मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- जिम संचालकों ने जिम खुलवाने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
- अग्रवाल कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष जेपी अग्रवाल एवं सचिव मनीष अग्रवाल हुए मनोनीत
- हर्षोल्लास के साथ प्राकृतिक पर्व कर्मा का हुआ समापन
- झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष के भतीजे का निधन, जिलाध्यक्ष ने दिया सांत्वना
बरकाकाना खबर
- कांग्रेस वर्कर्स कमिटी के जिलाध्यक्ष बने वारिश अहमद,संगठन को करेंगे मजबूत
चितरपुर खबर
- धूमधाम से मनाया गया भाई बहन के प्रतीक का पर्व करम
- गैस से भरा ट्रक पलटा,बाल बाल बचा ड्राइवर व खलासी
- सेमिनार के दौरान विद्या मंदिर क्लासेस के शिक्षकों ने बताइ अपनी उपलब्धियां
गोला खबर
- फांसी लगा कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
- सादगी के साथ मना मुहर्रम का पर्व
खबरें विस्तार से
जिम संचालकों ने जिम खुलवाने को लेकर विधायक को
सौंपा ज्ञापन
रामगढ़ ।रामगढ़ विधायक ममता देवी को रामगढ
क्षेत्र के जिम संचालकों ने जिम खुलवाने को लेकर रविवार को ज्ञापन सौंपा । जिम
संचालकों ने कहा कि केंद्र सरकार के तरफ से 5 अगस्त से ही जिम खोलने का आदेश है,
मगर झारखंड में जिम बंद रखने का आदेश हुआ है। इस कारण जिम व्यवसाय से जुड़े लोगों
को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिम के लिए बड़े जगह की आवश्यकता
होती जिसके कारण जिम रेंट बहुत ही अधिक होता है और मकान का रेंट एवं बच्चों की फीस
तथा परिवार का भरण पोषण में मुश्किल हो रहा है। राज्य सरकार के द्वारा 29 अगस्त को
नया गार्डलाइन आया है जिसमे कंटेनमेंट जोन के बाहर के सारे गतिविधियां शुरू किया जाएगा।
अतः कंटेनमेंट जॉन के बाहर है तथा इस आधार पर रामगढ़ के जिम खोलने की अनुमति दी
जाए। विधायक ममता देवी ने कहा कि जिम संचालक को समस्या को देखते हुए जिम खोलने की
अनुमति को लेकर जल्दी सीएम से मिलकर समस्या से अवगत कराएंगे व जिम खुलवाने का
आग्रह करेंगे। मौके पर संतोष नायक, किशोर कुमार, संतोष कुमार
गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, अख्तर हुसैन, बिट्टू,सूरज कुमार, विकास पाठक, सोनू
कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
========================
अग्रवाल कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष जेपी
अग्रवाल एवं सचिव मनीष अग्रवाल हुए मनोनीत
रामगढ़। अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कई जिलों के जिला अध्यक्ष मनोनीत की जिसमें रामगढ़ जिला
में शामिल है। अग्रवाल कल्याण महासभा के रामगढ़ जिला अध्यक्ष के रूप में जेपी
अग्रवाल एवं जिला सचिव के रूप में मनीष अग्रवाल को मनोनीत किया गया। प्रदेश
अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने बताया कि इन सभी लोगों के सामाजिक योगदान, कर्मठता एवं सहयोग तथा समाज के प्रति समर्पण को ध्यान में रखते हुए
अग्रवाल कल्याण महासभा के जिला अध्यक्ष एवं अनेक दायित्व दिया गया है । साथ ही
उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष अग्रवाल कल्याण महासभा के भावी योजनाओं को
कार्यरूप में परिणीति करने में सक्रियता पूर्वक योगदान करते हुए अपने अपने जिला
में संगठन का विस्तार करते हुए समाज को एक नई दिशा प्रदान करेंगे।
========================
हर्षोल्लास के साथ प्राकृतिक पर्व कर्मा का हुआ
समापन
रामगढ़। रविवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ
प्राकृतिक पर्व करमा पूजा का हुआ समापन। इसी क्रम में शहर के किसान नगर में करमा
पर्व को लेकर बहनों एवं महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर कर्मा और धर्मा दो भाइयों
की पारंपरिक कथाओं को सुनकर एवं विधिवत तरीके से कर्मा पूजा की। जिसके बाद बहनों
एवं महिलाओं ने झूमर डांस भी किया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा
गया। करमा पूजा विशेष रूप से भाई बहनों के प्यार को दर्शाता है भाई के लिए बहने करम
गोसाई से अच्छे सुख समृद्धि की कामना करती है और भाई भी बहन के लिए अच्छे सुख
समृद्धि की कामना करते हैं। अर्थात आने वाला साल सभी का सुखमय हो ऐसी करम गोसाई से
आशीर्वचन और आशीर्वाद मांगते हैं।इस मौके पर शिखा कुमारी, शिवानी कुमारी, विभा कुमारी, चंचल, अंजली ,संध्या ,सोना, पिंकी, राजनंदिनी, मोनिका, संजना, सिंपी ,कोमल ,पूजा,मधु गुप्ता,सिंधु देवी, संध्या देवी, संगीता देवी, चिंता देवी सहित
दर्जनों महिलाएं एवं बहनें मौजूद रहे।
========================
झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष के भतीजे का निधन, जिलाध्यक्ष
ने दिया सांत्वना
रामगढ़। झामुमो केंद्रीय सदस्य सह गोला प्रखण्ड
अध्यक्ष बरतु करमाली के भतीजा सुभाष करमाली, पिता
महावीर करमाली का निधन पर रविवार को इस दुख की घडी में पीड़ित परिवार को सांत्वना
देने पहुचे झामुमो रामगढ़ जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू एवं महेश मांझी, बाबुराम मुर्मू। । जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू ने कहा की भगवान इस
स्थिति में परिवार जनको को दुःख सहने की शक्ति दे।
========================
कांग्रेस वर्कर्स कमिटी के जिला अध्यक्ष बने
वारिश अहमद,संगठन को करेंगे मजबूत
बरकाकाना।नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमिटी के
रामगढ़ जिला अध्यक्ष बने वारिश अहमद।प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ
के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल्ला बीन मोहम्मद बसर्वि ने बरकाकाना निवासी वारिश अहमद
को नेशनल कांग्रेस वर्कर्स कमिटी के रामगढ़ जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है।जिला
अध्यक्ष बनने पर वारिश के परिजनों व समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल है।जिला
अध्यक्ष बनने पर वारिश ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद देते हुए कहा कि पार्टी के
राष्ट्रीय ऑबजर्वर एवम उच्च पदाधिकारियों ने जो जिमेवारी सौपा है उसे बखूबी निभाने
का प्रयास करते हुए पार्टी की सोच एवम उसके विचारधारा को जन जन तक पहुँचाऊँगा
तथा संगठन को मजबूती प्रदान करूँगा।बधाई
देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष दीपक शर्मा,महिला प्रकोष्ठ
के अध्यक्ष उर्मिला सिंह,सहजावा,रिंकू कुमारी
यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
========================
धूमधाम से मनाया गया भाई बहन के प्रतीक का पर्व
करम
चितरपुर। रजरप्पा ,चितरपुर, दुलमी
सहित आसपास के क्षेत्रों में धूमधाम से मना करम पर्व।रजरप्पा मन्दिर स्थित रिझुनाथ
चौधरी धर्मशाला में करमा महोत्सव में विशेष रूप से पूजा की गई।पूजा में उपस्थित
महिलाओं ने विधिवत तरीके से पूजन किया।पूजा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि आजसू
रामगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष अमृतलाल मुंडा शामिल हुए।मौके पर आजसू नेता नंदकिशोर
राम दांगी, गणेश महतो, हलदर महतो, अम्बुज, बसंत
, मदन पासवान, प्रदीप मुंडा, धर्मदेव
महतो सहित अन्य लोग थे।
========================
गैस से भरा ट्रक पलटा,बाल बाल बचा ड्राइवर व खलासी
चितरपुर। इंडियन ऑयल के बोकारो स्थित डीपो
ज्वलनशील गैस लेकर बिहार के जहानाबाद जा रहे एक ट्रक BR25A 3054 रामगढ़
बोकारो मार्ग (एनएच 23) के मारंगमरचा स्थित भैरवी नदी के पूल के पास टैंकर पलट
गया। ड्राइवर कौशल सिंह ने बताया कि ट्रक का अगला टायर ब्लास्ट कर जाने के कारण
ट्रक असंतुलित हो गई। जिसके कारण ट्रक पलट कर खेत मे जा गिरी। घटना में ड्राइवर की
जान बाल बाल बच गयी व किसी प्रकार का चोट नही लगी।
========================
चितरपुर। विद्या मंदिर क्लासेस द्वारा रविवार
को रजरप्पा मोड़ में आयोजित सेमिनार के दौरान अभिभावकों को कई जानकारियां उपलब्ध
कराई गई। सेमिनार के दौरान बताया जाए कि मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए
विद्यामंदिर क्लासेज द्वारा ऑनलाइन एडमिशन शुरू कर दिया गया है। विद्या मंदिर
क्लासेस के वरिष्ठ शिक्षक आशुतोष प्रभाकर ( रसायन विभाग) ने सेमिनार को संबोधित
करते हुए कहा कि जो बच्चे आईआईटी, मेडिकल की
तैयारी करना चाहते हैं, उनके लिए अब अपने ही शहर में एक बड़े
ही पैमाने पर एक कुशल संस्थान की ओर से एक
सुनहरा मौका है। यहां पर विद्या मंदिर के साथ जुड़कर अपनी पढ़ाई पूरी कर अपने
सपनों को साकार कर सकते हैं। जिन छात्र और छात्राओं को डॉक्टर और इंजीनियर बनने का
सपना है वह आसानी से इस संस्थान के द्वारा अपने सपनों को पूरी कर सकते है। और कम से कम खर्च में इस में अपना
नामांकन करवा सकते हैं। यह सुविधा अभी ऑनलाइन और बाद में ऑफलाइन मिलेगी। शिक्षक
उदित नारायण झा (गणित विभाग) और संतोष कुमार (भौतिक विभाग ) ने भी संबोधित किया।
मौके पर डीएवी रजरप्पा के प्राचार्य एसके झा, सरस्वती
विद्या मंदिर के प्राचार्य महेंद्र सिंह उप प्राचार्य आरएन सिंह, शिक्षाविद संजय
प्रभाकर उपस्थित थे।
========================
फांसी लगा कर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या
गोला। थाना क्षेत्र के चोकाद गांव में फांसी
लगा कर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लगभग 52 वर्षीय छेदी रजक उर्फ बूढ़ा गलिया पारिवारिक
विवाद के कारण फांसी के फंदे से झूल अपनी ईह लीला समाप्त कर ली है। बताया जाता है
कि मृतक गिद्दीसी में रहता था। वह कभी कभी ही चोकाद आता था। करमा पूजा पर भी
शनिवार को गांव आया था। जहां रात्रि में अपने घर पर ही फांसी के फंदे से झूल
आत्महत्या कर ली। बताया गया कि वह काफी अधिक शराब का सेवन करता था। रात को भी वह
नशे में धुत था और पत्नी से पैसे मांग रहा था। नही दिए जाने4के कारण गमछा का फंदा
बना कर फांसी लगा लिया। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दिया। सूचना पर
पहुंची पुलिस शव ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतू रामगढ़ सदर अस्पताल
भेज दिया। घटना के बद गांव में शोक की लहर है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
है।
========================
सादगी के साथ मना मुहर्रम का पर्व
हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाता है मुहर्रम
का त्योहार
गोला। प्रखंड क्षेत्र के चाड़ी,बंदा, हुप्पू, बरियातू, मगनपुर, तिरला,बेटूल
सोसो कलां इत्यादि कई गांवों में मुहर्रम का पर्व बड़े ही सादगी के साथ मनाया गया। जगह
जगह पर इस्लामी झंडे को लगाया गया। हजरत इमाम हुसैन की याद में मनाया जाने वाला
अस्क व गम का पर्व मुहर्रम रविवार को सादगीपूर्ण
मनाया गया। इस बार कोरोना को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का पालन को लेकर
ताजिया नही रखे गये और न ही जुलूस निकाला गया। प्रत्येक वर्ष इस पर्व पर फिजा में
नारे ऐ तकबीर अल्लाहो अकबर,या अली या हुसैन की सदा गूंजती थी
ताजिये के साथ जुलूस निकाले जाते थे जहां रात्रि से लेकर दिन तक अखाड़े सजते थे। वही
अखाड़े में लाठी, डंडे व तलवार बाजी के करतब के साथ इमाम हसन-
हुसैन को याद कर मातम किए जाते थे।लेकिन इस बार कोरोना को देखते हुए प्रशासन के
आदेशनुसार पर्व को बड़ी ही सादगी व शांति के साथ मनाया गया।लोगों ने मुहर्रम के
पहले दिन से दसवे दिन का रोजा रखा।इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार नये वर्ष की शुरुआत
इसी माह से होता है। मुहर्रम की दसवीं तारीख बड़ा ही फजीलत का दिन है।हजरत इमाम
हुसैन के याद में कुरआन ख्वानी पढ़कर इशाले शवाब भेजा जाता है।लोग अपने घरों में
इमामबाड़े, कब्रिस्तान व कर्बला में जाकर फातेहा ख्वानी
पढ़ते हैं।हजरत इमाम हुसैन कर्बला के मैदान में जंग के दरमियान यजीदियों के हाथों
शहीद हो गये थे जिसके याद में मुहर्रम का त्योहार मनाया जाता है।
No comments:
Post a Comment