मुख्य खबरें
रामगढ खबर
- रामगढ़ जिले के लिए अच्छी खबर 7 कोरोना मरीज हुए ठीक
- प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के राष्ट्रीय रैंकिंग में रामगढ़ जिला को दूसरा स्थान
- सदर अस्पताल में एक डॉक्टर सहित चार कर्मी कोरोना संक्रमित
- मॉनसून को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई स्वच्छता पखवाड़ा चलाया गया
- गांवों के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए हमलोग हमेशा तत्पर रहते हैं : मनोज कुमार महतो
- ज्ञान महिला समिति ने किया पौधारोपण लगाये कई फलदार व छायादार वृक्ष
- नोटरी पब्लिक घरों से करेंगे दस्तावेजों का निष्पादन ,15 तक अधिवक्ता संघ का कूपन काउंटर भी रहेगा बंद
बरकाकाना खबर
- आर्य उच्च विधालय के मो अब्बास बने स्कूल टॉपर, लोगो ने दी बधाई
गोला खबर
- बीडीओ ने कई होटल रेस्टोरेन्ट को किया सील
- दहेज उत्पीड़न मामले में छह लोगो पर मामला दर्ज
- जिला टॉपर छात्रा दिव्या को विद्यालय में किया गया सम्मानित
खबरें विस्तार से
रामगढ़ जिले के लिए अच्छी खबर 7 कोरोना मरीज हुए ठीक
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को रामगढ़ जिला
अंतर्गत 7 व्यक्तियों को
डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक
हुए सभी 7 मरीज पतरातू
प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व उसे होम
क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित
किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य
केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के
बाद यह व्यक्ति अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेगा एवं जिला प्रशासन
रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
===========================
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के राष्ट्रीय रैंकिंग में
रामगढ़ जिला को दूसरा स्थान
रामगढ़। गुरुवार को जारी हुए प्रधानमंत्री आवास योजना
ग्रामीण के तहत राष्ट्रीय रैंकिंग में रामगढ़ जिला को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत प्रथम चरण वर्ष 2016-19 में रामगढ़ जिला
को 7144 आवास निर्माण का
लक्ष्य प्राप्त था जिसमे से 6983 आवास पूर्ण कर रामगढ़ जिला पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। इस मौके पर उप विकास
आयुक्त संजय सिन्हा ने कहा कि रामगढ़ जिला का प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के
तहत राष्ट्रीय रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त करना हमारे लिए काफी गर्व की बात
है। इसके लिए उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों जिन्होंने लगातार मेहनत
कर रामगढ़ जिला को यह उपलब्धि हासिल कराई है उन सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि
जिला प्रशासन द्वारा सोशियो इकनॉमिक ऐंड कास्ट सेंसस डेटा के आधार पर लगातार जिला अंतर्गत
सुदूरवर्ती क्षेत्रों में रह रहे गरीब एवं जरूरतमंद लोगों को आवास उपलब्ध कराने का
कार्य किया जा रहा है। इसके लिए जिला के अधिकारियों, कर्मियों, पंचायत सेवकों, पंचायत स्वयंसेवकों द्वारा नियमित अंतराल पर लाभुक तक पहुंच
कर उसके आवास निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराने का कार्य किया जाता है।
===========================
सदर अस्पताल में एक डॉक्टर सहित चार कर्मी कोरोना संक्रमित
चार दिनों तक ओपीडी सेवा बंद
रामगढ़। उपायुक्त रामगढ़ ने शुक्रवार को ट्विटर के माध्यम
से जानकारी दिया कि सदर अस्पताल रामगढ़ में एक डॉक्टर सहित चार कर्मी को कोरोना
पॉजिटिव पाया गया है। जिससे अगले 13 जुलाई तक सदर अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद रहेगी। आगे
उन्होंने बताया कि अस्पताल में किसी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण रूप से रोक
रहेगा एवं अस्पताल सैनिटाइज कर इमरजेंसी, फ्लू कॉर्नर एवं कोरोना जांच सुविधा चालू रहेगा। उन्होंने
बताया कि अगले 4 दिनों के लिए
इमरजेंसी सेवा हेतु होप हॉस्पिटल में रहेंगी।
===========================
मॉनसून को लेकर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई स्वच्छता
पखवाड़ा चलाया गया
रामगढ़। शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में
सफाई स्वच्छता पखवाड़ा का अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे अरगडा क्षेत्र के वार्ड
नंबर 14, 13 एवं 15 आदि जगहों पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव के
निर्देशानुसार 1 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक मॉनसून को देखते हुए सफाई कार्य चलाया
जा रहा है। श्री यादव ने बताया की सफाई अभियान पखवाड़ा 1 से 32 वार्ड में चलाया जा
रहा है जिससे सभी जगह गली मोहल्लों नालियों में साफ सफाई हो सके जिससे महामारी से
बस सके और सभी जगह जागरूकता फैलाई जा रही है कि अपने घरों के बाहर या मोहल्लों में
गंदगी ना फैलाएं। स्वच्छ और साफ रहे हैं लोगों से आगरा किया गया है की वैसे
वैश्विक महामारी कोरोना फैली हुई है जिससे अपने आसपास और अपने आप को स्वच्छ रखें
बरसात के पानी का जलजमाव ना होने दें। इस अवसर पर अलिफ जमादार, शमीम अख्तर ,विक्रम
जोशी लोग शामिल थे।
===========================
गांवों के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए हमलोग हमेशा
तत्पर रहते हैं : मनोज कुमार महतो
रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 04 के दिग्वार लाइन
टोला एवं गिरी मोहल्ला में घरेलू उपयोग के लिए लगाये गए 100 केवी के विद्युत
ट्रांसफार्मर का शुक्रवार को उद्घाटन नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के
द्वारा पूजा अर्चना कर एवं फीता काट कर किया गया। मौके पर मनोज कुमार महतो ने कहा
कि हमलोग का लक्ष्य है लोगों को घरेलू उपयोग और सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली
मिले। गांवों के विकास और समस्याओं के समाधान के लिए हमलोग हमेशा तत्पर रहते हैं।
आयोजकों ने बताया कि यहां का ट्रांसफार्मर 1 घण्टा पहले खराब हो गया। जिसकी सूचना
मिलते ही उपाध्यक्ष ने तुरन्त ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराई। जिससे गांव में पुन:
बिजली आ गई है। ग्रामीणों ने मनोज़ कुमार महतो का आभार जताते हुए उनको फूल मालाओं
से जोरदार स्वागत किया। जिमसें मुख्य रूप से मनोज गिरी,आजसू जिला सचिव तरुण गिरी,तपन गिरी,भागीरथ गिरी,पंकज कुमार,प्रमोद कुमार,राहुल गिरी,सोनू गिरी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
===========================
ज्ञान महिला समिति ने किया पौधारोपण लगाये कई फलदार व छायादार वृक्ष
रामगढ़। शुक्रवार को ज्ञान महिला समिति के द्वारा रामगढ़ के वार्ड
नंबर 5 के शिबू कॉलोनी में
पौधारोपण कार्य किया गया। साथ ही महिलाओं को मास्क लगाने के लिए और पौधा अपने घरों के आसपास
लगाने के लिए दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद
जायसवाल अपने हाथों से पौधारोपण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर महिलाओं ने भी
कहां की अपने आसपास क्षेत्रों में महिलाओं को जागरूक कर पौधा लगाने का कार्य किया
जाएगा। श्री जायसवाल ने कहा की महिलाएं जो अपने घरों के आस पास पौधा लगाएंगे उन्हें साड़ी देकर
सम्मानित करूंगा और लोगों
के बीच मास्क का
भी वितरण किया जायेगा।
===========================
नोटरी पब्लिक घरों से करेंगे दस्तावेजों का निष्पादन ,15 तक अधिवक्ता संघ
का कूपन काउंटर भी बंद
रामगढ़। जिला अधिवक्ता संघ के कार्यकारिणी की बैठक में
शुक्रवार को सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि रामगढ़ जिले में तेजी से बढ़ रहे
कोरोना के मरीजों को देखते हुए एवं अधिवक्ता संघ के बाहर अत्यधिक भीड़ हो जाने के
कारण कोरोना के फैलना की संभावना को देखते हुए जिला अधिवक्ता संघ के नोटरी पब्लिक
अगले आदेश तक अपने घरों से ही दस्तावेजों का निष्पादन करेंगे। साथ ही संघ के
महासचिव सीताराम ने बताया की जिला अधिवक्ता संघ में जो कूपन काउंटर जहां से
वकालतनामा , वेलबॉड, शपथ पत्र का
फॉर्म आदि दिया जाता था। वह भी 15 जुलाई तक पूर्ण रुप से बंद रहेगा।
==========================
आर्य उच्च विधालय के मो अब्बास बने स्कूल टॉपर, लोगो ने दी बधाई
बरकाकाना। नया नगर बरकाकाना सीसीएल कॉलोनी स्थित आर्य उच्च
विद्यालय के छात्र मो अब्बास ने मैट्रिक परीक्षा में स्कूल के सभी छात्र छात्राओं
में सबसे ज्यादा अंक लाकर स्कूल टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है।प्राप्त
जानकारी के अनुसार स्कूल की ओर से कुल 119 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें
60 छात्रों ने प्रथम स्थान,40 छात्रों ने द्वितीय स्थान व 08 छात्रों ने
तृतीय स्थान लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है।विद्यालय के टॉपर मो अब्बास के पिता मो
सलीम केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के इलेक्ट्रिक शॉप में पद स्थापित है।बेटे के
द्वारा यह सम्मान पाकर माता पिता के साथ परिजनों में खुशी का माहौल है।टॉपर की खबर
सुनकर विद्यालय के सभी अध्यापक एवम संचालन समिति सहित मुहल्ले के लोगो ने अब्बास
को बधाई दी एवम उज्ज्वल भविष्य की कामना की।टॉपर अब्बास ने अपने टॉपर होने का
श्रेय माता पिता एवम विद्यालय परिवार को दिया है।
==========================
बीडीओ ने कई होटल रेस्टोरेन्ट को किया सील
गोला। कोरोनावायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के बाद गोला
में एक बार फिर से प्रशासनिक शख्ती बढ़ा दी गई है।बीडीओ कुलदीप कुमार ने एसडीएम
रामगढ़ के आदेश से शुक्रवार को गोला के कई होटल रेस्टोरेंटों को सील कर दिया है।
उन्होंने बताया कि होटल मालिकों को निर्देश दिया गया कि वे बिना इजाजत किसी को
रेस्टोरेंट में ठहरने के लिए कमरे नहीं देंगे।ऐहतियातन रजरप्पा चौक में होटल आकाश,मैरिज रिशेप्शन
हॉल मेन रोड और रजरप्पा रोड में होटल पीएनआर
रेस्टोरेंट सील कर दिया गया है।उन्होने लोगों से कहा है कि वे बिना मास्क
के बाहर नहीं निकलें।कहीं भी सोसलडिस्टेंसिंंग का पालन अवश्य करें।प्रशासन के उक्त
निर्देशों की अनदेखी करनेवाले पर शख्ती की जाएगी।मौके पर सीआई मदन महली, थाना प्रभारी
धनंजय प्रसाद सदलबल मौजूद थे।
=========================
दहेज उत्पीड़न मामले में छह लोगो पर मामला दर्ज
गोला। मांडू थाना क्षेत्र के निवासी मर्जीना खातून शुक्रवार
को थाना में आवेदन देकर गोला थाना क्षेत्र के हुपु के छह लोगो पर दहेज उत्पीड़न का
मामला दर्ज करवाया है। जिसमें पति एनामुल अंसारी, ससुर अब्बास
अंसारी, सास रकीजा खातून, देवर सनाउल्लाह
अंसारी, समीर अंसारी, मौसा ससुर पर
दहेज के लिए प्रताड़ित करते रहने की शिकायत की है। कहा गया है कि शादी के कुछ दिन
बाद ही उक्त लोगो के द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा। जबकि उसके
पिता ने अपने सामर्थ्य से ज्यादा दहेज देकर उसका विवाह करवाया था। पुलिस मामले की जाँच
कर रही है।
====================
जिला टॉपर छात्रा दिव्या को विद्यालय में किया गया सम्मानित
गोला। उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोसोकला गोला की छात्रा
दिव्या कुमारी पिता पवन विश्वकर्मा जैक द्वारा आयोजित 10वीं की परीक्षा में 473 अंक लाकर रामगढ़ जिला में पहला
स्थान प्राप्त हुआ । वहीं शुक्रवार को स्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में दिव्या
को उपहार देकर उसके उज्वल भविष्य की कामना की गई। हेडमास्टर देवचरण महतो ने कहा
दिव्या ने अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई की और बेहतर परिणाम लेकर स्कूल सहित गांव और
परिवार का नाम रौशन किया है। हमें गर्व है ऐसे छात्रों पर।मौके पर सीआरपी सियाराम
महतो, झूलन महतो, दिव्या के पिता
पवन विश्वकर्मा, माता रिंकी देवी, दिनबंधु पहान आदि
मौजूद थे।
Posted By
Chaman Lal Gupta
No comments:
Post a Comment