रेलवे साइडिंग में बिना माइनिंग चालान के किए जा रहे अवैध ढुलाई, डीसी को दिया आवेदन - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, July 13, 2020

रेलवे साइडिंग में बिना माइनिंग चालान के किए जा रहे अवैध ढुलाई, डीसी को दिया आवेदन


--रितेश कश्यप

भाकपा झारखंड के प्रदेश सह सचिव महेन्द्र पाठक रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को सोमवार को आवेदन देते हुए कहा कि रेलवे साइडिंग में बगैर माइनिंग चालान के परिवहन किया जा रहा है।
 आवेदन में उन्होंने लिखा कि रामगढ़ जिले की कुजू,  भुरकुंडा , बरकाकाना, माइल एवं गोला रेलवे साइडिंग से बगैर माइनिंग चालान के कोयला एवं आईरन ओर का परिवहन जिले के कई बड़े कारखानों में बड़े पैमाने पर बगैर माइनिंग चालान के अवैध ढुलाई किये जा रहे हैं। महेंद्र पाठक के अनुसार रामगढ़ जिले के सभी स्पंज फैक्ट्री जो मांडू , कुज्जु,  मरार , सुगिया ,हेहल , गोला एवं होसिर आदि स्थानों में स्थित हैं उन्ही फ़ैक्टरियों में अवैध ढुलाई की जा रही है।
 आवेदन के माध्यम से उन्होंने आगे बताया कि कई जगहों से कोयला, आयरन  ओर मालगाडियों  के माध्यम से प्रतिदिन  लाकर खपाया जा रहा है। वहीं कारखाना प्रबंधन की ओर से एक मामूली सी स्लीप पर साइडिंग से लेकर कारखानों तक परिवहन बड़े-बड़े हाईवा के माध्यम से किए जा  रहे हैं । उक्त गाड़ियों में ओवरलोड 20 से 22 टन प्रति गाड़ी कोयला  और 28 से 30 तक अयरन ओर   लोड कर ढोया जा रहा है । उन्होंने  प्रशासन को उनकी ओर से जारी  विज्ञापन में कहा गया था कि बृहद एवं लघु खनिज का परिवहन  JIMMS PORTAL  से निर्गत  वैध परिवहन चालान के माध्यम से किया जाना है। बिना वैध परिवहन चालान के खनिजों का परिवहन किसी भी स्तर का उपरोक्त प्रावधान का विरोध  दंडात्मक एवं कार्रवाई की जाएगी । बावजूद इसके  रामगढ़ जिले के सभी रेलवे साइडिंग पर राजनीतिक दलों , कोयला माफियाओं एवं अधिकारियों के मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध ढुलाई जारी है। उन्होंने उपायुक्त को कहा कि जिस तरह से गोला रेलवे साइडिंग पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है उसी तरह अन्य कारखानों पर भी जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ।
साथ ही उन्होंने बताया कि कई कारखानों की गाड़ियों को पकड़े जाने के बाद भी बड़े लोगों की पैरवी और पैसों के बल पर उन्हें छोड़ दिया जा रहा है  और सिर्फ उन्हीं पर कार्रवाई की जा रही है जिनके पास ना तो पैसा था और ना ही पैरवी।

महेंद्र पाठक ने रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह से इन अवैध ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की है और दोषी लोगों पर अभिलंब कार्रवाई करने  को लेकर आवेदन दिया। 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us