#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (23 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, August 23, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (23 अगस्त 2020)

 

मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • चुट्टुपालु घाटी में जोरदार सड़क दुर्घटना  
  • सादगी के साथ गणपति महाराज का हुआ विसर्जन
  • भूमाफिया द्वारा किए गए झूठे मुकदमें को वापस लेने की मांग
  • सामान्य वर्ग के लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है हेमंत सरकार : सिसोदिया

चितरपुर खबर

  • रजरप्पा पुलिस की छापेमारी में 44 गौवंश बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार

रजरप्पा खबर

  • विकास का कार्य निरन्तर जारी रहेगा : चंद्रप्रकाश चौधरी

खबरें विस्तार से

चुट्टुपालु घाटी में जोरदार सड़क दुर्घटना  

ट्रक ने 4 गाड़ियों को मारा टक्कर, 2 की मौत,4 घायल

रामगढ़। रामगढ़-रांची एनएच 33 पर मौत की घाटी के नाम से प्रचलित चुट्टुपालु घाटी में रविवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक ट्रक ने चार गाड़ियों को रौंदा दिया ,जिससे मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई इसके अलावा एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी विद्या शंकर ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचे पेट्रोलिंग टीम ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार रांची की ओर से आ रहे एक 12 चक्का ट्रक ने अपने आगे चल रहे तीन स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक ने पहले स्कूटी जेएच 01 डीआर 9158 को धक्का मारा। इसके बाद जेएच 01 डीई 4000 और जेएच 01 एएम 5544 को धक्का मार दिया। इस हादसे में स्कूटी पर सवार महेश महतो 32 वर्ष और श्याम कुमार महतो 26 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों चुट्टुपालु गांव के रहने वाले थे। इसके अलावा एक महिला व एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीनों स्कूटी को धक्का मारने के बाद, उस ट्रक ने अपने आगे चल रहे एक टाटा 709 डब्ल्यूबी 19 के 1590 को भी जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मिनी ट्रक पलट गया। ट्रक पर सवार चालक और खलासी दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें भी पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है।

=======================

सादगी के साथ गणपति महाराज का हुआ विसर्जन

रामगढ़। जारा टोला स्थित शिवपुरी कॉलोनी में शिवपुरी युवा मंच द्वारा गणपति महोत्सव के बाद रविवार को सादगी के साथ विसर्जन कर दिया गया। कॉलोनी के लोगों ने गणपति महाराज के जयकारे लगाते हुए गणेश भगवान का विसर्जन किया। विसर्जन के दौरान किसी भी तरह के गाजे-बाजे का प्रबंध नहीं किया गया था सदस्यों ने कहा कि कोरोना को देखते हुए किसी भी प्रकार से ऐसी कोई व्यवस्था नहीं की गई थी जिससे लोगों की भीड़ लगे। विसर्जन से पहले शिवपुरी कॉलोनी की लोगों ने गणपति महाराज की पूजा एवं हवन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कॉलोनी की महिलाओं ने विसर्जन से पूर्व गणपति महाराज को चंदन टीका लगाया और गणपति बप्पा मोरया के नारे लगाए। इस दौरान शैलेंद्र सिंह,विकास सिंह,विनोद कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, रामानंद मिश्रा, बाबूलाल राम, शत्रुघ्न प्रसाद, राजेश कुमार,संतोष कुमार, अंकित कुमार, एसएन सिंह ,रितेश पासवान,नीलेश उपाध्याय, प्रभात राठौड़, प्रभास राठौड़,  विक्रांत राठौर, एनएन पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।

=======================

भूमाफिया द्वारा किए गए झूठे मुकदमें को वापस लेने की मांग

रामगढ़। रविवार को सिरका बिरसा चौक में कोविड-19 के निर्देशों के अनुरूप आदिवासी समुदाय के लोगों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई। जिसका अध्यक्षता कुलदीप बेदिया एवं संचालन राजेश बेदिया ने किया। विभिन्न गांवों जिसमें कंजगी, बूमरी, चपरी, पडरिया, बड़का चुम्बा, छोटका चुम्बा, बुंडू, सूईयाडीह, टोंगी, अरगडा, सिरका, कहुआ बेड़ा, हेसला, महुआ टांड़, मनुवा फूलसराय आदि गांवों से शामिल हुए दलित एवं आदिवासी जनों ने 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के दिन बूमरी कंजगी गांव में पुलिस संरक्षण में सरना झण्डा उखाड़े जाने कि कड़ी निंदा करते हुए जिला प्रशासन से संबंधित लोगों पर एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई। साथ ही ग्रामीणों पर मिथ्यापवाद लगाते हुए भू माफियाओं द्वारा किए गए झूठे मुकदमे तत्काल वापस लेने की मांग की गई। उक्त अवसर पर लक्ष्मण बेदिया, लाली बेदिया, डेगन बेदिया, राजू विश्वकर्मा, जयनंदन गोप, धन्नेलाल बेदिया, रामबृक्ष बेदिया, किस्टो बेदिया, छोटन मुंडा, चंद्रिका राम, लालदेव करमाली, लाका बेदिया, धनेश्वर मुंडा, करमचंद उरांव, शिवदेव बेदिया, गणेश करमाली, कजरू करमाली, छोटेलाल करमाली, पर्याग बेदिया, लालचंद बेदिया, सुरेश बेदिया, बैजनाथ बेदिया, तिलेश्वर बेदिया एवं परमेश्वर बेदिया आदि उपस्थित रहें।

=======================

सामान्य वर्ग के लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है हेमंत सरकार : सिसोदिया

रामगढ़। हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दीपक सिसोदिया ने रविवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि झारखंड सरकार के भवन प्रमंडल विभाग ने तमाम नियमों की अनदेखी कर विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटरों के सभी पद आरक्षित कर दिए हैं और विभाग ने इसके लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी एसबीसी एक्सपोर्ट लिमिटेड को पत्र लिखकर स्पष्ट किया है की अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के ऑपरेटर को ही भेजा जाए और विभाग ने असंवैधानिक तरीके से सामान्य वर्ग के कंप्यूटर ऑपरेटरों को हटा दिया है। श्री सिसोदिया ने कहा कि सामान्य वर्ग के लोगों के साथ नाइंसाफी कर रही है हेमंत सरकार। भवन निर्माण विभाग की संचिका पर जारी आदेश को आने वाले दिनों में दूसरे विभाग ने अपनाया तो इससे सामान्य वर्ग के लोग बहुत ही प्रभावित होंगे। किसी भी तरह की बहाली में आरक्षण की मंजूरी होती है बची कुची सीटों पर सामान्य वर्ग के लोग आते हैं अगर हेमंत सरकार इसी तरह से सामान्य वर्ग के लोगों का शोषण करेंगे तो समान वर्ग के लोगों के लिए धीरे धीरे झारखंड में रहना मुश्किल हो जाएगा। भवन प्रमंडल विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों की बहाली नियम के विरुद्ध है सरकार और विभाग अपना फैसला जल्द वापस लें अन्यथा आने वाले दिनों में सामान्य वर्ग के लोगों में इतना आक्रोश होगा कि वह किसी भी हालात में हेमंत सरकार का साथ कतई नहीं देंगे।

=======================

रजरप्पा पुलिस की छापेमारी में 44 गौवंश बरामद,दो तस्कर गिरफ्तार

चितरपुर। रामगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुख्यालय डीएसपी का द्वारा गठित टीम एंव रजरप्पा पुलिस के द्वारा रामगढ़ बोकारो मुख्य मार्ग के चितरपुर के समीप रविवार अहले सुबह छापेमारी कर ट्रक संख्या एनएल 01एल 4730 से 44 गौवंश जब्त किए गए। साथ ही ट्रक पर मौजूद दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। मामले में रजरप्पा थाना में कांड संख्या 108/20 धारा 379,414,467,471 भादवी पशु के प्रति क्रूरता अधिनियम एंव झारखण्ड गोवंशीय पशु हत्या अधिनियम के तहत मोहम्मद अजहरुद्दीन पिता नशरूद्दीन, चन्द्रपुरा ,बोकारो एंव मोहम्मद शाहनवाज पिता कलीम शाह, बरही ,हजारीबाग निवासी को रविवार को जेल भेज दिया गया। छापेमारी में रजरप्पा इंस्पेक्टर बिनोद मुर्मू के अलावा सशस्त्र बल के कई जवान मौजूद थे।

=======================

विकास का कार्य निरन्तर जारी रहेगा : चंद्रप्रकाश चौधरी

रजरप्पा। दामोदर नदी के दूसरे छोर धवैया में हुआ लगभग 14 लाख की लागत से पीसीसी पथ का शिलान्यास। दामोदर नदी के दूसरे छोर धवैया में रविवार को एक सादे समारोह में विशेष केंद्रीय सहायता मद से लगभग 14 लाख की लागत से पीसीसी पथ का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी द्वारा शिलापट्ट का अनावरण किया गया। मौके पर उन्होंने कहा कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र में विकास का कारवां कभी नही रुकेगा। इसके विकास को लेकर मैं पूरी तरह से कृतसंकल्प हूं।

Posted By

Chaman Kumar

 

 

 

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us