मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- बढ़ती जनसंख्या देश के लिए चुनौती, करें परिवार नियोजन : सिविल सर्जन
- भाजपा के बिरसा हंसदा को बनाया गया भारतीय रेलवे बोर्ड हावड़ा का सदस्य
- एनएसएस के स्वयंसेवक ने रक्तदान कर महिला की बचाई जान
- अवैध रूप से खनिज के परिचालन के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा की गयी कार्रवाई
बरकाकाना खबर
- डीएवी में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का समापन,लिया पर्यावरण
बचाने की शपथ
चितरपुर ख़बर
- रामगढ़ जिले में बहुत जल्द घर घर पहुंचेगी पाइपलाइन द्वारा गैस, गरीबों को कम कीमत पर उपलब्ध होगी सस्ती गैस की सुविधा
गोला खबर
- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
खबरें विस्तार से
बढ़ती जनसंख्या देश के लिए चुनौती, करें परिवार
नियोजन : सिविल सर्जन
धर्म एवं संप्रदाय के लोगों से की अपील करें समाज की मदद परिवार
नियोजन में
रामगढ़। बढ़ती जनसंख्या देश के लिए चुनौती है। इसलिए इसे
संतुलित करने के लिए परिवार नियोजन के विकल्पों को अपनायें उक्त बातें सिविल सर्जन
रामगढ़ ने जनसंख्या दिवस के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित परिवार
कल्याण विशेष पखवाड़े का उद्घाटन करते हुए सोमवार को कहीं। उन्होंने कहा कि
परिवार नियोजन से हम समृद्ध परिवार एवं समाज का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने
मौजूद लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक इस परिवार कल्याण विशेष पखवाड़े में अपने नजदीकी
अस्पताल पहुंच कर परिवार नियोजन के उपायों को अपनायें। उन्होंने कहा कि
बढ़ती जनसंख्या कई समस्याओं के कारक बनते हैं। जनसंख्या का सीधा संबंध आम लोगों की
जरूरत से जुड़ा है। जनसंख्या बढ़ेगी तो आवास,भोजन के लिए जमीन की जरुरत होगी। आने वाले दिनों में हम जमीन
कहां से लायेंगे। उन्होंने सभी धर्म एवं
संप्रदाय के लोगों से अपील की देश,समाज एवं परिवार हित में परिवार नियोजन अपना कर जनसंख्या को
संतुलित करें एवं समाज को समझायें छोटा परिवार समृद्ध परिवार। सिविल सर्जन ने कहा कि 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलने
वाला परिवार कल्याण पखवाड़ा नि:शुल्क है। महिला बंध्याकरण कराने पर 3000 रुपये एवं पुरुष
नसबंदी कराने पर 2000 रुपये
प्रोत्साहन राशि तुरंत देने का प्रावधान है। इस काम के लिए आशाओं को भी विशेष
प्रोत्साहन राशि देने की व्यवस्था की गयी है। उद्घाटन
कार्यक्रम में डॉ विनय मिश्रा डी आर सी एच ओ, डॉ एस पी सिंह मेडिकल ऑफिसर सिविल सर्जन कार्यालय, डॉ मृत्युंजय
ठाकुर एमओआईसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़, देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव डीपीएम, एसटीटी, बीटीटी, सहिया सहित अन्य
उपस्थित थे।
===========================
भाजपा के बिरसा हंसदा को बनाया गया भारतीय रेलवे बोर्ड
हावड़ा का सदस्य
रामगढ़। भारत के रेल मंत्री पीयूष गोयल द्वारा भारतीय रेलवे
बोर्ड हावड़ा के मंडल रेल विशेष सलाहकार समिति सदस्य के रूप में
भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बिरसा हांसदा का चयन किया गया है। जो 31 दिसंबर 2021 तक इस पद पर
रहेंगे। इस बात की जानकारी 30 जून को जारी ईस्टर्न रेलवे के द्वारा एक पत्र के
माध्यम से बिरसा हांसदा को दी गई। शनिवार को इस बात की जानकारी रामगढ़ भाजपा के
सदस्यों द्वारा बधाई देने का तांता लग गया। बधाई देने वालों में जिला अध्यक्ष
चंद्रशेखर चौधरी, महामंत्री रंजीत पांडे, प्रोफेसर संजय सिंह, रंजन सिंह उर्फ छोटन,
नगर अध्यक्ष राजीव रंजन, संतोष श्रीवास्तव, विनोद कुमार, विजय ओझा, नीरज प्रताप
सिंह, रोहित कुमार सिंह, रमेश महतो, उमेश यादव, रोजे करमाली, बृजेश पाठक सहित अन्य
भाजपा कार्यकर्ता रहे।
=======================
एनएसएस के स्वयंसेवक ने रक्तदान कर महिला की बचाई जान
रामगढ़। देश में फैले कोरोना वायरस के महामारी के बीच भी कई
ऐसे लोग हैं जो किसी की भी सहायता करने के लिए सदैव तत्पर हैं। वहीं इस विषम
परिस्थिति में कई लोग बल्ड बैंक में रक्त देकर भी असहायों की मदद कर रहे हैं। शहर में सम्पूर्ण
लॉकडाउन के बीच पुलिस की गश्त तेज़ हो गई है,और लोग घर से निकलने में डर रहे हैं।जिस कारण से ब्लड बैंक
में रक्त की समस्या उतपन्न हो जा रही है तो वहीं ऐसे मौके पर भी कई लोग मदद करने
से पीछे नहीं हट रहे हैं। रामगढ महाविद्यालय रामगढ के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवक
अजित कुमार गुप्ता ने शनिवार को आपातकालीन सूचना प्राप्त होने पर रांची स्थित
मेडिका अस्पताल में रक्तदान कर एक महिला की जान बचाई। मौके पर अजित कुमार ने बताया
कि राष्ट्रीय सेवा योजना हमें आठों पहर यानी 24 घंटे राष्ट्र के लिए समर्पित रहते है और इससे पहले भी
आपातकाल में रक्तदान करने वाले वरिष्ठ स्वयंसेवक शशिकांत कुमार सिंह,विकास कुमार से
प्रेरणा प्राप्त हुई। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथलेश कुमार सिंह,कार्यक्रम
पदाधिकारी डॉ कामना राय, पूर्व टीम लीडर
विकास कुमार आदि अन्य लोगों ने रक्तदान करने पर बधाई दिए।
=======================
अवैध रूप से खनिज के परिचालन के संबंध में जिला प्रशासन
द्वारा की गयी कार्रवाई
रामगढ़। रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी वृहद एवं लघु खनिज के
परिवहन करने वाले पट्टे अनुज्ञप्ति
धारियों को जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ही अखबार एवं अन्य माध्यमों से सूचित
किया जा चुका है कि झारखण्ड मिनरल्स रूल 2017 के प्रावधानों के अनुसार किसी भी
माध्यम से वृहद एवं लघु खनिज का परिवहन पोर्टल से निर्गत वैध परिवहन चालान के
माध्यम से ही किया जाना है। बिना वैध परिवहन चालान के खनिजों का परिवहन किसी भी
स्तर पर उपरोक्त प्रावधान के विरुद् होगा एवं नियामनुसार कार्रवाई होगी।
इस संबंध में उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देशानुसार चलाये
गए जांच अभियान के दौरान जिला टास्क फोर्स द्वारा गोला प्रखंड अंतर्गत दो कंपनियों
मे इनलैंड पावर लिमिटेड एवं मे
ब्रह्मपुत्र मैटेलिक लिमिटेड को रेलवे द्वारा लाये गए कोयले को रेल साइडिंग
से बिना वैध चालान के कंपनी तक खनिज का परिवहन करने का दोषी पाया गया है। दोनों
कंपनियों के द्वारा सीसीएल से कोयला क्रय किया गया है । जिसके बाद पोर्टल से वैध
चालान के माध्यम से ही रेलवे साईडिंग से कारखाना तक उन्हें खनिज का परिवहन करना था
जिसकी अवमानना करते हुए दोनों कंपनियों के द्वारा पोर्टल से वैध चालान लिए बिना ही
खनिजों का परिवहन किया गया जो की पूरी तरह से अवैध है। इस संबंध में जिला खनन
पदाधिकारी द्वारा कार्रवाई करते हुए दोनों कंपनियों को प्रावधान के अनुसार अवैध
परिवहन किये गए कोयले के खनिज मूल्य के बराबर पेनाल्टी राशि वसूली की कार्यवाई की
जा रही है।
=======================
डीएवी में पर्यावरण संरक्षण सप्ताह का समापन,लिया पर्यावरण
बचाने की शपथ
बरकाकाना। डीएवी विद्यालय एनटीएस बरकाकाना में पिछले एक
सप्ताह से चलने वाला पर्यावरण संरक्षण
सप्ताह का समापन शनिवार को किया गया। मौके पर उपस्थित हज़ारीबाग़ जोन की एआरओ झारखंड
जोन डी सह प्राचार्या डॉ उर्मिला सिंह ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण सप्ताह में
सक्रिय भागीदारी के लिए आशीर्वाद देते हुए कहा कि पर्यावरण सप्ताह के समापन मतलब
हमारे प्रयासों का अंत नहीं है,प्रकृति और मातृ पृथ्वी को और अधिक क्षरण से
बचाने के लिए हमारे प्रयासों को जारी रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे अपने
द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल अवश्य रूप से करे।उपस्थित प्राचार्या ने सभी को
पर्यावरण बचाने की शपथ दिलाते हुए कहा 'हर किसी को उस
पर्यावरण पर गर्व होना चाहिए, जिसमें वह रहता है,यह खनिज संसाधनों
से भरापूरा है,हमें,हमारे आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए
और हमेशा उन चीजों का उपयोग करना चाहिए जो पर्यावरण के अनुकूल हैं।कार्यक्रम के
दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने धरती माँ और उसके संरक्षण के लिए समर्पित एक गीत
गाया जो पर्यावरण संरक्षण से ओतप्रोत था।
============================
रामगढ़ जिले में बहुत जल्द घर घर पहुंचेगी पाइपलाइन द्वारा
गैस, गरीबों को कम
कीमत पर उपलब्ध होगी सस्ती गैस की सुविधा
चितरपुर । केंद्र सरकार की बहुप्रतीक्षित गैस पाइपलाइन की
योजना का कार्य तीव्र गति से चल रहा है।जिससे आने वाले दिनों में आम लोगों के घर
तक बहुत ही कम कीमत पर गैस उपलब्ध होगी।योजना का काम कर रहे मास्क कंस्ट्रक्शन के
साइट इंचार्ज ने बताया कि इस योजना से किसी भी प्रकार का खतरा नही है।इस योजना के
पहले फेज में पश्चिम बंगाल के हल्दिया से लेकर बिहार के सासाराम तक काम किया जा रहा
है।जिसके अंतर्गत झारखंड भी शामिल है।किसी भी व्यक्ति को इस योजना से कोई भी खतरा
नही है क्योंकि गैस पाइपलाइन को जमीन से 05 फिट नीचे बिछाया जा रहा है साथ ही इस्तेमाल होने वाली पाइप
भी काफी मजबूत और गुणवत्तापूर्ण है जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने की संभावना
न के बराबर है। इस योजना का काम जिस गति से चल रहा है ,उससे यह उम्मीद
किया जा सकता है कि आने वाले 02 वर्ष के अंदर काम पूरा हो जाएगा। सैकड़ो
इंजीनियर-मजदूर लगे हुए काम मे। इस योजना को जल्द
से जल्द पूरा करने के लिए अनुभवी इंजीनियरों के अलावा सैकड़ों मजदूर अलग अलग स्थान
पर लगातार काम मे लगे हुए है।
=============================
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
गोला। गोला चारू पथ के बड़की कोईया तालाब के समीप शनिवार को
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत घटना स्थल
पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार धनबाद के निरसा थाना क्षेत्र के बंदरचुवां निवासी 24 वर्षीय दयामय
मंडल अपनी टीवीएस अपाची बाइक संख्या जेएच10 बीटी 1265 में सवार होकर
रांची से अपने घर निरसा जा रहा था। इसी क्रम में उक्त स्थल पर गोला से ओरमांझी की
ओर जा रही टाटा सफारी संख्या जेएच 01सीबी 9480 से सिधी टक्कर हो
गई। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। दुर्घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों ने
बताया कि टाटा सफारी में सवार चालक समेत कुल पांच लोग, जिसमें दो
महिलाएं भी थी। सभी मस्ती करते हुए जा रहे थे, जिससे वाहन
अनियंत्रित प्रतित हो रहा था। दुर्घटना के बाद चालक और उसमें सवार दो महिलाएं भाग
गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतू सदर
अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त दोनों वाहनों को थाना ले आई। वहीं
टाटा सफारी में सवार अन्य दो लोगों से पुलिस पूछताछ कर रह है।
No comments:
Post a Comment