मुख्य खबरें
रामगढ खबर
- विशेष अभियान के तहत रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में की जा रही साफ सफाई
- कृष्ण विद्या मंदिर विद्यालय में ऑनलाइन चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन
- हर संभव मदद के लिए तैयार है ज्ञान महिला समिति : विनोद जयसवाल.
- श्रमिक संगठनों ने तीसरे दिन भी हड़ताल में दिया एकता का परिचय
- आजसू पार्टी ने चूट्टुपालु घाटी
में हो रही लगातार दुर्घटनाओं को लेकर उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
चितरपुर खबर
- पेट्रोल डीजल के दाम मे बढोतरी कर केन्द्र सरकार जनता का कमर तोड रही है : ममता देवी
- घरेलू कलह में युवक ने लगाई फांसी,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
गोला खबर
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रखंड परिसर एक दिवसीय धरना
- हाथियों से बचाव को लेकर ग्रामीणों के बीच विधायक ने किया टॉर्च और मशाल का वितरण
- अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया जेल
- बरलंगा में संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
खबरें विस्तार से
विशेष अभियान के तहत रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र के सभी
वार्डों में की जा रही साफ सफाई
रामगढ़। उपायुक्त रामगढ़ के निर्देश पर नगर परिषद रामगढ़
द्वारा 1 जुलाई से 15 जुलाई तक विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। 1 जुलाई से शुरू
हुए अभियान के तहत नगर परिषद की टीम के द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नगर
परिषद के सुदूरवर्ती क्षेत्रों तक जाकर पूर्ण रूप से साफ सफाई की जाए। इसके लिए
नगर परिषद के सभी क्षेत्रों को 4 जोनो में बांटा गया है एवं सभी जोन के लिए
प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। इन सब के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में सिटी
मैनेजर नगर परिषद प्रकाश साहू को नोडल बनाया गया है।
=====================
कृष्ण विद्या मंदिर विद्यालय में ऑनलाइन चित्रण प्रतियोगिता
का आयोजन
रामगढ़। शहर के विकास नगर स्थित श्री कृष्ण विद्या मंदिर के
बच्चों के बीच शनिवार को ऑनलाइन कक्षा के अंतर्गत अनेक प्रकार की गतिविधियों का
आयोजन किया गया। इन गतिविधियों में बच्चों
को चार ग्रुप में विभाजित कर कार्टून के किरदारों एवं राष्ट्रीय ध्वज का चित्रण करना
था। जिसमें बच्चों ने अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। तत्पश्चात शिक्षक शिक्षकों
द्वारा प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें ग्रुप ए में प्रथम स्थान
कक्षा द्वितीय की तृप्ति तृष्णा एवं द्वितीय स्थान कक्षा 3 के चंदन कुमार तथा
तृतीय स्थान कक्षा एक की अंशुपति सोलंकी को मिला। ग्रुप बी में प्रथम स्थान कक्षा
षष्टम के आयुष दास एवं द्वितीय स्थान कक्षा षष्टम की सैली सिमरन तथा तृतीय स्थान
कक्षा चतुर्थ के लोकेश कुमार को मिला। ग्रुप सी में प्रथम स्थान कक्षा अष्टम व की
आंचल गुप्ता एवं द्वितीय स्थान कक्षा अष्टम के रौनक अग्रवाल तथा तृतीय स्थान कक्षा
अष्टम के सागर कुमार को मिला। ग्रुप डी में प्रथम स्थान कक्षा दशम ब की मनीषा यादव
एवं द्वितीय स्थान कक्षा बारहवीं कॉमर्स की रोशनी कुमारी तथा तृतीय स्थान कक्षा
दशम वर्ग की पुष्पा कुमारी को मिला। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में विद्यालय के
प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाओं विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों का महत्वपूर्ण
योगदान रहा।
=====================
हर संभव मदद के लिए तैयार है ज्ञान महिला समिति : विनोद जयसवाल.
रामगढ़। शनिवार को ज्ञान महिला समिति के द्वारा रामगढ़
विधानसभा क्षेत्र के मुराम कला निवासी काल्पनिक नाम संजू करमाली की पुत्री नेहा
कुमारी का विवाह शनिवार को संपन्न हुई। उसी को लेकर ज्ञान महिला समिति के द्वारा
बिटिया की शादी के लिए जेवर सेट व खाद्य सामग्री शादी के पूर्व दी गई। जिसमें
मुख्य अतिथि आजसू छात्र संघ के प्रदेश सचिव सह मुखिया अरविंद महतो के हाथों दी गई।
अरविंद महतो ने कहा कि संजू करमाली गरीब परिवार से आते हैं। बिटिया की शादी में
मदद करना बहुत ही सराहनीय है। ज्ञान महिला समिति के संस्थापक विनोद जायसवाल ने कहा
कि पूरी रामगढ़ विधानसभा में गरीब बेटियों की शादी के लिए ज्ञान महिला समिति हर
संभव मदद देगी, साथ ही महिलाओं को जागरूक कर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, ना दहेज लेंगे
ना दहेज देंगे कार्यक्रम के तहत जागरूक एवं मदद करने का कार्य किया जाएगा। इस मौके
पर समाजसेवी पवन महतो, राजू कुमार, प्रदीप कुमार ,विशाल जयसवाल, अरुण कुमार, बसंती
देवी, शोभा देवी, आरती देवी, पूनम देवी, लक्ष्मी देवी, गुड़िया देवी, आरती देवी
शामिल रहे।
=====================
श्रमिक संगठनों ने तीसरे दिन भी हड़ताल में दिया एकता का
परिचय
रामगढ़। कोयला उद्योग में तीन दिवसीय हड़ताल को लेकर शनिवार
को तीसरे दिन भी पूरा असरदार रहा। कमर्शियल माइनिंग व कोल ब्लॉक की नीलामी के
विरोध में अरगड्डा कोयलांचल के सभी कोलियरी पूर्ण रुप से उत्पादन व
ट्रांसपोर्टिंग भी बंद रही। सीसीएल में श्रमिकों ने कोयला उत्पादन एवं विक्रय सत
प्रतिशत बंद रखा एवं कोयला कर्मियों ने स्वता काम पर आने से इनकार किया। परिणाम
स्वरूप सीसीएल को लगभग 30
हजार करोड़ की
क्षति हुई है। श्रमिकों ने नारा लगाते हुए पांच सूत्री मांगों का भी मांग किया।
यदि भारत सरकार इस तीन दिवसीय सफल हड़ताल से नहीं चेतेगी एवं मांगों को पूरा नहीं
करती है तब अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा। कोलिया उद्योग को निजी करण करना बंद
करें, कमर्शियल माइनिंग की
फैसले को वापस
लेना व सीएमपीएफ सीसीएल से अलग करना वापस ले आदि मांगों की सूची शामिल है। जिसमें
हड़ताल को सफल बनाने में मिथिलेश सिंह, अरुण कुमार सिंह, कन्हैया सिंह, सुशील
कुमार सिन्हा ,संतोष कुमार सिंह, रामजी सिंह, धनेश्वर तुरी, मुस्तफा खान, बैजनाथ
मिस्त्री, शिव शंकर कुमार, ज्योति वर्मा, लल्लन कुंवर महतो, जगदीश चंद्र
बेदिया, नागेश्वर महतो सहित सैकड़ों नेता व मजदूर शामिल रहे।
=====================
आजसू पार्टी ने चूट्टुपालु घाटी में हो रही लगातार दुर्घटनाओं
को लेकर उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र
रामगढ़। शनिवार को आजसू पार्टी के नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साव
उर्फ भोपाली ने अपने सहयोगियों के साथ चूट्टुपालु घाटी में हो रही लगातार
दुर्घटनाओं को लेकर उपायुक्त को मांग पत्र सौंपा। लगातार दुर्घटना के कारण अभी तक सैकड़ों की मौत चुकी है , जिससे लोग आज
चूटूपालू घाटी की जगह मौत की घाटी कहने लगे हैl इसको लेकर आजसू पार्टी 4 सूत्री मांग
पत्र रामगढ़ उपायुक्त को
सौंपी गई है। जिसमे चुटूपालु घाटी में दुर्घटना के कारण हो रही
सैकड़ों मौत मैं एनएचआई की क्या भूमिका है या इसके जिम्मेदार कौन है एवं घाटी में हो रही चौड़ीकरण को जल्द से जल्द पूरा
की जाए तथा टोल प्लाजा में
ली जा रही शुल्क तब तक रोका रोका जाए जब तक घाटी के सड़क को सुधार नहीं की जाती जिससे
दुर्घटनाएं कम हो जाए साथ ही जिला प्रशासन एनएचआई की बैठक में आजसू पार्टी सहित विभिन्न
राजनीतिक दल,पत्रकार को भी
शामिल किया जाए l उपायुक्त से आजसू
पार्टी के पदाधिकारी ने
इन चार मुख्य
मांगों को ध्यान में रखते हुए 30 दिनों के अंदर समाधान करने आग्रह किया तथा आजसू पार्टी
बाध्य होकर जनहित में आंदोलन करेगी l ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र
साव भोपाली, नगर सचिव नीरज
मंडल, जिला उपाध्यक्ष
संजय बनर्जी, जिला सह सचिव
संजय रावत, नगर उपाध्यक्ष
लालू शर्मा, युवा नेता प्रभात
अग्रवाल, संदीप महतो, राहुल शर्मा शामिल
हुए l
=====================
पेट्रोल डीजल के दाम मे बढोतरी कर केन्द्र सरकार जनता का
कमर तोड रही है : ममता देवी
चितरपुर। डीजल और पेट्रोल में अप्रत्याशित मुल्य वृद्धि के
खिलाफ प्रखंड कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को दुलमी प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक
दिवसीय साकेतिक धरना का आयोजन किया गया। धरना प्रदर्शन कि अध्यक्षता प्रखंड
अध्यक्ष मटू करमाली एवं संचालन रविकांत कुमार ने किया। धरना प्रदर्शन के बाद
महामहिम राष्ट्रपति के नाम बिडिओ को सौंपा ज्ञापन जबकि धरना प्रर्दशन मुख्य अतिथि
के रूप में स्थानीय विधायक ममता देवी व प्रभारी राजेंद्र नाथ चौधरी, कांग्रेस
वरिष्ठ नेता सुधीर मंगलेश मौजूद रहे। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक
ममता देवी ने कहा कि भाजपा नेताओं को शर्म आनी चाहिए। जो कांग्रेस की सरकार में
मामूली रूप से मूल्य वृद्धि होती थी तो भाजपा नेता प्रदेश पूरे देश में सड़क पर
उतर कर विरोध करते थे और अब वहीँ नेता सब मोनी बाबा बने हुए हैं। क्या सरकार अपनी
नाकामी को छुपाने के लिए जनता को परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण जनता
त्राहिमाम त्राहिमाम कर रही है। मौके पर महेंद्र ओहदार, लिलेशवर महतो, सुमित कुमार,
फुलचंद, पुनित महतो ,रामघृत महतो, उतम महतो, करमू कुमार, शत्रुजय करमाली, अजय
भोक्ता, बंटी कुमार, सिकेनद महतो, विकाशराम महतो, अमित कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।
=====================
घरेलू कलह में युवक ने लगाई फांसी,परिजनों का रो रो
कर बुरा हाल
चितरपुर l रजरप्पा थाना
अंतर्गत सिकनी गांव में शनिवार के अहले सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर
ली। जानकारी के अनुसार सिकनी गांव के युवक जिसका नाम लालकिशुन महतो पिता छवि नाथ
महतो,उम्र करीब 30
वर्ष ने घरेलू कलह में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली,बीती रात मृतक अपनी पत्नी के साथ झगड़ा किया था l जिसके बाद अपने
दो बच्चों को लेकर मृतक की पत्नी अपनी मायके चली गई। वहीं पत्नी के मायके जाते ही
युवक ने शराब के नशे में खुद को एक कमरे में बन्द कर लिया। सुबह काफी देर होने के
बाद भी वह उठा नही तो घरवालों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया, जब अंदर से कोई
आवाज नही आई तो खिड़की से झांकने पर उसका शव फंदे से झूलते देखा गया। उसके बाद
रजरप्पा थाना के थाना प्रभारी बिनोद मुर्मू को घटना के बाबत सूचना दी गई। थाना
प्रभारी ने तुंरन्त थाना के सहायक अवर निरीक्षक मालती कुमारी को घटनास्थल पर भेजा।
शव को फंदे से उतारने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया गया। घटना
के बाबत पूछने पर उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का कारण
स्पष्ट होगा। वहीं इस पूरे घटना से मृतक के घर मे शोक की लहर दौड़ गई, घरवालों का रो रो
कर बुरा हाल है। मृतक के पत्नी के अलावा दो छोटे छोटे बच्चे हैं।
=====================
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रखंड परिसर एक दिवसीय धरना
गोला। प्रखंड परिसर में शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के
निर्देशानुसार प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना दिया। जिसमे
स्थानीय विधायक ममता देवी,
कार्यक्रम के
विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र महतो राजू मुख्य रूप से मौजूद थे। पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में अप्रत्याशित
वृद्धि के खिलाफ प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना देकर
विरोध प्रदर्शन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो
व संचालन जाकिर अख्तर ने किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ममता देवी ने
कहा कि केंद्र की सरकार जनविरोधी कार्य कर रही है। एक ओर कोविड 19 की मार से देश की जनता त्रस्त
है।रोजगार का अभाव बढ़ती महंगाई के उपर से पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य में लगातार
वृद्धि ने लोगों की कमर तोड़ दे रही है।धरना समाप्ति के बाद राज्यपाल झारखंड सरकार
के नाम एक ज्ञापन बीडीओ गोला के कार्यालय सहायक को सौंपा गया। मौके पर जिला के
कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा, जनार्दन पाठक, संतोष सोनी, मनीष चिंगारी, रामप्रसाद करमाली, अजीत करमाली, शकील अहमद, मुकेश महतो, ज्ञानी मुंडा, यासीन अंसारी, निरंजन साव, मनोज कोटवार, लखेश्वर कुमार, अब्दुल जब्बार हुसैन, मेहता मुरली, एतवा मराण्डी, मशरुल अली रजा, बिगन स्वर्णकार, प्रेम सागर
प्रसाद, संतोष करमाली, बिनोद करमाली, अन्दूराम महतो, मिकाईल हुसैन, जमाल मुजतबा, अली इमाम, प्रदीप कुमार
महतो, एहतेशामुद्दीन अंसारी, मेहिराम महतो, सुरेश रविदास, जीतलाल टुड्डु, मनसू करमाली, उर्मिला देवी, रुही फातमा, स्नेहा देवी, इन्दु देवी, शैल देवी, कौशल राजा, राजेश महतो, गौरीशंकर महतो,
के अलावा कांग्रेस
महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष एवं दर्जनों कांग्रेस समर्थक मौजूद थे।
=====================
हाथियों से बचाव को लेकर ग्रामीणों के बीच विधायक ने किया
टॉर्च और मशाल का वितरण
गोला। वन क्षेत्र
के समीप के गांवों में इन दिनो जंगली हाथियों का आंतक काफी बढ़ गया है। हाथियों से
जान माल की सुरक्षा को लेकर शनिवार को पुरबडीह स्थित वन कार्यालय परिसर में विभाग
द्वारा उपलब्ध कराए गए टॉर्च और मशाल का
वितरण स्थानीय विधायक ममता देवी द्वारा किया गया। इस दौरान सेरेंंगातु के तीन, जोगीदास के तीन, बड़की हेसल के एक,जयंतीबेडा के चार, और छोटकी हेसल
के छह ग्रामीणो को टॉर्च और मशाल दिया
गया। इस दौरान विधायक ने कहा कि हाथियों से सुरक्षा के प्रति सरकार काफी गंम्भीर
है। इसके लिए और भी बचाव के सामान उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। मौके पर
वनपाल सुलतान अंसारी, वनरक्षि मनिष
कुमार शर्मा, अजय करमाली, शिवशएंकर कुमार, दीपक कुमार
सिन्हा, योगेंद्र कुमार, सरवन कुमार, अमित कुमार महतो, सुधीर कुमार
मंगलेश, कमलेश कुमार महतो, मुकेश महतो आदि
भी मौजूद थे।
=====================
अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार,
भेजा गया जेल
गोला। पुलिस ने छापामारी अभियान के तहत एक व्यक्ति को अवैध
महुआ शराब के साथ पकड़ कर गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार मगनपुर में शनिवार को पुलिस ने महुआ शराब बेचते
तेजु साव पिता स्वर्गीय शिवदयाल साव को पाँच लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा है।
इस संम्बंध में थाना प्रभारी धनन्जय प्रसाद ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सूचना
मिल रही थी कि उक्त व्यक्ति द्वारा चोरी छिपे शराब बनाने और बेचने का काम किया जा
रहा है ।पुलिस द्वारा उससे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
====================
बरलंगा में संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने किया
निरीक्षण
गोला। जिले के उपायुक्त संदीप सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के
अति सुदूरवर्ती पंचायत नावाडीह व सरगडीह में संचालित मनरेगा योजना अंतर्गत हो रहे बिरसा मुंडा हरित क्रांति योजना के तहत आम बागवानी कार्य का
निरीक्षण शनिवार को किया। नवाडीह में पूरन
राम मांझी की जमीन पर आम बागवानी कार्य का निरीक्षण करने के बाद सरगडीह मे सुरज
सिंह व अदालत सिंह के जमीन पर आम बागवानी कार्य का जायजा लिया। सरगडीह मे डोभा
निर्माण कार्य मे गुणवत्ता के साथ ससमय निर्माण कार्य को पुरा करने का निर्देश
मौजूद अधिकारियों को दिया। साथ ही जिन कार्यरत योजनाओं पर बोर्ड नहीं लगा है वहां
पर अविलंब बोर्ड लगाकर कार्य करने की बात कही। मौके पर उप-विकास आयुक्त संजय
सिन्हा,गोला प्रखंड
विकास पदाधिकारी कुलदीप कुमार,मनरेगा प्रभारी विद्यार्थी करमेन्द्र अग्रणी, प्रखंड कार्यक्रम
पदाधिकारी कामाख्या प्रसाद,
जेई समीत कुमार, विकास कुमार,रोजगार सेवक
दिलीप कुमार, पंचायत सेवक जिमी
मालतो के अलावे प्रखंड उडनदस्ता टीम भी शामिल थे।
Posted By
Chaman Lal Gupta
No comments:
Post a Comment