#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (31 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, August 31, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (31 अगस्त 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • चुटुपालु घाटी में फिर हुआ जोरदार सड़क हादसा
  • विशेष शिविर के तहत जिला अंतर्गत सभी सेंटर पर शुरू हुआ कोरोना जांच अभियान
  • कोरोना से ठीक हुए 10 मरीजों को भेजा गया घर

गोला खबर

  • युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
  • स्कूल में नामांकन की शिकायत पर पहुंची विधायक, नामांकन हुआ शुरू  
  • मंदिर के नाम दी गई जमीन पर माफियाओं की नजर,विधायक ने किया दौरा  
  • विवाहिता ने लगाया था यौन शोषण का आरोप,थाने में हुआ सुलह
  • अखिल भारतीय युवा वर्कस कमेटी का किया गया विस्तार

चितरपुर खबर

  • चितरपुर में लगाया गया विशेष कोरोना जांच कैम्प, दो पॉजिटिव मिले

बरकाकाना खबर

  • नगर परिषद की लापरवाही थाना के समीप गंदगी का अंबार,जनप्रतिनिधि बने मूकदर्शक

खबरें विस्तार से

चुटुपालु घाटी में फिर हुआ जोरदार सड़क हादसा

चार वाहनों का हुआ जोरदार टक्कर, कई घायल

रामगढ़। रामगढ़ रांची राष्ट्रीय राजमार्ग 33 स्थित मौत की घाटी के नाम से प्रचलित चुटुपालु घाटी में सोमवार को एक बार फिर जोरदार सड़क दुर्घटना हुई, जिसने लगातार चार वाहनों का हुआ जोरदार टक्कर। हादसे में 3 लोगों की घायल होने की खबर है। घटना रांची की ओर से आ रही ट्रेलर(आरजे 06जी बी 9279) का भिड़ंत एक ट्रक से हुआ उसके बाद पीछे से आ रही एक और ट्रेलर(जेएच 02 एबी -1730) ने एक बोलेरो(जेएच 01बीएन 7514) और इनोवा कार(जेएच 05ए एस 4179) को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद घंटों जाम लगा रहा, घटनास्थल पर रामगढ़ थाना प्रभारी विद्याशंकर पहुंच कर रास्ते पर बिछा मलबा हटाकर रास्ते को खुलवाया। वहां मौजूद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि राजस्थान से आ रही लोहे की पत्ती लदी ट्रक ने कोयले लदे ट्रक को धक्का मारा। जिससे मौके पर ही कोयला लदा ट्रक पलट गया और उसकी चपेट में इनोवा कार और बोलेरो भी आ गया। इस घटना में तीनों के घायल होने की सूचना है जिन्हें सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया।

======================

विशेष शिविर के तहत जिला अंतर्गत सभी सेंटर पर शुरू हुआ कोरोना जांच अभियान
रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से किया जा रहा है कोरोना जांच

रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा 31 अगस्त 2020 को रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन जिले के सभी प्रखंडों में किया जा रहा है। रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से जांच होने पर लोगों को उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट तुरंत उपलब्ध करा दी जा रही हैं। विशेष कोरोना जांच शिविर के तहत सभी स्थलों पर कोरोना जांच का कार्य शुरू हो गया है। जिला प्रशासन ने जिले वासियों से अपील किया कि शिविर में पहुंचकर अपना कोरोना जांच सुनिश्चित करे।

======================

कोरोना से ठीक हुए 10 मरीजों को भेजा गया घर

रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 10 व्यक्तियों  को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल  से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए सभी व्यक्तियों में 5 रामगढ़, 2 चितरपुर, 2 दुलमी एवं 1 पतरातू  प्रखंड से है।  घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।

======================

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

गोला। बरलंगा थाना क्षेत्र के बरगा टोला में सोमवार की सुबह एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। बताया गया कि 35 वर्षीय चितरंजन बेदिया उर्फ कल्लू बेदिया पिता नेपाल बेदिया अपने घर के पीछे लगे पेड में रस्सी का फंदा बनाकर अपनी जान दे दी। इस संम्बंध में थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने कहा कि मृतक के परिजनों ने बताया कि सुबह नौ बजे ट्रेक्टर वाले उसे काम में ले जाने के लिए आये थे। लेकिन वह तबियत ठीक नही होने की बात कहकर जाने से मना कर दिया। इसके कुछ देर बाद ही पड़ोसियो ने घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया की मृतक युवक काफी अत्यधिक शराब का सेवन करता था और नशे में धुत रहता था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही मामले की जांच पड़ताल पुलिस के द्वारा की जा रही है।  घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

======================

स्कूल में नामांकन की शिकायत पर पहुंची विधायक, नामांकन हुआ शुरू  

गोला। नामांकन नही लेने की शिकायत मिलने पर स्थानीय विधायक ममता देवी सोमवार को गोला प्लस टु उच्च विद्यालय पहुंची। जहां मैट्रिक तथा इंटर तीनों संकाय इंटर कला वाणिज्य व विज्ञान में नामांकन करने को लेकर सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ बैठक कर नामांकन लेने निर्णय लिया। जहां सभी छात्र छात्राओं को सभी विषयों पर प्रथम द्वितीय तृतीय श्रेणी के छात्रों का नामांकन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही साथ भवन एवं चारदीवारी का कार्य प्रारंभ जल्द कर दी जाएगी इसके लिए विधायक प्रयासरत हैं। जिसकी जानकारी पूर्व में ही शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो को पत्र के माध्यम से समस्या रख चुकी थी। अब इस क्षेत्र के छात्र छात्राओं को भटकने की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह का समस्या होने पर विधायक  ने कहा इसकी शिकायत आप हमें कर सकते हैं। विधायक ने दर्जनों छात्र छात्राओं के बीच फॉर्म वितरण की। मौके पर प्रधानाध्यापक किरण कुमारी, शिव प्रकाश, अमित महतो, कमलेश महतो ,गौरीशंकर महतो ,परवेज आलम, तसलीम अहमद, मनोज कोटवार आदि उपस्थित थे।

======================

मंदिर के नाम दी गई जमीन पर माफियाओं की नजर,विधायक ने किया दौरा  

गोला। मंदिर के नाम दी गई जमीन पर माफियाओं की नजर लगी हुई है। इसकी शिकायत मिलने पर स्थानीय विधायक ममता देवी ने स्थल का दौरा किया।  दौरे के बाद भूमाफियो में हड़कंप मचा हुआ है। जो प्रखंड में चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में रामगढ़ विधायक ममता देवी ने भूमाफिया द्वारा कब्जा कर रहे जमीन का जायजा लेने लेते हुए कहा कि प्राप्त आवेदन के अनुसार उक्त जमीन श्री श्री 108 श्री सीताराम जी मंदिर हेरमदगा गोला को डीड न 190 द्वारा 31 जनवरी 1908 ई को वसावा सिंह व झंडा सिंह से प्राप्त है। उपरोक्त वर्णित खाता की जमीन गैरमजरूवा है।जिस पर भूमाफियाओं द्वारा गलत तरीके से एकरारनामा कर जमीन को बेचा जा रहा है। विधायक ने उपायुक्त को भी पत्र लिखा कर ध्यान आकृष्ट कराया है। ताकि इस मामले पर त्वरित कारवाई कर वर्णित जमीन को भुमाफियाओं से बचाया जा सके। साथ ही भविष्य में इस भूखण्ड पर शैक्षणिक संस्थान का निर्माण किया जा सके। 

======================

विवाहिता ने लगाया था यौन शोषण का आरोप,थाने में हुआ सुलह

गोला। रामगढ़ के गौरयारिबाग निवासी एक विवाहिता गुडिया देवी ने बरलंगा थाना क्षेत्र के ग्राम हेठबरगा निवासी निर्मल प्रजापति पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए शनिवार की शाम को बरलंगा थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी संजय कुमार नायक ने युवती से रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कराने के लिए कहा था क्योंकि मामला रामगढ़ का था इसीलिए युवती को उसे स्थानीय थाना में आवेदन करने को कहा था। सोमवार को शिकायतकर्ता व आरोपी के बीच सुलहनामा किया गया। आरोपी ने बताया कि योन-शोषण की बात निराधार है मुझे इस कांड में फंसाया जा रहा है। युवती के साथ कुछ लोग मिले हुए है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उक्त महिला से मैं फोन के माध्यम से संपर्क में आया था और रामगढ़ स्थित कांकेबार में उससे मिला था। इसी बीच महिला ने सेल्फी फोटो ले लिया था। उसी वक्त मुझे एहसास हो गया था कि उक्त युवती मुझे फंसाऐगी। इसी कारण मैं युवती का फोन रिसीव नहीं करता था।

======================

अखिल भारतीय युवा वर्कस कमेटी का किया गया विस्तार

गोला। प्रखंड क्षेत्र के मठवाटांड में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय युवा वर्कस कमेटी के तत्वधान में किया गया। कार्यक्रम में झारखंड प्रदेश अध्यक्ष मेहता मुरली ने कांग्रेस पार्टी के नीति और सिद्धांतों को देखते हुए, पार्टी की मजबूती को लेकर अखिल भारतीय युवा वर्कस कमेटी विस्तार किया गया। जिसमे से कुम्हारदगा गांव निवासी मुकेश कुमार महतो को जिला महासचिव बनाया गया। साथ ही उन्हे फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ की कामना किया गया की वे अपने उतरदायित्व को बेहतर तरीके से निर्वहन कर सके। ताकी पार्टी मजबूत हो सके। पिछले विधासभा चुनाव में रामगढ़ विधानसभा और बड़कागांव विधानसभा में भी युवाओं ने अहम भूमिका निभाई और परिणाम भी काफी शानदार देखने को मिला। युवाओं के कठिन परिश्रम का ही नतिजा था कि दोनो विधानसभा क्षेत्र में भारी बहुमत से विजय मिली। आगे भी यही लय बरकरार रहे जिसकी उम्मीद जताई। मौके पर समाजसेवी प्रदीप कुमार महतो, युवा नेता संजय कुमार महथा, अवधेश नारायण सिंह, मनोज पटेल, चुन्नीलाल महतो,राजेश महथा दीपक कुमार विनोद महतो विक्की कुमार ,भीम कुमार, रंजीत कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

======================

चितरपुर में लगाया गया विशेष कोरोना जांच कैम्प, दो पॉजिटिव मिले

कोरोना से बचाव के लिए लोगों को दिए कई टिप्स

चितरपुर। चितरपुर बेसिक स्कूल में सोमवार को कोरोना जांच शिविर लगाया गया, इसके लिए जिला से चिकित्सक पदाधिकारियों की एक टीम बुलाई गयी। टीम द्वारा लोगो का कोरोना जाँच करवाया गया व लोगो का रैंडम सैंपल इकट्ठा किया गया। जिसमे करीब 130 लोगों का सैंपल कलेक्ट कर जांच किया गया, इस दौरान दो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। वहां मौजूद जांचकर्ता ने बताया कि शिविर में लोग इकट्ठा हुए जिसमें लोगों के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया है।इस दौरान वहां मौजूद जांचकर्ता पदाधिकारियों ने लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव संबंधित कई टिप्स दिए और लोगों से शारिरिक दूरी का पालन व मास्क पहन कर ही घर से बाहर निकलने के लिए कहा गया। साथ ही घर से निकने पर हाँथ को साबुन या सेनिटाइजर से सेनिटाइज करने की बात की गई।

======================

नगर परिषद की लापरवाही थाना के समीप गंदगी का अंबार,जनप्रतिनिधि बने मूकदर्शक

नगर परिषद में संसाधनों की कमी के कारण असुविधा : वार्ड पार्षद

बरकाकाना। ओपी के समीप नगर परिषद रामगढ़ की लापरवाही सामने आई हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरकाकाना ओपी के समीप सी सी एल उच्च बिद्यालय के चारदीवारी से सटे गंदगी का अंबार परा हुआ है जिससे आने वाले दिनों में कई बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना बढ़ जाती हैं। पत्रकारों के द्वारा वार्ड पार्षद गीता देवी से गंदगी के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा रामगढ़ नगर परिषद में संसाधनों की कमी के कारण हमेशा कचरा उठाने की सुविधा मुहैया नहीं कि जा रही है जिसके कारण कचरा जमा हो जाता है। बताते चलें कि कोरोना के हालात में नया नगर सीसीएल कॉलोनी परिसर के मुख्य मार्ग दो नंबर गेट बंद है जिसके कारण सभी लोग थाना के समीप रास्ते से आवागवन जारी है एवम प्रतिदिन अपनी समस्या लेकर लोग बरकाकाना ओपी आते हैं जिसके कारण आगामी दिनों में महामारी के बढ़ने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us