#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (13 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, August 13, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (13 अगस्त 2020)

 

आज का मुख्य खबरें

  • उपायुक्त ने किया रामगढ़ के टायर मोड़ स्थित नवनिर्मित स्वाधार गृह का निरीक्षण
  • किसानों ने उपायुक्त से डेली मार्केट में बाजार लगाने की मांगी अनुमति
  • विधायक ममता देवी ने जिले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पहला ब्रांच का किया उद्घाटन
  • प्रशासन के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग, कविता सहित अन्य प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन
  • आजप ने युवा मोर्चा का किया विस्तार

खबरें विस्तार से  

उपायुक्त ने किया रामगढ़ के टायर मोड़ स्थित नवनिर्मित स्वाधार गृह का निरीक्षण

रामगढ़।बृहस्पतिवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत टायर मोड़ क्षेत्र में  नवनिर्मित स्वाधार गृह का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी नचिकेता मिश्रा के द्वारा उपायुक्त को स्वाधार गृह में उपलब्ध सुविधाओं के प्रति विस्तार पूर्वक जानकारी दी।उपायुक्त ने स्वाधार गृह में मौजूद सभी कमरों, रसोईघर, कार्यालय परिसर आदि का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को स्वाधार गृह को और लाभकारी बनाने हेतु कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए।

क्या है स्वाधार गृह

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा संचालित एक महत्वकांक्षी योजना है। जिसकी शुरूवात 01 जनवरी 2016 में की गयी। उक्त योजना के अन्तर्गत कठिन परिस्थिति में गुजर - बसर कर रही महिलओं के पुनर्वास के लिए एक आश्रय गृह है , जिसमें महिलाएं अपना जीवन गरिमा के साथ व्यतित कर सकें।स्वाधार गृह योजना में आश्रय , भोजन , कपड़े और स्वास्थ्य के साथ - साथ उक्त महिलाओं के लिए आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने की योजना है।

स्वाधार गृह योजना हेतु लाभुक

स्वाधार गृह योजना 18 वर्ष से उपर की आयु से लेकर 60 वर्ष की महिलाओं के लिए है। घरेलु हिंसा से पीड़ित महिला अधिकतम 1 वर्ष तक रह सकती है।अन्य जरूरतमन्द महिलाएँ अधिकतम 3 वर्ष तक रह सकती है। 55 वर्ष से उपर आयु की महिलाएं अधिकतम 5 वर्ष तक रह सकती है । 60 वर्ष के उपरांत वृद्धा आश्रम में स्थानंतरित किया जाना है।नोट पीड़ित महिलाओं के साथ 0-18 वर्ष तक की लड़की अपनी माँ के साथ रह सकती है।

स्वाधार गृह में उपलब्ध सुविधाएँ

भोजन,कपड़ा,चिकित्सीय सुविधा आदि के साथ अस्थायी आवासीय आवास प्रदान करना।परामर्ष,व्यवहार, प्रषिक्षण मार्गदर्षन, विधिक सहायकता आदि।घरेलु हिंसा से पीड़ित परिवारिक तनाव, वैवाहिक विवादों, प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित तथा बेघर महिलाओं को आश्रय सहायता प्रदान करना।महिलाओं के आर्थिक पुनर्वासा के लिए व्यवसायिक और कौषल विकास प्रषिक्षण प्रदान करना।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से तथा जिला प्रशासन, रामगढ़ के अधीन स्वयं सेवी संस्था “गंगा तटीय” द्वारा संचालित किया जा रहा है।स्वाधार गृह में 30 महिलओं हेतु अस्थायी आवासीय आवास की व्यवस्था की उपलब्ध है।उक्त अवसर पर डीसीपीओ दुखहरण महतो, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्रा, गंगा तटिय संस्था से रणधीर कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।

=================================

किसानों ने उपायुक्त से डेली मार्केट में बाजार लगाने की मांगी अनुमति

रामगढ़। किसान मजदूर संघ द्वारा रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह को गुरुवार को विज्ञप्ति देते हुए कहा गया कि सब्जी विक्रेताओं को सब्जी मंडी डेली मार्केट में पुनः अपने निर्धारित जगह पर व्यापार करने की अनुमति दी जाए। इस पत्र में संघ द्वारा कहा गया कि लॉक डाउन की अवधि में सभी सब्जी विक्रेताओं को सिद्धू कानू मैदान में सब्जी बाजार लगाने की अनुमति दी गई थी। अब लॉकडाउन समाप्त कर दिया गया है और अनलॉक 3 की प्रक्रिया चालू हो चुकी है इसलि रामगढ़ के सब्जी विक्रेताओं को भी अन्य जिले के सब्जी विक्रेताओं की तरह अपनी सब्जी मंडी में व्यापार करने की अनुमति दी जाए। संघ का कहना है कि सिद्धू कानू मैदान में किसी भी प्रकार की सुविधा और सुरक्षा ना हो पाने की वजह से व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि उस स्थान पर व्यापारियों का सामान चोरी हो जा रहा है साथ ही बारिश में पर्याप्त सुविधा ना होने की वजह से सब्जियां नष्ट हो जा रही है। किसान मजदूर संघ द्वारा उपायुक्त को बताया गया कि इन सब परेशानियों के बाद सभी सब्जी व्यापारियों और किसानों को डेली मार्केट में व्यापार करने की अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सब्जी मंडी डेली मार्केट रामगढ़ में पुनः व्यापार करने की अनुमति नहीं मिलती है तो मजबूरन उन लोगों को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ जाएगा।

=================================

विधायक ममता देवी ने जिले में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का पहला ब्रांच का किया उद्घाटन

रामगढ़। रामगढ़ जिले के नायक टोला छत्तरमांडू में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की जिले में पहली ब्रांच का उद्घाटन गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी ने किया। इस मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा की छत्तरमांडू क्षेत्र में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की पहली ब्रांच खुलने से जनता को बहुत ही सुविधा हो क्योंकि बैंक से संबंधित कोई भी काम होता था तो सभी को रामगढ जाना पड़ता था। इस दौरान बैंक के कई उच्च अधिकारी व ब्रांच के स्टाफ मौजूद थे।जिसमे जोनल मैनेजर सीबी सिंह, ब्रांच मैनेजर श्वेता लकड़ा, विभूति रंजन सिंह मैनेजर, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, प्रकाश होर्रो ,बिजनेस डेवलपर ऑफिसर रहे।  

=================================

प्रशासन के द्वारा स्कूली बच्चों के लिए ऑनलाइन पेंटिंग, कविता सहित अन्य प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन

रामगढ़।स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष पूरे देश मे बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण इस वर्ष सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य बन्द है एवं स्वतत्रंता दिवस के अवसर पर स्कूलों एवं अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं किया जाना है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के सुअवसर पर रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग, कविता एवं रचनात्मक लेखन, गायन, सांस्कृतिक नृत्य इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

=================================

आजप ने युवा मोर्चा का किया विस्तार

रामगढ़। शुक्रवार को अरगडा सुभाष चौक के प्रधान कार्यालय में आदिवासी जन परिषद के अध्यक्ष प्रेम शाही  मुण्डा के निदेश अनुसर आदिवासी जन परिषद युवा मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सोमदेव करमाली के नेतृत्व मे युवा मोर्चा का बिस्तार कार्यक्रम रखा गया। जिसमे राँची जिला अध्यक्ष के रूप में दीपक सिंह मुण्डा को बनाया गया ।इस मौके पर युवा अध्यक्ष सोमदेव करमाली ने कहा युवा के लिए हमेशा परिषद खडा है संगठन को और मजबूत बनाना है ताकि आदिवासियों के हित के लिए हमेशा काम किया जाए। मौके पर रामगढ़ अध्यक्ष अशोक बेदिया, रूबा कुमार, जितेंद्र उरांव ,शिवचरण मुंडा, मनोज करमाली सहित लोग उपस्थित थे।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us