आज का मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- फल विक्रेताओं के लिए नया स्थान हुआ चिन्हित, 13 तक करें आवेदन
- कोरोना से ठीक हुए 27 मरीजों को भेजा गया घर
- मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी व अन्य सुविधा के लिए प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
- अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की रामगढ़ प्रधान कार्यालय में हुआ बैठक
- उप विकास आयुक्त ने स्वतंत्रता दिवस के तैयारियों का लिया जायजा
- जन्माष्टमी पर स्कूल में किया गया कार्यक्रम
- सर्व भौम भारत ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
- हेमंत सरकार से आग्रह है की आदिवासी कोड लागू करें : देव कुमार
बरकाकाना खबर
- कोविड केयर सेंटर से 30 संदिग्ध में 27 हुए कोरोना मुक्त,लोगो का हुआ स्वागत
गोला खबर
- बागवानी योजना से ग्रामीण किसान व मजदूरो को लाभ मिलेगा : ममता देवी
खबरें विस्तार से
फल विक्रेताओं के लिए नया स्थान हुआ चिन्हित, 13 तक करें आवेदन
रामगढ़। छावनी क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले सभी फल
विक्रेताओं को छावनी परिषद,
रामगढ़ द्वारा
सूचित किया गया है कि छावनी परिषद के द्वारा नए बस स्टैण्ड के पीछे की जगह को
छावनी फल मार्केट के रुप में चिन्हित किया गया है। इस हेतु सर्वे कार्य जारी है। कृपया विक्रेतागण
अपनी जानकारी छावनी कार्यालय के साथ 13 अगस्त 2020 शाम 5 बजे तक साझा करें। पुनः
यह सूचित किया गया है कि फल मार्केट के अलावा छावनी क्षेत्र में अन्य जगह फल बेचना
पूरी तरह वर्जित होगा।
==============================
कोरोना से ठीक हुए 27 मरीजों को भेजा गया घर
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को रामगढ़ जिला
अंतर्गत 27 व्यक्तियों को
डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 10
रामगढ़, 1 पतरातू, 1 दुलमी, 5 गोला, 9 मांडू एवं 1 चितरपुर प्रखंड से
है। घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला
नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल
कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार
पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम
क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की
जाएगी।
==============================
मजदूरों ने न्यूनतम मजदूरी व अन्य सुविधा के लिए प्रबंधक को
सौंपा ज्ञापन
रामगढ़। झारखंड इस्पात प्राइवेट लिमिटेड हेसला में कार्यरत
मजदूरों ने मंगलवार को स्थानीय नेताओं के साथ बैठक कर प्रबंधक महोदय को अपना मांग
पत्र सौंपा। मांग पत्र के माध्यम से मजदूरों ने प्रबंधक महोदय से कहा कि न्यूनतम
मजदूरी एवं अन्य सुविधा सभी मजदूरों को दिया जाए। मजदूरों ने कहा कि हम सभी को
सुविधा के नाम पर ना तो मास्क, सैनिटाइजर एवं जूता या सुरक्षा से संबंधित कोई
भी यंत्र नहीं दिया जाता है। मजदूरों ने बताया कि विगत 6 महीने से गुड और साबुन
मिलता था वह भी बंद कर दिया गया है और तो मजदूरी के नाम पर रु 210 दिया जाता है,जो कि किसी भी
तरह का श्रम कानून का पालन नहीं है।कुछ दिनों पूर्व फैक्ट्री में कार्यरत मजदूर
बुद्धू उरांव को अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसका इलाज
रांची में हो रहा है लेकिन फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किसी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं
की जा रही है। मजदूरों ने कहा कि 10 दिनों के झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित
न्यूनतम मजदूरी व अन्य सुविधा बहाल किया जाए ताकि आगे शांति बना रह सके।इस मौके पर
जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों में नगर परिषद अध्यक्ष युगेश बेदिया, लक्ष्मण बेदिया,प्रदीप ठाकुर
नरेश बेदिया, कृष्णा कुमार, वीरेंद्र बेदिया,प्रकाश मुंडा,जमाल अंसारी,साहिल अंसारी, धनंजय चौहान सहित
अन्य मौजूद रहे।
==============================
अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की रामगढ़ प्रधान कार्यालय में हुआ बैठक
रामगढ । अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ (एजेकेएसएस) की बैठक रामगढ़ के प्रधान
कार्यालय में मंगलवार को हुआ जिसकी अध्यक्षता अखिल झारखंड कोयला मजदूर श्रमिक संघ
के केंद्रीय अध्यक्ष रोशन लाल चौधरी ने किया ।इस बैठक का मुख्य मुद्दा विभिन्न
क्षेत्रों में संगठन की मजबूती पर और सभी क्षेत्रों में मेंबर शीप पर चर्चा हुई
।इस बैठक में उपस्थित कार्यकारी अध्यक्ष आरबी ठाकुर, महासचिव सतीश कुमार सिन्हा और पूरे से सीसीएल के हर क्षेत्र के अध्यक्ष और
सचिव शामिल हुए ।जिसमें दिनेश कुमार वर्मा , संजय मिश्रा, रामजी सिंह, संतोष विश्वकर्मा ,आनंद कुमार सिंह, सन्नी कुमार, इंद्रजीत चौधरी, संतोष महतो,मदन महतो ,रमेश कुमार,बुंदेलीय कुमा,राजेंद्र कुमार महतो , देव कुमार बेदिया, किशन महतो,रविंदर वर्मा,किशन लाल साहू,प्रदीप कुमार अग्रवाल,नंद किशोर महतो,नागेश्वर महतो,हर्ष कुमार,नीरज मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।
==============================
उप विकास आयुक्त
ने स्वतंत्रता दिवस के तैयारियों का लिया जायजा
रामगढ़। उप विकास
आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला समाहरणालय सभागार
में आगामी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के
दौरान उप विकास आयुक्त ने अधिकारियों के साथ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित
होने वाले समारोह के संबंध में हो रही तैयारियों की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। इस
दौरान नजारत उप समाहर्ता डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन के द्वारा उप विकास आयुक्त को
समारोह के आयोजन हेतु अब तक हुई तैयारियों की जानकारी दी गई। नजारत समाहर्ता ने उप
विकास आयुक्त को बताया कि कार्यक्रम के आयोजन हेतु चिन्हित सदो कान्हो मैदान में
जमीन समतलीकरण का कार्य तेज गति से चल रहा है एवं उसे जल्द से जल्द संपन्न करा
लिया जाएगा। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान अतिथियों, अधिकारियों एवं अन्य लोगों के बैठने हेतु अनिवार्य रूप से
सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है। मुख्य आयोजन स्थल पर शौचालय एवं पेयजल
की व्यवस्था भी की जा रही है। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने वरीय अधिकारियों को
निर्देश दिया कि कार्यक्रम के आयोजन के दौरान सरकार द्वारा कोरोना से बचाव हेतु जारी
किए गए गाइडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन किया जाए सभी लोग पूरे समय मास्क लगाकर
रखें एवं किसी भी जगह पर एक साथ ज्यादा लोग जमा ना हो।उप विकास आयुक्त ने
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु किए गए कार्यों के संबंध
में भी अधिकारियों के साथ विस्तार पूर्वक चर्चा की। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त
ने स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु जिला के अलग-अलग विभागों को दिए गए
दायित्वों के प्रति हो रहे कार्यों की भी समीक्षा की।गौरतलब हो कि स्वतंत्रता दिवस
का मुख्य समारोह स्थानीय सिदो कान्हों मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे से शुरू होगा। बैठक के दौरान
नजारत उप समाहर्ता, जिला योजना
पदाधिकारी, जिला परिवहन
पदाधिकारी, कार्यपालक
अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक
अभियंता भवन निर्माण सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
==============================
जन्माष्टमी पर स्कूल में किया गया कार्यक्रम
रामगढ़। सोमवार को श्री
कृष्ण विद्या मंदिर, रामगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी
के शुभ अवसर पर बच्चों ने ऑनलाइन श्रीकृष्ण और राधा के वेशभूषा में अपनी प्रस्तुति
दी एवं बच्चों ने कृष्ण के जीवन के बारे में बहुत कुछ बताया। बच्चों ने ऑनलाइन
कृष्ण के जीवन से संबंधित झांकियां प्रस्तुत की। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने
कृष्ण के बाल रूप की तथा राधा रानी से जुड़ी कथाओं का मंचन कर लोगों को मंत्रमुग्ध
कर दिया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक - शिक्षिकाएं एवं विद्यालय के
प्राचार्य जॉर्ज माइकल निस ने बच्चों की सराहना की एवं उन्हें प्रोत्साहित किया
तथा कृष्ण के कर्म सिद्धांत को अपने जीवन में उतारने की अनुशंसा की।
==============================
सर्व भौम भारत ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
रामगढ़। मंगलवार को शहर के गोरियारीबाग में महाबीर निवास के प्रांगण में सर्व भौम भारत
संस्था के द्वारा स्व जोधन महतो की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
किया गया। जिसमे कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए केवल संस्था के वरिष्ठ
पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया तथा स्व जोधन महतो को श्रद्धांजलि देते हुए मिशन
कफन का भी आगाज किया गया। मौके पर संस्था के संस्थापक टीसी बॉबी ने कहा कि स्व जोधन महतो जी
ने समाज में जो कुर्बानिया दी है, उन्हें युं ही व्यर्थ नहीं जाने देंगे।
==============================
हेमंत सरकार से आग्रह है की आदिवासी कोड लागू करें : देव कुमार
रामगढ़। मंगलवार को अरगडा क्षेत्र के आदिवासी समुदाय सह
एजेकेएसएस श्रमिक नेता देवकुमार बेदिया ने कहा कि झारखण्ड में हेमंत सोरेन की
अगुवाई में सरकार चल रही है और यहीं सही समय है सरकार सरना धर्म कोड को लागू करें।
उन्होंने कहा की आज आदिवासियों को एक धर्म कोड नहीं होने से उनकी पहचान खतरे में
है। आदिवासियों की सही संख्या का पता नहीं चल पाता है। आए दिन आदिवासियों
की संख्या घटती जा रही है,जो चिंता का विषय है। सरकार आदिवासियों पर कोई भी चिंता
नहीं कर रही है, केवल वह अपनी खजाना भर रही है। इसी तरह होता रहा तो आने वाले
दिनों में आदिवासियों का नामो निशान मिट जाएगा। इसीलिए हम आदिवासी समाज के लोग
मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि सरना कोड को जल्द से जल्द लागू करें, ताकि
आदिवासियों की सुरक्षा हो सके।
==============================
कोविड केयर सेंटर से 30 संदिग्ध में 27 हुए कोरोना मुक्त,लोगो का हुआ
स्वागत
बेहतर चिकित्सीय सेवा देने के लिए हमारी पूरी टीम दृढ़संकल्प
है - डॉ दिनेश कुमार
बरकाकाना। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सह कोविड केयर सेन्टर
से तीस संदिग्ध में सत्ताईस लोग हुए कोरोना मुक्त। प्राप्त जानकारी के अनुसार
पतरातू प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकाकाना को कोरोना केयर
सेंटर बनाया गया है जिसमें पतरातू प्रखंड के संदिग्ध मरीजों को रख कर उचित इलाज
किया जाता है। केयर सेन्टर में रह रहे तीस मरीजो में सत्ताईस मरीज हुए कोरोना
मुक्त। कोरोना मुक्त हुए सभी सत्ताईस मरीजों के चेहरे पर लौटी मुस्कान। सभी लोगो
ने उपस्थित डॉक्टरों की टीम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को धन्यवाद दिया। मौके
पर उपस्थित पतरातू प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार ने सभी कोरोना मुक्त
लोगो को बधाई देते हुए आगे सात दिनों तक घर मे एकांतवास रहने की सलाह दी। बताते
चलें कि पतरातू प्रखंड के चिकित्सीय सेवा डॉ दिनेश कुमार के मार्गदर्शन में उनके
सहयोगियों के द्वारा बेहतर सेवा प्रदान की जा रही है जिससे कुशल नेतृत्व एवम अच्छे
ब्यवहार का परिचय दे रहे है। मौके पर डॉ स्वराज,डॉ रितुराज सिंह सहित कई अन्य सहकर्मी एवम
सफाईकर्मी मौजूद रहे।
==============================
बागवानी योजना से ग्रामीण किसान व मजदूरो को लाभ मिलेगा :
ममता देवी
गोला। प्रखंड क्षेत्र के सरला खुर्द में बिरसा हरित ग्राम
योजना के तहत लाभुक निर्मल करमाली के जमीन पर फलदार पौधों का पौधारोपण शुभारंभ
स्थानीय विधायक ममता देवी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक ममता देवी ने कहा
कि उपरोक्त योजनाओं
के क्रियान्वयन से बड़े पैमाने पर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण एवं
प्रवासी मजदूरों को उनके अपने गांव में ही रोजगार मुहैया कराया जा रहा है। इससे
उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने के साथ साथ ही जिला को जल स्वाबलंबन की ओर ले जाने में
सहायक होगा। मौके पर उपस्थित ज्ञानी भोला महतो, तस्लीम अहमद, दीपक कुमार, पूनम
देवी, सुनीता देवी, मुकेश महतो, गौरी शंकर महतो, कमलेश महतो, मानिक पटेल, सुभानी
अंसारी ,अमित कुमार, देवलाल कुमार, प्रदीप महतो आदि उपस्थित थे।
Posed By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment