#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (14 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, August 14, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (14 अगस्त 2020)

 

आज का मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जांच कर किया उपहार सेवा सदन सील
  • कुज्जु के कंटेनमेंट जोन में लोगों की हुई स्क्रीनिंग
  • अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का गिद्दी ए कमिटी की हुआ गठन

चितरपुर खबर

  • प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने कराई शादी

बरकाकाना खबर

  • मृतक के परिजनों से मिले श्रमिक नेता,दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा
  • केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में शोक सभा का आयोजन,लोगो ने दिया श्रद्धांजलि

खबरें विस्तार से

रामगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने जांच कर किया उपहार सेवा सदन सील

रामगढ़। गुरुवार को भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष सह पूर्व सांसद प्रतिनिधि (स्वास्थ्य)नीरज प्रताप सिंह ने प्रेस बयान करके कहा कि रामगढ़ जिला स्वास्थ्य विभाग ने उनके द्वारा की गई शिकायत पर काम करते हुए उपहार सेवा सदन को सील किया। निरीक्षण के दौरान उपहार सेवा सदन में कई अनियमितताएं पाई गई थी और क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 के तहत भी कई मानकों का उल्लंघन किया गया था। नीरज प्रताप सिंह ने कहा की स्वास्थ्य विभाग ने बहुत अच्छा कार्य किया और अस्पताल सील किया। उन्होंने बताया कि ऐसे अस्पतालों में झोलाछाप डॉक्टरों के द्वारा इलाज किया जाता है और जनता की जान के साथ खिलवाड़ होता है। ज्ञात हो की पिछले 18 मई 2020 को नीरज प्रताप सिंह ने उपहार सेवा सदन के खिलाफ शिकायत की थी। उक्त वक़्त मरीज जयंती देवी डॉक्टर की लापरवाही से कोमा में चली गई थी। अब जाकर जयंती देवी को मिला है इंसाफ। जयंती देवी और उनके पति देवलाल महतो ने खुशी जाहिर की।

============================

कुज्जु के कंटेनमेंट जोन में रह रहे लोगों की हुई स्क्रीनिंग

रामगढ़।उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर रामगढ़ जिला अंतर्गत वैसे क्षेत्र जहां से कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उन क्षेत्र में रहने वालें सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है।इसी क्रम में गुरुवार को मांडू प्रखंड अंतर्गत कुज्जु क्षेत्र में आने वाले कुज्जु बाजार टाँड़ एवं कुज्जु नर्सिंग होम के पास बनाए गए कंटेनमेंट जोन में स्वास्थ्य विभाग के फ्रंटलाइन वर्सेस की टीम के द्वारा लोगों का स्क्रीनिंग का कार्य किया गया।टीम के द्वारा स्क्रीनिंग के दौरान लोगों से लोगों से हाल के दिनों में उनके अन्य राज्यों से संबंधित यात्राएं, तापमान जांच, कोरोना संबंधित लक्षणों आदि सहित कई अन्य विषयों पर जानकारी ली गई एवं जिनमें भी कोरोना संबंधित लक्षण पाए गए उनके कोरोना जांच हेतु आगे की कार्रवाई की गई।

============================

अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ का गिद्दी ए कमिटी की हुआ गठन

रामगढ़। शुक्रवार को गिद्दी ए में अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता रामजी सिंह व संचालन गुड्डू यादव ने किया। बैठक में मुख्य रूप से आजसू माण्डू विस प्रभारी तिवारी महतो व यूनियन प्रवक्ता देवकुमार बेदिया उपस्थित थे। यूनियन की मजबूती को लेकर गिद्दी ए में कमिटी की गठन किया गया। अध्यक्ष रविंद्र कुमार, उपाध्यक्ष हसेन्द्र कुमार, सचिव पवन पासवान, सह सचिव मनोज कुमार , संगठन मंत्री यमुना प्रसाद, राम प्रताप मिश्रा को बनाया गया। मौके पर राजेश सिंह, विकास सिंह, अजय सिंह, मनोज यादव, कृष्णा बैठा, मनोज कुमार, सहदेव जगदला, शशी तिग्गा, उमेश कुमार, राम बैठा, रामजी, अवतार सिंह उर्फ पप्पू सहित कई मजदूर मौजूद थे।

============================

प्रेमी युगल की ग्रामीणों ने कराई शादी

चितरपुर। प्रेम अंधा होता है,इसी को चरितार्थ किया दो प्रेमियों ने।प्राप्त जानकारी के अनुसार रजरप्पा थाना अंतर्गत होहद गांव के राजेश नायक पिता बीरबल नायक एवं गोला थाना क्षेत्र की गुंजा कुमारी पिता छोटू नायक का लंबे अरसे से प्रेम सम्बंध चल रहा था। वे अक्सर छुप छुप कर नए नए जगहों पर मिलते थे। जब दोनों के गांव वालों की इसकी भनक लगी तो फौरन उन्हें पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें दोनों प्रेमियों एंव उनके परिजनों ने शादी की बात कही। फिर क्या था शुक्रवार को दोनों के घरवालों ने विवाह की सामग्री जुटाई और स्थानीय शिव मंदिर में दोनों का विवाह करा दिया। वहाँ पर मौजूद अन्य ग्रामीणों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए शुभ आशीर्वाद दिया।

============================

मृतक के परिजनों से मिले श्रमिक नेता,दिलाया हरसंभव मदद का भरोसा

बरकाकाना। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के कर्मचारी जगदीश राम की आकस्मिक निधन पर अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रौशन लाल चौधरी ने की परिजनों से मुलाकात। मुलाकात के दौरान श्री चौधरी ने परिजनों से वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए हरसंभव मदद का भरोसा जताया। मौके पर उपस्थित श्री चौधरी ने कहा जगदीश राम की आकस्मिक निधन से पूरा कर्मचारी संघ मर्माहत है,भविष्य में यूनियन के पदाधिकारियों सहित सभी कर्मचारी परिजनों के साथ कदम से कदम मिलाय खड़ी है।मौके पर यूनियन के पदाधिकारी हरीरत्नम साहू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

============================

केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना में शोक सभा का आयोजन,लोगो ने दिया श्रद्धांजलि

बरकाकाना। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के मुख्य द्वार के समीप किया शोक सभा का आयोजन। केंद्रीय कर्मशाला बरकाकाना के कर्मचारी जगदीश राम,अनीश खान एवम गृहरक्षक अमित बारा के आकस्मिक निधन पर आयोजित की गई शोक सभा।शोक सभा मे मुख्य रूप से महाप्रबंधक संजीव कुमार, बरकाकाना ओपी प्रभारी हरनारायण साह एवम अखिल झारखंड कोयला श्रमिक संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रौशन लाल चौधरी मौजूद रहे।आयोजन के दौरान महाप्रबंधक ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया तदोपरांत सभी पदाधिकारियों सहित सभी कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर मृतक के आत्मा की शांति की कामना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।मौके पर यूनियन प्रतिनिधि हरीरत्नम साहू,रतन कुमार सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us