आज का मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- कोरोना से ठीक हुए 10 मरीजों को भेजा गया घर
- उपायुक्त पहुंचे सिध्दू कान्हू मैदान, स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
- पान मसाला खानें एवं रखने वालोँ पर होगा एफआईआर
- केक काटकर एवं मास्क बांटकर मनाया गया मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जन्मदिन
- कोयला उद्योग में 18 अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित
- समाजसेवी ने खिलाड़ियों के बीच किया खेल सामग्री का वितरण
चितरपुर खबर
- सीसीएल रजरप्पा के जमीन अधिग्रहण मामले में पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र,गलत नीतियों का किया विरोध
- गोला चारू पथ पर भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए रामगढ़ विधायक को ज्ञापन सौंपा
बरकाकाना खबर
- डीएवी बरकाकाना ने मनाया छोटे छोटे बच्चों संग कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव
खबरें विस्तार से
कोरोना से ठीक हुए 10 मरीजों को भेजा गया घर
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद रविवार को
रामगढ़ जिला अंतर्गत 10 व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल
कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 7 रामगढ़, 2 पतरातू एवं 1
चितरपुर प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित
किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल
कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार
पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम
क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की
जाएगी।
=============================
उपायुक्त पहुंचे सिध्दू कान्हू मैदान, स्वतंत्रता दिवस
की तैयारियों का लिया जायजा
रामगढ़। स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को लेकर सोमवार को
उपायुक्त संदीप सिंह ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के मुख्य समारोह स्थल सिद्धू कान्हू
मैदान पहुंचे जहां उन्होंने जिला के कई अधिकारियों के साथ कार्यक्रम के आयोजन के
संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता एवं
अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त को कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस साल स्वतंत्रता दिवस
के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गई। उपायुक्त ने सिध्धू
कान्हू मैदान का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को मानसून के मौसम को देखते हुए
जमीन के समतलीकरण का कार्य कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम
हेतु बनाए जा रहे मंच का निरीक्षण करते हुए मंच को पूर्व के मुकाबले थोड़ा और बड़ा
करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिला नजारत उप समाहर्ता को कार्यक्रम के दौरान
अधिकारियों, अतिथियों एवं
अन्य लोगों के बैठने हेतु अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का
निर्देश दिया। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह स्थानीय सिध्दू कान्हों मैदान में पूर्वाह्न 9:05 बजे से शुरू
होगा। निरीक्षण के
दौरान नजारत उप समाहर्ता,
जिला खनन
पदाधिकारी, जिला योजना
पदाधिकारी, अंचल अधिकारी
रामगढ़, कार्यपालक
अभियंता भवन निर्माण, कार्यपालक
अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल, कार्यपालक
अभियंता आरसीडी, सहायक जिला
जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
=============================
पान मसाला खानें एवं रखने वालोँ पर होगा एफआईआर
रामगढ़। पान मसालों के जांच सैम्पलों में मैग्निशियम
कार्बोनेट पाए जाने के कारण झारखण्ड सरकार द्वारा पिछले 10 जून 2020 के बाद से ही पान
पराग पान मसाला, शिखर पान मसाला, रजनीगंधा पान
मसाला, दिलरुबा पान मसाला, राज निवास पान
मसाला, मुसाफिर पान मसाला, मधु पान मसाला, विमल पान मसाला, बहार पान मसाला, सेहरत ब्रांड पान
मसाला, पान पराग प्रीमियम पान मसाला के भंडारण, विनिर्माण, बिक्री वितरण पर
1 वर्ष के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। फिर भी कई दुकानदार चोरी छुपके
इन पान मसलों की खरीद बिक्री कर रहे है जो गैर क़ानूनी है। साथ ही उपरोक्त उत्पादों
के भंडारण एवं परिवहन को भी पूर्ण रूप से अवैध माना गया है। इस संबंध में किसी भी
प्रकार की अवमानना या उल्लंघन होने पर संबंधित व्यक्ति पर सुसंगत धाराओं के तहत
कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
=============================
केक काटकर एवं मास्क बांटकर मनाया गया मुख्यमंत्री हेमंत
सोरेन का जन्मदिन
रामगढ़। झारखंड के मुख्यमंत्री व झामुमो के कार्यकारी
अध्यक्ष हेमंत सोरेन के 45वें जन्मदिन के
अवसर पर झामुमो जिला कार्यालय में जिला समिति के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया
गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिनोद किस्कु ने किया। राज्य के
मुख्यमंत्री और झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के 45वें जन्म दिवस के
मौके पर 5 पाउंड का केक
काट कर उनके फोटो पर केक खिलाकर के लम्बी उम्र की कामना करते हुए बधाई और
शुभकामनाएं दिया गया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद किस्कू ने कहा कि हेमंत सोरेन
ने पिछले कुछ समय में अपनी राजनीतिक परिपक्वता को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि
कोरोना काल में जिस तरीके से काम किया है।उसका पूरे देश में नाम हो रहा है।
मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का कार्य पूरे देश में सराहा जा रहा है। वही
इस मौके पर शहर के सुभाष चौक पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे लेकर हेमंत
सोरेन के नारे लगाते हुए उनका जन्म दिन मनाया। साथ ही इस मौके पर मास्क बांटी गई। मौके पर झामुमो
केन्द्रीय सदस्य भुनेश्वर महतो उर्फ भुन्नू,जिला सचिव बिनोद कुमार महतो,केन्द्रीय सदस्य महेश ठाकुर, शिव करमाली,जिला उपाध्यक्ष
राजु साव,जिला सह संगठन
सचिव अरुण बनर्जी,नगर सचिव जग्गु
करमाली ,सकलदेव करमाली,मो नवाब खान, राजेश गिरी, बब्लु महतो, बरुण कुमार, सुमन कुमार मौजूद
थे।
=============================
कोयला उद्योग में 18 अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल स्थगित
रामगढ़। सोमवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा सिरका समूह
के प्रतिनिधियों ने सिरका हाजिरी घर के प्रांगण में पीट मीटिंग सुशील
कुमार सिन्हा के अध्यक्षता व रामजी सिंह के संचालन किया गया। जिसमे सुशील कुमार सिन्हा ने
कर्मियों को बताया कि सरकार निजी करण कोयला उद्योग में कमर्शियल माइनिंग के सवाल
पर पीछे हटी है साथ ही अन्य मुद्दों एवं मांगों पर कंपनी सहमति जताई है। यह फैसला
पांचो ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों ने 9 अगस्त को कोयला मंत्री से वर्चुअल मीटिंग
करने के बाद लिया। इस मौके पर नागेश्वर महतो,जगदीश चंद्र बेदिया, देव कुमार बेदिया,
कुंवर महतो, मुस्तफा खान,लालदेव कुम्हार, सत्तार जगतार सिंह, राजेश कुमार, किशोर वर्मा,
रामजीत महतो, रमन महतो सहित अन्य लोग
उपस्थित थे।
=============================
समाजसेवी ने खिलाड़ियों के बीच किया खेल सामग्री का वितरण
रामगढ़ ।दुलमी प्रखंड के ईचातु पंचायत में सोमवार को समाजसेवी
अर्जुन कुमार के द्वारा खिलाड़ियों के बीच
खेल सामग्री के रूप में दर्जनों जोड़ा बैडमिंटन और कॉर्क का वितरण किया गया। इस
मौके पर समाजसेवी अर्जुन कुमार ने कहा कि अभी केवल ईचातु पंचायत के गांवों में
खिलाड़ियों के बीच ही खेल सामग्रियों का वितरण किया गया और आगे चलकर दुलमी प्रखंड
के विभिन्न गांव में खेल सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बैडमिंटन
खेल एक ऐसा खेल है जिसमें सामाजिक दूरी हमेशा बरकरार रहती है। इस मौके पर मुख्य
रूप से राज रजक, राजू कुमार महतो ,भुनेश्वर करमाली, सुदीप कुमार, बिरजू , मिथलेश कुमार, अभय रजक,मनीष सेठ सहित
अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
=============================
सीसीएल रजरप्पा के जमीन अधिग्रहण मामले में पूर्व विधायक ने
मुख्यमंत्री को भेजा पत्र,गलत नीतियों का
किया विरोध
चितरपुर। सीसीएल द्वारा गोमिया प्रखंड क्षेत्र के धवैया
ब्लॉक-2 को जबरन चालू करने के सम्बंध में रविवार को गोमिया के पूर्व विधायक
योगेन्द्र प्रसाद ने मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को पत्र भेजा है। वही इस सम्बंध में
उन्होंने बोकारो उपायुक्त को भी प्रतिलिपि भेजा है।
उक्त पत्र रैयत में विस्थापित मोर्चा धवैया के पदाधिकारियो
एवं अन्य सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित प्राप्त आवेदन के आलोक में ही भेजा है।पत्र
में लिखा गया है कि सीसीएल द्वारा धवैया एवं सिमराबेड़ा ग्राम को अधिगृहित किया गया
है।
सीसीएल प्रबंधन द्वारा रैयतों के जमीन, मकान, पेड़ व कूप आदि का
मुआवजा कोल इंडिया लिमिटेड के पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन नीति 2012 एवं वर्तमान
राज्य सरकार के नियमों के अनुरूप नही दिया
जा रहा है। सीसीएल प्रबंधन द्वारा जिला प्रसाशन को गुमराह एवं आगे कर कोलियरी
खोलना चाहती है। इसका विरोध करने पर रैयतों को झूठे मुकदमा में फंसा दिया जाता
है।वहीं उचित हक एवं अधिकार नही मिलने पर विस्थापित हो रहे हर परिवारों को काफी
दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है व इन सभी विस्थापित हो रहे परिवारों का भविष्य अधर
में लटका जाएगा।
पूर्व विधायक योगेन्द्र प्रसाद ने पत्र एवं ट्वीट के माध्यम
से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार से आग्रह करते हुए कहा है कि राज्य सरकार द्वारा
नामित उच्च स्तरीय समिति का गठन कर सभी रैयत विस्थापित ग्रामीणों की समस्या का
समाधान करने के पश्चात ही धवैया ब्लॉक-2का विस्तारीकरण का कार्य शुरू करने के साथ
साथ जिला प्रसाशन बोकारों एवं सीसीएल रजरप्पा प्रोजेक्ट प्रबंधन को यह निर्देश
दिया जाय की गठित समिति द्वारा समस्या के उपरांत ही धवैया ब्लॉक -2 से सम्बंधित
विस्तारीकरण के किसी भी तरह का कार्य किया जाय।
=============================
गोला चारू पथ पर भारी वाहनों पर रोक लगाने के लिए रामगढ़
विधायक को ज्ञापन सौंपा
चितरपुर। दुर्घटना का पर्याय बन चुके रांची-गोला चारु पथ पर
भारी वाहनों पर रोक लगाने हेतु दुलमी प्रखंड क्षेत्र के कांग्रेस युवा नेता सह
समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने स्थानीय विधायक ममता देवी को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमे
उन्होंने लिखा है कि गोला-चारू पथ पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक के बावजूद तीन
एक्सल,भारी वाहनों को रोक के बाद भी जिला प्रशासन को ठेंगा दिखाते
हुए धड़ले से भारी वाहनों का आवागमन जारी है। भारी वाहनों के आवागमन की वजह से कुछ
ही दिनों में दो दर्जनों से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। आईपीएल व ब्रम्हपुत्रा
फैक्ट्री से रोजना डस्ट ले जाया जाता है। इस क्रम में ट्रक से उडते डस्ट लोगों की
आंखों में चली जाती हैं इस क्षेत्र के लोग काफी परेशान हैं। इस सड़क से प्रतिदिन
लगभग 100 से 150 हाईवा डस्ट लेकर जाते है, इस कारण सड़कों
पर धूल उड़ने से बाइक वालों के साथ-साथ सड़क के किनारे स्थित दुकानदारों ग्राहकों
एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है। अतः
पूरे स्थिति को देखते हुए सड़क का सुधार किया जाए साथ ही भारी वाहनों पर रोक लगाया
जाए।ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से समाजसेवी प्रदीप महतो, उतम कुमार, बंटी कुमार मौजूद
थे।
=============================
डीएवी बरकाकाना ने मनाया छोटे छोटे बच्चों संग कृष्ण
जन्माष्टमी उत्सव
बरकाकाना। डीएवी बरकाकाना अपने बच्चों को मूल्य आधारित
शिक्षा प्रदान करने की प्रथा के अनुसार विद्यालय में हर त्योहार और इसके उत्सव को
उचित महत्व दिया जाता है। इसी मूल्य को
ध्यान में रखते हुए डीएवी बरकाकाना में सोमवार को जन्माष्टमी का एक ऑनलाइन उत्सव
आयोजित किया गया जिसमें प्रतिभागी मुख्य रूप से एलकेजी से कक्षा दूसरी तक के बच्चे थे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को जानकारी दी
गयी की लोग इस त्योहार को इतनी भक्ति और धार्मिक उत्साह के साथ क्यों मनाते हैं। शिक्षकों
ने सबसे पहले भगवान कृष्ण को समर्पित एक “भजन” गाया और फिर
एलकेजी और यूकेजी के बच्चों ने उनके बचपन
की घटनाओं के आधार पर कविता प्रस्तुत किए जबकि कक्षा प्रथम और द्वितीय के बच्चों
ने “भजन” गाए और उस सर्वशक्तिमान की प्रशंसा में नृत्य
किया। विद्यालय की प्राचार्या सह क्षेत्रीय अधिकारी डॉ उर्मिला सिंह ने बच्चों को
आशीर्वाद देते हुए उनसे न केवल उनके ज्ञान का परीक्षण करने के लिए कुछ सवाल पूछे
बल्कि उन्हें सांस्कृतिक रूप से मजबूत बनाने के लिए उन्हें भगवान कृष्ण के जीवन
आधारित कुछ घटनाओं को साझा किया एवम अपने स्वास्थ्य और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए
भगवान कृष्ण की तरह स्फूर्तिवान रहें और भगवान कृष्ण के रूप में एक अच्छे कारण के
लिए सदैव समर्पित रहने की बात कही।
No comments:
Post a Comment