#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (5 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, July 5, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (5 जुलाई 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर
  • राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना
  • भाजपा नेता की मां के निधन पर परिवार से मिलने पहुंची विधायक ममता देवी
  • त्याग और समर्पण का प्रतीक है भगवा ध्वज : शत्रुघ्न प्रसाद
  • भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर पुजारियों को गुरु दक्षिणा देकर किया सम्मानित

बरकाकाना खबर
  • लोजपा कार्यालय में मनाया गया केंद्रीय मंत्री राम बिलास पासवान का 74वां जन्मदिन

चितरपुर खबर
  • मुरुबंदा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 3 घायल
  • रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर महाविद्यालय ,सिरु का  ग्यारहवीं में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन जिप अध्यक्ष व सांसद ने बच्चों की दी बधाई

खबरें विस्तार से


राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस धूमधाम से मना

रामगढ़।  राष्ट्रीय जनता दल का 24वां स्थापना दिवस प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव गिरधारी गोप, भानु प्रताप यादव, महबूब सिद्धकी, बद्री विश्वकर्मा ,युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, अलाउद्दीन मंसूरी, जानकी ठाकुर, गुलजार अहमद की उपस्थिती में शहर के थाना चौक स्थित गनक मैरिज हॉल में रविवार को मनाया गया। सर्वप्रथम झंडोत्तोलन करते हुए केक काटकर स्थापना दिवस मनाया गया। इसके बाद इस स्थापना दिवस को केंद्र सरकार के इशारे पर देश में बढ़ रही बेतहाशा पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य के विरोध में साइकिल रैली पूरे जिले में चलाकर मौजूदा केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध किया तत्पश्चात रैली गनक मैरिज हॉल में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। वक्ताओं ने कहा यह स्थापना दिवस उस मुद्दे को लेकर बनाई गई जिसमें समाज के उपेक्षितों, गरीबों, किसानों और युवाओं के हित के लिए जारी लड़ाई को निरंतर रख हम एक विकसित, शांतिप्रिय और समतामूलक समाज का निर्माण करने का संकल्प लिया जायेगा ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अमरेश गणक ने एवं मंच का संचालन संजय यादव ने किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष सादिक अहमद, महिला जिला अध्यक्ष कौसर जहां, रामगढ़ ग्रामीण प्रखंड अध्यक्ष अकबर खान, रामगढ़ नगर अध्यक्ष अशोक यादव, गोला प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद असलम, पतरातू प्रखंड अध्यक्ष शौकत खान, चितरपुर प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अख्तर, अकरम सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
====================
भाजपा नेता की मां के निधन पर परिवार से मिलने पहुंची विधायक ममता देवी

रामगढ़। रामगढ़ सांसद प्रितिनिधि रणंजय कुमार उर्फ़ कुटु बाबू के माता जी के निधनं पर रविवार को शोकाकुल परिवार से स्थानीय विधायक ममता देवी मिलने पहुंची। इस मौके पर उन्होंने कुटु बाबू के माताजी के निधन पर दुख प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की। उन्होंने कहा की निधन का दुखद समाचार मिला एवं ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने  की प्रार्थना की। मौके पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश, बजरंग महतो, कमलेश कुमार, उतम कुमार, महेंद्र ओहदार, लिलेशवर महतो, सुमित महतो, करमू महतो सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
=====================
त्याग और समर्पण का प्रतीक है भगवा ध्वज : शत्रुघ्न प्रसाद

रामगढ़ । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर रामगढ़ नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा कई जगह पर गुरु पूजन कार्यक्रम किया गया। हर वर्ष राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भगवा ध्वज की पूजा गुरु पूर्णिमा के अवसर पर की जाती है। कोरोनावायरस और महामारी को देखते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शहर के कई जगहों पर गुरु पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया ताकि किसी भी एक स्थान पर भीड़ ना लग सके। कार्यक्रम का आयोजन रामगढ़ कॉलेज के पीछे बिरसा इंस्टिट्यूट के सभागार में, प्रखंड कार्यालय के समीप,  साहू धर्मशाला, पूर्णी मंडप, वेद साइंस क्लासेस के सभागार में, रांची रोड में एवं तालाब रोड स्थित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला कार्यालय में किया गया। संघ के स्वयंसेवक एवं जिला सह संघचालक शत्रुघ्न प्रसाद ने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गुरु के रूप में भगवा ध्वज को अपना गुरु मानता है। भगवा ध्वज भारत की संस्कृति त्याग और समर्पण का ध्वज है जिसे भगवान सूर्य के रथ से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज हिंदवी स्वराज्य की कल्पना की थी और इसी भगवा ध्वज को हिंदुओं के पताका के रूप में स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि संघ भगवा ध्वज को अपना गुरु मानता है क्योंकि भगवा ध्वज ही भगवान का ध्वज है जो अनादि काल से भारतीय परंपरा का वाहक रहा है। भगवा ही हिंदू संस्कृति और हिंदुत्व का प्रतीक है। भारत के समस्त मठ एवं मंदिरों में यही भगवा ध्वज फहराया जाता रहा है।
=======================
भाजपा ने गुरु पूर्णिमा पर पुजारियों को गुरु दक्षिणा देकर किया सम्मानित

रामगढ़। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर रविवार को भाजपा रामगढ़ कैन्ट मण्डल द्वारा शहर के विभिन्न मन्दिर के पूजारी को श्रीफल,अंगवस्त्र व गुरू दक्षिणा देकर सम्मानित किया। वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजू चतुर्वेदी ने किला मन्दिर के पूजारियों एवम् कोरोना संकट में जरूरतमंद परिवार के बीच भोजन सामग्री सहित अन्य जरूरत के सामान को वितरित करने के लिए गुरूद्वारा के सिंह-सभा में सिख समाज के कोरोना वारियर्स को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। उन्होने कहा कि सिख समाज हमेशा सेवा भाव को लेकर जरूरतमंद परिवार की मदद के लिए जाना जाता है । हमलोग गुरूद्वारा प्रबन्धक कमिटि के सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं।राजू चतुर्वेदी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा भी है कि सेवा ही संगठन है। इसी भाव के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमेशा समय समय पर समाज के अन्तिम व्यक्ति तक सहयोग के लिए आगे रहें हैं। मौके पर जिला महामंत्री महेन्द्र प्रजापति,जिला सोशल मीडिया प्रभारी ब्रजेश पाठककैन्ट मण्डल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसादवरिष्ठ उपाध्यक्ष रिषीकेश सिंह कैन्ट, मण्डल के महिला मोर्चा अध्यक्ष सारिका राठौड़जयन्त सिन्हा फैन्स क्लब के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ ने भी उपस्तिथ थे।
=====================
लोजपा कार्यालय में मनाया गया केंद्रीय मंत्री राम बिलास पासवान का 74वां जन्मदिन
कोरोना महामारी के दौरान केन्द्र सरकार का सराहनीय योगदान : रंजीत राम

बरकाकाना। पूर्व रामगढ़ लोजपा जिलाध्यक्ष रंजीत राम के आवासीय कार्यालय में केन्द्र सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मंत्री सह लोजपा संस्थापक राम विलास पासवान की 74वीं जन्मदिन मनाई गई।जन्मदिन पर केक काटकर व मिठाई बांटकर कार्यकर्ता के साथ जन्मदिन मनाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्यातिथि पूर्व लोजपा रामगढ जिलाध्यक्ष रंजीत राम ने कहा अभी के बर्तमान समय मे कोरोना संकट में केन्द्र सरकार का बहुत ही सराहनीय योगदान रहा है, विशेष तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवम राम विलास पासवान जी के द्वारा पूरे देश भर में जरूरतमंदों के बीच मुफ्त में राशन मुहैया कराया एवम कोरोना की स्थिति को अन्य देशों से बेहतर रखा।साथ ही उन्होंने आने वाले दिनों में लोजपा को और मजबूती प्रदान करते हुए बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करने की बात कही।मौके पर वरिष्ठ समाजसेवी शंकर मिस्त्री, शम्भू कुमार, अमरनाथ कुमार, शंकर कालिंदी, रेणु देवी,आशा देवी, अलका कुमारी, शिव कुमार, आदित्य कुमार, बबलू कुमार,अर्जुन मुंडा, निक्की कुमार सहित कई अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
=====================
मुरुबंदा में भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत 3 घायल

चितरपुर। नशे में धुत बिहार के एक ड्राइवर ने रामगढ़ जिला के चितरपुर थाना क्षेत्र में तीन बाइक सवारों को रौंद दिया। जिसमे पति पत्नी की मौत हो गयी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मृतक महिला के बारे में बताया जा रहा है कि उसका पैर कट गया है। यह दंपती बोकारो के सेक्टर-9 स्थित भदुआ का रहने वाला है।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार से टकराने के बाद बाइक पर सवार उत्तम कुमार करीब 15 फुट तक हवा में उछलकर कार पर गिरा। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। उसकी पत्नी बालिका देवी(38) का अस्पताल में मौत हो गई। उधर, दो अन्य लोग जो घायल हुए हैं, उनके नाम लतीफ अंसारी और ताहिरा परवीन हैं। रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड के रायपुरा के रहने वाले लतीफ और ताहिरा भी पति-पत्नी हैं.दुर्घटना रामगढ़-बोकारो मार्ग के कि मुरुबंदा के समीप रविवार को दोपहर में एक कार ने एक-एक कर तीन बाइक सवारों को अपनी चपेट में लिया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। यहां प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) रेफर कर दिया गया है।बताया जाता है कि टाटा टिगोर कार (बीआर31ए जे-3213) रामगढ़ से बोकारो की ओर जा रही थी. कर चालक नशे में धुत था. कार की स्पीड भी बहुत अधिक थी। गलत साइड (दाहिनी तरफ) में गाड़ी चला रहा था और इसी दौरान तीन बाइक सवारों को रौंद दिया।

कार की टक्कर से 15 फुट ऊपर हवा में उड़ा युवक

कार की चपेट में एक स्प्लेंडर और एक पल्सर बाइक आयी. इन्हें टक्कर मारने के बाद भागने के क्रम में कार सवार ने एक बुलेट (जेएच09ए आर-4639) को भी जोरदार टक्कर मार दी। बुलेट पर सवार व्यक्ति 10-15 फुट ऊपर हवा में उड़ गया. इसके बाद वह कार पर गिरा और घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलने पर रजरप्पा पुलिस वहां पहुंची और उत्तम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना में बरियातू निवासी कृष्णा कुंदन और एक महिला व एक बच्चा भी घायल हुए हैं. घटना के बाद यहां सैकड़ों महिला, पुरुष की भीड़ जुट गयी।

पुलिस ने पीसीआर से घायलों को पहुंचाया

घटना की सूचना मिलते ही रजरप्पा थाना के एएसआइ अखिलेश सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को पीसीआर वाहन से ही अस्पताल पहुंचाया। वहीं एसआइ अभय कृष्ण गिरि भी वहां पहुंचे और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने नशे में धुत कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

बाल-बाल बचा फलेंद्र, ड्राइवर को पकड़ा

घटना के बाद स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार बरियातू निवासी फलेंद्र महतो इस घटना में बाल-बाल बच गया. उसने टाटा टिगोर कार के चालक को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. ग्रामीणों ने बताया कि कार में सवार चालक सहित सभी लोग नशे में धुत थे. कार में शराब की कई बोतलें रखी थीं. कार की रफ्तार बहुत तेज थी. चालक ने अपना नाम राजेश कुमार यादव बताया है. वह सोनपुर का रहने वाला है. उसने बताया कि तीन लोगों के साथ बोकारो अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था।

कई बार हो चुकी है दुर्घटना

मुरुबंदा तालाब के समीप कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इन दुर्घटनाओं में आधा दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लोगों का कहना है कि यहां वाहनों की रफ्तार चालक बढ़ा देते हैं, जिससे आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. प्रशासन को इसका संज्ञान लेना चाहिए और दुर्घटनाओं को रोकने के उपाय करने चाहिए।
=======================
रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर महाविद्यालय ,सिरु का  ग्यारहवीं में रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन जिप अध्यक्ष व सांसद ने बच्चों की दी बधाई

चितरपुर। झारखण्ड अधिविध परिषद, राँची द्वारा जारी रिजल्ट इंटर  ग्यारहवीं का आर्ट्स ,साइंस, और कॉमर्स में रिझुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर महाविद्यालय सिरु दुलमी के बच्चों का शानदार प्रदर्शन रहा इस महाविद्यालय से आर्ट्स के कुल 148 बच्चों ने परीक्षा दिया जिसमें से 142 बच्चे सफल हुआ जिसमें चंद्रप्रकाश कुमार महतो(190)प्रथम,खुशबू कुमारी(184) द्वितीय, और राहुल प्रजाति(180) तृतीय रहे वहीं साइंस के कुल 27 बच्चों में सभी सफलता प्राप्त किया जिसमें दिपक कुमार(193)प्रथम, सुजित कुमार(182) द्वितीय, और सुप्रिया कुमारी(180) तृतीय रहे वहीं कॉमर्स के तीन बच्चों में से तीनों सफल रहा। वहीं आर्ट्स में 96 प्रतिशत ,साइंस में 100 प्रतिशत , और कॉमर्स में 100 प्रतिशत  रिजल्ट रहा। छात्रों की सफलता पर गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव सह रामगढ़ जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो, कॉलेज प्राचार्य लोचन राम महतो, शिक्षक राजेश कुमार ओहदार,कामेश्वर महतो संदीप कुमार,डबलू कुमार , डमरलाल महतो, सुनीता कुमारी, अनिता कुमारी, अरम रिजवाना, आशीष कुमार,कविता कुमारी,क्लर्क विकाश कुमार सुधन कुमार सहित अन्य महाविद्यालय परिवार के लोगों ने बधाई दी।

Posted By
Chaman Lal Gupta

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us