#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (25 जुलाई 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, July 25, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (25 जुलाई 2020)


कोरोना अपडेट रामगढ 
शुक्रवार शाम 5:00 बजे के बाद से शनिवार शाम 5:00 बजे तक रामगढ़ जिला में 14 व्यक्तियो(1 दुलमी, 1 मांडू, 1 पतरातू एवं 11 रामगढ़ प्रखंड)  के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में 5 पुरुष, 7 महिलाएं एवं 2 बच्चे शामिल है। 


आज की ताज़ा खबर 

  • अनुमंडल पदाधिकारी ने किया झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्ट का निरक्षण
  • नगर परिषद की टीम के द्वारा कोरोना संक्रमित क्षेत्रों को किया जा रहा सैनिटाइज
  • मनरेगा के तहत सभी प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है रोजगार
  • रामगढ़ वत्सल हुंडई शोरूम के बाहर से मोटरसाइकिल की चोरी
  • रौता के नवा टोला में ट्रांसफार्मर का हुआ उद्घाटन                                     
  • आजसू नेता ने किया मैग्मा फाइनेंस लिमिटेड का उद्घाटन
  • अयोध्या मन्दिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए पवित्र मिट्टी एंव जल का किया संग्रह।
  • दुलमी पंचायत सचिवालय का बॉउंड्री गिरा,कोई हताहत नहीं।
  • अनुमंडल पदाधिकारी ने किया झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्ट का निरक्षण

ख़बरें विस्तार से 


अनुमंडल पदाधिकारी ने किया झारखंड-बंगाल बॉर्डर पर बनाए गए चेक पोस्ट का निरक्षण

रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा कोविड-19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।इसी क्रम में शुक्रवार की शाम को अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री कीर्ति श्री जी द्वारा गोला प्रखंड अंतर्गत बरलांगा पंचायत के समीप पड़ने वाले झारखंड बंगाल बॉर्डर पर जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा बनाए गए चेकपोस्ट का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारियों को रामगढ़ जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज करने एवं उन्हें लॉकडाउन के पालन तथा होम क्वॉरेंटाइन के संबंध में जानकारी देने का निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होंने रामगढ़ जिला की सीमा में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्तियों से उनके आने से संबंधित जानकारी अनिवार्य रूप से  jharkhandtravel.nic.in वेबसाइट पर दर्ज करवाने भी का निर्देश दिया। 

====================

नगर परिषद की टीम के द्वारा कोरोना संक्रमित क्षेत्रों को किया जा रहा सैनिटाइज


रामगढ़ : कोरोनावायरस कोविड 19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश मे लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जिला प्रसाशन रामगढ़ द्वारा कोविड 19 को रोकने हेतु सभी तरह के प्रयास किये जा रहे है। उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निर्देश पर वैसे क्षेत्रों जहां से कोरोना संक्रमित मरीज मिले है उन्हें नियमित अंतराल पर सैनिटाइज करने का कार्य किया जा रहा है।इसी क्रम में शनिवार को नगर परिषद, रामगढ़ की टीम के द्वारा रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत कांकेबार के विभिन्न क्षेत्रों को सैनिटाइज करने का कार्य किया गया। इस कार्य मे लगे सभी कर्मियों को जिला प्रसाशन द्वारा पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट(पीपीई) किट उपलब्ध कराया गया है।

=====================

मनरेगा के तहत सभी प्रवासी मजदूरों एवं जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है रोजगार



रामगढ़: कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु पूरे देश में लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के बाद बड़ी संख्या में देश के अलग-अलग राज्यों से लौट रहे प्रवासी मजदूर/नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गई है।इसी क्रम में शनिवार को पतरातू  प्रखंड अंतर्गत कोतो पंचायत में बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत चल रहे आम बागवानी योजना के क्रम में लाभुक श्रीमती सुनीता देवी के जमीन पर गड्ढा भराई करने का कार्य किया गया।

===============================

रामगढ़ वत्सल हुंडई शोरूम के बाहर से मोटरसाइकिल की चोरी


रामगढ़ ।रामगढ़ शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। एक बार फिर चोर गिरोह ने बाइक की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को  शाम के करीब 6 बजे  रामगढ़ थाना क्षेत्र के अरगड़ा निवासी शशि कुमार अपनी बाइक जेएच02 ए जी-4210(पैशन प्रो) से प्रतिदिन आते थे। उन्होंने अपने कार्यालय वत्सल हुंडई शोरूम के पास  बराबर खड़े करते थे ,जब वे कार्यालय बंद होने के बाद निकला घर जाने के लिए तो बाइक को गायब पाया काफी खोजबीन का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।  उन्होंने रामगढ़ थाना में बाइक चोरी को लेकर आवेदन दिया है।  उल्लेखनीय है कि रामगढ़ शहर में वाहन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं अंतत:  रामगढ़ थाना में आवेदन देकर जिला प्रशासन से कार्रवाई करने की मांग की।

===============================

रौता के नवा टोला में ट्रांसफार्मर का हुआ उद्घाटन                                     

रामगढ़ ।रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र नईसराय रौता के नवा टोला में शनिवार को 63 केवीए का ट्रांसफार्मर का उद्घाटन नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज महतो ने किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र का चौमुखी विकास होगा और जहां कहीं भी नगर परिषद क्षेत्र में बिजली की समस्या है चाहे ट्रांसफार्मर जला हुआ या फिर पोल तार की समस्या हो, ट्रांसफार्मर जलने का जानकारी मिलने पर 24 घंटा के अंदर ट्रांसफार्मर लगाने का काम किया  जाएगा। साथ ही सड़क का मामला हो या नाली का या सामुदायिक भवन, चापाकल हम लोगों ने चौमुखी विकास के साथ कदम से कदम आगे बढ़ने का काम कर रहे हैं। उद्घाटन के मौके पर पार्षद चिंतामणि ,नरेश साहू, अशोक साहू ,विनोद महतो, मुकेश ठाकुर ,कंचन राम, बच्चन राम ,रीता देवी, शांति देवी, रेखा देवी ,द्रोपदी देवी ,सविता देवी, धनेश्वरी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

===============================

आजसू नेता ने किया मैग्मा फाइनेंस लिमिटेड का उद्घाटन

रामगढ़। शनिवार को सिरका कोलियरी एसबीआई ब्रांच के समीप मैग्मा फाइनेंस लिमिटेड डीएसए का उद्घाटन आजसू पार्टी के मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो के द्वारा फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया गया। श्री तिवारी ने बताया के सिरका क्षेत्र में मैग्मा फाइनेंस लिमिटेड के खुलने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। गाड़ी फाइनेंस कराने के लिए उन्हें बाहर रामगढ़, भुरकुंडा, रांची, नहीं जाना पड़ेगा, यहां पर दो पहिया वाहन से लेकर 12 चक्का ट्रक की गाड़ियां का कम ब्याज दरों में फाइनेंस किया जाएगा और आसानी से लोगों को उपलब्ध होगा। इस मौके पर रीकी पासवान ,परमानंद जोशी, राजू राम, अजय पांडे ,अमोल शर्मा ,रवि पांडे ,अजय बेदिया,रवि पासवान,पंकज ,रोशन पासवान सहित दर्जनों  लोग उपस्थित रहे।

===============================

अयोध्या मन्दिर निर्माण के भूमि पूजन के लिए पवित्र मिट्टी एंव जल का किया संग्रह।


चितरपुर:अयोध्या में होने वाले 5 अगस्त को भव्य श्री राम मन्दिर निर्माण के भूमि पूजन को लेकर पूरे देश के धार्मिक स्थलों से पवित्र मिट्टी संग्रह कर भेजी जा रही है।इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के रामगढ़ इकाई द्वारा चितरपुर तथा दुलमी के विभिन्न मंदिरों एंव नदियों से पवित्र मिट्टी एंव जल संग्रह किया गया।मौके पर पुजारियों एंव भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान से पूजा भी किया।इस दौरान वीएचपी के लोगों ने बताया कि पूरे क्षेत्र विभिन्न जगहों से मिट्टी और जल संग्रह करने के बाद इसे अयोध्या नगरी भेजी जाएगी, जहां होने वाले भूमि पूजन में इसका प्रयोग किया जाएगा।इस अवसर पर बिक्की कुमार महतो,बालदेव ठाकुर ,विवेक महतो, निशांत महतो,प्रेम महतो,राजेश मुंडा, दिलीप ठाकुर,सुरेंद्र ठाकुर, पंकज करमाली,राजू ,शत्रुधन,शेखर, वकील,सुनील ,डब्लू लोबिन , कुलदीप,भास्कर आदि लोग मौजूद थे।

=============================

दुलमी पंचायत सचिवालय का बॉउंड्री गिरा,कोई हताहत नहीं।

चितरपुर:क्षेत्र में लगातार हो रहे भारी बारिश में दुलमी पंचायत सचिवालय का चहारदीवारी गिर गया,घटना के वक़्त कोई नही था इसलिए बड़ी घटना टल गई, कोई हताहत नही हुआ।इस पूरे मामले पर ग्रामीणों का आरोप है कि काम करने वाले ठेकेदार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण काम नही कराया गया था।चहारदीवारी गिरने की उच्चस्तरीय जांच कर आरोपी लोगों पर हो कड़ी कार्यवाई की जाए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो।

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us