#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (13 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, July 13, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (13 जुलाई 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर
  • जिला में 24 घंटें में मिला 5 कोरोना मरीज, कुल केस हुआ 196
  • बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान देने पर दुकानों को किया गया सील
  • श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य में लहराया परचम
  • उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण
  • नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 2 एंव 5 में सड़क का हुआ शिलान्यास

चितरपुर खबर
  • श्राद्धकर्म में समाजसेवी ने किया सहयोग
  • सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा का सीबीएसई 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

बरकाकाना खबर
  • बरकाकाना पुलिस ने किया वाहन जाँच,लगाया 42000 का जुर्माना


खबरें विस्तार से



जिला में 24 घंटें में मिला 5 कोरोना मरीज, कुल केस हुआ 196
  
रामगढ़। रविवार शाम 5:00 बजे के बाद से सोमवार शाम 5:00 बजे तक रामगढ़ जिला में 5 व्यक्तियों (1 समाहरणालय, 1 पतरातू प्रखंड, 2 गोला प्रखंड एवं 1 रामगढ़ प्रखंड)  के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में 5 पुरुष है एवं सभी बालिग है। जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताते चलें कि जिले में अब तक 191 केस और अब 5 और मिलाकर 196 केस आ चुके हैं जिसमें 131 लोग ठीक हो कर घर जा चुके हैं। जिले में अब तक कुल एक्टिव केसों की संख्या 60 से बढ़कर 65 हो चुकी है।
====================
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया फ्लैग मार्च
बिना मास्क के आने वाले ग्राहकों को सामान देने पर दुकानों को किया गया सील
गोला, चितरपुर, नईसराय, रांची रोड सहित विभिन्न क्षेत्रों का किया गया निरीक्षण

रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने रामगढ़ के सुभाष चौक से चट्टी बाजार तक फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी को कोरोना से बचाव हेतु जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया गया। फ्लैग मार्च के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुभाष चौक से लोहार टोला होते हुए चट्टी बाजार तक रास्ते में पड़ने वाली दुकानों के दुकानदारों को जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश का अनुपालन करने एवं किसी ग्राहक के बिना मास्क लगाए दुकान में आने पर उसे दुकान के अंदर ना आने देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने सभी लोगों से अनिवार्य रूप से मास्क का प्रयोग करने एवं चेहरे को ढक कर ही घर से बाहर निकलने की बात कही। इसके साथ ही किसी भी सार्वजनिक स्थल पर अन्य किसी भी व्यक्ति से कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाए रखने की भी जानकारी सभी को दी गई। फ्लैग मार्च के बाद उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने नईसराय, रांची रोड, चितरपुर, गोला सहित अन्य क्षेत्रों का भी निरीक्षण कर कोरोना से बचाव हेतु जारी प्रोटोकॉल के शत प्रतिशत अनुपालन हेतु निरीक्षण किया एवं महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।
दो दुकानों को किया गया सील
फ्लैग मार्च एवं निरीक्षण के दौरान लोहार टोला एवं नईसराय स्थित एक- एक दुकान को बिना मास्क लगाए ग्राहकों के दुकान में आने पर उन्हें दुकान के अंदर आने की अनुमति देना एवं सामान देने का दोषी पाया गया। जिसके बाद उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर दोनों दुकानों को सील कर दिया गया।उक्त अवसर पर सरजेंट मेजर मंशु गोप, एसडीपीओ रामगढ़ अनुज उरांव,थाना प्रभारी रामगढ़ विद्या शंकर, ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।
===================
श्री कृष्ण विद्या मंदिर के बच्चों ने 12वीं विज्ञान एवं वाणिज्य में लहराया परचम
रामगढ़। सोमवार को सीबीएसई द्वारा 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित किए गए। जिसमे श्री कृष्ण विद्या मंदिर के सचिन कुमार ने 92.6 % लाकर विज्ञान संकाय एवं रिया कोयल ने 90.6% लाकर  वाणिज्य संकाय में विद्यालय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करके विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया।
विज्ञान संकाय के कुल 34 छात्र-छात्राओं में 29 बच्चे प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, जिसमें 10 बच्चों ने 80% से अधिक अंक लाया जिनमे क्रमशः सचिन कुमार 92.6% कुमारी अनामिका 89.6% केशवराज गिल 50.2% चंचला कुमारी 84.4% दीपांकर शारदे 83.6% रितेश कुमार 83.4% रितु कुमारी 82% रीतिकेश पाल 80.8% कुमारी सोनाली सिन्हा 80.4% तथा अजय कुमार  80% ने अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
वाणिज्य संकाय में कुल 53 छात्र-छात्राओं में 36 छात्र- छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित किए गए जिसमें 12 छात्र-छात्राएं क्रमशः रिया कोयल 90.2%, रिषिका सिंह 88%,उन्नति केसरी 86.8%, अंजली प्रधान 86.4%, शगुफ्ता परवीन 85.6%, राज डे 84.6%, आशीष मेहता 83%, राजेश कुमार जायसवाल 82.6%, आयुष कुमार सिंह 82.2%, प्रथम कुमार मंडल 80.8% आयुष राज सिंह 80.4% तथा प्रियंका कुमारी 80% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
विषयवार सर्वोच्च अंक क्रमशः अंग्रेजी में 92, शारीरिक शिक्षा में 95, भौतिकी विज्ञान में 95, रसायन शास्त्र में 95,  (3 छात्रों ने 90 से अधिक अंक प्राप्त किया) गणित में 88, जीव विज्ञान में 72, अर्थशास्त्र में 91, व्यवसाय प्रबंधन में 90, एकाउंट्स में 90 एवं कंप्यूटर में 94 रहें तथा विशिष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या क्रमशः अंग्रेजी में 57 गणित में 5 भौतिकी में 10, रसायन में 7, अर्थशास्त्र में 21, व्यवसाय प्रबंधन में 24, एकाउंट्स में 6, शारीरिक शिक्षा में 50 तथा कंप्यूटर में 23 रहा।
कुल मिलाकर विज्ञान एवं वाणिज्य में शत-प्रतिशत परिणाम रहा
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (वरिष्ठ अधिवक्ता), सचिव विमल किशोर जाजू, उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल , सह सचिव अशोक अग्रवाल तथा अन्य सम्मानित सदस्य गण प्रशासक एसपी सिन्हा, प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस एवं सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विद्यालय के इस परिणाम की सराहना की एवं सफल छात्र- छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
====================
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया सदर अस्पताल का निरीक्षण

रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने छतरमांडू स्थित सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सदर अस्पताल परिसर में कोविड-19 जांच हेतु लिए जा रहे सैंपलों के प्रति हो रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन एवं अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को सैंपल कार्य के दौरान अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया इसके साथ ही उन्होंने नियमित अंतराल पर पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया। उपायुक्त संदीप सिंह ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें के सैंपल लेने के दौरान एक समय में एक लाइन में 10 से 15 लोगों से ज्यादा लोगों को खड़े होने की अनुमति न दी जाए एवं बाकी अन्य लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अलग जगहों को चिन्हित किया जाए। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी कृतिश्री, डीआरसीएचओ डॉ विनय मिश्रा, डीपीएम देवेंद्र भूषण श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित थे।
====================
नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 2 एंव 5 में सड़क का हुआ शिलान्यास

रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 05 पोचरा में हाथमारा पुराण भवन उर्दू स्कूल से डेगन यादव के खेत तक पेवर्स ब्लॉक निर्माण एवं वार्ड नं 2 में एनएच 33 से टूटी झरना मंदिर तक कालीकरण पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास संयुक्त रूप से सोमवार को नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया,उपाध्यक्ष मनोज़ कुमार महतो के द्वारा विधिवत रूप से नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष युगेश बेदिया ने कहा कि रोड बन जाने से बरसात के दिनों में हो रहे परेशानियों का सामना अब नही करना पड़ेगा। साथ ही उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों करवाने के साथ-साथ गांवों के लोगों के सामने आ रही समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देते हुए। क्षेत्र में सामान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। नगर परिषद क्षेत्र में कहीं कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि टूटी झरना मंदिर तक कालीकरण रोड बन जाने से लोगो को मंदिर आने जाने में परेशानी का समना नही करना पड़ेगा। साथ ही टूटी झरना को पर्यटन हब के रूप में विकसित किया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से आजसू मांडू प्रभारी तिवारी महतो,वार्ड पार्षद लखीराम मांझी,वार्ड पार्षद हेमनी देवी ,वार्ड पार्षद चितु महतो,जयकिशोर महतो,पवन यादव,जानकी यादव,बिनोद महतो,बाबूलाल मरांडी,प्रेम प्रजापति,भोला प्रजापति, कोलेश्वर,गुड्डू सिंह,मुंशी मांझी,युगल महतो,लाली बेदिया रजनीश शुक्ला,अशोक यादव, संतोष यादव,मुगल मुंडा,मोती यादव,राज सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे थे।
====================
श्राद्धकर्म में समाजसेवी ने किया सहयोग

चितरपुर। दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत के उरबा निवासी मजरु महतो के पुत्र के आस्मिक निधन पर रामगढ़ विधायक ममता देवी के निर्देश पर कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने परिजनों से मिलकर सान्तवना दिया साथ ही श्राद्धकर्म के लिए खाद्य सामग्री सहयोग किया। समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। सेवा ही धर्म है।जरूरतमंद लोगो की सेवा करनें से मन को मिलती सुकून है। मौके पर मुकेश महतो, हेमंत महतो, रुकेश कुमार ,अजय भोक्ता, युगलकिशोर महतो, सुनिल कुमार, दिलीप कुमार आदि लोग मौजूद थे।
======================
सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा का सीबीएसई 12वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन

चितरपुर। सोमवार को सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा की छात्राओं ने विज्ञान एवं कला दोनों वर्ग में सर्वोच्च अंक प्राप्तकर अपना दबदबा बनाया। विज्ञान वर्ग में छात्रा सीमा कुमारी 87% तथा कला वर्ग में छात्रा मधु कुमारी 78% अंक प्राप्तकर विद्यालय में प्रथम रही। विज्ञान वर्ग में छात्रा रश्मित रानी 78.6% लाकर द्वितीय,  तन्नूबाला पायल 70.2%, लाकर तृतीय रही।कला में छात्र आनन्द कुमार 77.6% लाकर द्वितीय स्थान पर रहा। विज्ञान वर्ग में  कुल 18 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे , जिसमे 9 प्रथम, 9 द्वितीय श्रेणी। कला वर्ग में कुल 11 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे।इसमें प्रथम श्रेणी 5, द्वितीय श्रेणी 3 तथा 3 पूरक (कम्म्पार्टमेंट)। प्राचार्य महेंद्र कुमार सिंह तथा प्रबन्ध समिति के सचिव पीएन मिश्रा ने शानदार सफलता पर भैया-बहनों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
=====================
बरकाकाना पुलिस ने किया वाहन जाँच,लगाया 42000 का जुर्माना
जाँच अवधि के दौरान नही हुआ सोसल डिस्टेंस का पालन

बरकाकाना। पुलिस अधीक्षक रामगढ प्रभात कुमार के निर्देश पर बरकाकाना ओपी ने कराया वाहन व मास्क जाँच अभियान।मौके पर उपस्थित बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह ने बताया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जाँच अभियान चलाया जा रहा है जिसमें वाहन के कागजात एवम ड्राइविंग लाइसेंस सहित मास्क की जाँच की गई।बताते चलें कि बरकाकाना पुलिस द्वारा थाना चौक घुटुवा में वाहन के जाँच अभियान में दर्जनों गाड़ियो को पकड़ा गया जिसमें कइयों को हिदायत देकर छोड़ा गया। वाहन जाँच से कई सीसीएल कर्मी नाराज दिखे,कर्मचारियों का कहना था कि आवासीय परिसर के दो मुख्य द्वार बंद कर थाना द्वार के समीप जाँच करना कर्मचारियों के लिए परेशानी का सबब बन जाता है।दूसरी तरफ वाहन जाँच एवम चालान कटाने के दौरान नही हुआ सोसल डिस्टेंस का पालन।मौके पर पुलिस पदाधिकारी मंगल ओराँव,सिदेश सिंह,प्रताप कुमार सिंह,मुकेश कुमार मेहता,प्यारे हसन,जितेन्द्र टुडू,अनिल हेम्ब्रम, प्यारे हसन सहित कई पुलिस बल मौजूद रहे।


Posted By
Chaman kumar




No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us