मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- छावनी परिषद द्वारा किया जा रहा सैनिटीज़शन का कार्य
- रामगढ़ दामोदर वैली के द्वारा ज्ञान महिला समिति को दिया गया मास्क
- झामुमो नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में वार्ड कमेटी का गठन
- स्टेप बाई स्टेप विद्यालय के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
बरकाकाना खबर
- रोटरी ने किया केंद्रीय विद्यालय में वृक्षारोपण,ली देखभाल की
जिम्मेवारी
चितरपुर खबर
- टॉप टेन में शामिल छात्रा को किया सम्मानित,उज्ज्वल भविष्य की कामना की
गोला खबर
- बिना माईनिंग चालान के फैक्ट्रियों में रेलवे साईडिंग से पहुंचाया जाता है आयरन और कोयला
खबरें विस्तार से
छावनी परिषद द्वारा किया जा रहा सैनिटीज़शन का कार्य
रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु
पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिले के
सुददुवर्ती क्षेत्रों तथा प्रमुख चौक चौराहों को सैनिटाइज करने का कार्य किया जा
रहा है। इसी क्रम में छावनी परिषद, रामगढ़ की टीम
द्वारा नियमित अंतराल पर छावनी क्षेत्र अंतर्गत कन्टेनमेंट क्षेत्रों, सुददुवर्ती
इलाकों सहित प्रमुख चौक चौराहों को सैनिटाइज किया जा रहा है।
=======================
रामगढ़ दामोदर वैली के द्वारा ज्ञान महिला समिति को दिया
गया मास्क
रामगढ़। रोटरी दामोदर वैली के द्वारा रामगढ़ जिले के सभी
सामाजिक संगठनों को मास्क वितरण किया जा रहा है। जिससे सामाजिक संगठन समाज में
जाकर मास्क का वितरण करेंगे एवं कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे। इसी क्रम में
रविवार को रोटरी दामोदर वैली के अध्यक्ष अमित साहू के द्वारा ज्ञान महिला समिति के
संस्थापक विनोद जायसवाल को 500 मास्क दिया गया। इस मौके पर अमित साहू ने कहा कि
जिले में कोरोना वायरस का कहर बहुत तेजी से फैल रही है उसी को देखते हुए
कोरोनावायरस से बचाव के लिए मास्क दिया जा रहा है। इस पर ज्ञान महिला समिति के
संस्थापक विनोद जयसवाल ने अमित साहू को धन्यवाद दिया एवं कहा कि जरूरतमंदों तक
समिति मास्क पहुंचाने का काम करेगी।
====================
झामुमो नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में वार्ड कमेटी का गठन
रामगढ़। रविवार को झामुमो नगर अध्यक्ष मो सलीम खान के
नेतृत्व में छावनी परिषद वार्ड नंबर 4 का वार्ड समिति का गठन किया गया। बताते चलें
कि विगत कुछ दिन पहले ही झामुमो जिला समिति के द्वारा मो सलीम खान को नगर अध्यक्ष
के पद पर मनोनीत किया गया है। मौके पर नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष मो सलीम खान ने
बताया कि जल्द से जल्द सभी वार्डों में वार्ड समिति का गठन किया जाएगा। इसी क्रम
में वार्ड नंबर 4 का वार्ड समिति का गठन किया गया है जिसमें अध्यक्ष के रूप में
शालू विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष विक्की
कुमार मुंडा,कोषाध्यक्ष मो
मेराज, सचिव मो सलीम खान, सह सचिव दीपक कुमार
मुंडा सहित वार्ड कार्यकारिणी सदस्य में मो सिकंदर, मो मेराज, कैफ हुसैन, मो आफताब खान, मो सहजादा खान, गुलाम जिलानी, असरफ खान, मो दानिश, मो कलीम खान, मो राम वारिश, सशि कुमार,सूरज मुंडा है।
======================
स्टेप बाई स्टेप विद्यालय के द्वारा किया गया वृक्षारोपण
रामगढ़। रविवार को रामगढ ग्रामीण क्षेत्र के जेल गेट रोङ
स्टेप वाई स्टेप विद्यालय में प्रबंधक
नूतन आनन्द एवं शिक्षको के
द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम मे बतौर
मुख्य अतिथि समाजिक कार्यकर्ता व भाजपा युवा नेता राजेश ठाकुर के द्वारा पंद्रह
फलदार छायादार वृक्ष लगाया गया। मौके पर राजेश ठाकुर ने बताया की पौधारोपण हमारे
जीवन को मजबूत करता है, सभी लोगो को एक एक पौधा लगाना चाहिए। झारखंड राज्य पेङ
पौधो का राज्य है। पेङ हमारे जीवन को मजबूत करता है । कार्यक्रम मे अभाविप के
पूर्व जिला सयोजक राहुल कुमार व भाजपा किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनिशकंर ठाकुर
के द्रारा वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका मे लोकनाथ
ठाकुर,बासो देवी, प्रतिमा सेन गुप्ता, कृतिका गुप्ता, रेणुका, अल्का श्रीवास्तव,
अंजली सोनी, लक्ष्मी करमाली, विदिया यादव, संजय यादव, रूपलाल ठाकुर आदि लोग
उपस्थित रहे।
====================
रोटरी ने किया केंद्रीय विद्यालय में वृक्षारोपण,ली देखभाल की
जिम्मेवारी
बरकाकाना ।रोटरी रामगढ सेंट्रल एवं रोटरी सामुदायिक संगठन
के संयुक्त तत्वाधान में केंद्रीय विद्यालय भुरकुंडा में रविवार को वृक्षारोपण
कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरकाकाना ओपी प्रभारी
हरनारायण साह मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी रामगढ सेंट्रल के अध्यक्ष
विवेक अजमेरा ने बताया रोटरी सत्र के पहले कार्यक्रम के तौर पर वृक्षारोपण करना
गौरव की बात है, हमसभी को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए हरेक लोगों को कम से
कम एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए, क्योंकि पर्यावरण को सुरक्षित रखने से हमलोग भी
सुरक्षित रहेंगे। वही आरसीसी अध्यक्ष विश्वजीत साह एवं सदस्यों ने पौधे की देखभाल
करने को संकल्पित दिखे। मौके पर रोटरी रामगढ सेंट्रल के सचिव विशाल वासुदेवा, गौतम जालान, विनय अग्रवाल, विकास बंसल,पंकज बगड़िया, अरविंद गोयल, संजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, आरसीसी सचिव
दिनेश यादव, प्रदीप शर्मा,रविन्द्र मुंडा,मनोज कुमार, नरेश घांसी,सुरेन्द्र पांडेय,हरीश बेदिया सहित
कई अन्य लोग मौजूद रहे।
=====================
टॉप टेन में शामिल छात्रा को किया सम्मानित,उज्ज्वल भविष्य
की कामना की
चितरपुर। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस नेता सह
समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,गेतलसूद की
छात्रा आभा महतो पिता महेश महतो मैट्रिक कि परीक्षा में झारखंड में 482 अंक लाकर
8वां स्थान प्राप्त किया है। रविवार को कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश
छात्रा को बधाई देने उनके घर पहुंचे। सुधीर मंगलेश ने आभा महतो के उज्ज्वल भविष्य
की कामना करते हुए कहा की आभा ने अपने गांव, प्रखंड का नाम
रोशन किया है। आभा को उसके प्रदर्शन पर उपहार देकर सम्मानित करते हुए हरसंभव मदद
करने का आश्वासन दिया। बधाई देने वालों में अजय महतो, मुकेश महतो, अजय भोक्ता, शत्रुजय करमाली, अमित कुमार, जितू कुमार, उतम महतो ,करमू महतो
उपस्थित थे।
=====================
बिना माईनिंग चालान के फैक्ट्रियों में रेलवे साईडिंग से
पहुंचाया जाता है आयरन और कोयला
- विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
गोला। स्थानीय विधायक ममता देवी
ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिख कर रेलवे साईडिंगो से सरकारी
राजस्व की क्षति पहुंचाये जाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है।पत्र में स्पष्ट
उल्लेख है कि गोला रेलवे साईडिंग सहित मायल भुरकुंडा आदि साईडिंग से बिना माईनिंग
चालान के बड़ी मात्रा में आयरन और कोयले की ढुलाई की जाती है।वर्षों से फैक्ट्रियों
में बिना चालान के वाहन चलाए जा रहे हैं।बताया गया है कि वाहनों में ओवरलोडिंग की
जाती है। ओवरलोडिंग से सरकारी राजस्व की क्षति के साथ वायु प्रदूषण का खतरा आसपास
की आबादी को प्रभावित कर रहा है।बताया गया है कि साईडिंग में बाहरी लोगोंं के
आवागमन से सोसलडिस्टेंसिंग और कोरोनावायरस संक्रमण का खतरा भी यहां के लोगों पर
मड़राने लगा है।विधायक ने आग्रह करते हुए कहा कि सरकार एक उच्च स्तरीय जांच टीम का
गठन कर वर्षों से राजस्व की क्षति की जांच कर रेलवे साईडिंगों से कोयला आयरन ओर
ढुलाई की क्षतिपूर्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई करे।साथ ही रेलवे साईडिंग से उठाव और ढुलाई पर
रोक लगाने की मांग की है।पत्र की प्रतिलिपि सचिव, खनन एवं भूतत्व
विभाग झारखंड, परिवहन मंत्री झारखंड सरकार और उपायुक्त रामगढ़ को प्रेषित
है।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment