मुख्य खबरें
- मौत की घाटी ने ली सेना के जवान की जान
- रामगढ़ समाहरणालय के एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव
- शहर के गोला रोड के कपड़ा, होजरी, जुता चप्पल एवं ज्वेलरी के सभी दुकानें 16 तक बंद
- वार्ड नंबर एक मुखिया बेबी प्रसाद के खिलाफ थाने में आवेदन
- आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के नाम लिखा पत्र
- दुलमी प्रखंड के टॉपर को किया सम्मानित
खबरें विस्तार से
मौत की घाटी ने ली सेना के जवान की जान
घाटी में आर्मी ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने से गई एक सैनिक
की जान, दो हुए घायल
रामगढ़। मौत की घाटी चुटुपालु घाटी में गुरुवार को आर्मी ट्रक का ब्रेक फेल हो जाने की
वजह से राउरकेला से लोहे की पाइप ले जा रही ट्रक (एनएल01डी9112) में जोर का धक्का
लगा जिसमें आर्मी का ट्रक चला रहे ड्राइवर हवलदार अलग राजन की मौके पर ही मौत हो
गई। इस दौरान सैनिकों की ट्रक में सवार नायक कृष्ण कुमार सूबेदार सुभाष रेड्डी
दुर्घटना में घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची सेना की एंबुलेंस ने
घायलों और मृतक को अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटना के बाद तकरीबन 3 घंटे तक एक तरफ के
रास्ते को बंद कर दिया गया था। बताते चलें कि घाटी में दुर्घटना होना अब आम बात हो
गई है। प्रतिदिन किसी न किसी रूप में छोटी बड़ी घटनाएं घटती रहती है और इन्हीं अब
तक हजारों जाने जा चुकी है। जब भी कोई घटना घटती है प्रशासन अपना काम कर लेती है
मगर एनएचएआई या फिर रोड प्रशासन का ध्यान इस और जाता नहीं दिखाई दे रहा। यही कारण
है कि आज देश की सेवा करने वाले सैनिकों की भी जान सड़क हादसे में चली गई।
====================
रामगढ़ समाहरणालय के एक कर्मी कोरोना पॉजिटिव
तीन दिनों तक समाहरणालय में आम जनों के प्रवेश पर रोक
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह ने गुरुवार को ट्विटर के माध्यम
से जानकारी दी कि रामगढ़ समाहरणालय में एक कार्यालय का कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया
गया है। इस संबंध में पूरे परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा व संपर्क में आने वाले
लोगों को क्वारंटाइन कर जांच कराई जा रही है। समाहरणालय परिसर में अगले 3 दिनों तक
आवश्यक सरकारी कर्मियों को छोड़कर सभी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। उक्त कारण से ही
रजिस्ट्री ऑफिस 11 जुलाई तक बंद रहेगा। उपायुक्त महोदय
के निर्देशानुसार अगले आदेश तक के लिए समाहरणालय परिसर स्थित उपायुक्त एवं अपर
समाहर्ता के न्यायालय कार्यों को स्थगित कर दिया गया है।
===================
शहर के गोला रोड के कपड़ा, होजरी, जुता चप्पल एवं ज्वेलरी
के सभी दुकानें 16 तक बंद
रामगढ़ । रामगढ़ शहर में करो ना का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा
है। इसे देखते हुए एसडीओ कीर्तिश्री
ने शहर के झंडा चौक से लेकर शनिचरा बाजार तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।
गुरुवार को इस संबंध में उन्होंने एक निर्देश जारी करते हुए कहा कि रामगढ़ शहर में
कोरोना का संक्रमण काफी तीव्र गति से फैल रहा हैं। वर्तमान समय में कोरोना वायरस
से संक्रमित होने वाले मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि होने की पुष्टि हुई है।
यह संक्रमित बीमारी एक पीड़ित व्यक्ति के सम्पर्क से दूसरे स्वस्थ्य व्यक्ति तक बहुत
ही तीव्र गति से फैल रही है। रामगढ़ शहर अंतर्गत शनिचरा बाजार (चेक पोस्ट) से
झण्डा चौक तक एक व्यस्त बाजार है। जहाँ आमजनों की काफी भीड़ इकट्ठा होती है। यहां
के दुकानदारों एवं आमजनों के द्वारा 2 गज शारीरिक दूरी
का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने का खतरा की
काफी संभावना बनी हुई है। जिससे आमजनों के स्वास्थ्य एवं मानव जीवन एवं लोकशांति
को खतरा उत्पन्न हो सकता है। ऐसी स्थिति में प्रथम दृष्टया रामगढ़ शहर अंतर्गत
शनिचरा बाजार (चेक पोस्ट) से झण्डा चौक तक में निवासरत नागरिकों के स्वास्थ्य की
सुरक्षा बनाये रखने की दृष्टि से दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत्
निषेधाज्ञा जारी की गई है। इसके तहत उक्त क्षेत्र में पड़ने वाले सभी तरह का कपड़ा
का दुकान, होजरी, जुता चप्पल का दुकान ज्वेलरी का दुकान, बंद रहेंगे।
इलेक्ट्रॉनिक सामग्रीयों की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा। सर्विसिग, मरम्मति के कार्य
पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। कोई भी व्यक्ति या संस्था सक्षम पदाधिकारी के बिना लिखित
अनुमति के कोविड-19 के संबंध में सूचना का प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक
मीडिया से प्रचार-प्रसार नहीं करेंगे। आपदा प्रबंधन के तहत प्रदत्त शक्तियों के
आलोक में उक्त निर्देशों का सख्ती से अनुपालन करने का आदेश दिया जाता है। यह आदेश 16 जुलाई तक जारी
किया गया है।
====================
वार्ड नंबर एक मुखिया बेबी प्रसाद के खिलाफ थाने में आवेदन
रामगढ़। छावनी परिषद वार्ड नंबर एक निवासी बसंती देवी
द्वारा गुरुवार को मुखिया बेबी प्रसाद व उनके परिवार के खिलाफ रामगढ़ थाने में आवेदन
दिया । आवेदन में कहा गया कि बसंती देवी के जमीन के आगे रेलवे के जमीन है जिस पर
मुखिया बेबी प्रसाद व उनके परिवार के लोगों के द्वारा अवैध निर्माण कर उस पर मकान
बना कर भाड़ा उठा रहे हैं। इस पर बसंती देवी द्वारा इसका विरोध करने पर उन्हें एवं
उनके दिव्यांग पति को जान से मारने की धमकी दी गई। बसंती देवी ने बताया कि मुखिया
बेबी प्रसाद को अवैध निर्माण का विरोध करते हैं तो घर में घुसकर जान से मारने की
धमकी एवं गंदी गंदी गाली देते हैं और वह लोग कहते हैं जो करना है वह कर लो मुझे
कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे। बसंती देवी ने थाना प्रभारी से आग्रह किया कि इस पर छानबीन
कर उचित करवाई किया जाए।
===================
आजसू पिछड़ा वर्ग महासभा के पदाधिकारियों ने उपायुक्त के
नाम लिखा पत्र
रामगढ़। आजसू पार्टी पिछड़ा वर्ग महासभा की गुरुवार को बैठक
की गई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रोहित कुमार सोनी एवं संचालन नगर उपाध्यक्ष
सूरज सोनी ने किया। जिसमें मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष हरिरत्नम साहू, कार्यकारी
अध्यक्ष दीपक साहू उपस्थित हुए। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री ,उपायुक्त
रामगढ़, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ रामगढ़ को पत्र लिखकर इस वैश्विक महामारी से अवगत कराया
गया । इस पर उपायुक्त महोदय से अपील किया गया कि वैश्विक महामारी कोरोना का
संक्रमण रामगढ़ में बीते दो-तीन दिनों में काफी तेजी से बढ़ रहा है जिला प्रशासन
द्वारा मास्क अनिवार्य रूप से लगाने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने हाथों को
सैनिटाइज करने आदि संबंधित कई निर्देश दिए गए हैं लेकिन उनका अनुपालन नहीं किया जा
रहा है। अनलॉक एक और दो के बाद से बाजारों में दुकानों में लोगों की भारी भीड़ बिना
मास्क लगाए सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते आसानी से देखा जा रहा है।
दुकानदार और ग्राहक वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के निर्देशों का अनुपालन नहीं कर
रहे हैं। जिससे कभी भी पूरे रामगढ़ में कोरोना ब्लास्ट सकता है। आजसू पार्टी ने
आग्रह किया है कि अनिवार्य रूप से मास्क लगाने सोशल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का
सख्ती से पालन करवाने की दिशा में उचित दिशा निर्देश जारी करें। ज्ञापन सौंपने
वालों में जिला अध्यक्ष हरि रत्नम साहू, कार्यकारी अध्यक्ष दीपक साहू ,नगर अध्यक्ष
रोहित सोनी, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सोनी, अजय साहू, नगर सह सचिव बॉबी वर्मा, नगर
उपाध्यक्ष सूरज सोनी ,सोनू साहू, वार्ड दो के प्रभारी विजय साहू आदि उपस्थित रहे।
====================
दुलमी प्रखंड के टॉपर को किया सम्मानित
चितरपुर। दुलमी प्रखंड अंतर्गत आदर्श हाई स्कूल के छात्र
विजय महतो पिता रामरुप महतो जैक द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में रामगढ़ जिला सेकंड
टॉपर व दुलमी प्रखंड टॉपर बने है। विजय ने दसवीं की परीक्षा में 468 अंक लाकर
रामगढ़ जिला में दूसरा स्थान और एवं दुलमी प्रखंड टॉपर बने है। गुरुवार को
कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश भी विजय को बधाई देने उनके घर पहुंचे।
सुधीर मंगलेश ने विजय के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा की विजय ने अपने
गांव, प्रखंड का नाम रोशन किया। सुधीर मंगलेश ने विजय को उसके
प्रदर्शन पर उपहार देकर सम्मानित करते हुए हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। बधाई
देने वालों में युवा नेता दीपक मुडा, बाबुराम महतो, सुरज महतो, उतम कुमार, शत्रुजय
करमाली, धर्मनाथ महतो, कुवर महतो, करमू महतो, प्रेम मुंडा, पप्पू कुमार, महेंद्र
ओहदर, रविकांत कुमार आदि लोग मौजद थे।विजय के माता पिता कृषक है और खेती बारी करते
हैं।
Posted By
Chaman Lal Gupta
No comments:
Post a Comment