#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (22 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Saturday, August 22, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (22 अगस्त 2020)

 

मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • सोशल डिस्टेंस एवं सादगी पूर्ण तरीके से गणपति महोत्सव का आयोजन   
  • कोरोना से ठीक हुए 7 मरीजों को भेजा गया घर
  • सड़क की मरम्मती के लिए डीसी ने दिया आदेश
  • भाजपा नेता ने सुनी ग्रामीणों की समस्या,डीसी को कराया अवगत

दुलमी खबर

  • झारखंड आंदोलनकारी के निधन पर दिया गया श्रद्धांजलि   
  • भाजपा नेता ने थामा आजसू का दामन,सांसद सीपी चौधरी ने किया स्वागत

बरकाकाना खबर

  • गणपति बप्पा मोरया की गूँज से भक्तिमय रस में सरावोर हुआ पूरा क्षेत्र

गोला खबर

  • गोला में हाथियों का आतंक जारी, एक युवक की मौत  
  • बरलंगा के युवक की संदिग्ध अवस्था में सिल्ली मे मौत

खबरें विस्तार से

सोशल डिस्टेंस एवं सादगी पूर्ण तरीके से गणपति महोत्सव का आयोजन   

रामगढ़। छावनी परिषद के वार्ड नंबर 6 के अंतर्गत जारा टोला स्थित शिवपुरी कॉलोनी में शनिवार को सादगी पूर्ण एवं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिवपुरी युवा मंच के द्वारा गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया। मंच के सदस्यों ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए सादगी पूर्ण एवं सोशल डिस्टेंसिंग के ध्यान में रखते हुए यह पूजा का आयोजन किया गया है, जिसका भरपूर सहयोग शिवपुरी युवा मंच को मोहल्ले वासियों से मिल रहा है। उन लोगों ने बताया कि पिछले साल बब्बा हमारे साथ 3 दिनों तक रहे थे परंतु कोरोना को देखते हुए इस वर्ष एक दिवसीय महोत्सव किया जाएगा। बप्पा का दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को शारीरिक दूरी एवं मास्क लगाने के लिए अनिवार्य रूप से कहा गया है। साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। इस मौके पर समिति के सदस्यों में शैलेंद्र सिंह, राजेश कुमार सिंह, रितेश पासवान, संतोष कुमार सिंह, बबलू सिंह, प्रभास राठौड़, प्रभात राठौर, गोपाल सिंह,रवि कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

======================

कोरोना से ठीक हुए 7 मरीजों को भेजा गया घर

रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद शुक्रवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 7 व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए सभी व्यक्तियों में 1 पतरातू, 5 माण्डु  एवं 1 रामगढ़ प्रखंड से है। गुरुवार रात 9 बजे के बाद से शुक्रवार रात 9 बजे तक रामगढ़ जिला में 37 व्यक्तियो(10 माण्डु, 3 चितरपुर, 11 पतरातू, 1 गोला, 5 दुलमी एवं 7 रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।संक्रमित व्यक्तियों में 27 पुरुष, 8 महिलाएं एवं 2 बच्चे शामिल है। जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है।

======================

सड़क की मरम्मती के लिए डीसी ने दिया आदेश

रामगढ़। एनएच 23, कोठार ओवर ब्रिज, रामगढ़ के समीप में पड़ने वाले सड़क की वर्तमान स्थिति को देखते हुए उपायुक्त संदीप सिंह द्वारा शनिवार को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को जल्द से जल्द सड़क की मरम्मती का कार्य कराने का निर्देश दिया गया है।

======================

भाजपा नेता ने सुनी ग्रामीणों की समस्या,डीसी को कराया अवगत

रामगढ़। विगत दिनों रामगढ़ जिला के छावनी परिषद वार्ड-1स्थित इफीको गेट के निकट रहने वाले लोगो को रेलवे द्वारा जमीन खाली करने के लिए नोटिस जारी किया है। जिसके कारण वहां रह रहे लोगो के साथ बेघर होने की विषम परिस्थिति उत्पन्न हो गयी है। वहां के ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदेश भाजपा नेता सह रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस को अपनी इस समस्याओं से अवगत कराया। कोरोना महामारी व बरसात के मौसम में बेघर होने से बचाने का निवेदन किया। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बाद धनंजय कुमार पुटूस ने जिला के उपायुक्त को ज्ञापन सौप उनकी समस्याओं के समाधान कर यहां निवास कर रहे लोगो को राहत दिलवाने के प्रयास करने बात कही है। यहां रह रहे लोगो को कोरोना महामारी व बरसात में बेघर होने से बचाने के लिए श्री पुटूस ने रामगढ़ के उपायुक्त को एक आवेदन भी दिया है। पीड़ित लोगों के हस्ताक्षर युक्त दिए गए आवेदन में धनंजय कुमार पुटूस ने उपायुक्त से आग्रह पूर्वक कहा है की, रामगढ़ जिला के छावनी परिषद वार्ड नंबर 1 स्थित इफीको गेट के बगल में लगभग 1000 आदिवासी, हरिजन, पिछड़ा व सामान्य जाति के गरीब लोग पिछले 60-70 वर्षों से रह रहे हैं। यह सभी लाल कार्ड व पीला कार्ड होल्डर हैं। इनकी माली स्थिति काफी दयनीय है वर्तमान में या सरकार द्वारा मिलने वाले अनाज से ही अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। महामारी से उत्पन्न स्थिति में इनका रोजगार भी खत्म हो चुका है और इन सब की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है।रेलवे द्वारा इन्हें अपना घर हटा लेने का नोटिस दिया गया है।कोरोना महामारी काल व बरसात का मौसम होने के कारण यह लोग यहां से कहीं और नहीं जा सकते हैं।इन गरीबों की दयनीय स्थिति और कोरोना से उत्पन्न महामारी व बरसात को देखते हुए इन्हें उजड़ने से रोकने की कृपा करें,एवं इन्हें 1 वर्ष का मोहलत दिया जाए ताकि या कहीं और अपनी व्यवस्था कर सकें।

======================

झारखंड आंदोलनकारी के निधन पर दिया गया श्रद्धांजलि   

दुलमी। दुलमी प्रखंड के तुम्बाटांड मे झारखंड आंदोलनकारी गरीबों की आवाज काली प्रसाद चक्रवर्ती के आकस्मिक निधन पर शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दिया साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शामिल समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी शोक संतप्त परिवार के साथ है, वह एक सरल स्वभाव के सबके चहते व्यक्तित्व थे।मौके पर हेमंत महतो,हिरालाल महतो,छोटू इस्लाम,दिलीप महतो,रुकेश महतो,हरि कुमार,युगकिशोर आदि लोग मौजूद थे।

======================

भाजपा नेता ने थामा आजसू का दामन,सांसद सीपी चौधरी ने किया स्वागत

दुलमी। दुलमी क्षेत्र के भाजपा युवा नेता उमाशंकर महतो ने भाजपा की कार्यशैली से नाराज होकर शनिवार को आजसू सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी एंव जीप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो की मौजूदगी में आजसू पार्टी पर आस्था व्यक्त करते हुए आजसू पार्टी का दामन थामा। मौके पर आजसू पार्टी के केन्द्रीय नेता सह गिरीडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी पार्टी का पट्टा पहनाकर पार्टी में विधिवत शामिल करवाया। उधर उमाशंकर महतो ने भाजपा नेता पर जमकर भड़ास निकालते हुए 6 वर्ष बाद पार्टी में घर वापसी होने पर हर्ष व्यक्त किया।कहा आने वाले दिनों में आजसू का सच्चा सिपाही बनकर पार्टी के मजबूती के लिए तन मन से कार्य करूँगा। आजसू पार्टी ने हमें पहचान दिलाया है लेकिन कुछ दिनों के लिए भटक गए थे। जो कि हमारी बहुत बड़ी भूल थी। मौके पर आजसू युवा नेता रमन पटेल मौजूद थे।

======================

गणपति बप्पा मोरया की गूँज से भक्तिमय रस में सरावोर हुआ पूरा क्षेत्र

बरकाकाना।  घुटुवा नया नगर, हेहल सहित कई अन्य जगहों पर गणेश चतुर्थी की धूम।सीसीएल कॉलोनी नया नगर बरकाकाना के तारा संघ मैदान में मनोज मांगर की अध्यक्षता एवम सचिव सुदर्शन महतो की अगुवाई में गणेश पूजा का आयोजन किया गया। जहाँ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भव्य पूजा पंडाल बनाकर पूजा अर्चना की गई।वही दूसरी तरफ हेहल के शिव मंदिर में नवयुवक संघ के युवकों ने पूजा का आयोजन किया जिसमें पुरोहित राकेश गुरु ने बिधिवत पूजा अर्चना कराया।गणपति बप्पा मौर्या की जयकारे से गूँजमान हुआ पूरा क्षेत्र।मौके पर हरीरत्नम साहू,नागेंद्र सोनी,हरेश बेदिया,श्याम सिंह, अनमोल सिंह, संतोष सिंह, मिथलेश सिंह, सुभम सिंह, सूरज सिंह,नकुल सिंह, संजीव सिंह, तुलसी सिंह, केदार प्रजापति, राजन,अंकित, योगेंद्र, मुकेश सहित कई अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।

======================

गोला में हाथियों का आतंक जारीएक युवक की मौत  

गोला। वन क्षेत्र के समीप के गांवों में हाथियों का आतंक लगातार जारी है। आए दिन हाथियों के झुंड के द्वारा लोगों के खेतों में लगे फसलों को रौंद कर बर्बाद कर दिया जा रहा है। साथ ही घरों व चहारदिवारियों को भी गिरा कर ध्वस्त कर रहे हैं। इतना ही नही गजराजों का इतना गुस्सा बढ़ गया है कि लोगों को देखते ही उन पर हमला कर देते हैं। जिस कारण आज तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि कई लोग घायल हो चुके हैं। इन दिनो एक सप्ताह के अंदर हाथियों ने तीन लोगों को अपनी चपेट में लेकर मौत की नींद सुला दी हाई। शनिवार की सुबह को हेसल निवासी 25 वर्षीय सनातन बेदिया पिता एतवा बेदिया  को हाथी ने पटक कर बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। बताया जाता है कि मृतक अहले सुबह खेत की ओर गया था। इस दौरान  हाथी ने युवक को अपने चपेट में लिया और पटक-पटक कर  मार डाला। ग्रामीण ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया। वही युवक के  मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ  है। बताया जाता है कि विगत 1 सप्ताह में हाथी ने 3 लोगों को मौत  घाट उतर चुका है। जबकि  कई लोगों को घायल  भी कर चुका है ।इसके अलावा वन विभाग के अधिकारी कोई पहल नही कर रहे हैं। जिससे वन क्षेत्र के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।  ग्रामीण हाथी से बचाने का पहल करने में विभाग को असमर्थ व  लापरवाह देख रहे हैं। जिसके कारण ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

======================

बरलंगा के युवक की संदिग्ध अवस्था में सिल्ली मे मौत

गोला। बरलंगा थाना क्षेत्र के उपरबरगा गांव निवासी लगभग 35 वर्षीय बुधेश थानदार पिता राजराम थानदार की संदिग्ध अवस्था में सिल्ली में मौत हो गई। बताया जाता है कि युवक गुरुवार को अपना ससुराल, रांची जिला के सिल्ली प्रखंड अंतर्गत हलमाद गांव गया हुआ था। ससुराल में तबीयत खराब होने के बाद आनन-फानन में उसे सिंहपुर नर्सिंग होम मुरी मे गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उक्त युवक को मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने शनिवार को शव को नर्सिंग होम के एंबुलेंस से पैतृक आवास उपरबरगा लाया गयाजहां समीप के मुक्ति धाम ऊपर जुड़िया में दाह- संस्कार किया गया। युवक अपने पीछे पत्नी के अलावे तीन पुत्रियां और एक पुत्र छोड़ गया है। युवक की आकस्मिक निधन पर उपरबरगा के मुखिया जयपाल सिंह मुंडा, समाजसेवी सीडी सिंह,बिजय कुमार गुप्ता,बलराम थानदार ,नारायण सिंह, पूर्व मुखिया अनुज कुमार ने गहरा शोक व्यक्त किया है

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us