आज की ताजा खबरें
रामगढ़ ख़बर
- कोरोना मरीज मिलने पर बफर जोन घोषित
- भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया पौधारोपण
- सैनिकों की शहादत की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है : रंजन फौजी
- विहिप ने माँ छिन्नमस्तिका मंदिर की मिट्टी व भैरवी संगम का जल मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या भेजा
- नगर परिषद क्षेत्र के पैंकी में कालीकरण पथ का हुआ शिलान्यास
- माले कार्यकर्ता के शहादत दिवस पर दी गई श्रद्धांजलि
- मिशन मोदी अगेन के झारखंड प्रदेश महामंत्री बनाए गए ऋषिकेश सिंह
चितरपुर ख़बर
- जिला प्रशासन गोला चारु पाथ घाटी पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाए : सुधीर मंगलेश
- छेड़छाड़ के आरोपी सीसीएल कर्मी सह यूनियन नेता को सीसीएल ने किया बर्खास्त
बरकाकाना ख़बर
- भाकपा माले ने मनाया 29वां शहादत दिवस, दी श्रदांजलि
- रोटरी ने किया ब्लीचिंग का छिड़काव, दिया पानी उबाल कर पीने की सलाह
गोला ख़बर
- जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट ,एक की मौत मौत, दस लोग हुए घायल
खबरें विस्तार से
कोरोना मरीज मिलने पर बफर जोन घोषित
रामगढ़। उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर कोविड 19
के तहत सदर अस्पताल रामगढ़ में सैम्पल जाँच कराये जाने के उपरान्त परसाबेड़ा चौक, सारूबेड़ा और बनवार, तोपा रोड, कालीकारण, टूटीझरना रोड के समीप और सीसीएल अस्पताल कॉलोनी, नईसराय के समीप में पॉजिटीव मरीज मिलने के फलस्वरूप
संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केन्द्र बिन्दु मानकर मरीज के क्वार्टर से सटे
क्वार्टरों की परिधि को कन्टेनमेंट ज़ोन के रूप में चिन्हित किया गया है। इसके साथ
ही संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को केंद्र बिंदु मानकर मरीज के मकान के आसपास
के क्वार्टरों की परिधि को बफर जोन घोषित किया गया है। उपयुक्त अंकित क्षेत्रों
में किसी भी व्यक्ति एवं वाहन(जिला प्रशासन द्वारा प्राधिकृत व्यक्ति एवं वाहन को
छोड़कर) के आवागमन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। किसी के द्वारा भी उल्लंघन किए
जाने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं
के तहत कार्रवाई की जाएगी।
==============================
भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया पौधारोपण
रामगढ़। भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ के
तत्वधान में प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में रविवार
को छावनी परिषद वार्ड 6 अंतर्गत विकास नगर स्थित बूथ नंबर 49 , 54 एवं 55 में पौधारोपण किया गया।इस मौके पर सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि
पर्यावरण प्रकृति एवं जलवायु को संतुलन बनाए रखने के लिए पौधारोपण करना हम सभी का
कर्तव्य है, पेड़ पौधों से हमें ऑक्सीजन, दवाइयां, फल एवं छाया प्राप्त होता है। पेड़
लगाने के लिए सभी को पहल करने एवं जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है, ताकि प्रकृति का संतुलन बना रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में भाजपा के संजय
श्रीवास्तव, अरविंद सिंह एवं प्रदीप तिवारी आदि ने सहयोग किया।
==============================
सैनिकों की शहादत की बदौलत हमारा देश सुरक्षित है :
रंजन फौजी
रामगढ़। कारगिल विजय दिवस के 21 साल होने के उपलक्ष
में भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ ने रविवार को दिग्वार भारतीय जनता पार्टी के नए जिला
कार्यालय में चंदन एवं अन्य फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण कर शहीद सैनिकों को
श्रद्धा सुमन अर्पित कर कारगिल विजय दिवस मनाया। इस मौके नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष
प्रवीण मेहता कहा कि 3 मई 1999 में जब हमारी सेना को पाकिस्तानी सेना और
आतंकवादियों के द्वारा कारगिल में भारतीय सीमा के अतिक्रमण की सूचना मिली तो
भारतीय सैनिकों ने टाइगर हिल को अपने कब्जे में करने के लिए दिन रात दुर्गम एवं
विषम परिस्थिति में अदम्य शौर्य और साहस का परिचय देते हुए 26 जुलाई को कारगिल पर
भारत का तिरंगा झंडा फहराया। इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रंजन
फौजी ने कहा कि यह दिन उन शहीद सैनिकों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने का है
जो हंसते-हंसते अपनी मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। इस अवसर
पर मुख्य रूप से पूर्व सैनिक आरके सिंह, आनंद पांडेय, मनोज यादव, आनंद रावत, राकेश सिंह, सुशील कुमार सिंह, शिव शंकर शाह के साथ प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रंजीत सिन्हा, भाजपा नेता जागेश्वर प्रजापति, संजय शाह, विजय जायसवाल, रोबिन गुप्ता, मनोज गिरी, मनोज कुशवाहा, राजेश करमाली, आदि उपस्थित थे।
==============================
विहिप ने माँ छिन्नमस्तिका मंदिर की मिट्टी व भैरवी
संगम का जल मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या भेजा
रामगढ़। रविवार को विश्व हिन्दू परिषद झारखंड प्रदेश
के तत्वावधान मे समस्त झारखंड के हजारो देव स्थलो एवं सरना स्थलो का पवित्र मिट्टी
एव पवित्र नदियाँ का जल अयोध्य धाम के लिए राँची से अयोध्य के लिए रवाना हुए। माँ
छिन्नमस्तके की मंदिर मिट्टी ओर दामोदर भैरवी नदी के संगम स्थल से जल उठाकर भेजा
गया। अयोध्य मे 5 अगस्त को होने वाले श्री रामजन्मभूमि मे श्री राम मंदिर निर्माण को लेकर
मिट्टी जल भेजा गया। जहा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथो के द्वारा भूमि
पूजन कार्यक्रम होना तय हुआ है। अयोध्या जाने के क्रम मे विश्व हिन्दू परिषद के
झारखंड बिहार के क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू ने बताया की 5 अगस्त हमारे हिन्दू समाज के लिए गौरव का दिन है। हजारो सालो से जो संघर्ष
हिन्दूओ के द्वारा किया जा रहा था अब विराम लगने वाला है। अब भव्य राम मंदिर
बनेगा । इस को लेकर झारखंड के सभी धार्मिक
स्थल से जल मिट्टी भूमि पूजन कार्य मे समर्पित किया जायेगा। रवाना होने वाले मे
प्रदेश संगठन मंत्री देवी सिंह, प्रदेश मंत्री डाँ वीरेंद्र साहु, प्रदेश प्रचार
प्रसार प्रमुख संजय कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख अमर प्रसाद रवाना हुए। राँची से
अयोध्या के जाने के क्रम मे रामगढ पटेल चौक पर समाजिक कार्यकता राजेश ठाकुर के
द्वारा स्वागत किया। राजेश ठाकुर ने बताया की बहुत सौभाग्य की बात है की झारखंड
राज्य के सभी पवित्र मंदिरो की मिट्टी ओर जल श्री राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम
मे लगाया जायेगा। राजेश ठाकुर ने बताया की हम सब हिन्दू समाज अपने अपने घरो में दीया
जलायेगे ओर भगवान राम का अनुसरण करेगे। बहुत जल्द अब प्रभु श्रीराम का भव्य मंदिर
बनेगा।
==============================
नगर परिषद क्षेत्र के पैंकी में कालीकरण पथ का हुआ शिलान्यास
रामगढ़। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 06 के पैंकी
में 1 करोड़ 1 लाख की राशि से बनने वाले एन एच 33 बिरसा चौक पैंकी से अमृत नगर
पोचरा चौक तक बनने वाली कालीकरण पथ का शिलान्यास संयुक्त रूप से नगर परिषद अध्यक्ष
युगेश बेदिया, उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो के द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर
एवं नारियल फोड़ कर किया गया। मौके पर लोगो को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष युगेश
बेदिया ने कहा कि लोगों को बाहर निकलने में बहुत असुविधा होती थी क्योंकि कच्चे
सड़क में थोड़ा सा पानी मिलते ही कीचड़ भर जाता है। ग्रामीणों के मांग एवं लोगों की
असुविधा को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है। साथ ही उपाध्यक्ष मनोज
कुमार महतो ने कहा कि पथ निर्माण विकास का माध्यम है।सड़क से किसी क्षेत्र के
विकास की स्थिति झलकती है। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड पार्षद
चितु महतो,वार्ड पार्षद अर्जुन यादव,विभावि प्रभारी राजेश कुमार महतो,पवन यादव,अशोक यादव,विनोद महतो,जानकी यादव,संतोष यादव,अमित दास,संजय यादव,राकेश कुमार,पुजारी फुलेश्वर गिरी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।
==============================
माले कार्यकर्ता के शहादत दिवस पर दी गई
श्रद्धांजलि
रामगढ़। रविवार को भाकपा माले जिला सचिव भुवनेश्वर
बेदिया की अध्यक्षता में अरगडा बिरसा चौक स्थित पार्टी कार्यालय में 1991 में
कोयला माफियाओं के खिलाफ हुए आंदोलन में आठ साथियों ने अपनी शहादत दी। उन शहीदों
के 29वें शहादत दिवस पर भाकपा माले के वरिष्ठ नेता चंद्रिका राम ने झण्डोतोलन
किया। साथ ही साथियों द्वारा श्रद्धांजली अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
साथ ही आज के ही दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता डीपी बक्सी की पुण्यतिथी पर उनके अमूल्य योगदानों को याद करते हुए आज की परिस्थिति
में केन्द्र सरकार के जनविरोधी फैसलों जिसमें वैश्विक महामारी की आड़ में
सार्वजनिक उपक्रमों को बेचने, बढ़ती बेरोजगारी एवं गिरती हुई देश की अर्थव्यवस्था
पर गहरी चिंता जताई गई। मौके पर लक्ष्मण बेदिया, राजू विश्वकर्मा, सरयू बेदिया, छोटन मुंडा, विजेन्द्र प्रसाद,
रसिद अंसारी, सुजीत तांती, रामप्रसाद नायक, आलोक ठाकुर, लालकुमार बेदिया, फूलचंद करमाली, इस्तफा़क खान, लाला बेदिया आदि शारीरिक दूरी बनाते हुए शामिल हुए।
==============================
मिशन मोदी अगेन के झारखंड प्रदेश महामंत्री बनाए गए
ऋषिकेश सिंह
रामगढ़। मिशन मोदी अगेन पीएम संस्था का झारखंड प्रदेश
महामंत्री के रूप में रामगढ़ भाजपा नेता
ऋषिकेश सिंह को मनोनीत किया। रविवार को मिशन के प्रदेश अध्यक्षा सुमिति कच्छप के
द्वारा ऋषिकेश सिंह को प्रदेश महामंत्री के रूप में घोषणा की। इस पर ऋषिकेश सिंह
ने मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम गोपाल काका एवं प्रदेश के समस्त कार्यकारिणी को आभार
व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने मुझ पर विश्वास जताया है और उनके विश्वास पर मैं
खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि मैं पूरी निष्ठा के साथ संगठन के साथ
सर्वदा कार्य करता रहूंगा।
==============================
जिला प्रशासन गोला चारु पाथ घाटी पर भारी वाहनों के
आवागमन पर रोक लगाए : सुधीर मंगलेश
चितरपुर। दुलमी प्रखंड के गोला चारु पथ पर केझिया
घाटी में हो रही लगातार दुर्घटना से चितिंत होकर कांग्रेस के युवा नेता सह
समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने रविवार को घाटी का दौरा किया। इस दौरान समाजसेवी सुधीर
मंगलेश ने कहा कि तीन एक्सल भारी वाहनों को रोक के बाद भी जिला प्रशासन को ठेंगा
दिखाते हुए धड़ल्ले से भारी वाहनों का आवागमन जारी है। सुधीर मंगलेश ने कहा कि भारी
वाहनों के आवागमन से हाल के ही दिनों मे दो दर्जनों से अधिक लोगों की मौत हो चुकी
है। पथ निर्माण विभाग से सुरक्षा मानको को देखते हुए रोड का सुधार किया जाए साथ ही
जिला प्रशासन से आग्रह है कि भारी वाहनों पर रोक लगाया जाए। क्षेत्र के आईपीएल व
ब्रम्हपुत्रा फैक्ट्री से रोजाना बड़े वाहनों से डस्ट ले जाया जाता है इस क्रम मे
ट्रक से उडते डस्ट से लोगों की आंखों में चली जाती हैं। इस क्षेत्र के लोग परेशान
हैं। सुधीर मंगलेश ने बताया कि प्रतिदिन लगभग 100 से 150 हाईवा टस्ट लेकर जाता है,
इस कारण सड़कों पर धूल उड़ने से बाइक वालों के साथ-साथ सड़क के किनारे स्थित
दुकानदारों ग्राहकों एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। घाटी से होकर भारी
वाहनों को आवागमन पर रोक के बावजूद भी भारी वाहनों का आवागमन बेखौफ होकर हो रही
है। मौके पर युगलकिशोर महतो, अजय भोक्ता, मुकेश महतो, रुकेश महतो, बंटी कुमार,
मुरेश कुमार, शुभम कुमार, उतम कुमार, कालिचरण महतो आदि लोग मौजूद थे।
==============================
छेड़छाड़ के आरोपी सीसीएल कर्मी सह यूनियन नेता को
सीसीएल ने किया बर्खास्त
चितरपुर। सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट में डंपर ऑपरेटर
सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय सचिव रमेश विश्वकर्मा को महिला से
छेड़छाड़ मामले कोर्ट द्वारा ढाई साल की सजा सुनाए जाने के बाद शनिवार को सीसीएल
प्रबंधन द्वारा बर्खास्त कर दिया है। मामले के अनुसार रजरप्पा कॉलोनी की रहने वाली
महिला चिंता देवी ने रमेश विश्कर्मा पर घर मे घुसकर अभद्र व्यवहार एंव छेड़छाड़ का
मामला रजरप्पा थाना में दर्ज कराया था। पीड़ित महिला रिश्ते में आरोपी की भवाहू
लगती है। पुलिस अनुसंधान में मामला सही पाया गया। जिसके बाद रामगढ़ व्यवहार
न्यायालय ने आरोपी को ढाई साल की सजा सुनाई। इसके बाद सीसीएल प्रबंधन ने डंपर
ऑपरेटर सह यूनियन नेता रमेश विश्कर्मा को नौकरी से बर्खास्त कर दिया।
==============================
भाकपा माले ने मनाया 29वां शहादत दिवस, दी श्रदांजलि
बरकाकाना। भाकपा माले ने रैलीगढ़ा के शहीदों के
सम्मान में सहादत दिवस का आयोजन किया गया। रैलीगढ़ा के शहीदों का 29वां शहादत दिवस
एवं दिवंगत डीपी बक्शी के बरसी के स्मृति में भाकपा माले के वरिष्ठ नेता देवकी
नंदन बेदिया,नागेश्वर मुंडा,सुरेन्द्र कुमार बेदिया व नीता बेदिया ने घुटूवा के आवासीय कार्यालय में एक
मिनट का मौन धारण कर श्रद्धाजंली दी एवम डीपी बक्शी व रैलीगढ़ा के शहीदों को लाल
सलाम का नारा लगाया। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने कोरोना महामारी के संकट में
भी बीमारी से बचाव करते हुए सरकार की जनविरोधी नितियों के खिलाफ जनता की आंदोलन
एवं आवाज को बुलंद करने का संकल्प लिया। डीजल-पेट्रोल में मूल्य वृद्धि एवं मंहगाई
पर रोक लगाने,कृषि संबंधित कीटनाशक दवा,खाद,बीज,सब्सीडी में मुहैया करने,स्वयं सहायता समूह की ब्याज रहित कर्जा देने की मांग की गई और कोल ब्लॉक में
कमर्शियल माइनिंग निजीकरण के खिलाफ अगामी 18 अगस्त 2020 को कोल मजदूरों के हड़ताल
को सफल करने का आह्वान किया।
==============================
रोटरी ने किया ब्लीचिंग का छिड़काव, दिया पानी उबाल कर पीने की सलाह
बरकाकाना। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल एवम रोटरी सामुदायिक
संगठन के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को घुटुवा व हेहल के दर्जनों कुँए में
ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया। ब्लीचिंग का छिड़काव के साथ साथ रोटरी के सदस्यों
ने उपस्थित ग्रामीणों को इस बरसात के मौसम में पानी को उबालकर पीने की सलाह दी एवम
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव से लोगो को सोसल डिस्टेंस का पालन अवश्य रूप से
करने की सलाह दी।कार्यक्रम में उपस्थित रोटरी सेंट्रल के अध्यक्ष विवेक अजमेरा ने
कहा बारिश के मौसम में कुँए के साथ साथ जल जमाव पानी एवम नालियों में पूरे बरसात
के समय मे ब्लीचिंग का छिड़काव करना चाहिए जिससे आसपास के क्षेत्र स्वक्छ रहे और कम
से कम बीमारियों का सामना करना पड़े।मौके पर वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा,आरसीसी अध्यक्ष विश्वजीत साह, गौतम जालान, पंकज बगड़िया, अरविंद गोयल, पवन गोयल, विकास बंसल,संजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, कौशल गोयल, दिनेश यादव,रविन्द्र मुंडा,सुरेंद्र पांडेय, पवन कुमार राणा,मनोज कुमार, बलराम ठाकुर,हरिश बेदिया सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
================================
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट ,एक की मौत मौत, दस लोग हुए घायल
गोला। गोला प्रखंड क्षेत्र के बरलंगा थाना अंतर्गत सोकला गांव में रविवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। जिसमे दोनों पक्षों के दस लोग घायल हो गए।
सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला पहुंचाया गया। जहां
गंभीर रूप से घायल लगभग 45 वर्षीय देवानंद पटेल की मौत इलाज के
क्रम में हो गई । मारपीट की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने एक पक्ष से घायल चार लोगों सहित छह लोगों को हिरासत में लिया है। इस
संबंध में बताया जाता है कि प्रथम पक्ष के जयप्रकाश महतो पिता परान महतो निरंजन
महतो, कोला महतो, संदीप कुमार, संतोष कुमार आदि रविवार की सुबह पांच एकड़ पांच डीसमिल जमीन में धान रोपाई कर
रहे थे। इसी बीच दूसरे पक्ष के देवानंद पटेल और छत्रु महतो वहां पहुंच कर धान रोपाई का विरोध करने
लगे।जिसमें तू तू मैं मैं से बात बढकर मारपीट में बदल गई और जमकर मारपीट होने लगी
जिसमें 45 वर्षीय देवानंद पटेल पिता बलराम महतो गंभीर रुप से घायल हो गया। गंम्भीर
अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला लाया गया। जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जबकि मारपीट में दोनों तरफ से दस लोग घायल हो
गए। घायलों में जयप्रकाश महतो, निरंजन महतो, कोला महतो, संदीप कुमार, संतोष कुमार और छत्रु महतो शामिल है। घायलों में
छत्रु महतो का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना पाकर गोला इंस्पेक्टर व
बरलंगा पुलिस घटनास्थल पहुंची। इसके बाद सीएचसी पहुँचकर पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्ट्मार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया
है। एक पक्ष से घायल लोगों में छत्रु महतो और देवानंद पटेल, जिसमें देवानंद की मौत हो गई। दूसरे पक्ष से निरंजन महतो, पवन कुमार, कोलानाथ महतो, संदीप महतो, संतोष महतो, जितेन्द्र प्रसाद है। मारपीट की घटना के बाद जयप्रकाश महतो ने बरलंगा थाना में एक शिकायत दर्ज कराई है। जिसमें कहा गया है कि हमलोग खेत जोतने का
काम कर रहे थे। इस दौरान छत्रु महतो, प्रमोद महतो, देवानंद पटेल, कृष्णा महतो सभी अन्य लगभग 150 लोगों की संख्या
लेकर आए और मारपीट करने लगे। बताया जाता है कि लगभग पांच एकड़ जमीन में दोनों
पक्षों के बीच वर्षों से विवाद चल रहा है। गोला सर्किल इंस्पेक्टर संजय कुमार
गुप्ता ने बताया कि मारपीट की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों
को अस्पताल पहुंचाया गया। मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है। समाचार
लिखे जाने तक मामले में थाना में केस दर्ज नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में
कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर भेजा है।
पुलिस की लापरवाही का नतीजा
जिस 5 एकड़ जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट
हुई है। उस जमीन में दो पक्षों के बीच विवाद कई वर्षों से है। मामले में न्यायालय
से निपटारा करने का प्रयास किया गया। परंतु फैसला नहीं हो पाया। एक पक्ष की सुने, तो वह मामले को लेकर कई बार बरलंगा थाना पुलिस, जिला पुलिस के साथ अंचल
कार्यालय गोला का दरवाजा खटखटाया है। जमीन की मापी होनी थी। एसपी को लिखित सूचना
देते हुए कहा गया है कि बरलंगा थाना पुलिस एक तरफा कार्रवाई करती है। पुलिस एक
पक्ष की सुनती है और दूसरे पक्ष को डांट फटकार कर भगा देती है। बताया जाता है कि
हाल ही में जमीन में एक पक्ष ने धान का बिचडा लगाया था। जिसे किसी ने दवा देकर जला दिया। जिसकी शिकायत थाना और पुलिस के अधिकारी के पास की गई थी।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment