मुख्य खबर
- सिरका में भाकपा माले की ब्रांच कमेटी का गठन
- पौधारोपण बहुत ज़रूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे - ब्रहमदेव महतो
- कोरोना से ठीक हुए 9 मरीजों को भेजा गया घर।
- हादसो की घाटी बनी केंझिया घाटी,कोयला लदा एलपी ट्रक सड़क किनारे पलटा।
- रामगढ़ विधायक मुख्यमंत्री से मिलकर राखी अपनी बात
- रामगढ़ चेंबर, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का निर्णय को मानने से इनकार
- कुओं में किया ब्लीचिंग का छिड़काव ताकि न फैले संक्रमण।
- हो हल्ला के कारण दिल का दौरा पड़ने से वृद्धा की मौत
- एनसीसी बटालियन के कैडेटों ने की बृक्षारोपण पखवाड़ा की शुरुआत
- एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित
- बलजीत सिंह ने लगाया सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप
ख़बरें विस्तार से
सिरका में भाकपा
माले की ब्रांच कमेटी का गठन
रामगढ़। बुधवार
को सिरका भूली क्वार्टर में भाकपा माले
कमिटी की बैठक लालदेव करमाली की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें भूली क्वार्टर
कि दर्जनों महिलाओं ने स्वेच्छा से पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। महिला नेत्री
दीपा देवी ने भाकपा माले को गरीबों का हमदर्द साथी बताते हुए कहा कि माले के साथी खोखले
वादे नहीं करते हैं बल्कि इमानदारी और मजबूत इरादे रखतें हैं। उन्होंने ही सिरका
के लोगों के वर्षों से लम्बित राशनकार्ड के मुद्दे को मुख्यमंत्री जन संवाद कर
बनाया। आगे भी हम जनमुद्दों पर संघर्ष करेंगे। वहीं राजू विश्वकर्मा ने प्रवासी
मजदूरों के रोजगार एवं पार्टी द्वारा निबंधन करने की बात कही। सुजीत तांती ने
केन्द्र की मोदी सरकार को बद्तर स्वास्थ्य, शिक्षा एवं बढ़ती
बेरोजगारी के लिए जिम्मेदार बताते हुए मज़दूर वर्ग के लिए भाकपा माले को सबसे बड़ी
जरूरत बताया। सिरका के पूर्व मुखिया करमचंद उरांव ने बढ़ती समस्याओं पर खोखली एवं
अपर्याप्त सरकारी दावों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त किया, साथ ही उसके समाधान के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगातार मिलकर
प्रयास करने की बात कही। वहीं पार्टी ब्रांच कमिटी का पुनर्गठन करते हुए
सर्वसम्मति से ब्रांच सचिव के लिए राजू विश्वकर्मा का चयन कर जिले के शीर्ष
नेतृत्व को भेजा गया। मौके पर चंद्रिका राम, लक्ष्मण भुइंया, किस्मतिया देवी, सोनरवा देवी, सुकरी देवी, बरखा कुमारी, दिगम्बर रजक आदि दर्जनों लोग कोविड 19 निर्देषों के अनुरूप
शारीरिक दूरी बनाते हुए उपस्थित रहे।
=====================================
पौधारोपण बहुत
ज़रूरी है, पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे -
ब्रहमदेव महतो
चितरपुर:दुलमी
प्रखण्ड अंतर्गत सिरु पंचायत के ग्राम प्रियातु नीवासी जानकी महतो के जमीन पर
बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रहमदेव महतो जी एवं
स्थानीय मूखिया श्री हरिवंश महतो जी के द्वारा पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर जिप
अध्यक्ष ने कहा पौधारोपण बहुत ज़रूरी है, पर्यावरण
सुरक्षित रहेगा तो हम भी सुरक्षित रहेंगे। साथ इससे किसानों के पलायन की समस्या भी
कम होगा और किसानों को रोजगार मिलेगा। मौके
पर सिरु पंचायत के रोजगार सेवक आशीष कुमार मानकी, पंकज कुमार, देवराज महतो आदि मौजूद थे।
==============================
कोरोना से ठीक
हुए 9 मरीजों को भेजा गया घर।
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद
बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 9 व्यक्तियों
को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 1
पतरातू एवं 8 रामगढ़ प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व उसे होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला
नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में
संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद यह
व्यक्ति अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेगा एवं जिला प्रशासन
रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
=================================
हादसो की घाटी
बनी केंझिया घाटी,कोयला लदा एलपी
ट्रक सड़क किनारे पलटा।
चितरपुर:रांची-गोला
-चारु पथ के कुल्ही स्थित केंझिया घाटी के
घुमावदार मोड़ में बुधवार को एक कोयला लदा एलपी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे
पलट गया। इस घटना में चालक व उप चालक दोनों घायल हो गए।सूचना पर घायलों को
ग्रामीणों के सहयोग से एंबुलेंस में लादकर तुंरन्त रिम्स भेजा गया। जानकारी के
अनुसार गोला की ओर से कोयला डस्ट लेकर रांची जा रहे एलपी ट्रक संख्या jh10 बीटी 9661 केंझिया घाटी में
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना में ट्रक का चालक और उप चालक गंभीर रूप
से घायल हो गए। जिन्हें कांग्रेसी नेता अजय कुमार भोक्ता, संदीप महतो, मुकेश महतो, मणिलाल भोक्ता, हेमंत महतो, शुभम कुमार आदि ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को रिम्स भेजा
गया।
==========================================
रामगढ़ विधायक
मुख्यमंत्री से मिलकर राखी अपनी बात
रामगढ़। विधायक ममता देवी बुधवार को रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास जाकर
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेपीएससी द्वारा जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषाओं के सहायक
प्राध्यापकों के बैकलॉग पदों में सिर्फ 2 भाषाओं में की जा रही नियुक्ति प्रक्रिया पर रोक लगाते हुए सभी 9 भाषाओं में एक साथ बहाली लेने की मांग को लेकर आवेदन
सौंपा। उन्होंने कहा कि झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा रांची विश्वविद्यालय एवं
राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों में जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषाओं के सहायक
प्राध्यापकों बैकलॉग पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर जल्द से जल्द रोक लगाया जाए।
क्योंकि नियुक्ति प्रक्रिया में जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा के केवल नागपुरी एवं
कुरमाली विषय में सहायक अध्यापकों के बैकलॉग पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन
निकाला गया है। क्योंकि झारखंड अलग राज्य बनने के बाद 2008 में भी आयोग के माध्यम से इन जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषाओं के विषयों में
विधिवत नियुक्ति नहीं हुई जबकि अन्य विषयों में सामान्य तरीके से नियुक्ति की गई
यह इन भाषाओं के साथ सौतेला व्यवहार क्यों। विदित हो कि जनजाति एवं क्षेत्रीय
भाषाओं के सभी विषयों का पठन-पाठन एक साथ आरंभ हुआ तथा साथ ही पद भी सृजित किए गए।
ऐसे में अन्य भाषाओं को छोड़कर सिर्फ नागपुरी एवं कुरमाली भाषा में नियुक्ति करना उचित नही। उन्होंने मुख्यमंत्री
हेमंत सोरेन से आगरा क्या के इस नियुक्ति को जल्द से जल्द निरस्त करके क्षेत्रीय
एवं जनजातीय भाषाओं के विषय का विकास हेतु सभी नौ जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषाओं पर
नियुक्ति निकालें।
==========================================
- रामगढ़ चेंबर, झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का निर्णय को मानने से इनकार
- रामगढ़ में नहीं बंद होंगे 3 दिन दुकानें
रामगढ़ । झारखंड फेडरेशन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष के
द्वारा मंगलवार को कहा गया कि सप्ताह में 3 दिन शुक्रवार शनिवार रविवार को सभी
दुकाने बंद रहेंगे। इसी आलोक में रामगढ़
के व्यापारियों से भी हफ्ता में 3 दिन दुकान बंद रखने का अपील किया गया है ताकि
व्यापारी उनके परिवार और आम जन करोना महामारी से सुरक्षित रह सके। परंतु रामगढ़
चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने झारखंड कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के निर्णय को
अपने आप को अलग कर दिया। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विमल बुधिया ने बुधवार
को प्रेस बयान जारी करके कहा कि करोना काल में लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों ने
काफी कुछ नुकसान सहा है अभी वर्तमान समय में भी व्यापार की स्थिति काफी दयनीय है
बैंक का कर्जा, मकान - दुकान का किराया ,स्टाफ का सैलरी, बिजली बिल का भुगतान इसमें कोई भी राहत सरकार के
द्वारा अभी तक नहीं दी गई ऐसी परिस्थिति में यदि व्यापारी अपना दुकान बंद कर दें
तो उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा । इसलिए रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स
यह मानता है कि जीवन और जीविका दोनों ही जरूरी है ,इसलिए सरकार द्वारा
करोना महामारी से बचने के लिए दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए
दुकानदार एवं व्यापारी अपना व्यापार चालू
रखें। आम नागरिक भी कोरोना महामारी को रोकने के लिए सरकार के द्वारा दिए निर्देशों का सही-सही पालन करें
।ताकि स्वयं, उनका परिवार एवं अगल-बगल के लोग सुरक्षित रह सके! बिला वजह बाजार में निकलने
से परहेज की जाए ।ताकि अनावश्यक बाजार में भीड़ -भाड़ उत्पन्न ना हो सके। बार-बार
बाजार बंद कर देने जैसे निर्णय व्यापारी एवं आम जनों के हित में नहीं है इसलिए रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स रामगढ़ के व्यापारियों
से अपील करती है कि करोना महामारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा निर्धारित मानकों
का पालन करते हुए व्यापार करें। इसलिए रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स , झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स की अपील का समर्थन नहीं करती है, हां यदि सरकार द्वारा इस संबंध में कोई निर्णय लिया जाएगा तो रामगढ़ के
व्यापारी पूर्व में भी सरकार के साथ थे और आगे भी सरकार के निर्देशों के साथ
रहेंगे।
=====================================
कुओं में किया ब्लीचिंग का छिड़काव ताकि न फैले संक्रमण।
चितरपुर । दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत के कारो बहम्नी ब्यांग गांव में में
स्थानीय विधायक ममता देवी के सौजन्य से
दर्जनों कुआँ मे ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश
के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान सुधीर मंगलेश ने बताया कि बारिश शुरू हो गया
ऐसे मे मौसमी बीमारियों के फैलने कि संभावना बढ जाती हैं जगह जल जमाव कीचड और
गंदगी के कारण कई जानलेवा बीमारियां जैसे.मलेरिया हैजा डायरिया घातक बीमारी फैल
जाती हैं। ऐसे घातक बीमारियों से बचने के लिए गांव की नालियों व दुसरे गंदगी जगहों
पर ब्लीचिंग पाँउडर का छिडकाव किया गया। साथ ही आसपास मे साफ सफाई पर ध्यान देने व
गरम पानी पिये। मौके पर मुकेश महतो सुनिल भोक्ता तबारक अंसारी अजय भोक्ता करमू
महतो रुकेश कुमार उतम कुमार आदि लोग थे।
==================================
हो हल्ला के कारण दिल का दौरा पड़ने से वृद्धा की मौत
गोला। गोला थाना क्षेत्र के पुरबडीह
बरवाटांड में बुधवार की सुबह दो परिवार के सदस्यों के बीच हुई हो हल्ला के कारण 75
वर्षीय सुलंगनी देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में
कर अंत्यपरिक्षण के लिए रामगढ़ भेज दिया। इस संबंध में मुकेश महतो ने अपने चचेरे
भाईयों, तीन महिलाएं समेत सात लोगों पर अपनी मां की हत्या करने का आरोप लगाया है।
हत्या के आरोप पर थाना में दिया गया आवेदन में कहा गया है कि मेरी मां अपने घर के
दरवाजे पर चारपाई पर लेटी हुई थी। उस वक्त पुआल के कुड़े में पखाना लपेटकर निशा
देवी पति कृष्णा महतो हमारे घर के दरवाजे पर फेंकने आई। बताया जाता है कि नहीं
फेंकने देने को लेकर दो परिवार के बीच हो हल्ला हुआ। जिस कारण दिल की बिमारी से
ग्रस्त वृद्धा का दौरा पड़ा औ मौत हो गई। बताया जाता है कि इन दो परिवार वालों के
बीच पूर्व से जमीन के मामले में विवाद है और हमेसा दोनों परिवार वालों के बीच झड़प
होते रहती है
====================================
एनसीसी बटालियन के कैडेटों ने की बृक्षारोपण पखवाड़ा की शुरुआत
बरकाकाना।डीएवी बरकाकाना एनसीसी बटालियन के कैडेटों ने 16 जुलाई से 30 जुलाई
तक वृक्षारोपण पखवाड़ा चलाया जा रहा है ।एनसीसी के कैडेटों ने देश की रक्षा के लिए
एकता और अनुशासन के साथ-साथ ट्रेनिंग लेने वाले कैडेट्स द्वारा पर्यावरण सुरक्षा
के लिए भी भूमिका निभाते हुए दिनांक 22 जुलाई को वृक्षारोपण किया गया। हजारीबाग
क्षेत्र डीएवी की रीजनल ऑफिसर सह प्राचार्य डॉ उर्मिला सिह और एनसीसी ऑफिसर संतोष
कुमार गुप्ता सहित विद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने विद्यालय परिसर एवम बिद्यालय के
आसपास 50 छायादार एवं फलदार पौधे रोपित किए।मौके पर डीएवी क्षेत्र के रीजनल ऑफिसर
डॉ उर्मिला सिंह ने कहा की कोरोना काल को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का
पालन करते हुए वृक्षारोपण करे एवम प्रत्येक व्यक्ति को पौधारोपण के लिए आगे आना
चाहिए ताकि हम व हमारा राज्य व देश को पर्यावरण दूषित होने से बचाया जा सकता है।
प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय के एनसीसी कैडेट अपने घर में ही रह कर सोशल
डिस्टेंसिंग बनाते हुए प्रत्येक कैडेट्स अपने घर में ही फलदार और छायादार वृक्ष
लगाएं। मुख्य रूप से वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक हिमाद्रि विश्वास, राकेश कुमार सिन्हा, अभिजीत भंडारी उपस्थित थे।
=============================
बलजीत सिंह ने लगाया सांप्रदायिक उन्माद फैलाने का आरोप
रामगढ़। कांग्रेस नेता व पूर्व जिला अध्यक्ष बलजीत सिंह बेदी ने बुधवार को
रामगढ़ थाने में आवेदन देकर गोला निवासी भोला दांगी पर फेसबुक पोस्ट के माध्यम से
सांप्रदायिक उन्माद फैलाकर समाज में दंगा फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने आवेदन
में कहा कि भोला दांगी द्वारा अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से कांग्रेस पार्टी के
शीर्ष नेतृत्व पर आपत्तिजनक बातें लिखकर कांग्रेस पार्टी को आतंकवादियों की पार्टी
व रोगियों की पार्टी बोला, उन्होंने बोला दांगी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भोला दांगी द्वारा राहुल गांधी
एवं सोनिया गांधी पर अमर्यादित भाषा का
प्रयोग किया गया। उन्होंने कहा कि भोला दांगी अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से समाज
में अल्पसंख्यकों एवं बहु संख्या को के बीच में संप्रदायिक भावना को भड़काने का
काम किया जा रहा है जिससे समाज में कभी भी संप्रदायिक भावना भड़क सकती है।
उन्होंने पुलिस से कहा कि इस तरह के विकृत मानसिकता वाले आदमी को जल्द से जल्द
पकड़ कर सलाखों के पीछे रखना चाहिए जिससे समाज में सामाजिक सद्भावना बना रहे।
=====================================
एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित
जिले के गिद्दी थाना के अंतर्गत रेलीगढ़ा महाप्रबंधक के कार्यालय के बाहर /
परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। स्थानीय विस्थापित प्रभावित
बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ता आज शामिल हुए।उक्त मोर्चा
के संचालित करने वाले उत्तम पांडेय ने
स्पष्ट शब्दों में कहा कि हमारी संघर्ष समिति मांगों को लेकर पिछले 1 महीने से संघर्ष कर रही है हम रैलीगड़ा के कांटा को अनिश्चितकालीन जाम करने
का काम करेंगे जब तक की हमारी मांगे मान नहीं जाती है हम लोगों की मांग रेलीगड़ा रोड सेल में मजदूरों को प्रति ट्रक ₹6000 मजदूरी दिया जाए तथा इस रोड सेल में ₹12000 अवैध वसूली बंद किया जाए । इस सेल में 30 वर्षों से पूर्व बने 248 दंगल वर्तमान में वजूद में नहीं है जिस कारण दंगल के
नाम पर मजदूरों को शोषण किया जा रहा है इससे 248 दंगल का भौतिक सत्यापन करके नए सीट से दंगल का
निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय विस्थापित प्रभावित बेरोजगार संघर्ष
समिति के रोड सेल में एक सौ दंगल की हिस्सेदारी सुनिश्चित किया जाए । हमारे आंदोलन
के क्रम में यदि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित होती है तो इसी पूर्ण रूप से
जिम्मेवारी स्थानीय प्रबंधक एवं प्रशासन की होगी। इसके बाद सभी ने मिलकर एक स्वर
लगाते हुए नारेबाजी किया गया।
हम आपको बताते हैं कि उक्त रोड सेल में 248 दंगल अवैध रूप से होने के कारण आज एक दिवसीय धरना
प्रदर्शन आयोजित किया गया इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने वाले उत्तम पांडेय , विकी राइन काजिम अंसारी , सुरेश बेदिया संतोष कुमार रवि बेदिया किशन बेदिया
राकेश संतोष आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment