मुख्य ख़बरें
रामगढ़ ख़बर
- सिविल सर्जन ने क्षेत्र भ्रमण कर जन स्वास्थ्य सर्वे का लिया जायजा
- चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
चितरपुर ख़बर
- मारपीट में सर फूटा, कार्रवाई को लेकर थाना में आवेदन
- आजसू झारखण्ड के हितों से समझौता कभी नहीं करेगी और इसके लिए हमेशा आन्दोलन करते रहेगी : ब्रहमदेव महतो
गोला ख़बर
- जमीन अतिक्रमण का ग्रामीणों ने किया विरोध
- प्ले स्कूल का विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
- आजसू कार्यकर्ताओं ने मनाया संकल्प दिवस
- फेक आईडी के द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझे फंसाया : बिनू कुमार महतो
ख़बरें विस्तार से
सिविल सर्जन ने
क्षेत्र भ्रमण कर जन स्वास्थ्य सर्वे का लिया जायजा
रामगढ़। सोमवार को
सिविल सर्जन नीलम चौधरी ने जिला कार्यक्रम समन्वयक रंजीत कुमार सिंह के साथ रामगढ़ प्रखंड के बाजारटांड़ स्थित शहरी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तीसरे
चरण के तहत हो रहे स्क्रीनिंग कार्यों का जायजा लिया। 18 जून से शुरू हुए गहन जन स्वास्थ सर्विस सप्ताह के तहत पहले
चरण के प्रचार प्रसार एवं द्वितीय चरण के सर्वे के बाद अब तीसरे चरण में
एएनएम/सीएचओ के द्वारा 40 वर्ष से अधिक आयु
के व्यक्तियों जिनमें उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, सांस संबंधित
बीमारी, टीबी के संदेहास्पद मामले,
लीवर संबंधित समस्या, मुंह का कैंसर, कुष्ठ रोग, अत्यधिक मोटापा
आदि जैसे लक्षणों की स्क्रीनिंग की जा रही हैं।
=======================
चुप्पी तोड़ो
स्वस्थ रहो अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
किशोरियों एवं
महिलाओं को माहवारी स्वच्छता के संबंध में दी जानकारी
रामगढ़। रामगढ़
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), के सौजन्य से
चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान के तहत सोमवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत दुलमी प्रखंड
के लीचिंग मोड़, बाज़ारटांड़ में
कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दोरान किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी
स्वच्छता के संबंध में विस्तार से बताया गया। इस दौरान स्वच्छाग्रही
आरती कुमारी एवं जल सहिया मीना देवी ने महिलाओं व किशोरियों को बताया गया कि
माहवारी हर लड़की के जीवन का अहम हिस्सा है। इसलिए इसे लेकर शर्म और झिझक नहीं होनी
चाहिए। साथ ही माहवारी चक्र के साथ कोई अपवित्रता या गंदगी नहीं जुड़ी है। माहवारी
के दौरान दैनिक गतिविधियां जैसे नहाना, खेलना, स्कूल जाना आदि को अन्य
दिनों की तरह ही बिना किसी परेशानी के किया जा सकता है। कार्यक्रम में चर्चा के
दौरान कहा गया कि इन दिनों में अलग-अलग रहना, छूआ छूत मानना व खाने में परहेज करना जैसी गलत सोच को बढ़ावा
देने के बजाय साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। महिलाओं व किशोरियों को जानकारी
दी गई कि माहवारी एक स्वास्थ्य विषयक प्रक्रिया है। गौरतलब हो कि चुप्पी तोड़ो
स्वस्थ रहो अभियान के तहत जिले भर में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा
है। इस दौरान जल सहियाओं तथा स्वच्छाग्रहीयों के द्वारा किशोरियों एवं महिलाओं को
महावारी के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेयजल विभाग
ग्रामीण के विश्व्नाथ सोनी समेत जलसहिया,स्वास्थ्य सहिया, किशोरी, महिला, प्रखण्ड समन्वयक
एवं सोशल मोब्लाईजर उपस्थित थे।
=======================
मारपीट में सर
फूटा, कार्रवाई को लेकर
थाना में आवेदन
चितरपुर। प्रखंड
क्षेत्र के रजरप्पा थाना अंतर्गत छोटकी पोना निवासी मनोज नायक मारपीट में गंभीर
रूप से घायल हो गया। उस तत्काल स्थानीय विधायक ममता देवी के निर्देश पर इलाज के
लिए रिम्स भेजा गया जहाँ जाकर कोंग्रेसी नेता सुधीर मंगलेश ने हाल-चाल जाना व
आर्थिक सहयोग किया। मामले में पीड़ित ने कहा कि गांव के ही कुछ लोगों ने बहुत ही
बेरहमी से मेरे साथ बेवजह मारपीट की और मुझे घायल कर दिया। घटना को लेकर रजरप्पा
थाना में केस दर्ज कर दी गई है,वहीं रजरप्पा
पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है,समाचार लिखे जाने तक सभी आरोपी फरार बताएं जा रहे हैं।
=======================
आजसू झारखण्ड के
हितों से समझौता कभी नहीं करेगी और इसके लिए हमेशा आन्दोलन करते रहेगी : ब्रहमदेव
महतो
चितरपुर। आजसू
पार्टी के प्रधान कार्यालय में पार्टी द्वारा स्थापना दिवस को संकल्प दिवस के रूप
में मनाया गया। कार्यालय में वीर शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंली
दी गई। पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो के ऑनलाइन संबोधन को सुना।
कार्यक्रम के पूर्व लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद 20 वीर जवानों की आत्मा की
शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप
अध्यक्ष ने कहा आजसू झारखण्ड के हितों से समझौता कभी नहीं करेगी और इसके लिए हमेशा
आन्दोलन करते रहेगी। आगे कहा आज का दिन झारखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है आज ही के
दिन 22 जून 1986 को झारखंड राज्य अलग आंदोलन के लिए युवा एक साथ संकल्प लिए थे। आज
पूरे राज्य में आजसू पार्टी इस दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मना रही है। मौके
पर उप प्रमुख रिझु महतो, प्रखण्ड अध्यक्ष
बलराम महतो, पंसस राजीव मेहता, जिला सह सचिव
ब्रजनंदन महतो, आजसू नेता राहुल
महतो, निरंजन महतो,मिथलेश महतो,बालकृष्ण ओहदार,बैजनाथ ओहदार, प्रकाश महतो,
पंकज कुमार, पोखलाल महतो, जगतु मुण्डा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
=======================
जमीन अतिक्रमण का
ग्रामीणों ने किया विरोध
गोला। हेरमदगा के
ग्रामीणों ने अंचल अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे कहा गया है कि प्रखंड
कार्यालय की चहारदिवारी से सटे कुसुमडीह रजरप्पा पुराना सड़क की जमीन को अतिक्रमण
कर सुदीप कुमार बक्शी के द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह
गैरमजरुआ जमीन जो गोला राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर रजरप्पा जाने वाली पुरानी सड़क
है। सड़क पर निर्माण कार्य किए जाने से ग्रामीणों को कठिनाई हो रही है। जिस कारण
कुसुमडीह व हेरमदगा के दर्जनों ग्रामीण सोमवार को अंचल कार्यालय पहुंच इस पर रोक
लगाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि निर्माण कार्य पर रोक नही लगा तो जोरदार
आंदोलन किया जाएगा। हमलोगों ने इसकी सूचना अंचल अधिकारी को पूर्व में भी दी थी। तब
उस समय मकान निर्माण कार्य पर रोक लगाया गया था। लेकिन फिर से जबरन शुरु कर दिया
गया है। हम ग्रामीणों के द्वारा रोक लगाए जाने पर कहता है कि हमे थाना प्रभारी व
अंचल अधिकारी से आदेश मिला है। इसलिये हम मकान बना येगें। उक्त भूमि का खाता
संख्या 60 प्लौट संख्या 362 कुल रकबा 1 एकड़ 62 डिसमिल है। इस
पर पहले भी धारा 144 लगाया गया था।
वहीं मकान निर्माण कार्य करा रहे सुदीप कुमार बक्शी ने कहा कि यह राजपूत की रैयति खास गैरमजरुआ जमीन है। जिसे
हमारे द्वारा खरीदी गई है और रसीद भी कट रहा है। सड़क की 18 फीट जमीन को छोड़ कर मेरे द्वारा निर्माण कार्य कराया जा
रहा है। अवेदन में जोधन महतो, सचिन कुमार महतो,
योगेन्द्र नायक, ठाकुरदास महतो, सुनील महतो, राजेश कुमार महतो,
प्रदीप महतो, लखन महतो, कैलाश महतो,
नारायण बेदिया, करमा मुंडा, चुनिलाल महतो,
रामदयाल नायक समेत दर्जनों ग्रामीणों का
हस्ताक्षर है।
=======================
प्ले स्कूल का
विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
गोला। प्रखंड
क्षेत्र के सोना ठाकुर दुर्गा मन्दिर के समीप सोमवार को शिवपुजन प्रसाद इंटरनेशनल
स्कूल सीबीएसई बोर्ड का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक ममता देवी के द्वारा विधिवत
रूप से फीता काट कर किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि प्ले स्कुल गोला क्षेत्र के
लिए वरदान साबित होगा। प्ले स्कूल में
बच्चों को व्यवहारिक ज्ञान दी जाती हैं। शिव पूजन प्रसाद इंटरनेशनल स्कूल के
प्रबंध संचालक शिवपूजन प्रसाद हमेशा से चाहते रहे हैं कि अपने जन्मभूमि रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के
विद्यार्थी का पढ़ाई आर्थिक संकट के कारण न रुके। शिवपूजन प्रसाद रामगढ़ विधायक
ममता देवी के सहयोग से एक छोटा प्रयास कर रहे हैं। इस स्कूल में 250 विद्यार्थी को ममता देवी के रिकमेंडेशन पर निशुल्क शिक्षा
दी जाएगी। संचालक का सोच है
कि कोई भी बच्चा आर्थिक संकट के कारण पढ़ाई से वंचित ना रहे। उनका खुद भी पढ़ाई एक समय रुकते
रुकते बचा और ऐसा परेशानी किसी भी बच्चे को ना उठानी पड़े। इसलिए ही यह स्कूल खोला
गया है।मौके पर प्रबंध संचालक - शिव पूजन प्रसाद, प्रिंसिपल शिखा प्रसाद, शिक्षक
शालू श्रीवास्तव, प्रवीण, राखी, सुरुचि, प्राची, जया ,विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, सुधीर मंगलेश,
कमलेश महतो, मुकेश प्रसाद, हेमंत चौधरी, युगलकिशोर महतो,
उतम कुमार, मुकेश महतो, मानिक पटेल आदि
मौजूद थे।
=======================
आजसू
कार्यकर्ताओं ने मनाया संकल्प दिवस
गोला। आजसू
पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोला में 34वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर सोमवार को पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के
निर्देशानुसार संकल्प सभा के
रूप में मनाया। संकल्प दिवस में एलईडी के माध्यम ऑनलाइन पार्टी के केंद्रीय
अध्यक्ष सह पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो , गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी , गोमिया विधायक लम्बोदर महतो आदि केंद्रीय पदाधिकारियों ने
संबोधन किया तथा पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगे झारखंडी अस्मिता जल जंगल जमीन को
अक्षुण रखने के लिए एक और उलगुलान के लिए तैयार रहने को कहा । आजसू पार्टी राज्य
से जुड़ी सभी संवेदनशील विषयों को लेकर आगे बढ़ेगी।
मौके पर जिला
परिषद सदस्य कपिल देव मुंडा, आजसू नेता सह
समाजसेवी रुपेश महथा ,अंकित कश्यप ,जलेश्वर महतो ,छात्र नेता विशु रजवार, राहुल सिंह, आतेश पोद्दार, नवीन
नायक, कुंदन केडी, सूरज पोद्दार, प्रवीण कुमार, कुंदन कुमार, रविंद्र कुमार, प्रियांशु नायक, कुलदीप महतो,
अशोक धोनी आदि मौजूद थे।
=======================
फेक आईडी के
द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत मुझे फंसाया : बिनू कुमार महतो
गोला। रायपुरा गांव निवासी विनोद कुमार महतो ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक के नाम आवेदन देते हुए बताया कि उनके नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाई गई, साथ ही फेसबुक मैसेंजर के द्वारा राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। इस काम के लिए उन्होंने जारा टोला रामगढ़ निवासी पिंकी देवी एवं उनके पति जितेंद्र कुमार महतो पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उन्हें फंसाने का काम किया जा रहा है । आगे उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि वह रामगढ़ विधानसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं और कई बड़े नेताओं के भ्रष्टाचार एवं गलत कार्यों के खिलाफ लड़ाई लड़ते रहे हैं। इन्हीं कामों को देखते हुए उनकी आवाज को दबाने के लिए उन्हें झूठे केस में फंसाने का षड्यंत्र रचा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पहले उन्हें झूठे केस में फंसाने की कोशिश की गई थी। अब दुबारा जारा टोला के विनोद बिहारी महतो कॉलोनी की रहने वाली पिंकी देवी एवं उनके पति जितेंद्र महतो के द्वारा उन्हें फसाने की कोशिश की जा रही है। इस मामले पर बीनू कुमार महतो ने पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
=======================
भाजपा मनाएगी डॉ श्यामा
प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथी पर बलिदान दिवस
गोला। गोला मंडल
भाजपा कार्यालय अग्रवाल मुहल्ला में स्व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथी को बलिदान दिवस के रूप पर
मनाया जाएगा। गोला मंडल भाजपा अध्यक्ष बिजय ओझा के निर्देशानुसार इसमे भाजपा के
सभी कार्यकर्ता से आग्रह है मंगलवार को जरुर शामिल होकर बलिदान दिवस को सफल
बनावें। इसकी जानकारी गोला मंडल भाजपा महामंत्री जितेंद्र साहु ने दी है।
Posted By
Chaman Lal Gupta
No comments:
Post a Comment