हैडलाइन
- बिना चेहरे को ढके घर से बाहर निकलने पर है पूर्ण रूप से प्रतिबंध
- युवक ने की आत्महत्या,दिमागी रूप से कमजोर था युवक।
- बिरसा हरित ग्राम योजना से किसान बनेंगे आत्मनिर्भर:ममता देवी।
- पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है,हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए - ब्रहमदेव महतो
- आजसू छात्र संघ ने बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद को किया नमन
- रोटरी दामोदर वैली ने बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ ब्रांच को प्रदान की ऑटोमेटिक सेनीटाइजर मशीन
- भाकपा का कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ धरना
- उपायुक्त ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से की कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों की समीक्षा
- बाहर से आने वाले कर्मचारियों को किया जाए क्वारंटाइन: रामजी सिंह
- इंटरनेट दुकान का उद्घाटन, ग्रामीणों को होगी सुविधा।
- गौ पालन कर किसान हो रहे आत्मनिर्भर : मनोरंजन
- हाथियों द्वारा रौंदा गया फसल
- भाजपा चलाएगी पौधारोपण
- डायन बिसाही क आरोप लगा रॉड से किया हमला
- ठनका की चपेट में आने से युवती की मौत
- वार्ड पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी के तानासाही रवैया के खिलाफ नगर विकास से की शिकायत
- केंद्रीय कर्मशाला के महाप्रबंधक ने किया पौधरोपण,लगाया फलदार बृक्ष
- इंटरनेट दुकान का उद्घाटन, ग्रामीणों को होगी सुविधा।
ख़बरें विस्तार से
बिना चेहरे को ढके घर से बाहर निकलने पर है पूर्ण रूप से प्रतिबंध
रामगढ़। झारखण्ड में कोविड-19 महामारी के दौरान बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के
उल्लंघन के मामले पर कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है । बिना मास्क के बहार निकलने
वालों के लिए खैर नहीं ।
सरकार द्वारा लगायी गयी पाबंदियों का
उल्लंघन करनेवालों को अधिकतम दो साल तक जेल और एक लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने
का फैसला किया।
दंड का यह प्रावधान झारखंड संक्रामक रोग अध्यादेश जारी होने की तिथि से प्रभावित
होगा. इसके तहत भीड़ लगाने, इधर उधर थूकने, मास्क नहीं लगाने और छह फुट की दूरी
नहीं रखनेवाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। दंड का यह नियम सरकार द्वारा समय-समय पर लगायी जानेवाली पाबंदियों
पर भी प्रभावी होगा।
इसी क्रम में रामगढ के उपायुक्त कार्यालय से भी प्रेस विज्ञप्ति जरी करते हुए हुए
कहा की प्रशासन द्वारा झारखंड राज्य महामारी रोग (कोविड-19) अधिनियम, 2020 व महामारी रोग अधिनियम, 1897 के आलोक में किसी भी
व्यक्ति के घर से बाहर निकालने हेतु पूर्व में ही दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इसके अनुसार सभी
व्यक्तियों को घर से बाहर निकलते वक्त अनिवार्य रूप से अपने चेहरे को ढककर ही बाहर
निकलना है। चेहरे को ढकने हेतु बाजार में उपलब्ध थ्री लेयर मास्क अथवा घरों में
मौजूद रुमाल,
गमछा, दुपट्टा आदि का प्रयोग
मास्क के रूप में किया जा सकता है। किसी भी सरकारी कार्यालय/
अस्पताल/ बाजार/ रोड/ पीडीएस दुकान सहित अन्य किसी भी स्थल पर बिना मास्क के
प्रवेश पूर्णत वर्जित है। इसके साथ ही सरकारी अथवा खुद के निजी
वाहनों पर चढ़ते समय भी सभी को अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग किया जाना है। इस
आदेश का अनुपालन नहीं करने एवं बिना मास्क के घर से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों
पर आईपीसी की धारा 188 के
तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
====================================
युवक
ने की आत्महत्या,दिमागी
रूप से कमजोर था युवक।
चितरपुर।रजरप्पा
थाना क्षेत्र के पोटमदगा गांव मे युवक सुरज साव पिता धनेश्वर साव 24 वर्ष जो तापिन
रौता का निवासी था।वह अपने जीजा विजय साव के घर में रात्रि मे फांसी लगाकर
आत्महत्या कर लिया। सुचना के बाद पहुंची रजरप्पा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जिस कमरे में युवक आत्महत्या की थी उस
कमरे को फिलहाल सील कर दिया गया है।पूरे मामले पर पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम के
बाद ही मामला कि खुलासा होगी।उधर मृतक की मां ने आत्महत्या के सम्बंध मे कहा है की
उसका दिमागी हालत ठीक नहीं था ।पहले से उसका ईलाज चल रहा था। मुझे किसी पर किसी
तरह का शक नहीं है। मौके पर पुलिस अधिकारी
अभय गिरी,
कमलेश
सिंह ,तथा समाज सेवी सुधीर
मंगलेश के अलावा बहुत सारे ग्रामीण मौजूद थे।
=========================
बिरसा
हरित ग्राम योजना से किसान बनेंगे आत्मनिर्भर:ममता देवी।
चितरपुर।
प्रखंड के बोरोबिग में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत लाभुक सुभानू प्रसाद के जमीन
पर फलदार पौधारोपण का शुरुआत रामगढ़ विधायक ममता देवी ने किया। इस अवसर पर ममता
देवी ने कहा कि उपरोक्त योजनाओं के क्रियान्वयन से जहां बड़े पैमाने पर ग्रामीण
क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण एवं प्रवासी मजदूरों को उनके अपने गांव में ही
रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।वही इससे उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने के साथ साथ ही
जिला को जल स्वाबलंबन की ओर ले जाने में सहायक होगा।मौके पर लाभुक के अलावा अन्य
ग्रामीण उपस्थित थे।
===================
पर्यावरण
संरक्षण के लिए पौधा रोपण बहुत जरूरी है,हर व्यक्ति को वृक्ष लगाना चाहिए -
ब्रहमदेव महतो
चितरपुर:दुलमी
प्रखण्ड के जमीरा पंचायत अंतर्गत ग्राम अम्बागढ़ा में बिरसा हरित ग्राम योजना के
तहत लाभुक मनोज महतो एवं संतोष महतो के जमीन पर फलदार पौधारोपण का शुरुआत जिला
परिषद अध्यक्ष ने किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष ने बताया कि उपरोक्त योजनाओं के
क्रियान्वयन से जहां बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण एवं
प्रवासी मजदूरों को उनके अपने गांव में ही रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इससे
उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने के साथ साथ ही जिला को जल स्वाबलंबन की ओर ले जाने में
सहायक होगा। मौके पर आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव राजकिशोर महतो जी, सह सचिव ब्रजनंदन महतो, पंकज कुमार, मनोज महतो, संतोष महतो,मोहन महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
=============================
आजसू
छात्र संघ ने बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर
आजाद को किया नमन
रामगढ़
। महान स्वतंत्रता सेनानी बालगंगाधर तिलक की 164वीं और चंद्रशेखर आजाद की 114वीं
जयंती पर गुरुवार को आजसू छात्र संघ ने विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के
नेतृत्व में छात्र संघ प्रधान कार्यालय रामगढ़ में उनके चित्र पर माल्यार्पण व
पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित
किया।इस अवसर पर राजेश कुमार महतो ने कहा कि बाल गंगाधर तिलक स्वंत्रता आंदोलन के
नायक थे।उनके कार्यशैली व नेतृत्वकला से प्रभावित होकर अनायास ही लोग उनसे जुड़ते
गए।उनकी लोकप्रियता इस कदर दी थी उन्हें लोकमान्य की उपाधि दी गई।उनका दिया नारा
स्वराज्य हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है से समूचा देश ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आंदोलित
हो गया।स्वंत्रता संग्राम में जान फूंक दी।वहीं चंद्रशेखर आजाद साहस ,वीरता और बलिदान की प्रतिमूर्ति थे।वे
सदैव हम युवाओं के आदर्श रहेंगे। उनका अमर नारा आजाद थे, आजाद हैं, आजाद ही रहेंगे सुषुप्त और बेजान लोगों
में ऊर्जा देती है।महज चौदह वर्ष की उम्र में ही वे महात्मा गांधी के असहयोग
आंदोलन में कूद पड़े। युवा क्रांतिकारियों के साथ संगठन बना उन्होंने काकोरी कांड
जैसे कई घटना को अंजाम देकर अंग्रेजों को नाकों चने चबवाने पर मजबूर कर दिया।
राजेश कुमार महतो ने कहा कि आज इन महान विभूतियों की जयंती पर हम सभी युवा को उनके
कर्मों और बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लेकर उनके सपनो के समाज को गढ़ना है इस
अवसर पर मुख्य रूप से विभावि उपाध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव अमित दास, करण कुमार,खेमलाल महतो,संतोष महतो,रामकुमार शर्मा,विकाश कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
==================
रोटरी
दामोदर वैली ने बैंक ऑफ इंडिया रामगढ़ ब्रांच को प्रदान की ऑटोमेटिक सेनीटाइजर
मशीन
रामगढ़।
रोटरी दामोदर वैली के द्वारा गुरुवार को अपने 12वीं प्रोजेक्ट के तहत बैंक ऑफ
इंडिया के मुख्य शाखा को एक ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन के साथ कई मास्क प्रदान किया। इस मौके पर बैंक ऑफ
इंडिया के शाखा प्रबंधक मो नियाजी ने बताया कि इस कोरोना महामारी के दौर में रोटरी
दामोदर वैली ने जो पहल किया है वह बहुत ही सकारात्मक एवं प्रशंसनीय है। उन्होंने
बताया की बैंक में रोजाना सैकड़ों लोग इससे लाभान्वित होंगे। इस मौके पर रोटरी
दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू ने बताया कि कोरोना के इस संकट की घड़ी में इस
तरह का कार्यक्रम करते आ रहा है एवं आगे
भी करते रहेगा। साथ ही प्रोजेक्ट चेयरमैन विकास जैन ने कहा कि हम लोग रोटरी परिवार
के साथ मिलकर कोरोना से लड़ने में जो भी पहल होगा उसे पूरा किया जाएगा। इस मौके पर
चंदन कुमार,
सुप्रिया
मजूमदार, सुषमा कुमारी समेत
रोटरी दामोदर वैली के अधिकारी मौजूद रहे।
==================================
भाकपा
का कमर्शियल माइनिंग के खिलाफ धरना
रामगढ़। वामदलों के द्वारा गुरुवार को भाकपा जिला
कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के जन विरोधी नीतियों के विरोध में उपायुक्त रामगढ़ को सौंपा ज्ञापन।
धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता भाकपा नेता देवकीनंदन बेदिया ने किया। जिसमें मुख्य रुप
से भाकपा, भाकपा माले, मासस
के नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार कोरोना
महामारी के समय जानबूझकर जनविरोधी फैसले ले रही है। इसलिए कमर्शियल माइनिंग के
माध्यम से झारखंड के 22 कोयला खदानों को बड़े-बड़े उद्योगपतियों को देने की साजिश
की जा रही है। दूसरी और देश के 153 रेलवे स्टेशन, कई
एयरपोर्ट सहित कई बैंकों को निजीकरण किया जा रहा है। नेताओं ने कहा कि देश के अंदर
मोदी सरकार एक भी नई ईट नहीं बना सकी और
पूर्व की सभी उपकरणों को देश की पूंजी
पतियों को सौंप रही है जिसका सीधा लाभ उद्योगपति और पूंजी पतियों को होगा। इसलिए
वाम दल एवं तमाम विपक्षी पार्टियों की ओर से केंद्र सरकार के विरोध में धरना
प्रदर्शन किया जा है। धरना प्रदर्शन में भाकपा नेता महेंद्र पाठक, मंगल
ओहदार, विष्णु कुमार, मनोज
महतो, नेमन यादव, संजय
गोयंका, भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन
बेदिया, अमल घोष सहित अन्य वाम दलों के कार्यकर्ता
मौजूद रहे।
===========================================
उपायुक्त
ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से की कोरोना के विरुद्ध हो रहे कार्यों की
समीक्षा
रामगढ़:
कोरोनावायरस कोविड-19
से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला
प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह
के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में बृहस्पतिवार को उपायुक्त
श्री संदीप सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से अनुमंडल पदाधिकारी
रामगढ़, सी ई ओ पीवीयूएनएल
पतरातू, कमांडेंट ऑफिसर सीआईएसफ
यूनिट पतरातु एवं अंचल अधिकारी पतरातु के साथ बैठक कर कोरोना के विरुद्ध हो रहे
कार्यों की समीक्षा की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने पतरातू प्रखंड
में आ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए आइसोलेशन व्यवस्था पर मुख्य रूप
से जोर देने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को
पूरे प्रखंड में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने एवं सरकार द्वारा
कोविड-19 से बचाव हेतु जारी किए
गए प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत अनुपालन कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त
ने सीईओ पीवीयूएनएल एवं कमांडेंट ऑफिसर, सीआईएसफ
यूनिट से उनके क्षेत्रों से आ रहे कोरोना संबंधित मामलों पर विस्तार पूर्वक चर्चा
की। उपायुक्त ने कहा कि अलग-अलग क्षेत्रों से आ रहे जवानों को डेडीकेटेड बिल्डिंग
में आइसोलेट किया जाए एवं बैरक में रह रहे सभी जवानों का अनिवार्य रूप से कोरोना
जांच किया जाए।
===============================
बाहर
से आने वाले कर्मचारियों को किया जाए
क्वारंटाइन: रामजी सिंह
रामगढ़
। अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ अरगड्डा
क्षेत्र के सचिव रामजी सिंह ने गुरुवार को
महाप्रबंधक को पत्र जारी कर कहा कि कोरोनावायरस की भयावहता देखते हुए जो कर्मचारी
सिक लीव लेकर बाहर गए थे और वह लोग दोबारा नौकरी के लिए ज्वाइन करने आए उन सभी को
सबसे पहले क्वारंटाइन किया जाना चाहिए उसके बाद ही उन्हें ज्वाइन करने की अनुमति
दी जानी चाहिए। रामजी सिंह ने महाप्रबंधक से आग्रह किया है कि अगर ऐसा नहीं होता
है तो बाहर से आने वाले लोगों के माध्यम से कोरोना फैलने की आशंकाएं बढ़ सकती है।
उन्होंने यह भी कहा है कि प्रबंधन अगर क्षेत्र के निवासियों के सुरक्षा के
मद्देनजर इस विषय पर गंभीरता से विचार नहीं करेगा तो अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ
इस बात को रामगढ़ के उपायुक्त और झारखंड के मुख्यमंत्री के समक्ष भी अपनी बात
रखेगा।
============================
इंटरनेट
दुकान का उद्घाटन, ग्रामीणों
को होगी सुविधा।
रामगढ़:सिरका
में माँ भवानी इंटरनेट जोन का उद्घाटन हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
दीपक सिसोदिया ने फीता काटकर कर किया इस मौके पर उन्होंने कहा केन्द्र से
ग्रामीणों को काफी सुविधा प्राप्त होगा , ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत है इस तरह का
केन्द्र जहाँ हर तरह का ऑनलाइन आवेदन ,ऑनलाइन
बुकिंग ऑनलाइन फॉर्म भरना जैसे अनेकों कार्य जिसमें छात्रों, ग्रामीणों को शहरों के
ओर जाना पड़ता है , इस
मौके पर केंद्र के संचालक रणधीर सिंह ने मुख्य अतिथि पर आए हुए सभी व्यक्तियों का
अभिवादन किया , मौके
पर उपस्थित छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा , गंगा बेदिया , दीपक दास , सोनू गुप्ता , रामाशीष प्रजापति आदि उपस्थित थे ।।
=============================
गौ पालन कर किसान हो रहे आत्मनिर्भर : मनोरंजन
गोला। मन में दृढ़ ईक्षाशक्ति व पूर्ण विश्वास के साथ किया जाए तो कोई भी काम
कठिन नही है। सच्चे लगन व मेहनत से कठिन से कठिन राह भी आसन बन जाते हैं। कुछ ऐसा
ही कर दिखाया है चोकाद पंचायत के उपमुखिया ने। गव्य विकास विभाग रामगढ के द्वारा
चोकाद पंचायत के सभी गांवों में बीपीएलधारी महिलाओ को 90% अनुदान में कुल 150 उतम नस्ल की दुधारू गाय प्रदान करा कर
स्वरोजगार व आय वृद्धि के लिए स्वयं पंचायत के उपमुखिया
मनोरंजन महतो किसानों को गौ पालन को लेकर प्रेरित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होने
कहा की गौ पालन से भी आय वृद्धि कर किसान आत्मनिर्भर बन सकते हैं। उन्नत नस्ल की
दुधारू गाय पालन करने से दुध, दही, घी, खोवा, पनीर, मलाई तो प्राप्त होता ही है। साथ ही साथ गोबर व मूत्र
को भी खाद एवं कीटनाशक के रूप में प्रयोग में लाकर खेतों को अधिक उपजाऊ बनाया जा
सकता है। यानी की आम का आम और गुठली का भी दाम। उपमुखिया श्री महतो खुद गाय की
सेवा कर रहे हैं। साथ ही लोगों को भी प्रेरित कर उचित देख भाल, चारा, व बिमारियों से बचाव को लेकर उपाय भी बता रहे हैं। आगे उन्होने बताया कि दूध
कलेक्सन का मिनी सेंटर गाँव में नही होने के कारण लोगों को कठिनाई हो रही है।
किसान सुबह शाम दुध चक्रवाली पहुंचा रहे हैं।
इसलिए विभाग से आग्रह है कि ग्राम डुंडीगाछी में एक मिनी दूध कलेक्सन सेंटर
खोला जाए।
========================
हाथियों द्वारा रौंदा गया फसल
गोला। वन क्षेत्र के गांवों में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम ही नही ले
रहा। दिनो दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिस कारण ग्रामीण भय के माहौल में हैं। शाम ढलते
ही हाथियों का झुंड समीप के गांवों में प्रवेश कर उत्पात मचाना शुरु कर देते हैं।
लोगों के खेतों में लगे सब्जी व फसल को खाते हुए रौंद कर बर्बाद कर देते हैं। साथ
ही चहारदिवारी व घरों को गिरा देते हैं। इतना ही नही लोगों को भी निशाना बना कर उन
पर धावा बोल देते हैं। जिस कारण दर्जनों लोग चपेट में आकर घायल हुए हैं। वहीं कई
लोगों की मौत हो चुकी है। बीती रात को भी साडम
गांव में आधा दर्जन के झुंड में पहुंचे
जंगली हाथियों ने खेत में लगे मक्का, धान, कटहल, बोदी, करैला, खीरा, सारूकंदा, भिंडी, बदाम, कद्दू समेत अन्य फसलों को खाते हुए रौंद कर तहस नहस कर दिया। जिससे किसानों को काफी क्षति हुआ है। इसकी
जानकारी विधायक ममता देवी को ग्रामीणों ने दिया। विधायक के आदेशानुसार
किसानों से मिलने पहुंचे युवा कांग्रेस जोनल कोऑर्डिनेटर उत्तरी छोटानागपुर कमलेश
कुमार महतो और तुरंत फॉरेस्ट विभाग से बात कर मुआवजा दिलाने की बात कही।
- इनकी फसल की क्षति हुई रात्रि में आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे हाथियों ने
सुबेश महतो, रविंदर महतो, जानकी, गौतम, घनश्याम, प्रदीप, परमेश्वर, राजू,मनसू, जयवीर, अशोक लूटबरण, धर्मनाथ समेत कई किसानों के खेतों में लगे फसल को
बर्बाद कर दिया।
========================
भाजपा चलाएगी पौधारोपण
गोला। प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार
गोला मंडल मे सभी पंचायतो के बुथो पर पौधारोपण अभियान चलाया जाना है। इसके लिए सभी
बुथ अध्यक्ष पंचायत के प्रभारी सह प्रभारी मंच मोर्चा के अध्यक्ष सक्रिय सदस्य
वरिष्ठ नेतागण से आग्रह किया गया है कि अपने अपने पंचायत मे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुरे लगन से लग
जाएं वन लोगों को भी प्रेरित करें। आने वाले समय मे शुद्ध वातावरण मिलता रहे इसकी
तैयारी अभी से ही करनी पड़ेगी और नही तो वो दिन भी दूर नही कि जैसे आज पेट्रोल पंप
पर लाईन लगा कर तेल लेते हैं उसी तरह लाईन में खड़ा होकर ऑक्सिजन खरीदना पड़ेगा।
उक्त जानकारी गोला मंडल अध्यक्ष बिजय ओझा के निर्देशानुसार महामंत्री जितेंद्र साहु ने दी है।
========================
डायन बिसाही क आरोप लगा रॉड से किया हमला
- दो लोगों का सर फुटा
गोला। थाना क्षेत्र के पुरबड़ीह गांव निवासी शंकर रविदास ने पुलिस महानिदेशक रांची को एक आवेदन
सौंपा है है। जिसमे उल्लेख किया गया है कि प्रेमचंद रविदास व तापेश्वर रविदास ने
रास्ते से गुजर रहे मेरे पिता पर रॉड से वार कर दिया। बचाने को लेकर जब मैं गया तो
हम भी वार कर दिया। जिससे हम दोनो पिता पुत्र के सर में गंभीर चोट लगी है। पीड़ित
ने बताया कि प्रेमचंद पुलिस विभाग में पूर्वी सिंहभूम के जमशेदपुर में कार्यरत है
और वह अभी घर आया है। वही कह रहा था कि तुम्हारी मां डायन बिसाही है इसलिए हम तुम
सब को छोड़ेंगें नही। मैं स्वयं पुलिस हुं मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकेगा। बताते
चलें कि इससे पूर्व भी दोनो पक्षों में झगड़ा हुआ था और दोनो ही पक्ष की ओर से गोला
थाना में आवेदन दिया गया था।
==========================
ठनका की चपेट में आने से युवती की मौत
गोला। थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में ठनका की चपेट में आने से एक युवती की
मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हेमलाल महतो की लगभग 16 वर्षीय पुत्री बिंदी कुमारी घर के समीप स्थित चापानल
पानी लाने को लेकर गई थी इसी क्रम में बारिश के साथ हुई बज्रपात की चपेट में आने
से उसकी आकस्मिक मृत्यु घटना स्थल पर ही
हो गई। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा
हाल है।
==========================
वार्ड पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी के तानासाही रवैया के खिलाफ नगर विकास से
की शिकायत
नगर परिषद आपसी विवाद गहराया,शिलान्यास पट लगने के बाद मामला तूल पकड़ा
बरकाकाना।नगर परिषद रामगढ़ के वार्ड संख्या 19 के वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा ने नगर परिषद रामगढ़ के
कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के खिलाफ नगर विकास व आवास विभाग झारखंड सरकार से
शिकायत की है।शिकायत के माध्यम से वार्ड पार्षद ने बताया नगर परिषद के द्वारा
पार्क व सामुदायिक भवन का निर्माण वार्ड संख्या 18 में चिन्हित किया गया है लेकिन कार्यस्थल वार्ड
संख्या 19 में बताया जा रहा है।वार्ड पार्षद ने इसकी लिखित शिकायत नगर परिषद के
कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को चार बार सूचना दी है लेकिन कोई कारवाई नहीं कि
गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा शिलान्यास का बोर्ड
भी लगवाया गया है।वार्ड पार्षद ने कार्यपालक पदाधिकारी पर तानासाही रवैया अपनाने का
आरोप लगाया है।पार्षद ने शिकायत की कॉपी उपायुक्त एवम अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी
है।बताते चलें कि पूर्व में भी पार्षद के द्वारा सीमांकन को लेकर नगर परिषद के
अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी लगातार सूचना देते आ रहे हैं लेकिन नगर परिषद के सभी
पदाधिकारियों के द्वारा अनदेखी की जा रही है।
========================
केंद्रीय कर्मशाला के महाप्रबंधक ने किया पौधरोपण,लगाया फलदार बृक्ष
बरकाकाना।केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया
गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि महाप्रबंधक संजीव कुमार मौजूद हुए।कार्यक्रम
में मौजूद महाप्रबंधक एवम अन्य पदाधिकारी सहित यूनियन प्रतिनिधियों ने फलदार बृक्ष
लगाया।मौके पर महाप्रबंधक ने कहा पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हमसभी को पौधरोपण
अवश्य करना चाहिए ताकि पर्यावरण सरंक्षित हो।मौके पर दीपक कुमार वर्मा, सुमंत नारायण बहियार, अनील कुमार, महमूद आलम,आलोक कुमार, मनोज साह, प्रदीप धर,नैय्यर जाफरी,ललित नारायण, राम शब्द राम सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
========================
इंटरनेट दुकान का उद्घाटन, ग्रामीणों को होगी सुविधा।
रामगढ़:सिरका में माँ भवानी इंटरनेट जोन का उद्घाटन हिन्दू समाज पार्टी के
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने फीता काटकर कर किया इस मौके पर उन्होंने कहा
केन्द्र से ग्रामीणों को काफी सुविधा प्राप्त होगा , ग्रामीण क्षेत्रों में जरूरत है इस तरह का केन्द्र
जहाँ हर तरह का ऑनलाइन आवेदन ,ऑनलाइन बुकिंग ऑनलाइन फॉर्म भरना जैसे अनेकों कार्य
जिसमें छात्रों, ग्रामीणों को शहरों के ओर जाना पड़ता है , इस मौके पर केंद्र के संचालक रणधीर सिंह ने मुख्य
अतिथि पर आए हुए सभी व्यक्तियों का अभिवादन किया , मौके पर उपस्थित छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष
जितेंद्र मिश्रा , गंगा बेदिया , दीपक दास , सोनू गुप्ता , रामाशीष प्रजापति आदि उपस्थित थे ।।
No comments:
Post a Comment