#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (9 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Sunday, August 9, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (9 अगस्त 2020)

 

आज का मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • आदिवासी समुदाय के संघर्ष की स्वर्णिम गाथाएं स्वतंत्रता आंदोलन की गवाह रही : ममता देवी
  • जेटेट-2016 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्याओं को ममता देवी ने मुख्यमंत्री को कराया अवगत
  • संघर्ष की उपज थे स्व रिझुनाथ चौधरी : मनोज
  • सदर अस्पताल परिसर में फैला है गंदगी का अंबार : नीरज
  • गांधी हाई स्कूल के 1969 बैच के विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण
  • सार्वजनिक उपकरणों को निजी कंपनियों के हाथों बेचना बंद करो : भाकपा माले
  • अरगड्डा बैंगा मोड में आजप ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया
  • गिद्दी सी में संयुक्त मोर्चा ने किया पीट मीटिंग
  • आदिवासी दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर की गई माल्यार्पण
  • धूमधाम से मनाई गई आदिवासी दिवस
  • महावारी एनीमिया एवं कोरोना सहित अन्य विषयों स्वच्छ भारत मिशन ने की बैठक

चितरपुर खबर

  • रामगढ़ के पूर्व प्रमुख रिझुनाथ चौधरी की मनाई गई पुण्यतिथि

बरकाकाना खबर

  • लोको रनिंग कर्मचारियों ने कोरोना से संबंधित मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

गोला खबर

  • पूर्व प्रमुख स्व रीझुनाथ चौधरी को आजसू नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
  • कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
  • न्यू किसान मजदूर यूनियन की बैठक

 खबरें विस्तार से 

आदिवासी समुदाय के संघर्ष की स्वर्णिम गाथाएं स्वतंत्रता आंदोलन की गवाह रही : ममता देवी

रामगढ़। विश्व आदिवासी दिवस के शुभ अवसर पर रविवार को रामगढ़ प्रखंड के बुढाखुखरा बस्ती स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई। इस मौके पर ममता देवी ने कहा कि हमारे आदिवासी समाज की कृतियां और गाथाएं विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर बतायी जानेवाली सुक्तियां नहीं हैं, बल्कि पूरे विश्व समुदाय के लिए ऐसी प्रेरक घोषणाएं हैं, जिनके माध्यम से हर दिन नये जीवन का प्रारंभ कर सकते हैं। हमारे राज्य झारखंड के आदिवासी समुदाय के संघर्ष की स्वर्णिम गाथाएं स्वतंत्रता आंदोलन की गवाह रही हैं। जमाखोरी,सूदखोरी और महाजनी प्रथा के खिलाफ संताल की लड़ाई को भला कौन भूल सकता है। मौके पर युवा नेता हिरालाल महतो, भरत महतो, दिगम्बर महतो, दिनेश मुंडा, लालबिहारी महतो,सुरेश महतो, सुरेश पटेल, रीता देवी, सीता देवी, पुनम देवी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

=================================

जेटेट-2016 में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्याओं को ममता देवी ने मुख्यमंत्री को कराया अवगत

रामगढ़। रामगढ़ विधायक ममता देवी ने जेटेट-2016 प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की समस्याओं को लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की एवं उनकी मांगों के समर्थन में एक पत्र सौंपा। विधायक ममता देवी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बताया कि जेटेट-2016 की प्रतियोगिता परीक्षा पास किए हुए ढाई साल बीत चुके हैं,बावजूद इसके शिक्षकों की बहाली नहीं ली जा रही है। इससे इन अभ्यर्थियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनमें काफी रोष है। विधायक महोदया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया की प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया जल्द शुरू की जानी चाहिए और यह बहाली वर्ष 2019 तक के सभी रिक्त पदों के लिए होनी चाहिए। उन्होंने आग्रह किया की इस नियुक्ति प्रक्रिया में जेटेट 2016 की परीक्षा पास किए हुए अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए क्योंकि उनको टेट परीक्षा उत्तीर्ण करने का जो प्रमाण पत्र मिला है वह अब मात्र ढाई साल तक ही वैध है और अगर जल्द नियुक्ति नहीं हुई तो इनमें से बहुत सारे अभ्यर्थियों की आयु सीमा समाप्त हो जाएगी और वह आजीवन बेरोजगार रह जाएंगे। विधायक महोदया ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि पिछली सरकार के द्वारा विलय के नाम पर बंद किए गए स्कूलों को पुनः खोला जाए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विधायक महोदया की बातों को गंभीरता से सुना एवं उनके द्वारा संज्ञान में लाए गए विषय पर जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

================================

संघर्ष की उपज थे स्व रिझुनाथ चौधरी : मनोज

रामगढ़। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पिता झारखंड आंदोलन के प्रखर आंदोलनकारी व समाज सेवी स्व रिझुनाथ चौधरी की रविवार को छठवीं पुण्यतिथि आजसू जिला कार्यालय में मनाई गयी। जिसमे मुख्य रूप से नप उपाध्यक्ष सह जिला सचिव (आजसू पार्टी) मनोज कुमार महतो। इस मौके पर उन्होंने रिझुनाथ चौधरी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर मनोज कुमार महतो ने बताया कि रामगढ़ जब अलग जिला बना तो अपनी पहली प्रतिक्रिया में रिझूनाथ चौधरी नवसृजित जिले को एजुकेशन हब के तौर पर देखना चाहते थे। रिझुनाथ चौधरी शिक्षा के विकास के लिए काफी कुछ किया है। उनके हर सपने को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश प्रकाश चौधरी पूरा कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि रिझुनाथ चौधरी हम सबो के प्रेरणाश्रोत थे। सभी लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।इस अवसर पर मनोज कुमार महतो ने अपने फार्महाउस में लगभग 200 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर सचिव नीरज मंडल,  प्रखंड कोषाध्यक्ष हीरा गोप, बिट्टी सिंह,पवनकरमाली,धीरज ठाकुर, बबलू मोदी, मनीष गोयल,मुमताज़ मंसूरी,कुलदीप वर्मा आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

=================================

सदर अस्पताल परिसर में फैला है गंदगी का अंबार : नीरज

रामगढ़। शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष नीरज प्रताप सिंह ने प्रेस बयान जारी करके कहा की करोना महामारी के इस विकट समय में भी रामगढ़ सदर अस्पताल परिसर में कई जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। जिस समय पूरा विश्व कारोना जैसे भयंकर महामारी से ग्रसित है उस वक्त भी प्रबंधक का ध्यान साफ सफाई पर बिल्कुल नहीं है। साथ ही अस्पताल परिसर में जहां-तहां गंदगी फैली हुई है। गंदगी के बीच में ही पी पीकिट ,ग्लव्स, बायो मेडिकल वेस्ट इत्यादि फेंके हुए हैं जिससे संक्रमण का खतरा और बढ़ जाता है। लोग अस्पताल जाते हैं अपनी बीमारी ठीक करने पर अगर यही हाल रहा तो ठीक होना तो दूर और बीमार पड़ जाएंगे और अपने साथ-साथ समाज में भी बीमारी को बढ़ाएंगे। भाजपा के युवा नेता प्रताप सिंह ने अस्पताल प्रबंधक और वहां कार्य कर रहे सफाई कर्मियों के कार्य शैली पर गहरा असंतोष जताया। नीरज प्रताप सिंह ने कहा पूर्व में भी कई बार उन्होंने रामगढ़ के सिविल सर्जन को इस बारे में अवगत कराया है परंतु उनका ध्यान नहीं रहता इन सब बातों पर।

=================================

गांधी हाई स्कूल के 1969 बैच के विद्यार्थियों ने किया पौधरोपण

रामगढ़। रोज कड़ी दर कड़ी जुड़ते चली जा रही है रविवार का दिन भी पॉलिथीन दान अभियान के लिए बेहद ही हर्ष की घड़ी रही क्योंकि इस अभियान के तहत 1969 बैच के गांधी हाई मेमोरियल स्कूल के छात्र इस अभियान का हिस्सा बने।  जिनके नाम अमरजीत सिंह जग्गी, जगदीश अग्रवाल, प्रभु दयाल पटवारी, सुरेश रजक इन्होंने स्कूल के सुंदरीकरण अभियान में हिस्सा लिया और वहां पौधरोपण कर अपनी खुशी को व्यक्त कियाl  सारे मित्र  घूम घूम कर पुरानी बातों को ताजा कर रहे थे। सभी ने बताया की 25 पैसे में बदाम खाना ,चना खाना, स्कूल की दीवारों को फांदना, रांची जाकर पिक्चर देखना यह सभी बातों को याद कर खूब मुस्कुरा रहे थे l वहीँ पॉलिथीन दान अभियान के संचालक इन्हें बुलाकर अपार हर्ष व्यक्त कियाl

=================================

सार्वजनिक उपकरणों को निजी कंपनियों के हाथों बेचना बंद करो : भाकपा माले

रामगढ। भाकपा माले द्वारा देशव्यापी कार्यक्रम के तहत “कारपोरेट भारत छोड़ो” नारे के साथ विभिन्न मांगों व मुद्दों को लेकर रामगढ़ मेन रोड़ भाकपा माले कार्यालय के समक्ष कार्यक्रम सम्पन्न की। जिसमें देश के सार्वजनिक उपक्रमों को निजी कंपनियों के हाथों बेचना बंद करो, किसानों को लाभकारी मूल्य देना होगा, श्रम कानूनों को खत्म करना बंद करो, रोजगार नहीं तो सरकार नहीं, कॉरपोरेटों से यारी जनता से गद्दारी नहीं चलेगी। कोरोना हराओ- निजी कारपोरेट कंपनियों को भगाओ। किसानों की जमीन कॉरपोरेटों को देने की साजिश बंद करो, कॉरपोरेट भगाओ- किसान बचाओ, किसान विरोधी अध्यादेश 2020 वापस लो, गैरमजरूआ बंदोबस्त भूमि को कंपनियों को सौंपना बंद करो जैसे अनेक मांगों को लेकर भाकपा माले कार्यालय के समीप कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाकपा माले जिला- सचिव भुनेश्वर बेदिया, अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप,देवकी नंदन बेदिया, सरयू बेदिया, आरवाईए के प्रदेश सचिव अमल कुमार,नीता बेदिया,लक्ष्मण बेदिया, देवानंद गोप, लालमोहन मुंडा ,राजेंद्र राम, बृजनारायण मुंडा, लक्ष्मण बेदिया मौजूद रहे

=================================

अरगड्डा बैंगा मोड में आजप ने विश्व आदिवासी दिवस मनाया

रामगढ़/सिरका। रविवार को अरगड्डा बिरसा चौक में आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासी जन परिषद् के द्वारा भगवान बिरसा की प्रतिमा को पूजा अर्चना कर मनाया विश्व आदिवासी दिवस। इस मौके पर रथू पाहन ने पूजा अर्चना कर प्रार्थना सभा का आयोजन किया। इस मौक पर उपस्थित सभी लोगो ने भगवान बिरसा मुंडा पर माल्यार्पण किया। आजप युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली ने आदिवासी दिवस के अवसर पर आदिवासियों से अपील किया की नशाखोरी से दूर रहे एवं झारखंड सरकार विश्व आदिवासी दिवस पर जो सरकारी छुट्टी की घोषणा की है वह सराहनीय है। हम आदिवासी पढ़े लिखे आगे बढ़े यही कामना है। आदिवासी समाज इस कार्य के लिए  हेमंत सरकार को धन्यवाद देती है। इस अवसर पर दीपक उरांव, शिवदेव बेदिया,पिंटू बेदिया,शंकर बेदिया, रूपन बेदिया, बेचन उरांव, राजू करमाली, चंद्र देव बेदिया, अमर मुंडा, अशोक बेदिया, सुनीता उरांव, मंजू  देवी, प्रीति देवी, निशा कुमारी, राजेश बेदिया,सुनील बेदिया, विकास बेदिया सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

=================================

गिद्दी सी में संयुक्त मोर्चा ने किया पीट मीटिंग

रामगढ़। रविवार को संयुक्त ट्रेड यूनियन प्रतिनिधि ने सीसीएल गिद्दी सी में मजदूरों के साथ पीट मीटिंग किया। पीट मीटिंग की अध्यक्षता मंगरु महतो ने किया। मीटिंग में श्रमिक नेता बैजनाथ मिस्त्री ,कन्हैया सिंह ,अरुण कुमार सिंह ,गुड्डू यादव ,सीपी संतन ,जन्म जय सिंह ,धनेश्वर तुरी, प्रदीप रजक, जवाहर यादव, कृष्ण सिंह और सीताराम साव ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर विरोधी है, सरकार कोयला उद्योग का निजीकरण करना चाह रही है। कोयला उद्योग में 18 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल सफल करने की अपील की है। मौके पर इदरीश आलम, शशि भूषण सहित अनेकों मजदूर उपस्थित थे।

=================================

आदिवासी दिवस के अवसर पर बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर की गई माल्यार्पण

रामगढ़। रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर अरगड्डा चपरी मोड़ में श्रमिक व आदिवासी नेतागण जगदीश्चंद्र बेदिया व देवकुमार बेदिया ने भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया आदिवासी दिवस। उन्होंने तमाम आदिवासियों को आज ही के दिन होली-दीपावली मनाने को कहा एवं घरों  में रंग-गुलाल और पटाखे छोड़ें और मिठाई बांटे और खुशी मनाना चाहिए। इस मौके पर विजेंद्र करमाली, बृजलाल बेदिया, प्रदीप बेदिया, धीरू बेदिया, त्रिवेणी करमाली, सूरज बेदिया, पवन करमाली सहित लोग मौजूद थे।

=================================

धूमधाम से मनाई गई आदिवासी दिवस

रामगढ़। रविवार को सरना समिति दोहाकातू बनखेता के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। जिसकी अध्यक्षता संजय कुमार मुंडा एवं संचालन सुनील करमाली ने किया। जिसमे संजय कुमार  ने  विश्व आदिवासी दिवस पर सभी को संदेश दिया कि हम अपने सांस्कृतिक और परंपरा को बचाए रखने के लिए हर कदम आगे बढ़कर काम करें। इस मौके पर अकलू बेदिया, मोगा बेदिया, बबलु करमाली, लालमोहन बेदिया,संजय मुंड़ा, सुखलाल करमाली, प्रदीप मुंड़ा, रामसेवक बेदिया, महेश बेदिया, रूपलाल बेदिया, शिवचरण बेदिया, सुरेंद्र पाहन, गोबर बेदिया, सूरज बेदिया, लोशा बेदिया, संदीप बेदिया, सुरेश बेदिया, विजय, अनेक लोग उपस्थित हुए।

=================================

महावारी एनीमिया एवं कोरोना सहित अन्य विषयों स्वच्छ भारत मिशन ने की बैठक

रामगढ़। रविवार को स्वच्छ भारत मिशन, रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत जलसहिया, स्वच्छग्रहिओ एवं ग्रामीण युवतियो के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। बैठक के दौरान माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के अंतरगत युवतियो के समस्याओ के सम्बंध में चर्चा कि गयी। इसके अलावा एनीमिया के कारण इसके लक्षण एवं बचाव के साथ कोरोना काल के दौरान किस प्रकार से सावधानियां बरत से हुए खुद को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखना है के संबंध में भी विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ चेतना झा वर्जिनिया यूएसए, मिशन पिंक से डॉ सांत्वना सरन, डॉ एन डी सहाय, डॉ मृत्युंजय, डॉ निधि बजाज, डॉ यासमीन, डॉ अशोक बरेलिया, जिला समन्वयक विश्वनाथ सोनी जिले की जलसहियाओं, स्वच्छाग्राहियों सहित अन्य उपस्थित थे।

=================================

रामगढ़ के पूर्व प्रमुख रिझुनाथ चौधरी की मनाई गई पुण्यतिथि

चितरपुर। रामगढ़ के पूर्व विधायक सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पिता एंव झारखंड आंदोलन के प्रमुख आंदोलनकारी में से एक व समाज सेवी पूर्व प्रखंड प्रमुख स्व रिझुनाथ चौधरी की छठवीं पुण्यतिथि सांडी स्थित पैतृक आवास में मनाई गयी। जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रामगढ़ के पूर्व विधायक सह गिरिडीह सांसद चन्द्रप्रकाश चौधरी एंव समाजसेवी सुनीता चौधरी।उन्होंने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर श्री चौधरी ने कहा कि रामगढ़ जब अलग जिला बना तो अपनी पहली प्रतिक्रिया में पूर्व प्रमुख स्व रिझूनाथ चौधरी नवसृजित जिले को एजुकेशन हब के तौर पर देखना चाहते थे। पूर्व प्रमुख स्व रिझुनाथ चौधरी शिक्षा के विकास के लिए काफी कुछ किया है। उनके हर सपने को हम पूरा करने का पूरा प्रयास कर रहे है। साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्व प्रमुख हम सबो के प्रेरणाश्रोत थे। सभी लोगों को उनके बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।मौके पर मुख्य रूप से रजरप्पा जीएम आलोक कुमार,श्रमिक नेता  रविंद्र वर्मा, आदित्य सिंह, प्रदीप अग्रवाल, एनके दास ,नीरज प्रसाद ,गुरु लाल कुशवाहा ,ज्योति चौधरी, विक्की चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

=================================

लोको रनिंग कर्मचारियों ने कोरोना से संबंधित मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन

बरकाकाना। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा रविवार को बरकाकाना स्टेशन परिसर में अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। मौके पर उपस्थित शाखा सचिव आरआर प्रसाद ने बताया कि ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन द्वारा अपने 12 बिंदुओं सूत्री मांगों को लेकर स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया है।  जिसका मुख्य कारण केंद्र सरकार द्वारा कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए कई दिशा निर्देश जारी की गई है लेकिन रेल अधिकारियों द्वारा सभी नियमों को अनदेखी कर जान जोखिम में डालकर रनिंग कर्मचारियों से काम लिया जा रहा है। जबकि रेल अधिकारियों द्वारा अपनी रेल कर्मियों व उनके परिजनों को कोरोना से बचाव को लेकर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। रेलवे द्वारा कई निजी अस्पतालों में अनुबंध कराया गया है जिसमें रेल कर्मियों को किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से बचाव के लिए निजी अस्पतालों में दाखिला करा कर बेहतर उपचार कराया जा सके लेकिन निजी अस्पतालों में भी रेल कर्मियों के लिए कोई व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की गई है। इसलिए ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन अधिकारियों से मांग करती है कि निकटतम रेल अस्पतालों में ही रेल कर्मी व उनके परिजनों को कोरोना जैसी बीमारी के जांच व उपचार का व्यवस्था की जाए मौके पर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के कई अधिकारी व रेलकर्मी उपस्थित थे।

=================================

पूर्व प्रमुख स्व रीझुनाथ चौधरी को आजसू नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

गोला। प्रखंड क्षेत्र के कमता स्थित सीपीसी इंटर कॉलेज परिसर में रविवार को पूर्व मंत्री सह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी के पिता स्व रिझुनाथ चौधरी की छठी पुण्यतिथि मनाया गया। इस दौरान मुख्य रूप से मौजूद गोला प्रमुख जलेश्वर महतो,आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य अशोक कुमार,आजसू नेता रूपेश महथा छात्र नेता रवीन्द्र कुमार द्वारा संयुक्त रूप से पुष्पान्जलि अर्पित किया गया। मौके पर प्रमुख ने जलेश्वर महतो ने कहा कि स्व रीझुनाथ चौधरी झारखंड आंदोलन के अग्रणी आंदोलनकारी नेता थे। अशोक महतो ने कहा की वे हमेशा क्षेत्र के शिक्षा को बढ़ावा देने पर जोर दिया,उन्होंने समाज कल्याणकारी योजनाओं को हमेशा धरातल पर उतारने का प्रयास किया।

=================================

कांग्रेस कार्यालय में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

गोला। रविवार को विश्व आदिवासी दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के करो या मरो के नारा साथ भारत छोड़ो आंदोलन के अवसर पर, जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रखंड कांग्रेस कार्यालय गोला में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामविनय महतो एवं संचालन वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जनार्दन पाठक ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक ममता देवी एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा शामिल हुए। बैठक में विश्व आदिवासी दिवस एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के द्वारा 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर जिक्र किया गया एवं विचार विमर्श करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने प्रचार प्रसार करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में विधायक  के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। जिसमें सभी कांग्रेसी जन उपस्थित रहे।

=================================

न्यू किसान मजदूर यूनियन की बैठक

गोला। न्यू किसान मजदूर यूनियन के कार्यालय में किसानों की समस्या को लेकर के बैठक रखी गई। जिसकी अध्यक्षता दिगंबर राम दांगी ने किया व संचालन गोरख नाथ महतो ने किया। बैठक में किसानों के समस्या पर विचार विमर्श किया गया। जिसमे गोला डेली मार्केट बनतारा का सुंदरीकरण 2018 में शुरू किया गया जो कि आज तक 10 परसेंट का काम भी नहीं हुआ। जो सुविधा पहले बनी हुई थी किसानों के लिए वह दो हजार अट्ठारह जुलाई में ही उजाड़ दिया गया है। उसके बाद किसानों को सब्जी बिक्री के लिए कहीं कोई सुविधा नहीं है।इसमें सरकार को विशेष रूप में ध्यान देनी चाहिए। संवेदक द्वारा इस काम को गति दिया जाए और जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। दूसरी प्रस्ताव आया कि लॉकडाउन में किसानो को बहुत ही काफी परेशानी का सामना करना पड़ा सब्जी का मूल्य ना के बराबर मिलता है। इससे किसानों के लागत मूल्य भी नहीं आ रहा है। जिस कारण किसान काफी परेशानी में है। सरकार को इसमें ध्यान देनी चाहिए। ताकि समस्या का समाधान हो सके। जो किसानों का सन 2018-19 धान का फसल बीमा का पूर्ति करना था वह अभी तक नहीं मिला है। अभी जो किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुहैया कराया जा रहा है उस में मीटर लगा कर के बिल देने में किसान समर्थ नहीं होंगे। अतः इसे सरकार को कम से कम मंथली फिक्स करके उसे बिजली बिल वसूली की जानी चाहिए या बिजली को फ्री किया जाए।मौके पर देवेन्द्र दांगी,दिगम्बर दांगी,चतुर्भुज कश्यप,संजय कुशवाहा,गोलक नाथ महतो,अरुण कुमार,बिशंभर बेदिया,गुलाब कुमार, सुरेश महतो,मधु महतो,जलधार महतो ,बॉडी महतो,कपिल महतो,सत्यदेव ,महतो,ऋतुलाल महतो,सनी कुमार,जोगेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

 

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us