मुख्य खबरें
रामगढ़ ख़बर
- रामगढ़ घाटी में लगातार हो रही दुर्घटना को लेकर उपायुक्त को सौंपेंगे ज्ञापन : आजसू पार्टी
- श्रमिक नेता व मजदूरों ने चट्टानी एकता का दिया परिचय
- रोजगार हेतु अन्य राज्यों में जाने वाले श्रमिकों को नियोजनालय में कराना होगा निबंधन
- श्रम विभाग द्वारा निबंधित कर्मियों को किया गया पैंट,शर्ट एवं साड़ी का वितरण
- कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई टाउन वेंडिंग कमिटी की बैठक
- वंचित योग्य अभ्यर्थियों की बहाली में प्राथमिकता को लेकर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आजसू छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन
- कायस्थ महासभा ने भाजपा नेता की माँ के देहांत पर जताया शोक संवेदना
- कम्प्यूटर ऑपरेटरों के पक्ष में उतरे धनंजय कुमार पुटूस,कार्य विस्तार की मुख्यमंत्री से की मांग
- ज्ञान महिला समिति ने गरीब बेटी की शादी के लिए किया मदद
चितरपुर ख़बर
- चितरपुर की महिला को फोन पर विदेश से दिया तीन तलाक
- पैक्स से किसानों का बकाया राशि का भुगतान शुरू
बरकाकाना ख़बर
- केंद्रीय कर्मशाला में असरदार रहा हड़ताल का दूसरा दिन,400 कर्मचारी हड़ताल पर
गोला ख़बर
- विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से यूवक की मौत
- विधायक के निर्देश पर गरीब की बेटी के शादी में खाद्य सामग्री का सहयोग
खबरें विस्तार से
रामगढ़ घाटी में लगातार हो रही दुर्घटना को लेकर उपायुक्त
को सौंपेंगे ज्ञापन : आजसू पार्टी
रामगढ़। शुक्रवार को जिला कार्यालय रामगढ में आजसू पार्टी
के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस का किया गया। जिसमे चूट्टुपालु घाटी में लगातार हो रही
दुर्घटना को लेकर चर्चा किया गया। चूट्टुपालु
घाटी में अभी तक सैकड़ों की मौत चुकी है, जिससे लोग चूटूटपालू घाटी की जगह मौत की घाटी कहने लगे हैl आजसू कार्यकर्ताओं ने कहा इस मामलें को
लेकर शनिवार को जिला उपायुक्त से मिलकर एक मांग पत्र सौंप कर चुटूपालु घाटी
में दुर्घटना के कारण हो रही सैकड़ों मौत मैं एनएचआई की क्या भूमिका है या इसके
जिम्मेदार कौन है ? घाटी में हो रही
चौड़ीकरण को जल्द से जल्द पूरा की जाए एवं टोल प्लाजा में ली जा रही शुल्क तब तक रोका जाए जब तक घाटी के सड़क को
सुधार नहीं की जाती जिससे दुर्घटनाएं कम हो जाए तथा जिला प्रशासन
एनएचआई की बैठक में आजसू पार्टी सहित विभिन्न राजनीतिक दल, पत्रकार को भी
शामिल किया जाए l प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष
धर्मेंद्र साव भोपाली,
नगर सचिव नीरज
मंडल, जिला उपाध्यक्ष
संजय बनर्जी, ओबीसी जिला
अध्यक्ष दीपक साहू, अनुसूचित जाति
जिला अध्यक्ष उत्तम पासवान,
जिला सह सचिव
संजय रावत, नगर उपाध्यक्ष
लालू शर्मा, युवा नेता प्रभात
अग्रवाल, उत्तम सोनी, अमित कुमार, संदीप महतो, अरविंद सिंह
शामिल हुए l
====================
श्रमिक नेता व मजदूरों ने चट्टानी एकता का दिया परिचय
पूर्ण रूप बंदी से संप्रेषण रहा ठप
रामगढ़l कोयला उद्योग के
तीन दिवसीय कमर्शियल माइनिंग व कोल ब्लॉक के निजी हाथों में देने के संबंध में
संयुक्त ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने कोल इंडिया के 72 घंटे हड़ताल के दूसरे
दिन भी श्रमिक नेता एवं मजदूरों ने चट्टानी एकता का परिचय दिया है l शुक्रवार को भी अरगडा
एरिया के गिद्दी गिद्दी सी महाप्रबंधक कार्यालय परिसर के गेट पर धरना प्रदर्शन की
गई l वही सिरका ओसीपी,
सिरका ऑपेनकास्ट, सिरका परियोजना कार्यालय, वित्त विभाग कार्यालय आदि जगहों पर
पूर्ण रूप से कार्य ठप रहा और जगह जगह केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई l दूसरे दिन बंदी
को सफल बनाने के लिए संयुक्त ट्रेड यूनियन के मिथिलेश सिंह, बैजनाथ मिस्त्री, अरुण
कुमार सिंह, जन्म जय सिंह, शशी सिंह, दीपा काकोरी, बिंदेश्वरी सिंह, धनेश्वर दूरी,
सुशील कुमार सिन्हा, रामजी सिंह, कन्हैया सिंह, नागेश्वर महतो, मुस्तफा खान, शिव
शंकर, सीपी संतन, कुमार वशी, देव कुमार वेदिया, संतोष कुमार सिंह, बंसी बेदिया,
बृजेंद्र प्रसाद सहित अन्य मजदूर व श्रमिक संगठन के लोग मौजूद रहे l
=====================
रोजगार हेतु अन्य राज्यों में जाने वाले श्रमिकों को नियोजनालय
में कराना होगा निबंधन
रामगढ़। रामगढ़ जिले के प्रवासी श्रमिक जो किसी भी कोटि के अकुशल
या कुशल हैं, यदि वे राज्य के
बाहर विभिन्न संस्थानों या कारखानों में कार्य करने हेतु इच्छुक है तो सरकार के
आदेशानुसार उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जायेगी। इसलिए वैसे सभी
कोटियों के प्रवासी कामगार रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के परिसर में जिला नियोजनालय कार्यालय में स्वयं अथवा विभागीय वेबसाइट झारखण्ड
रोजगार.निक.इन पर ऑनलाईन निबंधन करा सकते है। जिससे नियोजनालय
में दर्ज विभिन्न कोटि के कामगारों को कार्य करने हेतु अवसर प्राप्त होने पर उन्हे
नियोजित कराने में सुविधा होगी। यदि कोई भी श्रमिक नियोजनालय में निबंधित होकर राज्य से
बाहर जायेगें तो उनका प्रवास सुरक्षित होगा तथा वे प्रताड़ित होने से भी बचेंगे।
======================
श्रम विभाग द्वारा निबंधित कर्मियों को किया गया पैंट,शर्ट एवं
साड़ी का वितरण
रामगढ़। श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग झारखंड भवन एवं
अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत निबंधित कामगारों के बीच शुक्रवार
को पैंट शर्ट साड़ी वितरण समारोह का आयोजन रामगढ़ के गुरुनानक पब्लिक स्कूल में
किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक ममता देवी, मांडू विधायक
जयप्रकाश भाई पटेल, विशिष्ट अतिथि नप
अध्यक्ष युगेश बेदिया, नप उपाध्यक्ष
मनोज महतो, जिप अध्यक्ष
ब्रह्मदेव महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे। वितरण समारोह को संबोधित करते हुए ममता देवी ने
कहा की मैं पहले भी जिला परिषद की सदस्य रही हूं लेकिन इस तरह का समारोह कभी नहीं
देखा। झारखंड की सरकार काम कर रही है यह धरातल पर देखने को मिल रहा है। ममता देवी
ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने इस
कोविड-19 लॉक डाउन के
दौरण श्रमिकों को ट्रेन और हवाई जहाज के माध्यम से झारखंड लाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि
रामगढ़ के श्रम अधीक्षक के द्वारा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है यह सराहनीय
है। समारोह को संबोधित करते हुए मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि
सरकार की जो योजनाएं श्रम प्रशिक्षण विभाग द्वारा चलाई जा रही है उसका लाभ उठाना
चाहिए। हमारे जो श्रमिक निबंधित है उन सभी को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का
लाभ मिल रहा हैं। पैंट शर्ट वितरण साड़ी समारोह की अध्यक्षता जिला श्रम अधीक्षक दिगंबर महतो ने
की वही मंच का संचालन समाजसेवी कमल
बगड़िया के द्वारा किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद
अध्यक्ष योगेश बेदिया, नगर परिषद
उपाध्यक्ष मनोज महतो आदि ने भी समारोह को संबोधित किया। इस वितरण समारोह
में 71 निबंधित
श्रमिकों को साड़ी,पैंट,शर्ट का वितरण ममता देवी व जयप्रकाश भाई पटेल के हाथों
किया गया। श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा निबंधित श्रमिकों के लिए सरकार के
द्वारा दी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जिला
नियोजन पदाधिकारी इमरान फारुकी, महेश महतो, ओम प्रकाश कुमार महतो, नरेश राम रविदास, सुरेंद्र कुमार, अनिल वैद्य, रविंद्र कुमार, आनंद कुमार, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, आसिफ इकबाल, बजरंग महतो, महेंद्र गोदारा, समाजसेवी सुधीर
मंगलेश, जलेश्वर महतो, उत्तम कुमार, कर्म महतो, सुमित कुमार आदि
मुख्य रूप से उपस्थित थे।
=====================
कार्यपालक पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई टाउन वेंडिंग
कमिटी की बैठक
रामगढ़। शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित नगर परिषद
सभागार में कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव की अध्यक्षता में टाउन वेंडिंग कमेटी
की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान शहरी फुटपाथ विक्रेताओं के सर्वे एवं सरकार
के प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं का सर्वे एवं उनको कोविड-19
लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद होने के कारण आर्थिक रूप से हुए नुकसान के कारण रु ₹10000 की ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में विस्तार पूर्वक
चर्चा की गई। 24 मार्च से पूर्व जो भी दुकानदार फुटपाथ पर अपना दुकान लगाते थे। उन सभी का
सर्वे किया जा रहा है। इसके साथ ही जो दुकानदार ऋण लेने के इच्छुक हैं उन सभी से
आवेदन भरवाने का कार्य भी किया जा रहा है। बैठक में 274 आवेदनों को लेटर आफ
रिकमेंडेशन निर्गत करने का फैसला लिया गया। इस सर्वे में वैसे दुकानदार जिनका
सर्वे 2016 में हुआ था एवं फुटपाथ कार्ड बना था उनके अलावा वैसे दुकानदार जिनका
कार्ड नहीं बना था या किसी कारणवश सर्वे में छूट गए थे सभी का सर्वे करने का
निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि
इस सर्वे के दौरान एक समान फुटपाथ विक्रेताओं का सीआईजी (कॉमन इंटरेस्ट ग्रुप)
तैयार किया जाना है तथा उनका बचत खाता भी खोला जाना है। बैठक के दौरान
नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सिविल सर्जन, एसडीपीओ रामगढ़, यातायात प्रभारी
रामगढ़, थाना प्रभारी
रामगढ़, अग्रणी जिला
प्रबंधक, बैंक प्रबंधक
केनरा बैंक, नगर मिशन प्रबंधक, नगर प्रबंधक, समेत टाउन
वेंडिंग कमिटी के सदस्य उपस्थित थे।
====================
वंचित योग्य अभ्यर्थियों की बहाली में प्राथमिकता को लेकर
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आजसू छात्र संघ ने सौंपा ज्ञापन
रामगढ़। रामगढ़ सदर अस्पताल के जीएनएम, लैब तकनीशियन, फार्मासिस्ट, व डाटा एंट्री
जैसे पदों पर निकली बहाली में विज्ञापन संख्या 02/2018 के आलोक में हुई बहाली में
अनियमितता के कारण योग्य वंचित अभियार्थियों को नई बहाली में प्राथमिकता और बहाली
प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने को लेकर आजसू के विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो के
नेतृत्व में आजसू छात्र संघ ने रामगढ़ सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा। गौरतलब हो
विज्ञापन संख्या 02/2018 के आलोक में निकली बहाली के विभिन्न जिला स्तरीय पदों को
राज्य स्तरीय पद बता बहाली में अनियमितता बरती गई। अनियमितता के विरुद्ध आजसू
छात्र संघ वंचित योग्य अभ्यर्थियों संग धरना प्रदर्शन, आमरण अनशन व
राजभवन पैदल मार्ग किया था। अनियमितता को लेकर आजसू छात्र संघ ने गिरिडीह सांसद
चंद्रप्रकाश चौधरी व समाजसेवी सुनीता चौधरी को अवगत किया था। इस बाबत गिरिडीह सांसद
ने बहाली में हुई अनियमितता को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर तत्कालीन
स्वास्थ्य सचिव और मुख्य सचिव को राज्य स्तरीय पद को जिला स्तरीय पद करने को लेकर
पत्राचार किया था।इस बाबत अविलंब बहाली प्रक्रिया में सुधार कर राज्य स्तरीय पद को
जिला स्तरीय घोषित किया गया था। गौरतलब हो कि अब पुनः संबंधित पदों पर बहाली
निकाली गई है जिसमें राज्य स्तरीय पद को निरस्त कर जिला स्तरीय किया गया है।
ज्ञापन सौंपते हुए राजेश कुमार महतो ने बहाली प्रक्रिया में योग्य वंचित रहे अभियार्थियों को प्राथमिकता देने, बहाली प्रक्रिया
को पारदर्शी बनाने और चयनित अभ्यर्थियों के खतिहान के आधार पर आवासीय प्रमाण-पत्र
जांच करने की मांग की। इस बाबत सिविल सर्जन महोदया ने साकारात्मक पहल को लेकर आजसू
छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल व अभ्यार्थियों को आश्वस्त किया। ज्ञापन सौंपने में
विभावि प्रवक्ता उमेश कुमार,उपाध्यक्ष मनोज कुमार ,खेमलाल महतो,जितेंद्र महतो,संजय महतो, इंद्रनाथ महतो, मुकेश कुमार महतो,प्रवास कुमार आदि शामिल थे।
=====================
कायस्थ महासभा ने भाजपा नेता की माँ के देहांत पर जताया शोक
संवेदना
रामगढ़। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रामगढ़ जिला की ओर से
शुक्रवार को एक शोक सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता की गई।
जिसने कायस्थ महासभा के सदस्य व भाजपा नेता रनंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू के माता
स्वर्गीय अनुराधा देवी के निधन पर गहरा
शोक व्यक्त किया गया, वहीं समाज के लोगों ने गोला के पत्रकार तथा
छिन्मस्तिका इंटर कॉलेज के सचिव सुजीत कुमार सिन्हा की पत्नी स्वर्गीय विनीता सिन्हा
के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। शोक सभा को संबोधित करते हुए अरुण कुमार
सिन्हा ने कहा कि ईश्वर स्वर्गीय अनुराधा देवी तथा स्वर्गीय विनीता सिन्हा की
आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस दुख को सहने की शक्ति दे। शोक सभा
के दौरान कायस्थ समाज के लोगों ने 2 मिनट का मौन रख कर उनके आत्मा की शांति की
प्रार्थना की। इसमें कायस्थ महासभा के विनोद श्रीवास्तव, राजीव रंजन, सूर्यवंश
श्रीवास्तव ,राजेश कुमार
सिन्हा ,रोहित वर्मा, अधिवक्ता आनंद
सिन्हा, अवधेश कुमार सिन्हा
मुन्ना जी, अभय सिन्हा ,डॉक्टर संजीव
कृष्ण जमुआर, बरमेश्वर प्रसाद, धनंजय वर्मा ,उपेंद्र सिन्हा ,अनुज कुमार, अनिल कुमार
सिन्हा, हेमंत सिन्हा ,जितेंद्र सिन्हा, संजय सिन्हा, कुंवर बख्शी , डा एन डी सहाय, सुजीत कुमार
सिन्हा समेत कई समाज के
कई लोग लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया।
========================
कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटरों के पक्ष
में उतरे धनंजय कुमार पुटूस,कार्य विस्तार की मुख्यमंत्री से की मांग
रामगढ। पूर्व की झारखंड सरकार में 14वें वित्त आयोग
अंतर्गत पंचायतों में नियुक्त कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कम्प्यूटर ऑपरेटरो
के साथ अपनी नौकरी को लेकर असमंजस कि स्थिति बनी हुई है। कारण है ग्रामीण
विकास विभाग (पंचायती राज) द्वारा जारी ज्ञापन। जिसमें इनकी संविदा समाप्त होने की
बात कही गयी है। विगत दिनों रामगढ़ जिला पंचायतो में कार्यरत कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह
कम्प्यूटर ऑपरेटरों का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष
समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया
था एवं सरकार से उन सभी का कार्य विस्तार कार्रवाने के लिए पहल करने की मांग की
थी। जिसके पश्चात
धनंजय कुमार पुटूस ने इनकी मांगो को सही करार देते हुए इनके समर्थन में नज़र आ रहे
है। श्री पुटूस ने शुक्रवार
को इस विषय से झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत
कराते हुए इन कर्मियों का समायोजन पंचायती राज में करते हुए कार्य विस्तार की मांग
की है। मुख्यमंत्री को
दिए ज्ञापन में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि पूर्व की सरकार ने
झारखंड के पंचायतों में कनीय अभियंता एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटरों की
नियुक्ति की गई थी। इसमें नियुक्त सभी कर्मचारी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से झारखंड
के विकास में अपना योगदान देते आ रहे हैं। परंतु कुछ समय से यह सभी हताश हैं। जिसका कारण
ग्रामीण विकास विभाग( पंचायती राज) द्वारा जारी ज्ञापन है। जिसमें इनकी
संविदा अवधि समाप्त होने की बात कही गई है। अगर ऐसा होता है तो इनके साथ रोजी
रोजगार समाप्त हो जाने की स्थिति के साथ-साथ अपने परिवार का भरण पोषण करने में
परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अतः इन सभी कर्मियों का समायोजन पंचायती राज (15वें वित्त आयोग)
में करते हुए इनकी कार्य अवधि का विस्तार किया जाए।
=====================
ज्ञान महिला समिति ने गरीब बेटी की शादी के लिए किया मदद
रामगढ़। शुक्रवार को आजसू मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी
महतो के आदेश पर अरगड्डा कोलियरी पिता चंदू प्रसाद पुत्री गुड़िया कुमारी के विवाह
पर ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल द्वारा खाद सामग्री एवं जेवर सेट
एवं नगद राशि दी गई। जिसमें मुख्य अतिथि आजसू मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो
के हाथों मदद दी गई। श्री महतो ने कहा कि ज्ञान महिला समिति आए दिन गरीब बेटियों
की शादी में काफी वर्षों से मदद करते आ रही है जो बहुत ही सराहनीय है। आजसू पार्टी
की ओर से हर संभव ज्ञान महिला समिति को मदद दी जाएगी ज्ञान महिला समिति के
संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ना दहेज लेंगे ना दहेज
देंगे, बेटी ही नहीं रहेगी तो बहू कहां से लाओगे और बहू ही नहीं रहेगी तो खाना
बनाकर कौन खिलाएगी कार्यक्रम के तहत छोटा सा मदद का प्रयास किया गया। आगे भी पूरे
रामगढ़ विधानसभा में ज्ञान महिला समिति की ओर से गरीब बेटियों की शादी के लिए हर
संभव मदद दी जाएगी। मौके पर सरस्वती देवी, गुड्डी देवी , बबीता देवी , भावेश पटेल, डीके
ठक्कर, सुशील सिंह, लक्ष्मी देवी ,रूबी देवी, गुड़िया देवी, लारी देवी, पारो देवी,
मुनिया देवी शामिल थे।
=======================
चितरपुर की महिला को फोन पर विदेश से दिया तीन तलाक
चितरपुर। गुरुवार को तीन तलाक का एक मामला सामने आया था। इस
संबंध में चितरपुर के बेलाल नगर निवासी 24 वर्षीय फरहाना फातिमा पति जाहिर अख्तर
ने रजरप्पा थाना में आवेदन देकर ससुराल वालों पर मारपीट व रुपए की मांग करने तथा
तीन तलाक का मामला दर्ज कराया है। आवेदन के अनुसार पीड़िता का कहना है कि मेरा
निकाह 09 दिसंबर 2016 को टीपू टांड़, चितरपुर निवासी
जाहिर अख्तर से हुआ था ,और उससे एक छोटा
बच्चा भी है। शादी के कुछ दिनों के बाद से ही मेरी सास इकबलिया खातून, भैंसुर आरिफ हुसैन, साजिद अख्तर व गोतनी फरहाना मशतुर द्वारा पति
पर दबाव बनाकर मेरे साथ मारपीट कर तलाक देने की बात कहते थे। जिस पर मेरे रिश्तेदारों
द्वारा उन्हें काफी समझाया भी गया, परंतु उनपर इसका
कोई असर नहीं पड़ा। मेरे पति भी कई बार बाहर जाने के नाम पर मायके वालों से दो लाख
रुपए की मांग करते थे, अन्यथा तलाक देने
की धमकी देते रहे। महिला ने बताया कि 16 फरवरी को पति ने पहली बार तीन तलाक बोला और
दूसरी बार सऊदी अरब जाने के बाद फोन पर तीन तलाक बोला। इस मामले को लेकर पीड़ित
महिला फरहाना ने रजरप्पा पुलिस को आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय
दिलाने की मांग की है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी न्याय की गुहार लगा
रही है।पीड़ित महिला ने कहा की मेरे दो साल के मासूम बेटे की देखभाल कौन करेगा।
====================
पैक्स से किसानों का बकाया राशि का भुगतान शुरू
चितरपुर। क्षेत्र के पैक्स द्वारा किसानों से धान की
खरीददारी की थी लेकिन अब तक किसानों को धान बिक्री की राशि नहीं मिल पाई है। जिसे लेकर
दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस के नेता व समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने पिछले दिनों
झारखंड सरकार के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख से मिलकर ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द
किसानों के पैक्स में किए गए धान बिक्री की राशि की भुगतान की मांग किया था। कृषि
मंत्री ने मामले को तुरंत संज्ञान में लेते हुए संभंधित अधिकारियों को फोन कर
किसानों की राशि को जल्द भुगतान करने का निर्देश दिया था। उसी के तहत पैक्स मे
शुक्रवार से धान खरीददारी की बकाया राशि किसानों को मिलना शुरू हो गया है। मामले
पर कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कृषि मंत्री बादल पत्रलेख व स्थानीय
विधायक ममता देवी के प्रयास पर अभार जताया। इधर बकाया राशि मिलने से किसानों में
खुशी की लहर है। पैक्स द्वारा राशि भुगतान संबंधित अन्य जानकारी लेने पहुंचे
कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश,महेंद्र ओहदार, लिलेशवर महतो, उतम महतो,
करमू महतो, सुमित महतो, बाशुदेव मुंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
====================
केंद्रीय कर्मशाला में असरदार रहा हड़ताल का दूसरा दिन,400 कर्मचारी हड़ताल
पर
बरकाकाना। संयुक्त मोर्चा के बैनर तले आहूत तीनदिवसीय हड़ताल
का दूसरा दिन केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में मिला जुला असर देखने को मिला।प्राप्त
जानकारी के अनुसार 672 कर्मचारियों में 400 कर्मचारी हड़ताल
पर रहे।पुनः दूसरे दिन संयुक्त मोर्चा के सभी युनियनों के प्रतिनिधि सुबह से ही
मुख्य द्वार पर जमे हुए थे,
ड्यूटी जाने वाले
कर्मचारियों को यूनियन प्रतिनिधियों के द्वारा रोकने का प्रयास किया गया जिसमें कई
बार धक्का मुक्की का सामना करना पड़ा।महाप्रबंधक संजीव कुमार के द्वारा ड्यूटी जाने
के दौरान कर्मचारियों को ड्यूटी जाने के लिए अपील करते दिखे।महाप्रबंधक के अपील पर
कर्मचारी अपने ड्यूटी पर जाने लगे,जिसके कारण यूनियन प्रतिनिधियों के द्वारा महाप्रबंधक के
खिलाफ नारेबाजी की गई।हड़ताल के दूसरे दिन बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह अपने
दल बल के साथ मुस्तैद दिखे।मौके पर यूनियन प्रतिनिधियों में रतन कुमार, सुशील कुमार, नय्यर जाफरी,शंकर मिस्त्री, एन सी बिश्वास,ललित नारायण राय
सहित सैकड़ों सीसीएल कर्मी मौजूद रहे।
विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से यूवक की मौत
गोला। गुरुवार की रात को विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से बरलंगा थाना क्षेत्र के बेदिया टोला निवासी एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामेश्वर बेदिया का 22 वर्षीय पुत्र शक्ति बेदिया छत की ढलाई करने के बाद पानी डालने को लेकर बिजली का तार जोड़ रहा था। इसी क्रम मे वह विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इसकी जानकारी परिजनो को काफी विलंब से हुई। आनन-फानन मे समीप के अस्पताल मे भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का अंतिम संस्कार शुक्रवार को ही स्वर्णरेखा नदी तट के मुक्तिधाम पर कर दिया गया। इधर पूरे गांव में युवक की असमय मौत पर शोक की लहर है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
विधायक के निर्देश पर गरीब की बेटी के शादी में खाद्य सामग्री का सहयोग
गोला। प्रखंड क्षेत्र के चोकाद गांव निवासी अजय रजक की सुपुत्री पूनम कुमारी की शादी समारोह में गुरुवार को स्थानीय विधायक ममता देवी के निर्देश से आटा, चावल, दाल, तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री का सहयोग किया गया। बताया जाता है कि अजय रजक काफी गरीब परिवार से है और उसे बेटी की विदाई को लेकर किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े, जिसे लेकर ही विधायक के निर्देश से खाद्य सामग्री मुहैया कराई गई है। आगे कहा गया कि क्षेत्र के लोगों को किसी भी तरह की कोई समस्या हो तो उसे बेझिझक विधायक के समक्ष रखा जाए। उसे अविलंब दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। विधायक का एकमात्र उद्देश्य है कि लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। मौके पर अन्दुराम महतो, श्रीकांत महतो, रमेश मुंडा, विक्रांत महतो, अमर करमाली आदि मौजूद थे।
Chaman Lal Gupta
No comments:
Post a Comment