आज का मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- विधायक ममता देवी ने मनरेगा कर्मियों की समस्याओं से मंत्री आलमगीर आलम को कराया अवगत
- भाकपा माले सिरका-अरगडा संयुक्त ब्रांच कमिटी हुई पुनर्गठित
- कोरोना से ठीक होने पर फूल माला पहना कर किया गया स्वागत
- जन्माष्टमी के अवसर पर भारतीय वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन
- जनता का सेवा ही सर्वोपरि : अर्जुन कुमार
- मंदिर और शमसान घाट के नाम पर किया जा रहा रैयत भूमि लुटने का प्रयास : धनेश्वर महतो
बरकाकाना खबर
- परवरिश मार्गदर्शिका आँचल बना लोगो की पहचान, बच्चों के लालन पालन में बनेगा सहायक
खबरें विस्तार से
विधायक ममता देवी ने मनरेगा कर्मियों की समस्याओं से मंत्री
आलमगीर आलम को कराया अवगत
रामगढ़। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे मनरेगा
कर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए रामगढ़ विधायक ममता देवी बुधवार को राज्य
के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम से मुलाकात की एवं इस आशय का एक मांग पत्र भी
सौंपा। विधायक महोदया ने माननीय मंत्री से कहा कि लंबे समय से मनरेगा के सभी कर्मी
अति अल्प मानदेय में सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में
अपनी अहम भूमिका निभाते हुए राज्य की सेवा कर रहे हैं। इनके परिवार के भरण-पोषण
हेतु माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय एवं दिशा निर्देशानुसार अन्य सरकारी सेवकों
की भांति सभी सुविधाएं प्रदान करते हुए स्तरीय मानदेय भुगतान निर्धारित किया जाना
अत्यंत अपरिहार्य है। इनका जीवन बीमा एवं स्वास्थ्य बीमा करवाना भी अत्यंत आवश्यक
है। विधायक महोदया की बातों को ग्रामीण विकास मंत्री ने गंभीरता पूर्वक सुना एवं
आश्वासन दिया की वे स्वयं मनरेगा कर्मियों की व्यथा को वह समझते हैं एवं उनकी
समस्याओं के समाधान के लिए जल्द ही मनरेगा कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता कर
उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में प्राथमिकता से पहल की जाएगी।
==========================
भाकपा माले सिरका-अरगडा संयुक्त ब्रांच कमिटी हुई पुनर्गठित
रामगढ़। बुधवार को अरगड्डा रोलर चौक में शहीद-ए-आजम भगतसिंह
स्मृति भवन अरगडा में वैश्विक महामारी कोविड 19 के
दिशा-निर्देशों के अनुरूप भाकपा माले पर्यवेक्षक लक्ष्मण बेदिया की अध्यक्षता में अरगड्डा-सिरका
संयुक्त 9 सदस्यीय ब्रांच कमिटी पुनर्गठित की गई। जिसमें सभी सदस्यों
कि आपसी सहमति से राजू विश्वकर्मा का पार्टी ब्रांच सचिव एवं कमिटी के सभी सदस्यों
लालदेव करमाली, सुजीत तांती, चंद्रिका राम, करमचंद उरांव, दिगम्बर रजक, रविशंकर सिंह, प्रदीप तुरी एवं
श्रीमती दीपा देवी आदि ने सामाजिक एवं राजनैतिक मुद्दों पर आजीवन संघर्ष करने का
संकल्प लिया। सभी सदस्यों कि आपसी सहमति से पर्यवेक्षक लक्ष्मण बेदिया द्वारा
प्रवासी मजदूरों की समस्यायों की सविस्तार चर्चा भी की गई जिसके तहत उन्हें रोजगार
देने एवं बेरोजगार रखने कि स्थिति में बेरोजगारी भत्ता रूपए 10000 की मांग रखी तथा
राज्य सरकार पर अविलंब उसके समाधान करने का दबाव बनाने की बात कही और प्रतिसदस्य
दस नये सदस्यों की भर्ती का लक्ष्य निर्धारित किया गया।
==========================
कोरोना से ठीक होने पर फूल माला पहना कर किया गया स्वागत
रामगढ़। आजसू पार्टी नगर सचिव नीरज मंडल एवं समाजसेवी रानी
प्रियंका के द्वारा बुधवार को वार्ड नंबर 5 छोटकी मुराम निवासी
करमजीत सिंह जग्गी जो कि कोरोना से ठीक होने पर वापस अपने घर लौटने कि खुशी में
फूल माला पहनाकर एवं आतिशबाजी कर खुशियों का जाहिर किया गया। मौके पर समाजसेवी
रानी प्रियंका ने कहा कि कोविड-19 बीमारी से हमें डरना नहीं
लड़ना है एक दूसरे से दिल की दूरी मिटाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हमेशा करना
है एवं हाथों को हमेशा साबुन से यह हैंडवास से धोने का हमेशा प्रयास करना है, तभी
जाकर हम कोविड-19 महामारी से एक दूसरे को बचा सकते हैं। स्वागत करने वालों
में सरदार जोगिंदर सिंह जग्गी , करमजीत कौर जग्गी, पप्पू गुप्ता, अजय गोस्वामी,संतोष साहू मौजूद
रहे थे।
==========================
जन्माष्टमी के अवसर पर भारतीय वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन
रामगढ़। संस्कृत बाल केंद्र में कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर
पर भारतीय वेशभूषा पर बच्चों के बीच आकर्षक एवं रोचक मनमोहक संस्कृत प्रतियोगिता
का भव्य आयोजन संस्कृत बाल केंद्र परिसर में किया गया। इस भारतीय वेशभूषा
प्रतियोगिता में ऑनलाइन के माध्यम से बच्चों ने अपने घर से सुंदर प्रस्तुति
संस्कृत में संवाद राम, कृष्ण ,बलराम, राधा ,सुदामा बनकर कर रहे थे। सभी बच्चे
कृष्ण सुदामा बलराम और राधा बनकर अपने मुखारविंद से संस्कृत का शुद्ध उच्चारण कर
रहे थे और एक दूसरे से संवाद कर रहे थे ऑनलाइन कार्यक्रम देखते ही बन रहा था। इस
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ बाल केंद्र के छोटे भैया हर्ष आनंद तेजस्वी के द्वारा
शुद्ध मंत्र उच्चारण और मंगलाचरण से किया गया। कार्यक्रम का विषय प्रवेश डॉ सुनील
कुमार कश्यप संस्कृत भारती के जिला संयोजक ने विषय प्रवेश कराते हुए रामकृष्ण राधा
बलराम सुदामा के जीवन को कृतार्थ करने पर बल देते हुए उन्होंने सभी बच्चों को
प्रतिदिन संस्कृत का मंत्र उच्चारण करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव अमर कुमार चौधरी ने कहा कि इस लॉकडाउन में भी इतने
रुचि लेकर छात्र ऑनलाइन अपनी भारतीय वेशभूषा को संस्कृत में प्रस्तुत कर रहे हैं
यह अपने आप में कृतार्थ है और प्रशंसनीय है। ऐसे कार्यक्रमों से ही हमारी भारतीय
संस्कृति की पहचान होती है। विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर चंद्रकांत शुक्ला
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित दरभंगा विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति और रांची
विश्वविद्यालय के पूर्व विभागाध्यक्ष ने कहा कि आज कृष्णा जन्माष्टमी के अवसर पर
इस तरह का भारतीय वेशभूषा प्रतियोगिता का जो आयोजन किया गया है निश्चित ही
प्रशंसनीय है और ऐसे ही कार्यक्रमों से हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान होती है। बच्चों
की संख्या को देखकर सीनियर और जूनियर ग्रुप में बांटा गया जूनियर ग्रुप का प्रथम
हर्ष आनंद तेजस्वी सेंटेंस स्कूल कैथा को प्रथम स्थान, भरेचनगर डीएवी वर्तिका
गोस्वामी को द्वितीय स्थान, तृतीय स्थान अनुष्का प्रिया भरेचनगर डीएवी को दिया गया।
सीनियर ग्रुप में प्रथम हर्षिता डीएवी
त्रिशिता स्वप्निल बनर्जी और उत्कर्ष
को क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय डीएवी भरेचनगर मैं स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन
कुमारी प्रतिमा और शांति पाठ ईशा उमंग
कश्यप ने की इसके बाद कार्यक्रम की
समाप्ति की घोषणा की गई।
==========================
जनता का सेवा ही सर्वोपरि : अर्जुन कुमार
रामगढ़। दुलमी प्रखण्ड के समाजसेवी व भावी जिला पार्षद अर्जुन
कुमार के नेतृत्व में बुधवार को प्रखण्ड के ईचातु पंचायत अंतर्गत ईचातु,जामसिंघ,दुलमी,चटाक गांवों में
कुआं, नाली व जल जमाव वाले क्षेत्रों में ब्लिचिंग पाउडर का
छिड़काव किया गया। इस अवसर पर भावी जिला पार्षद ने कहा कि बरसात के मौसम में कुआं
और अन्य जलस्त्रोतों में कीटाणु और विषाणु पनपने की संभावना बढ़ जाती है, जिससे लोगों के स्वास्थ्य
में खासा बुरा असर बनने का संभावना रहता है, ब्लिचिंग पाउडर
के छिड़काव से कीटाणु और विषाणु का नाश होता है। इस मौके पर लोगों
से भी मेल मिलाप हुआ लोगों ने इस कार्य के लिए समाजसेवी अर्जुन कुमार का खूब
सराहना करते हुए उनके हर कदम पर उनके साथ चलने का संकल्प लिया।कई अन्य सामाजिक
संगठनों ने भी साथ देने की बात कहीं। अर्जुन कुमार के नेतृत्व में उपस्थित लोग
मुकेश कुमार ,चितरंजन कुमार, राकेश कुमार ,विशाल कुमार, दिगंबर राम ,सोहित ,सोहित कुमार ,अंगद कुमार, मंजय कुमार ,शाहिद अली, इसत्याक अंसारी ,विकास कुमार, दीपक कुमार ,भुनेश्वर करमाली,बसंत कुमार सहित आदि
मौजूद रहे।
==========================
मंदिर और शमसान घाट के नाम पर किया जा रहा रैयत भूमि लुटने
का प्रयास : धनेश्वर महतो
रामगढ़। गिद्दी थाना के अंतर्गत बूमरी निवासी धनेश्वर महतो पिता
लालजी महतो द्वारा बुधवार को रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को आवेदन दिया गया कि
मंदिर एवं श्मशान घाट के नाम पर उनकी रैयती भूमि लूटने का प्रयास कुछ स्थानीय
लोगों द्वारा किया जा रहा है। आवेदन में धनेश्वर महतो ने लिखा है कई सालों से
विवाद कर लूटने का प्रयास किया जा रहा है जिसे आज से 53 वर्ष पूर्व भूमि
के वैध स्वामी गुरसहाय बेलथरिया से धनेश्वर महतो के दादा डोमन महतो द्वारा खरीदा
गया था। वर्तमान में उनके हिस्से में 3.87 एकड़ भूमि पर
संयुक्त रूप से दखल कार रहकर खेती-बारी करते आए हैं। उन्होंने आवेदन में कंजगी एवं
डुमरी गांव के निवासी कुलदीप बेदिया , जयनंदन गोप, कजरू करमाली इलूआ
करमाली, आकाश करमाली, डेगन बेदिया एवं
अन्य लोगों द्वारा खेती बारी करने पर वर्ष 2012 से उनके और उनके
परिवार के खिलाफ झूठे मुकदमों में फंसा कर जमीन हड़पने की साजिश रची जा रही है।
उन्होंने कजरू करमाली द्वारा उन पर झूठा मुकदमा दायर किया गया जिसे बाद में सत्र
न्यायाधीश हजारीबाग द्वारा बरी किया गया था। इस घटना के बाद पुनः कालीचरण बेदिया द्वारा हरिजन आदिवासी एक्ट के
तहत उनके भाइयों के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया जिसे बाद में शिकायतकर्ता द्वारा
सुलहनामा कर स्वीकार किया गया कि यह शिकायत ग्रामीणों के बहकावे में दायर किया गया
था। धनेश्वर महतो ने आवेदन में लिखा कि उन पर केस और मुकदमा कर समय-समय पर फसाया
जा रहा है ताकि उनकी रैयत भूमि को श्मशान घाट और मंदिर की जमीन बताकर षड्यंत्र रचा
जा सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उस जमीन पर कभी लाल झंडा गाड़ने का प्रयास
करते हैं तो कभी उनसे रंगदारी की मांग की जाती है। उन्होंने बताया कि विवाद बढ़ने
के बाद गिद्दी थाना द्वारा कागजात प्रस्तुत करने को कहा गया मगर उन लोगों की ओर से
कभी कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किए गए साथ ही समय-समय पर उन पर झूठा केस करने का
प्रयास किया जा रहा है और बलपूर्वक उनकी जमीन से उन्हें बेदखल करने का प्रयास हो
रहा है। धनेश्वर महतो ने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप कर दोषियों के खिलाफ
उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया।
==========================
परवरिश मार्गदर्शिका आँचल बना लोगो की पहचान, बच्चों के लालन
पालन में बनेगा सहायक
बरकाकाना। दिव्यांगता के
क्षेत्र में दिव्यांगों के बीच अलग पहचान बनाने वाले विशेषज्ञ राहुल मेहता ने
निकाली अपनी नई किताब आँचल जो कि बच्चों के परवरिश के लिए मार्गदर्शन का काम करेगी,बनेगा माता पिता
और अभिभावकों का शार्थी। अपने निजी कार्यो
की वजह से पहुचे बरकाकाना में प्रेसवार्ता के दौरान राज्य दिव्यांगजन सलाहकार
समिति झारखंड सरकार के सदस्य सह लेखक राहुल मेहता ने बताया आँचल में दर्शाए वाक्य
एवम शब्द केवल दिव्यांग बच्चों के लिए ही नहीं बल्कि साधारण बच्चों के परवरिश में
भी किताब कारगर साबित होगा।उन्होंने बताया क़िताब में बच्चों के मानसिक विकास,परवरिश कौशल, सामाजिक मापदंड
जैसे अनेकानेक बातों का जिक्र है जिसे माता पिता एवम अभिभावकों का मदद करेगा।बताते
चलें कि किताब के सहायक भूमिका के रूप में सृजन फाउंडेशन हजारीबाग का अहम योगदान
है।जानकारी के अनुसार किताब के जरिए वर्तमान में दृष्टि वाधित दिव्यांग एवम श्रवण
वाधित दिव्यांग के लिए सभी मापदंडों को पूरा करते हुए अहम भूमिका निभा रहा है।
No comments:
Post a Comment