#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (30 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, July 30, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (30 जुलाई 2020)


आज का मुख्य खबरें

रामगढ़ ख़बर
  • बकरीद एवं रक्षाबंधन को देखते हुए निकाला गया फ्लैग मार्च
  • जारा टोला से गणिनाथ स्कूल जाने वाले मुख्य रास्ते पर जलजमाव के कारण लोगों में आक्रोश
  • तकनीकी समस्या के कारण रेजिस्ट्रेशन नहीं होने पर जिला खनन कार्यालय में जमा करें आवेदन  
  • नई शिक्षा नीति से मानसिक और नैतिक विकास होगा : सुरेंद्र शर्मा
  • रामगढ़ भाजपा ने राकेश प्रसाद के पत्नी का आकस्मिक निधन पर जताया शोक संवेदना
  • महिलाओं ने लगाया माता रानी गैस एजेंसी पर धोखाधड़ी का आरोप
  • नई शिक्षा नीति शिक्षा की दशा व दिशा को देगी नई गति : गौतम महतो
  • बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो : किसान सभा

अरगड्डा ख़बर
  • अरगड्डा काजू बागान में चल रहा था लाखों का जुआ
  • 18 अगस्त का हड़ताल होगा ऐतिहासिक  :  सुशील    

दुलमी ख़बर
  • जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया

चितरपुर ख़बर
  • चोरी का बाइक के साथ दो गिरफ्तार

गोला ख़बर
  • उपायुक्त ने किया कोरेंटाईन सेंटरों का निरीक्षण, दिया कई दिशा निर्देश
  • आजसू पार्टी जनता के हर सुख दुख का साथी : रूपेश महथा
  • विधायक के निर्देश पर दर्जनों कुओं में डाला गया ब्लिचींग

बरकाकाना ख़बर
  • बज्रपात से एक महिला की मौत,परिजनों ने की मुआवजे की मांग

खबरें विस्तार से

बकरीद एवं रक्षाबंधन को देखते हुए निकाला गया फ्लैग मार्च
रामगढ़। बकरीद का त्यौहार को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए रामगढ़ पुलिस के द्वारा गुरुवार को पूरे शहर में  फ्लैग मार्च निकाला गया। रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनुज उरांव और रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर के नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च शहर के सुभाष चौक, गणक कंपलेक्स ,लोहार टोला, चट्टी बाजार, थाना चौक, गोलपार, सौदागर मोहल्ला, गोरियारी बाग आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च करते दिखाई दिए। फ्लैग मार्च के दौरान बकरीद एवं रक्षाबंधन के मौके पर लोगों से शांति व्यवस्था बहाल करने की अपील की गई । गुरुवार को ही रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक की गई जिसमें शहर के कई लोग मौजूद रहे। शांति समिति की बैठक में बकरीद के त्यौहार के दौरान शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया। इस दौरान यह भी बताया गया कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार नमाज अदा करने के लिए लोग मस्जिद में ना जाकर अपने घरों से ही नमाज अदा करेंगे। प्रशासन द्वारा शहर में कड़ी व्यवस्था की जाने की बात कही गई है।
=============================
जारा टोला से गणिनाथ स्कूल जाने वाले मुख्य रास्ते पर जलजमाव के कारण लोगों में आक्रोश
रामगढ़। शहर के जारा टोला निवासियों ने पूर्व मुखिया रविकांत कुशवाहा के नेतृत्व में गुरुवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी सपन कुमार से मिलकर सड़क पर जलजमाव के कारण हो रहे समस्याओं को लेकर आवेदन दिया। आवेदन देते हुए रविकांत कुशवाहा ने कहा कि बसंत कुशवाहा एवं जीतेन्द्र कुशवाहा ने बरसों से बह रहे पानी के बहाव को रोक दिया है। जिससे छावनी परिषद द्वारा बनाया गया जारा टोला से गणिनाथ स्कूल तक आने जाने वाला पीसीसी सड़क पर काफी पानी बह रहा है जिससे वह टूटने की कगार पर है। साथ ही खेतों में जलजमाव से किसानों के रु 10000 से अधिक की धान बीज बर्बाद हो चुकी है। जलजमाव होने के चलते खेतों में फसल नहीं लगाया जा रहा जिससे लगभग 10 एकड़ भूमि प्रभावित हो चुकी है। रविकांत कुशवाहा ने कहा स्थिति इतनी गंभीर बनी हुई है कि लोगों के घरों में पानी घुसने की नौबत आ रही है। साथ ही जल के जमा रहने से कई तरह की बीमारियां और महामारी फैलने की संभावना बनी हुई है।जिससे अगल-बगल के लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
==============================
तकनीकी समस्या के कारण रेजिस्ट्रेशन नहीं होने पर जिला खनन कार्यालय में जमा करें आवेदन  
रामगढ़। जिला प्रशासन,  रामगढ़ द्वारा आम आदेश द्वारा पूर्व में भी बताया गया है कि सभी खनिजों का परिवहन पोर्टल से निर्गत चालान के माध्यम से करने का प्रावधान है। जिला प्रशासन द्वारा लगातार जाँच कर बिना परिवहन चालान के कोयला के परिवहन के मामले में कार्रवाई की जा रही है। इस हेतु सभी संबंधित को निम्न अनुसार सूचित किया जा रहा है। वर्तमान में पोर्टल में नए डीलर रजिस्ट्रेशन, विशेष रूप से वैसे लोग जो किसी अन्य स्थल के लिए पहले से ही डीलर के रूप में रेजिस्टर्ड हैं, में तकनीकी समस्या आ रही है। रेलवे साइडिंग पर आने वाले कोयले/ आयरन ओर के परिवहन हेतु संबंधित कंपनी/एजेंसी को अलग से साइडिंग के लिए भी डीलर रजिस्ट्रेशन कराना है। वैसे प्रतिष्ठान/ कंपनी जो जेआईएमएमएस  में डीलर रेजिस्ट्रेशन हेतु आवेदन दे चुके हैं व जिनका किसी तकनीकी कारण से रेजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है, वे खनिज परिवहन के पूर्व सभी कागजात, खनिज की मात्रा/ग्रेड, सोर्स, गंतव्य व अन्य विवरण के साथ जिला खनन कार्यालय में जमा कराएंगे व निर्णय अनुसार निर्धारित प्रक्रिया का अनुपालन करते हुए ही परिवहन करेंगे।जिन्होंने रेजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन नहीं किया है, उनके किसी भी प्रकार के अन्य आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। अवैध परिवहन पाए जाने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाई की जाएगी।
====================================
नई शिक्षा नीति से मानसिक और नैतिक विकास होगा : सुरेंद्र शर्मा
रामगढ़। केंद्र सरकार द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 को मंजूरी का फैसला आने के बाद रामगढ़ भाजपा के शिक्षा प्रकोष्ठ जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को धन्यवाद देते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति से स्कूल के बच्चों को किताबों के भारी-भरकम भोज से निजात मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों में मातृभाषा के प्रति जुड़ाव बढ़ेगा। नई शिक्षा नीति में बच्चों का मानसिक के साथ-साथ नैतिक विकास की व्यवस्था दूरगामी एवं सकारात्मक सोच का संकेत देती है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि कई सालों से भारत की जनता नई शिक्षा नीति के इंतजार में थी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लागू कर लोगों का भरोसा और विश्वास दोनों जीता है। उन्होंने कहा कि रामगढ़ के कई लोगों ने उन्हें इस नई शिक्षा नीति आने के बाद खुशी जताई है।
====================================
रामगढ़ भाजपा ने राकेश प्रसाद के पत्नी का आकस्मिक निधन पर जताया शोक संवेदना
रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश के नेता एवं बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के धर्म पत्नी राधिका प्रसाद के आकस्मिक निधन पर भाजपा कैंट परिवार ने गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते आकस्मिक निधन पर गुरुवार को भाजपा कैंट परिवार ने शोक संवेदना व्यक्त किया। इस दौरान कहा गया कि स्वर्गीय राधिका प्रसाद राजनीति में अधिक सक्रिय नहीं रहते हुए भी सामाजिक कार्य मैं लगी रहती थी। उनके असमय जाने से भाजपा परिवार को काफी दुख हुआ है ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें एवं इस दुख की घड़ी में राकेश प्रसाद के लिए हिम्मत प्रदान करने की बात कही गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता, प्रकाश मिश्रा, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर चौधरी, डॉक्टर संजय प्रसाद सिंह, इला रानी पाठक, रंजन फौजी, रनंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू , बिरसा हांसदा, रंजीत पांडे, दिवाकर सिंह, महेंद्र प्रजापति, रविंद्र प्रसाद शर्मा , राजीव रंजन प्रसाद , प्रोफेसर आलोक, अभय कुमार सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
=================================
महिलाओं ने लगाया माता रानी गैस एजेंसी पर धोखाधड़ी का आरोप
रामगढ़। गुरुवार को दुलमी प्रखंड के कुरूम, बहातू, जरिओ, चाहा, जमीरा गांव के दर्जनों महिलाएं जिला आपूर्ति पदाधिकारी को माता रानी गैस एजेंसी के विरोध में आवेदन दिया। महिलाओं का कहना है कि हम सभी का नाम उज्जवला योजना के तहत चयनित हो चुका है परंतु एजेंसी द्वारा गैस वितरण नहीं किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि जब भी एजेंसी से पूछने पर बताया जाता है कि आप सभी का नाम अभी चयनित नहीं हुआ है परंतु सभी महिलाओं के खाता में सरकार के तरफ से दिए जाने वाले गैस का पैसा आ जाता है। महिलाओं ने कहा कि यह कैसे होगा कि नाम चयनित ना होने पर फिर भी खाते में पैसा आ जाए। यह तो गैस एजेंसी के द्वारा घोटाला किया जा रहा है। महिलाओं ने कहा कि हम सभी के नाम पर गैस उठाकर किसी दूसरे को दिया जा रहा है जिससे गैस एजेंसी मुनाफा कमा रहा है। सभी महिलाओं ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को इसकी उचित जांच कर गैस एजेंसी पर कार्रवाई करने की बात कही एवं सभी महिलाओं का गैस का वितरण चालू किया जाए।
==========================================
नई शिक्षा नीति शिक्षा की दशा व दिशा को देगी नई गति : गौतम महतो
रामगढ़ । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ़ जिला संयोजक गौतम कुमार महतो ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि 34 वर्षों के बाद भारत में पुनः नई शिक्षा नीति लागू किया जाना शिक्षा की क्रांति में के लिए स्वागतयोग्य व सराहनीय फैसला है। मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय अब शिक्षा मंत्रालय के नाम से जानी जाएगी। स्पष्ट रूप से शिक्षा को पुनः सर्वोपरि मानना इस परोवर्तन का मुख्य कारण है। शेष सभी बातें शिक्षा से नैसर्गिक रूप से आगे बढ़ेंगे।नई शिक्षा नीति के ड्राफ्ट को इसरो प्रमुख रहे के कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली विशेषज्ञों की समिति ने तैयार किया है और पीएम मोदी ने 1 मई को इसकी समीक्षा की थी।
विद्यालयी शिक्षा में 5+3+3+4 के मजबूत शैक्षणिक ढांचे से प्रत्येक बच्चे को प्रारम्भिक काल में ही आवश्यक आधार प्राप्त होनेवाला है। इसका मूल रूप से अभाव था। बचपन की देखभाल और शिक्षा- ईसीसीई के अंतर्गत प्री प्राइमरी शिक्षा आंगनबाड़ी ओर स्कूलों के माध्यम से संचालित किए जाएंगे। शिक्षा की व्यापकता अनौपचारिक पारिवारिक शिक्षा से औपचारिक शिक्षा जुड़ जाए इसकी बहुत जरूरत थी। पूर्व में परिवार में सिख रहे बच्चे विद्यालय की नई दुनिया में अचानक प्रवेश करते हुए अनभिज्ञ से लगते थे। अब प्रारम्भ के पांच वर्ष को फॉउंडेशन स्टेज के पांच वर्ष में स्थानीय, क्षेत्रीय या मातृभाषा को समान रूप से माध्यम बनाते अनौपचारिक पारिवारिक शिक्षा के माहौल से बच्चों को आगे के प्रीपेरेटरी स्टेज के लिए स्वाभाविक रूप से तैयार किया जा सकेगा। स्कूली शिक्षा तीन भाषा आधारित होगी जिसमे फॉरेन लैंग्वेज कोर्स भी शामिल होंगे। स्थानीय भाषा यानी मातृभाषा में उपलब्ध हो शिक्षा के तहत 8 साल तक के बच्चे किसी भी भाषा को आसानी से सीख सकते हैं और कई भाषाएँ जानने वाले छात्रों को भविष्य में करियर में भी अच्छा स्कोप मिलता है। इसी लिए उन्हें कम से कम तीन भाषाओं की जानकारी दी जाए।
भारत की क्लासिक भाषा की जानकारी के तहत कक्षा 6 से 8 तक छात्रों को भारत की भाषा और उसे जुड़े इतिहास व साहित्य-संसाधन से परिचित कराया जाएगा। समृद्ध भाषाओं को बनाए रखने के लिए ये ज़रूरी है। भारत की विविध भाषाओं को ध्यान में रखते हुए इसे तैयार किया गया है। शिक्षा के आदान-प्रदान में ऊपर से नीचे तक तकनीक के इस्तेमाल को प्राथमिकता दी गई है जो वर्तमान आवश्यकता के अनुकूल है।
शिक्षक प्रशिक्षण के लिए इंटर के बाद 4 ईयर इंटेग्रेटेड बीएड के अलावा 2 ईयर बीएड या 1 ईयर बीएड कोर्स चलेंगें। शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से हटाए जाने की बातें सराहनीय है, सिर्फ चुनाव ड्यूटी लगेगी, बीएलओ ड्यूटी से शिक्षक हटेंगे, मध्यान भोजन से भी शिक्षकों को मुक्त किया जाएगा।शारीरिक शिक्षा को स्थान देते हुए फिजिकल सक्रियता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। खेल, योग, मार्शल आर्ट्स, व्यायाम, नृत्य और बागबानी सम्बंधित गतिविधियों में बच्चों की सक्रियता बढ़ाई जाएगी। स्थानीय शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा आयोग के रूप में नई नीति एक नया  नेशनल एजुकेशन कमीशन  बनाने के लिए भी राह प्रशस्त करेगा, जिसके अध्यक्ष खुद प्रधानमंत्री होंगे। शिक्षा के परिदृश्य में समीक्षा, बदलाव और निगरानी के लिए यही संस्था कार्य करेगी।
===========================
बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो : किसान सभा
रामगढ़। गुरुवार को भाकपा कार्यालय रामगढ़ में किसान समन्वय संघर्ष समिति झारखंड  राज्य परिषद की बैठक अखिल भारतीय किसान महासभा के सचिव पूरण महतो की अध्यक्षता में हुई। सर्वप्रथम लॉकडाउन के दौरान भूख से, आर्थिक तंगी से जो किसान मजदूरों की मौत हुई है, दिवंगत लोगों की आत्मा की शांति के लिए 1 मिनट का मौन रखकर शोक संवेदना व्यक्त की गई। भाकपा नेता अतुल कुमार अंजान कोरोना पॉजिटिव हो चुके है उन्हें जल्द स्वस्थ होने की कामना सभी ने किया। बैठक में गत आंदोलन की समीक्षा की गई,  साथ ही 9 अगस्त के पूरे प्रकरण एवं केंद्र सरकार की किसान विरोधी नीतियों के बारे में लोगों को संबोधित करते हुए महेन्द्र पाठक ने किसानों के आंदोलन को तीखा आंदोलन में तब्दील करने की अपील लोगों को किया। इस बार बहुराष्ट्रीय कंपनियां भारत छोड़ो के नारे से पूरे देश गूंजेगा।  बैठक में मुख्य रूप से अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव सह किसान समन्वय संघर्ष समिति झारखंड के संयोजक महेन्द्र पाठक, झारखंड राज्य किसान सभा के सुफल महतो, सुजीत सिन्हा ,अखिल भारतीय किसान महासभा के अधयक्ष हिरा गोप ,अखिल भारतीय किसान सभा के मँगल ओहदार,   किसान संग्राम समिति के अधयक्ष राजेन्द्र गोप, शाहिद अंसारी  ,एआईवाई एफके  सचिव विष्णु कुमार, सहित कई लोग मौजूद थे।
===========================
अरगड्डा काजू बागान में चल रहा था लाखों का जुआ
पुलिस द्वारा  की गई छापेमारी, बैरंग लौटी पुलिस
अरगड्डा । अरगड्डा स्थित काजू बागान मे लाखों का जुआ चल रहा है जिसकी सूचना बुधवार को रामगढ़ थाना को लगने पर छापेमारी की गई। मगर छापेमारी से पहले ही जुआ खेल रहे जुआरियों को  छापामारी से पहले ही  सभी लोगों को इसकी सूचना मिल गई और पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हुआ ना ही कोई व्यक्ति पकड़ाया। सूत्र बताते हैं कि यह जुआ जिस काजू बागान में  चल रहा है वह गिद्दी थाने में पड़ता है बताया जाता है रामगढ़ और गिद्दी थाना दोनों को  सेटिंग करके यह खेल खिलाया जा रहा था ।इसमें में बाहरी  लोग भी शामिल होते हैं लगभग 15 से 20 लाख का  यह जुआ चल रहा है इस खेल से कईयों का घर बर्बाद हो चुका है और समय रहते हुए उचित कार्यवाही नहीं होने पर किसी दिन यहा बड़ी दुर्घटना होने की आशंका भी है इसके कारण यहां के लोगों में आक्रोश भी बढ़ रहा है।
================================
18 अगस्त का हड़ताल होगा ऐतिहासिक  :  सुशील    
अरगड्डा ।गुरुवार को सिरका परियोजना  हाजिरी घर के प्रांगण में एक दिवसीय हड़ताल को लेकर पीट मीटिंग का आयोजन किया गया। पीट मीटिंग की अध्यक्षता संयुक्त मोर्चा के सुशील कुमार सिन्हा व संचालन दीपक कुमार ने किया केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ व कोल इंडिया के निजीकरण करने की साजिश के खिलाफ 18 अगस्त को एकदिवसीय हड़ताल का आह्वान किया गया है। श्री सिन्हा ने बताया हड़ताल मजदूरों के लिए ऐतिहासिक होगा एवं 1 अगस्त को 5 सदस्य कमेटी बनाकर हड़ताल की सूचना महाप्रबंधक को दी जाएगी और हड़ताल को सफल बनाने के लिए मजदूरों को एक जुटता का परिचय देने को कहा। पीट मीटिंग में मुख्य रूप से मुस्तफा खान, नागेश्वर महतो, देव कुमार वेदिया, शिव शंकर कुमार, निशीकांत राय, कृष्णा महतो, जगतार सिंह, शाहबाज आलम, अशोक बरुआ ,मोहम्मद साजिद ,आरके उपाध्याय, आलम अंसारी, ताबेदार मुंडा, लालमोहन बेदिया, सुखदेव सहित कई मजदूर व नेता उपस्थित थे।
==========================================
जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया
दुलमी । सिरु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में बरसात को देखते हुए विभिन्न बीमारियों के रोकथाम हेतु रामगढ़ विधानसभा के समाजसेवी सुनीता चौधरी के सौजन्य से जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो के द्वारा ग्राम इचातु, बोंगासौरी, प्रियातु, बेयांग, ईदपारा, जामसिंग, मदगी, जमीरा, सोसो, बरद बेचवा सहित अन्य गाँव के पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया। साथ ही कार्यकर्ताओं को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए सार्वजनिक कूप सहित अन्य जगहों पर छिड़काव करने का निर्देश दिया। मौके पर आजसू नेता पंकज कुमार, बीरेन्द्र महतो, देवानंद महतो, जगरनाथ महतो, देवेंद्र महतो, पंकज महतो, रविन्द्र कुमार, मोती कुमार, कुणाल सिंह, देवदीप महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे।
=====================================
चोरी के बाइक के साथ दो गिरफ्तार
चितरपुर। रजरप्पा थाना ने दो बाइक चोर चितरपुर के तनवीर अंसारी और नजीर अंसारी को चोरी के मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से आसपास के क्षेत्रों से चोरी की शिकायत पुलिस को मिल रही थी। इसी के मद्देनजर गुप्त सूचना के आधार पर दोनों चोरों को चोरी के बाइक के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
===============================
उपायुक्त ने किया कोरेंटाईन सेंटरों का निरीक्षण, दिया कई दिशा निर्देश

गोला।उपायुक्त संदीप कुमार व पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने गुरुवार को गोला क्षेत्र के कोरेंटाईन सेंटरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिदिन बढ़ रहे कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में बने कोरेंटाईन सेंटरों का निरीक्षण किया जा रहा है। साथ ही हर पहलू पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ताकि कोरोना को मात दी जा सके। इसी क्रम में गोला के महिला इंजीनियरिंग कॉलेज हुप्पू एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज गोला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पेयजल, स्वच्छता आदि सुविधाओं का विस्तार पूर्वक जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा महिला इंजीनियरिंग कॉलेज गोला को कोविड केयर सेन्टर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, गोला सहित अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द इमारत को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। साथ ही लोगों को सामाजिक दुरी का पालन करने व मास्क एवं सेनिटाईजर के प्रयोग करने का आग्रह किया। साथ ही घर से अनावश्यक नही निकलने की बात कही। उक्त अवसर पर अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोला सहित अन्य उपस्थित थे।
==============================
आजसू पार्टी जनता के हर सुख दुख का साथी : रूपेश महथा
गोला। प्रखंड क्षेत्र के साड़म पंचायत अंतर्गत माचाटाँड़, मसरीडीह, साड़म आदि दर्जनों गाँव में गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा के समाजसेवी सुनीता चौधरी के निर्देश पर आजसू नेता सह समाजसेवी रूपेश महथा के नेतृत्व में कुआं, नाली व जल जमाव वाले क्षेत्रों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर आजसू नेता रूपेश महथा ने कहा कि आजसू पार्टी क्षेत्र की जनता के हर सुख दुख में हमेशा एक साथी की तरह साथ खड़ा रहती है।उन्होंने बताया की बरसात के मौसम में कुआं और अन्य जलस्त्रोतों में कीटाणु और विषाणु पनपने की संभावना बढ़ जाती है जिससे लोगों को स्वास्थ्य को खतरा बना रहता है। ब्लिचिंग पाउडर के छिड़काव से कीटाणु और विषाणु का नाश होता है जिससे लोग जल का उपयोग बिना भय के कर पाएंगे। मौके पर छात्र नेता रविन्द्र कुमार, कुंदन कुमार, राहुल सिंह, मंगल महतो, गौतम महतो, प्रवीण कुमार, बसंत कुमार, छुट्टू कुमार, कुलदीप कुमार, उमेश बेदिया, आगिन महतो आदि मौजूद थे ।
===============================
विधायक के निर्देश पर दर्जनों कुओं में डाला गया ब्लिचींग
गोला। स्थानीय विधायक ममता देवी के निर्देशानुार गुरुवार को गोला प्रखंड के साड़म, मसरीडीह, माचाटांड,कुजुकला,सेरेंगातु,टोनागातु आदि गांवो के कुओं में ब्लीचिंग पाउडर का घोल युवा कांग्रेस नेता कमलेश कुमार महतो के नेतृत्व में डाला गया। इस दौरान उन्होने कहा कि बरसात के दिनो में कुओं का पानी दूषित हो जाता है। जिसे सेवन करने पर कई तरह के घातक बिमारियां होने की संभावना बढ़ जाती है। लोगों का स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव ना पड़े जिसे लेकर ही ब्लिचींग का छिड़काव किया जा रहा है। मौके पर घनश्याम महतो, मानदेव, रितु लाल, मिट्ठू लाल बेदिया, गोविंद बेदिया,  तिलक, अभिराम, रमेश मेहता, साहबान अंसारी, संजय, सारथी, रमेश घनश्याम, रामदेव, पजिंद्र आदि उपस्थित थे।
===============================
बज्रपात से एक महिला की मौत,परिजनों ने की मुआवजे की मांग
बरकाकाना। ओपी अंतर्गत अम्बाटाँड़ गांव के समीप खेत मे धनरोपनी के दौरान वज्रपात से एक महिला की मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार चंगड्डा के ग्रामीण अपने खेतों में धनरोपनी कर रहे थे।धनरोपनी कि दौरान बारिश होने लगी जिसके कारण महिला ने छाता का सहारा लिया लेकिन उसी समय बिजली गिरी जिससे महिला की मौत खेत में ही हो गई।बज्रपात की गति इतनी तेज थी कि जिस छाता से महिला बारिश से बच रही थी वो पूर्णतः जल गई।मृतक महिला की पहचान चंगड्डा निवासी निरंजन ओरांव की पत्नी वीणा देवी उम्र 35 वर्ष बतायी जा रही हैं।मौके पर बरकाकाना ओपी एवम भदानीनगर ओपी पहुँची लेकिन मौके पर उपस्थित वार्ड पार्षद प्रतिनिधि एवम अन्य जानकारी के बाद मामला बरकाकाना का बताया।घटना स्थल पर पहुंची बरकाकाना पुलिस ने शव को कब्जे को लेकर आगे की कारवाई कर रही है।घटने को लेकर परिजनों एवम ग्रामीणों ने की मुआवजा की मांग।घटना की जानकारी अंचल पदाधिकारी सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी को दे दी गई है।


Posted By
Chaman Kumar 




No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us