIMS.
All are in government quarantine.
Male cases- 16, Female - 4. All adult, except one.
जिला में कोरोना से ठीक हुए 2 मरीजों को भेजा गया घर
ठीक हुए मरीजों ने लोगों से कि अपील कोरोना लक्षण पायें जाने पर जानकारी छुपाए नहीं, सही समय पर इलाज होने से आप खुद को, अपने परिवार को बचा सकते हैं
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 2 व्यक्तियों को फूल देकर एवं सूखे राशन का पैकेट उपलब्ध कराते हुए स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। इनमें 1 व्यक्ति गोला एवं 1 व्यक्ति मांडू प्रखंड से हैं। घर जाने के बाद दोनो व्यक्ति अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। मौके पर कोरोना से ठीक हुए एक व्यक्ति ने सभी लोगों से अपील की कि वे कोरोना से संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने अथवा किसी अन्य राज्य से वापस लौटने से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई भी जानकारी प्रशासन से छुपाए नहीं, अगर सही वक्त पर इलाज किया जाए एवं चिकित्सकों को सभी जानकारियां सही तरीके से दी जाए तो कोई भी व्यक्ति आसानी से ठीक हो सकता है। जिस प्रकार से जिला प्रशासन एवं चिकित्सकों ने हमें ठीक करने हेतु सभी तरह के प्रयास किए हैं उसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं।इस दौरान सिविल सर्जन, रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी, सीसीएल के डॉ वी के सिंह, डॉक्टर एन पंडित, डॉक्टर एस आर्या, डॉक्टर अनिल कुमार सिंह, डॉक्टर जी बोडरा सहित अन्य उपस्थित थे।
===============================
कर्नाटक से ट्रेन के माध्यम से प्रवासी नागरिक बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे
रामगढ़। कर्नाटक आ रहे 1596 प्रवासी नागरिक मंगलवार को रामगढ़ जिला के बरकाकाना रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी प्रवासी नागरिकों को पर्याप्त वाहनों के माध्यम से उनके उनके जिले भेजा। इस दौरान सभी प्रवासी मजदूरों नागरिकों को जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा मास्क, सैनिटाइजर, भोजन, पानी बोतल आदि सीधा उनके वाहनों में ही उपलब्ध कराया गया। पूरी प्रक्रिया के दौरान जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम किसी भी प्रकार की इमरजेंसी सेवा हेतु उपलब्ध रही। गौरतलब हो कि सभी प्रवासी मजदूरों नागरिकों के अपने-अपने जिले पहुंचने के बाद विधिवत उनकी स्क्रीनिंग व स्वास्थ्य जांच की जाएगी।
===============================
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाया गया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन
अपनी समस्या के निदान हेतु पहुंचे दंपत्ति से पुलिस अधीक्षक ने कराया ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजिंग मशीन का उद्घाटन
रामगढ़। मंगलवार को समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन की शुरुआत की गई। इस दौरान मशीन का उद्घाटन करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने स्वयं मशीन का उद्घाटन ना करके कार्यालय में अपनी समस्या के निदान हेतु पहुंची एक दंपत्ति से ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन का उद्घाटन कराया। इस दौरान उन्होंने उन्हें मास्क एवं सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया। मौके पर मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से लोग अपनी समस्या लेकर कार्यालय आते हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में यहां अधिकारी एवं कर्मी भी कार्यरत हैं। इसी को देखते हुए कोरोना से बचाव हेतु आज यहां ऑटोमेटिक हैंड सेनीटाइजर मशीन की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति बिना मशीन को छुए सिर्फ अपने हाथों को मशीन के नीचे ले जाने से ही हाथों को सैनिटाइज कर सकते हैं। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक,मुख्यालय प्रकाश सोए, सर्जेंट मेजर मंशु गोप, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिले के विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
===============================
गंगा दशहरा के अवसर पर दामोदर नदी के तट पर गंगा आरती का आयोजन
गंगा दामोदर महोत्सव समिति ने सदस्यों ने किया आरती का आयोजन
रामगढ़। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर दामोदर महोत्सव समिति रामगढ़ जिला के तत्वधान में सोमवार को गंगा पूजन एव आरती का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में दामोदर महोत्सव समिति के जिला संयोजक गोविंद मेवाड़, जिला प्रभारी डॉ संजय सिंह सहित शहर के सम्मानित लोगों के द्वारा शहर के थाना चौक स्थित दामोदर नदी के तट पर संध्या 6 बजे गंगा पूजन और गंगा आरती की गई। विगत 2006 से प्रतिवर्ष यह अभियान अविरल और भक्ति भाव से होते चली आ रही है। मां गंगा की महत्ता और नदी का पूजन आदि काल से चली आ रही है। इस अवसर पर जिला संयोजक गोविंद मेवाड़ ने बताया लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का पालन एव सरकारी नियमों का अनुपालन करते हुए इस कार्यक्रम को संपादित की गई है। इस धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराने में शहर के गणेश पांडे और सुशांत पांडे के द्वारा मां गंगा नदी पूजन और गंगा आरती को संपन्न कराया है।इस कार्यक्रम में प्रकाश मिश्रा, राधेश्याम अग्रवाल, रंजीत कुमार चौधरी, डॉ आलोक रतन चौधरी, वरुण सिंह, रविंद्र शर्मा, प्रो आलोक कुमार, ऋषिकेश सिंह सहित शहर के सम्मानित एव गण्यमान्य लोग शामिल थे।
===============================
दुलमी प्रखंड के पोटमदगा गांव में किया गया सैनेटाइजर का छिड़काव
रामगढ़। जिले के दुलमी प्रखंड के पोटमदगा गांव में मंगलवार को सभी सार्वजनिक स्थानों पर वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए स्थानीय विधायक ममता देवी के निर्देश से कांग्रेस के युवा नेता सुधीर मंगलेश के नेतृत्व में सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया। मौके पर समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि कोरोना जैसे महामारी से लड़ने के लिए सैनेटाइजर का छिड़काव करना आवश्यक है साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की। छिड़काव में प्रदीप महतो, मोहित पटेल, शिव कुमार, पप्पू कुमार, रविकांत कुमार, करमू कुमार, शत्रुजय करमाली, प्रेम मुडा, उतम कुमार आदि लोग लगे थे।
===============================
विधायक ममता देवी ने कहा कपड़ा एवं जूता चप्पल की दुकानों को जल्द से जल्द खोलें जाए
रामगढ़। विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री से मांग की जिले में कपड़ा एवं जूते चप्पल के दुकाने खोले जाएं। ममता देवी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कहा रामगढ़ जिले के अंतर्गत जितने भी कपड़े एवं जूते चप्पल की दुकान खोले जाएं। आवेदन में ममता देवी ने कहा कि कपड़ा एवं जूते चप्पल के व्यवसाय करने वालों को लगा अनलॉक 1 की घोषणा उन्हें बहुत उम्मीद थी कि उनका व्यवसाय अब पटरी पर लौटेगा लेकिन ऐसा ना हो पाया। क्योंकि इन्हें देशव्यापी लॉक डाउन के कारण भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। जिस कारण उनके समक्ष अपने परिवार का भरण-पोषण करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ममता देवी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल और उड़ीसा के तर्ज पर कपड़े एवं जूते चप्पल के व्यवसाय करने वाले लोगों को अपना व्यवसाय संचालित करने की अनुमति प्रदान किया जाए।
No comments:
Post a Comment