#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (2 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, July 2, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (2 जुलाई 2020)


ramgarh latest news

मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर
  • सरकारी जमीन पर जमीन जिहाद मंजूर नहीं : विहिप
  • राजद अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा किया गया मास्क वितरण
  • झामुमो जिला कार्यालय मे हुआ नगर समिति की बैठक
  • भाजपा नेता के माँ का देहांत पर भाजपा रामगढ़ कैन्ट मण्डल ने  जताया शोक संवेदना
  • कमर्शियल माइनिंग को मजदूरों ने नकारा
  • कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जनता आहार का वितरण

बरकाकाना ख़बर
  • केंद्रीय कर्मशाला के 672 कर्मचारियों में सिर्फ 88 कर्मचारी ही रहे हड़ताल पर
  • संयुक्त मोर्चा के द्वारा आहूत तीनदिवसीय हड़ताल को भाकपा माले ने किया समर्थन

चितरपुर ख़बर
  • साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका से कॉलोनीवासी भयभीत, महिलाओं ने गिरिडीह सांसद से किया मुलाकात

खबरें विस्तार से

सरकारी जमीन पर जमीन जिहाद मंजूर नहीं : विहिप

रामगढ़। रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित बीटीएस कॉलोनी मे अख्तर आजाद के द्वारा सीसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा कर मस्जिद का निर्माण का विश्व हिंदू परिषद ने गुरुवार को विरोध जताया। विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ जिला मंत्री तरुण वर्मा ने चितरपुर प्रखंड के कार्यकर्ताओं के साथ रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित बीटीएस कॉलोनी मे अख्तर आजाद के द्वारा सीसीएल  की जमीन पर अवैध कब्जा कर मस्जिद के निर्माण का विरोध करते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर जमीन जिहाद नहीं करने दिया जाएगा। मस्जिद के नाम पर सरकारी जमीन पर कुदृष्टि रखना निंदनीय है। अभी यहां पर चारदिवारी अवैध निर्माण कार्य चल रहा है। भूमि पर अवैध कब्जा के विरुद्ध विश्व हिंदू परिषद ने मोर्चा खोल दिया है। इस पर विहिप जिला मंत्री स्थानीय प्रशासन से मांग किया कि अविलंब इस अवैध निर्माण कार्य को ध्वस्त नहीं किया तो मजबूरन विश्व हिंदू परिषद आंदोलन करने को बाध्य होगा। बतातें चलें की सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण के विरोध में कई दिनों से विवाद चल रहा। पहले भी  कुछ लोगों ने पूर्व रामगढ़ विधायक और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से भी मुलाकात कर घटना की जानकारी दी। श्री चौधरी ने जल्द समाधान का आश्वाशन भी दिया। इस बाबत रजरप्पा थाना प्रभारी से जब बात की गयी तो उन्होंने कहा की वहां पर मस्जिद से सम्बंधित कोई कार्य नहीं किया जा रहा है केवल बौंडरी खड़ा किया गया।
उपस्थित कार्यकर्ता गणों में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री तरुण वर्मा, भागीरथ पोद्दार, महेंद्र ठाकुर, सनी दांगी, सुरेंद्र ठाकुर, राहुल प्रसाद, नेहाल कुमार, आकाश पटेल, निशांत कुमार, विवेक कुमार, विकास अग्रवाल, आयुष कुमार, विक्की कुमार, आशीर्वाद करमाली, राजेश कुमार, उपेंद्र ठाकुर, मुकुल अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।
====================
राजद अल्पसंख्यक मोर्चा के द्वारा किया गया मास्क वितरण

रामगढ़। गुरुवार को स्थानीय सुभाष चौक रामगढ़ में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमे मुख्य रूप से राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष जनाब मुस्तफा अंसारी, रमेश प्रसाद यादव, हेमंत वर्मा, जिलाध्यक्ष अमरेश गणक, प्रदेश सचिव बद्री विश्वकर्मा,रामगढ़ ग्रामीण अध्यक्ष अकबर खान उपस्थित रहे। उपस्थित नेताओं ने कहा कि कोरोना महामारी वायरस से बचाव के लिए मास्क का वितरण किया जा रहा है। अनलॉक-2 के तहत बाजार तो खुल गए हैं लेकिन अभी देश से कोरोना वायरस का खात्मा नहीं हुआ, इसलिए लोग घरों से निकले तो मुंह पर मास्क एवं  एक दूसरे के बीच शारीरिक दूरी बनाकर रखें। ताकि कोरोना वायरस से बच सके। नेताओं ने बताया की अगले 7 दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मास्क का वितरण किया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से लल्लन खान, मुस्लिम अंसारी, मुनाजिर हसन, अमानत अंसारी, राजू खान, अफजाल अंसारी, मोहम्मद मेराज,मोहम्मद मुस्लिम,दानिश खान, राजेंद्र कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे।
=====================
झामुमो जिला कार्यालय मे हुआ नगर समिति की बैठक

रामगढ़। झामुमो जिला कार्यालय मे गुरुवार को झामुमो रामगढ़ नगर समिति के द्वारा बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर सचिव जग्गु करमाली एवं संचालन मो शलीम खान  ने किया। बैठक में मुख्य रुप से झामुमो रामगढ़ जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा नगर के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संगठन के प्रति निरंतर काम करने का दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला सचिव बिनोद कुमार महतो, जिला उपाध्यक्ष राजु साव, अरुण बनर्जी,कमल राम,नन्द किशोर, बासुदेव बेदिया,देवा बेदिया सहित नगर के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
=====================
भाजपा नेता के माँ का देहांत पर भाजपा रामगढ़ कैन्ट मण्डल ने जताया शोक संवेदना

रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी रामगढ़ विधान सभा के प्रत्याशी रहे रंण्ञ्जय कुमार उर्फ कुन्टु बाबु के माता जी के निधन पर गुरुवार को भाजपा रामगढ़ कैन्ट मण्डल की ओर से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवगंत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी।  कुन्टु बाबु की स्वर्गीय माता जी अनुराधा देवी समाज के बेहतरी के लिए हमेशा सक्रिय रहती थी। विगत 8 वर्ष से कोमा में रहते हुए घर पर नर्सिंग होम की व्यवस्था में जी रही थी। बुधवार रात 11:30 बजे बहुत ज्यादा स्तिथि बिगड़ जाने पर राँची मेडिका में इलाज के दौरान अन्तिम सांसे ली। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि ईश्वर दुख की घड़ी में कुन्टु बाबु और उनके सभी परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। शोक संवेदना व्यक्त करने वालो में जिला अध्यक्ष चन्द्रशेखर चौधरी,प्रकाश मिश्रा,नारायण चन्द भौमिक, डॉक्टर संजय प्रसाद सिंह,इला रानी पाठक,राजु चतुर्वेदी उमेश प्रसाद,,रंजीत पाण्डेय, दिनेश प्रसाद,रविन्द्र प्रसाद शर्मा , राजीव रंजन प्रसाद,रंजन कुमार सिंह छोटन,सहदेव ठाकुर,महेन्द्र प्रजापति,अभय कुमार सिन्हा,  वरूण सिंह,नमेन्द्र चंचल विजय जायसवाल,रोबिन गुप्ता, ,छोटू वर्मा,संतोष सिंह ,सौरभ जायसवाल,रिषीकेश सिंह,शिव कुमार महतो, सूर्यवंश श्रीवास्तव,मनोज जायसवाल,प्रेम विश्वकर्मा,संतोष साह,शिव कुमार गुप्ता ,नीरज प्रताप सिंह,अधिवक्ता आन्नद सिन्हा,मनोज सिंह , दिनेश खुराना,कुणाल दास , सुबोध सिंह,अजय शर्मा, -जगदीश शर्मा रवि कुमार सिन्हा,सहित कई कार्यकर्ताओं ने भी कुन्टु बाबु से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सान्तवना दी ।
====================
कमर्शियल माइनिंग को मजदूरों ने नकारा
अरगडा एरिया के कोलियरी पूर्ण रूप से रही बंद

रामगढ़ । कोयला उद्योग के कमर्शियल माइनिंग व कोल ब्लॉक के निजी हाथों में देने का मजदूरों ने 2 जुलाई को हड़ताल के जरिए एकजुटता का परिचय दिया। कमर्शियल माइनिंग को मजदूरों ने पूर्ण रूप से नकारा है और इसका पुरजोर विरोध किया है इसको लेकर सीसीएल के अरगडा एरिया गिद्दी गिद्दी सी महाप्रबंधक कार्यालय अरगडा ओसीपी सिरका सिरका ओपन कास्ट सिरका परियोजना एरिया अकाउंट ऑफिस सहित पानी बिजली भी पूर्ण रूप से बंद रहा है। नेता और मजदूरों ने इस बंदी को सफल मनाने में एकजुटता का परिचय दिया। इस बंदी को लेकर पूर्व में संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं ने पूर्व में कार्ययोजना तैयार कर रखी थी, जो गुरुवार को अरगडा एरिया  के कोलियरी बंद रही। इस मौके पर संयुक्त ट्रेड यूनियन के नेताओं ने बंदी को सफल बनाने में मिथिलेश सिंह, कन्हैया सिंह, अरुण कुमार सिंह, सुशील कुमार सिन्हा, जन्म जयसिंह, दीपक अखौरी, बिंदेश्वरी सिंह, धनेश्वर तूरी, शशी सिंह, नागेश्वर महतो, मुस्तफा खान, रामजी सिंह, शिव शंकर कुमार, मनोकामना सिंह, संतोष कुमार सिंह, बंसी बेदिया, विजेंद्र प्रसाद ,कुंवर वेदिया, देव कुमार, वेदिया, शिव शंकर सोनी, कालीचरण महात्मा, लल्लन, जगनारायण बेदिया, कृष्णा महतो सहित सैकड़ों नेता व मजदूर उपस्थित थे।
====================
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा जनता आहार का वितरण

रामगढ़। दुलमी प्रखंड के सिकनी में गुरुवार को कोरोना संकट को देखते हुए स्थानीय विधायक ममता देवी के सौजन्य से जनता आहार का वितरण कांग्रेस नेता सुमित महतो व हेमंत महतो के द्वारा किया। मौके पर सिकन्दर महतो, संजीव कुमार, नरोतम कुमार, प्रदीप महतो, सोनी देवी, पूनम देवी, रीता देवी, सुषमा देवी, गुडिया देवी, सरिता देवी, ललिता देवी, रूमा देवी आदि मौजूद रहे।
====================
तीन दिवसीय हड़ताल में केंद्रीय कर्मशाला में आंशिक असर,प्रशासन मुस्तैद
केंद्रीय कर्मशाला के 672 कर्मचारियों में सिर्फ 88 कर्मचारी ही रहे हड़ताल पर

बरकाकाना। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले तीनदिवसीय हड़ताल के पहले दिन केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में आंशिक असर।हड़ताल के पहले दिन केंद्रीय कर्मशाला के बाहर सुबह सात बजे से ही बिभिन्न श्रमिक संगठनों के लोगो ने हड़ताल को सफल बनाने में लगे थे लेकिन कर्मचारियों ने एक न मानी और एक एक कर लगभग पचहतर प्रतिशत से ज्यादा लोग अपने अपने कार्यस्थल पर पहुंचे।ड्यूटी के समय के दौरान हड़ताल को सफल बनाने में लगे श्रमिक नेताओं के द्वारा कर्मचारियों को रोकने का प्रयास किया गया जिसमें कइएक बार स्थिति संभलते बनी।वही दूसरी ओर सीएमपीडीआई के कर्मचारियों ने हड़ताल को सफल बनाने में पूरी ताकत झोंक दी जिसके कारण इक्का दुक्का ब्यक्ति को छोड़ सारे लोग हड़ताल में शामिल रहे।हड़ताल के मद्देनजर पुलिस प्रशासन भी मुस्तैदी के साथ डटी रही,स्वयं बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह केंद्रीय कर्मशाला के मुख्य द्वार पर मौजूद रहे।
===================
संयुक्त मोर्चा के द्वारा आहूत तीनदिवसीय हड़ताल को भाकपा माले ने किया समर्थन

बरकाकाना। संयुक्त मोर्चा के द्वारा आहूत तीनदिवसीय हड़ताल को भाकपा माले ने किया समर्थन।हड़ताल के पहले दिन अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए उपस्थित श्रमिक संगठनों के प्रतिनिधियों का सहयोग किया।केंद्रीय कर्मशाला के मुख्य द्वार पर उपस्थित भाकपा माले नेता देवकी नंदन बेदिया ने कहा केन्द्र सरकार के द्वारा लिया गया निर्णय कोल् ब्लॉकों का नीलामी रद्द करने,कोल् ब्लॉकों का निजीकरण बंद करने एवम पेट्रोल डीज़ल में बेतहाशा वृद्धि को तत्काल रोक लगाते हुए महँगाई को नियंत्रित करने की बात कही।मौके पर अमल कुमार, चन्दन बेदिया सहित कई अन्य नेतागण मौजूद रहे।
===================
साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका से कॉलोनीवासी भयभीत, महिलाओं ने गिरिडीह सांसद से किया मुलाकात

चितरपुर। रजरप्पा कोयलांचल के बीटीएस 10/112 क्वार्टर के सामने इंटक नेता अख्तर आजाद द्वारा बाउंड्री निर्माण कराने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इसी मामले को लेकर बुधवार को आवासीय कॉलोनी की महिलाएं गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी से मुलाकात किये। और अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा। महिलाओं का कहना था कि इंटक नेता अख्तर आजाद पर अपने क्वार्टर के उत्तर दिशा में सीसीएल की जमीन पर बाउंड्री निर्माण कराकर मस्जिद एवं मदरसा बनाने का कार्य कर रहे हैं। सीसीएल के जमीन पर मस्जिद व मदरसा बनाने का प्रयास कर सांप्रदायिक सद्भावना बिगड़ने की कोशिश की जा रही है। जब हमलोग रोकने गए तो उल्टा हमलोग पर झूठा केस में फंसाने की बात करते हैं। इसके अलावे उसका कहना है कि जो जो महिला मेरे खिलाफ थाना गई थी। उसे क्वार्टर से निकलवा देंगे। साथ ही उन्हें झूठ केश में फंसा देंगे। महिलाओं की समस्ययाओं को सुनने के  बाद उन्होंने कहा कि कॉलोनी की महिलाओं की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह से मुलाकात कर कार्यवाई की मांग किया जाएगा।  वही  मौके पर मौजूद आजसू के केंद्रीय सचिव हाजी रफीक अनवर ने कहा कि  किसी को भी गलत तरीके से सीसीएल की जमीन पर कब्जा करने नही दिया जाएगा। जरूरत पड़ी तो रामगढ़ एसपी से मुलाकात कर मामले को उनके समक्ष रखा जाएगा। मौके पर शांति देवी, मीरा देवी, आशा देवी, कविता देवी, संध्या देवी, लक्ष्मी देवी, अंजनी देवी, सुनीता देवी, पूर्णिमा प्रसाद, रिंकी देवी, मुनीमा देवी, चंचला देवी, कविता देवी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।


Posted By
Chaman Lal Gupta

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us