आज का मुख्य खबरें
रामगढ़ ख़बर
- बकरीद पर सामूहिक कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध,घर पर ही पढ़े नमाज : उपायुक्त
- रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने किया दौरा, लिया निर्माण कार्यों का जानकारी
- कोरोना से ठीक हुए 5 मरीजों को भेजा गया घर
- नगर परिषद की टीम के द्वारा समाहरणालय परिसर को किया गया सैनिटाइज
- सड़क चौड़ीकरण के संबंध में आजसू नेता ने डीआरएम को दिया आवेदन
- कोरोना मरीज मिलने पर 3 दिनों तक डीसी कार्यालय बंद
दुलमी ख़बर
- सरना टोला में जिप अध्यक्ष ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन
- विधायक के प्रयास से उपलब्ध हुआ ट्रांसफार्मर,कई दिनों से अंधेरे में रह रहे लोगों को मिली बिजली
बरकाकाना ख़बर
- पति के दोनो किडनी फेल होने पर पत्नी ने लगाई प्रशासन एवं सामर्थ्य लोगों से मदद की गुहार
गोला ख़बर
- कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने श्राद्ध कर्म को लेकर दिया खाद्य सामग्री
- गोला पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर का हुआ छिड़काव
- बंधन बैंक ने स्वास्थ्य कर्मियों को सैनिटाइजर और मास्क दिया
- राकेश प्रसाद की धर्मपत्नी के निधन पर शोक
खबरें विस्तार से
बकरीद पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में उपायुक्त
एवं पुलिस अधीक्षक ने की बैठक
सामूहिक कार्यक्रम करने पर प्रतिबंध,घर पर ही पढ़े नमाज : उपायुक्त
सोशल मीडिया पे रहेगी पैनी नजर : एसपी
रामगढ़। बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात
कुमार के द्वारा ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से आगामी बकरीद पर्व के अवसर
पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ
बैठक की गई।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों
को अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत विभिन्न समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ आगामी बकरीद
पर्व को देखते हुए शांति समिति की बैठक का आयोजन करने का निर्देश दिया। इस दौरान
उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे यह सुनिश्चित करें
कि बकरीद पर्व के अवसर पर किसी भी प्रकार से कहीं भी सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन
ना किया जाए एवं लोग अपने अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें। बैठक के दौरान
पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के द्वारा सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों, थाना प्रभारियों
आदि को आगामी बकरीद पर्व को देखते हुए अपने-अपने क्षेत्रों में प्रभावी रूप से
फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को
निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करें कि बकरीद के पर्व पर कहीं पर भी कोई सामूहिक
आयोजन ना हो एवं फ्लैग मार्च के द्वारा लोगों को पूर्व में ही सूचित किया जाए कि
उन्हें लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ही पर्व मनाना है। बैठक के दौरान
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश
दिया गया कि आगामी बकरीद पर्व के अवसर पर कहीं पर भी प्रतिबंधित जानवरों की
कुर्बानी ना दी जाए।
संप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर रही की पैनी नजर
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों को
निर्देश दिया गया की आगामी पर्व के अवसर पर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के
उद्देश्य से वे सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखें। कहीं पर भी किसी प्रकार की अफवाह
की स्थिति उत्पन्न होने पर उस पर तुरंत कार्रवाई की जाए। बैठक के दौरान उपायुक्त
एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में कोरोना
संक्रमण से बचाव हेतु सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन
कराने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से कहा कि रामगढ़
जिला अंतर्गत शहरी क्षेत्रों(छावनी परिषद एवं नगर परिषद) को छोड़कर अन्य किसी भी
जगह पर कपड़े एवं जूते की दुकानों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है। अगर कहीं भी ऐसा
मामला सामने आता है तो उस पर कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही उपायुक्त ने सभी
अधिकारियों को पुनः स्पष्ट किया कि जिला अंतर्गत किसी भी क्षेत्र में होटलों के
संचालन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है अगर किसी भी क्षेत्र में चोरी छुपे किसी होटल
के संचालक द्वारा लोगों को कमरे किराए पर दिए जा रहे हैं तो ऐसे मामलों में भी
तुरंत कार्यवाही की जाए। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल
पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अनुमंडल
पुलिस पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।
===================================
रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर डीआरएम ने किया दौरा, लिया निर्माण
कार्यों का जानकारी
रामगढ़। रामगढ़ रेलवे स्टेशन पर एडिशनल डीआरएम मदन मोहन
पंडित एवं उनकी टीम के द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया गया। साथ ही कई
दिशा निर्देश दिए गए। डीआरएम ने बताया कि यह एक निरंतर निरीक्षण करने वाली
प्रक्रिया है जिसके तहत सुरक्षा के सभी मानकों का निरीक्षण किया जाता है। साथ ही
एडीआरएम एवं उनकी टीम के आने का उद्देश्य रेलवे स्टेशन परिसर में किए जा रहे
निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया गया। आगे उन्होंने बताया कि रेलवे
कर्मचारियों के लिए 8 क्वार्टर बनाए गए
हैं साथ ही वहां पर कर्मचारियों के गाड़ियों और साइकिल के लिए लिए एक शेड का निर्माण कराया जाएगा ।
आगे उन्होंने कहा कि गोला रोड स्टेशन पर गुड्स शेड भी बनाया गया है ताकि रेलवे साइडिंग का काम और
बढ़ाया जा सके। कोविड-19 को लेकर स्टेशन
में आने जाने वाले लोगों को मास्क एवं सैनिटाइजर
का उपयोग करने को बताया जा रहा है, साथ ही रेलवे के
सभी कर्मचारियों को मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जा रहा है। सुरक्षा से
संबंधित सारी चीजों का जायजा लिया गया। इस मौके पर सीनियर डीओएम नीरज कुमार, सीनियर डीसीएम
अवनीश,सीनियर डीसीएन
बीके घोष, रामगढ़ स्टेशन प्रबंधक एसएस झा सहित अन्य लोग
रहे मौजूद।
===============================
कोरोना से ठीक हुए 5 मरीजों को भेजा गया घर
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद मंगलवार
को रामगढ़ जिला अंतर्गत 5 व्यक्तियों को
डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 2
पतरातू एवं 3 रामगढ़ प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित
किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल
कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार
पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद यह व्यक्ति अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम
क्वॉरेंटाइन में रहेगा एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।
=================================
नगर परिषद की टीम के द्वारा समाहरणालय परिसर को किया गया सैनिटाइज
रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु
पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोविड-19
को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में समाहरणालय, रामगढ़ में
कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद बुधवार को नगर परिषद, रामगढ़ की टीम के
द्वारा समाहरणालय परिसर स्थित सभागार, ब्लॉक ए, सहित अन्य
क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया। इस संबंध में बात करते हुए नगर
परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव ने कहा कि उनकी टीम के द्वारा
कोरोना संक्रमण को देखते हुए नियमित अंतराल पर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत सभी
वार्डों, कंटेनमेंट क्षेत्रों आदि को सैनिटाइज़ करने का कार्य किया जा
रहा है।
=================================
सड़क चौड़ीकरण के संबंध में आजसू नेता ने डीआरएम को दिया
आवेदन
सड़क चौड़ीकरण से होगा जनता का भला : नीरज मंडल
रामगढ़। अपर मंडल रेल प्रबंधक रेलवे रांची के एमएम पंडित के
द्वारा बुधवार को रामगढ़ रेलवे स्टेशन के निरीक्षण के दौरान किया। इस दौरान आजसू
पार्टी के नगर सचिव नीरज मंडल एवं समाजसेवी रानी प्रियंका ने अपर मंडल रेल प्रबंधक
को एक मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में
मुख्य रुप से बिजूलिया में निर्माण हो रहे रेलवे ओवरब्रिज के संबंधित ज्ञापन सौंपा
। श्री मंडल ज्ञापन के माध्यम जो बिजूलिया रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कराया
जा रहा है। उससे सटे ही हम लोगों का सड़क जो की बिजूलिया से छोटकी मुर्राम जाता है,
जो कि यहां पर हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं। आगे यह सड़क कैथा मुख्य मार्ग से मिलती है। जो कि आए दिन कभी भी
बोकारो, चट्टी बाजार सड़क या एनएच 33 बिजूलिया में कभी
भी दुर्घटना के कारण जाम होती है तो छोटकी मुर्राम का सड़क का उपयोग से ही कैथा
सड़क में निकलने का काम किया जाता है। जो कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण के
कर्मचारियों के द्वारा पता चला कि छोटकी मुर्राम मुख्य सड़क मार्ग का चौड़ाई केवल 12 फीट ही छोड़ा
जाएगा जिससे आवागमन में काफी वार्ड नंबर पांच एवं रामगढ़ की जनता को काफी दिक्कत
का सामना करना पड़ेगी। मांग पत्र में कहा गया कि कम से कम 20 से 25 सीट सड़क के
चौड़ीकरण कर ही निर्माण कार्य करवाया जाए। इस पर अपर मंडल रेल प्रबंधक रांची एमएम
पंडित के द्वारा आश्वासन दिया गया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। मौके पर बुद्धि
प्रकाश, मीणा एडीएन,मुरी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे l
=================================
कोरोना मरीज मिलने पर 3 दिनों तक डीसी कार्यालय बंद
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम
से जानकारी दी है कि समाहरणालय में एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद
सैनिटाइजेशन व कांटेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित कार्यों के लिए समाहरणालय अगले 3
दिनों यानी 31 जुलाई तक के लिए बंद रहेगा। सभी कार्यालय फोन, व्हाट्सएप, ईमेल व अन्य
ऑनलाइन माध्यमों से उपलब्ध रहेंगे।
=================================
सरना टोला में जिप अध्यक्ष ने किया ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन
दुलमी। दुलमी प्रखण्ड के ग्राम सरना टोला में बुधवार को रामगढ़
जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर ट्रांसफॉर्मर
का उदघाटन किया। ट्रांसफॉर्मर पिछले एक सप्ताह से खराब था। जो कि ग्रामीणों के आग्रह पर जिप
अध्यक्ष ने पहल करते हुए ग्रामीणों को
उपलब्ध करवाया गया। इस अवसर पर मत्स्यजीवी संघ के प्रदेश अध्यक्ष चरण केंवट, आजसू के वरीय
नेता परमेश्वर पटेल, पंकज कुमार, दिनेश रजवार, महेश रजवार ,नरेश रजवार, सीताराम, करमु भोगता, सीताराम गंझू, केशर गंझू सहित
अन्य लोग मौजूद थे।
=================================
विधायक के प्रयास से उपलब्ध हुआ ट्रांसफार्मर,कई दिनों से
अंधेरे में रह रहे लोगों को मिली बिजली
दुलमी। रामगढ़ जिले के सुदूरवर्ती गांव बुढाखखरा के महादेव
टांड मे पिछले दिनों ट्रांसफर्मर जल जाने
के कारण ग्रामीण अधेरे मे रहने को विवश थे। जिसकी सुचना ग्रामीण ने स्थानीय विधायक
ममता देवी को दिया। विधायक ने तुरंत विभाग से बात कर ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जिसका उदघाटन
बुधवार को कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष लालबिहारी महतो व विधायक प्रतिनिधि अमित
महतो ने संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया।
ट्रांसफार्मर लगने से ग्रामीणों में खुशी देखी गई। लालबिहारी महतो ने कहा
कि क्षेत्र की कोई भी समस्या हो विधायक के प्रयास से हल किया जायेगा। मौके पर युवा
नेता भरत महतो ,सुनिल करमाली, सुरेश पटेल ,सेवापद महतो, बनी गांधी उदय
पांडेय, कृष्ण ठाकुर, मानिक पटेल, कमलेश कुमार, अमर उपाध्याय आदि
लोग थे।
=================================
पति के दोनो किडनी फेल होने पर पत्नी ने लगाई प्रशासन एवं सामर्थ्य
लोगों से मदद की गुहार
बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ़ अंतर्गत सीसीएल आवासीय परिसर
क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के समीप बनवारी लाल के 30 वर्षीय पुत्र
संजय कुमार के दोनो किडनी फेल होने की बात सामने आई है। संजय की पत्नी रीना कुमारी
ने बताया पिछले कई महीनों से तबीयत खराब है, अनेकों जगह इलाज करवाई लेकिन वो ठीक नहीं हो रहे हैं अन्ततः
डॉक्टर ने दोनों किडनी फेल होने की बात कही है। डॉक्टर ने सलाह दी है कि जल्द से
जल्द वेल्लोर ले जाया जाय लेकिन पिछले इलाज के दौरान पैसे खर्च हो गए, अब आर्थिक स्थिति
ठीक नहीं होने के कारण बेहतर इलाज के लिए दूसरे राज्य जाना नामुमकिन है। रीना ने
प्रशासन एवं अन्य लोगों से मदद की गुहार लगाते हुए बैंक खाता का विवरण साझा करते
हुए अपने पति के इलाज के लिए मदद मांगी है। बैंक का विवरण भारतीय स्टेट बैंक, बरकाकाना शाखा,खाता धारक का नाम
संजय कुमार, खाता संख्या 32726165983,आईएफएससी कोड -
एसबीआईएन 0005989 एवं मोबाइल नंबर 6207751424 हैं। बताते चलें
संजय के पास आयुष्मान कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध नहीं है, कुछ दिनों पूर्व
ही लॉक डाउन के समय ऑनलाइन आवेदन दिया है।प्रशासन की पहल से आयुष्मान कार्ड की
सुविधा उपलब्ध किया जा रहा है ताकि संजय का बेहतर इलाज किया जा सकता है।
=================================
कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष ने श्राद्ध कर्म को लेकर दिया
खाद्य सामग्री
गोला। कांग्रेस पार्टी के गोला प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो
ने बुधवार को श्राद्ध कर्म को लेकर शोकाकुल परिवार के बीच किया खाद्य सामग्री
सहयोग। बताया गया कि विधायक ममता देवी के निर्देश पर सरगडीह पंचायत के ग्राम दूध
मटिया एवं उलादाका व बेटूलकलां के ग्राम-पतरातू
में श्राद्ध कार्यक्रम में आटा,चूड़ा, दाल, तेल आदि खाद्य सामग्री का सहयोग
किया गया। इस दौरान उन्होने कहा कि गरीबों की सेवा करने से मन को सच्ची शांती
मिलती है। इसलिए लोगों की सेवा अवश्य करनी चाहिए। मौके पर प्रदीप कुमार महतो, दिनेश कुमार महतो
आदि मौजूद थे।
=================================
गोला पंचायत में ब्लीचिंग पाउडर का हुआ छिड़काव
गोला। रामगढ़ विधानसभा के समाजसेवी सुनीता चौधरी के निर्देश
पर गोला पंचायत के रजवार टोला एवं नायक टोला में छात्र नेता विशु रजवार के नेतृत्व
में कुआं, नाली व जल जमाव
वाले क्षेत्रों में ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इस अवसर पर छात्र नेता ने
कहा कि बरसात के मौसम में कुआं और अन्य जलस्त्रोतों में कीटाणु और विषाणु पनपने की
संभावना बढ़ जाती है। जिससे लोगों के स्वास्थ्य को खतरा बना रहता है। ब्लिचिंग
पाउडर के छिड़काव से कीटाणु और विषाणु का नाश होता है। लोग जल का उपयोग बिना भय के
कर पाएंगे ।इस अवसर पर नीतीश कुमार, सूरज पोद्दार, पंकज नायक, दीपू नायक, विकास रवानी, राज रवानी आदि मौजूद थे। इधर स्थनीय विधायक ममता देवी के
निर्देशानुार गोला के कुआं में ब्लीचिंग पाउडर युवा कांग्रेस जोनल
कोऑर्डिनेटर सोसल मीडिया उत्तरी
छोटानागपुर कमलेश कुमार महतो, परवेज आलम, डब्लू महतो के
द्वारा डाला गया।
=================================
बंधन बैंक ने स्वास्थ्य कर्मियों को सैनिटाइजर और मास्क
दिया
गोला। बंधन बैंक के अंतर्गत बंधन हेल्थ प्रोग्राम के तहत
बुधवार को स्वास्थ्य कर्मियों के बीच सैनिटाइजर और मास्क वितरण किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला के चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि प्रभा को बंधन हेल्थ
प्रोग्राम के एरिया कोऑर्डिनेटर सुरोजित सिन्हा महापात्रा निबंधन की ओर से 1000
मास्क और एक सौ बोतल सैनिटाइजर दिया गया। मौके पर बंधन हेल्थ प्रोग्राम के एच सी ओ
निशी कुजुर, सीमा बाउरी, नीलम कुमारी
मौजूद थे. सैनिटाइजर एवं मास्क वितरण कार्यक्रम पर चिकित्सा प्रभारी डॉ शशि प्रभा
ने बंधन हेल्थ प्रोग्राम की काफी सराहना की।
=================================
राकेश प्रसाद की धर्मपत्नी के निधन पर शोक
गोला। झारखंड प्रदेश के पूर्व बीस सूत्री उपाध्यक्ष राकेश
प्रसाद की पत्नी राधिका प्रसाद का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया। स्वर्गीय राधिका
प्रसाद के निधन पर राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद अध्यक्ष सह मत्स्य जीवी संघ झारखंड
के अध्यक्ष चरण केवट ने शोक संवेदना व्यक्त की है। साथ ही सिरु बुध बाजार में शोक
सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखा. स्वर्गीय राधिका प्रसाद के
आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। वही झारखंड मछुआरा संघ द्वारा भी
शोक संवेदना प्रकट किया गया। इधर गोला के भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पंचम
चौधरी, स्नेह लता चौधरी, मंडल अध्यक्ष
विजय ओझा, बरलांगा मंडल
अध्यक्ष अशोक कुमार, जितेंद्र साहू, रवि हाजरा सहित
क्षेत्र के भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment