#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (19 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Wednesday, August 19, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (19 अगस्त 2020)

 

आज का मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • सरकारी पदाधिकारियों के मन से नही जा रही भाजपा की मानसिकता : संजय
  • फुटपाथ दुकानों को हटाने के विरोध में सीईओ को सौंपा ज्ञापन
  • सिरका कोलियरी में दुर्गा पूजा समिति का  किया गया गठन 
  • सांसद पीएन सिंह एवं विधायक का किया गया पुतला दहन
  • आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान

बरकाकाना खबर

  • केयर ग्रामीण संस्था ने किया पौधरोपण एवं बाटे बृक्ष
  • करमा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक

गोला खबर

  • जमीन विवाद को लेकर मारपीट मामले में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

खबरें विस्तार से

सरकारी पदाधिकारियों के मन से नही जा रही भाजपा की मानसिकता : संजय

रामगढ़। शहर के एक निजी होटल में बुधवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय लाल पासवान ने रामगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों के वार्ड पार्षद के साथ प्रेस वार्ता कर रामगढ़ उपायुक्त और नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव पर निशाना साधा। संजय लाल पासवान ने कहा कि कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव का नगर परिषद के वार्ड पार्षदों के साथ कई बार गलत व्यवहार एवं अपशब्दों का प्रयोग  किया जा रहा है। इस बात की शिकायत लेकर कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष संजय लाल पासवान के बाद नगर परिषद के कई वार्ड पार्षद आए थे। संजय लाल ने वार्ड पार्षदों के इन बातों को गंभीरता से लेते हुए इसकी शिकायत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की और मुख्यमंत्री ने मामले का संज्ञान लेते हुए रामगढ़ के उपायुक्त को जांच का आदेश दिया। प्रेस वार्ता में संजय लाल पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा जांच के आदेश दिए जाने के बाद भी उपायुक्त द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई साथ ही उन्हें 15 अगस्त के दिन कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि रामगढ़ में प्रशासनिक पदाधिकारियों के अंदर भाजपा की मानसिकता भरी पड़ी है और इसीलिए उनके द्वारा जनप्रतिनिधियों का लगातार अपमान होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान बरकाकाना वार्ड पार्षद विनोद तिवारी, रेलवे स्टेशन बरकाकाना सानियारो बागला, अरगड्डा वार्ड पार्षद अनु विश्वकर्मा, हेहल वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा, तेलीयातू वार्ड पार्षद अखिलेश महतो भी उपस्थित रहे।

===========================

फुटपाथ दुकानों को हटाने के विरोध में सीईओ को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़। छावनी परिषद क्षेत्र के मेन रोड में लगे फुटपाथ दुकानों को हटाने का कार्य छावनी परिषद के द्वारा किया जा रहा है। जिसके विरोध में फुटपाथ दुकानदारों सहित सर्व भौंम भारत के पदाधिकारियों सोमवार को छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी को सौंपा अपना ज्ञापन। मौके पर सर्व भौंम भारत के संस्थापक टीसी बॉबी ने कहा कि सैकड़ों दुकानों को हटाकर वृक्षारोपण करना हजारों गरीबों के पेट में चाकू चलाने के बराबर है। इसलिए जो जहां है वह वही रहेंगे क्योंकि यह फुटपाथ की दुकानें रामगढ़ की आन बान शान ही नहीं बल्कि इस शहर की जान भी है।

============================

सिरका कोलियरी में दुर्गा पूजा समिति का  किया गया गठन 

रामगढ़। बुधवार को सिरका कोलयरी के दुर्गा मंडप के प्रांगण में श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक की गई। जिसमें पिछले साल की दुर्गा पूजा का आय-व्यय का ब्यौरा पेश किया गया। तत्पश्चात पुराने कमिटी का इस वर्ष घोषणा की श्री श्री दुर्गा पूजा समिति की बैठक की अध्यक्षता  सिरका परियोजना पदाधिकारी कृष्ण मुरारी व संचालन रामजी सिंह ने किया। बैठक में पिछले साल 2019 की कमेटी को बरकरार रखा गया। अध्यक्ष कृष्ण मुरारी, उपाध्यक्ष आरके सिंह, सचिव रामजी सिंह, सह सचिव नागेश्वर महतो, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, को चुना गया।

============================

सांसद पीएन सिंह एवं विधायक का किया गया पुतला दहन

रामगढ़। दुलमी प्रखंड के तुम्बाटांड में समाजिक लोगों ने पीएमसीएच धनबाद का नामकरण वीर शहीद निर्मल महतो करने पर धनबाद सांसद पीएन सिंह व धनबाद विधायक राज सिन्हा का विरोध का देखते हुए उन दोनों का पुतला दहन किया गया। लोगो ने कहा की पीएमसीएच का नामकरण शहीद निर्मल महतो के नाम पर घोषणा सही है। सरकार का निर्णय स्वागत योग्य है। कहा कि भाजपा सांसद व विधायक इसे पचा नहीं पा रहे हैं। इसलिए विरोध कर रहे हैं। कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड आंदोलन अगुआ नेताओं में एक हैं। शहीद निर्मल महतो पर सवाल उठाने वालों को उनके बलिदान का इतिहास जानने की जरूरत है। झारखंडियों के हक व अधिकार की बुलंद निर्मल महतो किसी एक व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि झारखंडियों के हक व अधिकार का बुलंद आवाज है।मौके पर सुधीर मंगलेश, हेमंत महतो, हिरालाल महतो, छोटू इस्लाम, दिलीप सहित अनेक लोग मौजूद थे।

============================

आंगनबाड़ी केंद्रों पर चलाया गया टीकाकरण अभियान

रामगढ़। बुधवार को पतरातू प्रखंड अंतर्गत दाढ़ीदाग, सांकि सहित अन्य पंचायतों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर टीकाकरण किया गया।अभियान के तहत शून्य से लेकर 2 वर्ष तक के बच्चों को टीका दिया गया। सेविकाओं द्वारा नवजात बच्चों के माता से कहा कि वे अपने बच्चों को केंद्र पर महीने में एक बार मुफ्त में टीका दिलायें। टीका लगने से बच्चों में छह जानलेवा बीमारी टिटनस, काली खांसी, कुकुर खांसी, पीलिया, टीबी जैसे रोगों से बचाव होगा। गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बच्चीयों को आयोडीन युक्त नमक का सेवन करने और अपने खानपान में हरी साग, सब्जी, दूध, फल और दाल का सेवन करने की सलाह दी गयी। एएनएम द्वारा वजन, बीपी और हीमोग्लोबिन की जांच कर गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओ के बीच आयरन का टेबलेट वितरण किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं को बेहतर तरीके से प्रसव के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी गयी।

============================

केयर ग्रामीण संस्था ने किया पौधरोपण एवं बाटे बृक्ष

बरकाकाना। केयर ग्रामीण संस्था ने वार्ड नंबर सात के बुजुर्ग जमीरा में पौधरोपन कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरकाकाना स्टेशन मास्टर मनोज बोदरा एवम बिशिष्ट अतिथि के रूप में किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हीरा गोप, पास्टर एस कृपा करण संस्था के अध्यक्ष ईस्टर विन्नी कृपा करण सचिव कुन्दन गोप मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान ग्रमीणों के बीच पपीता पौधा का वितरण किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रदूषण नियत्रण के लिए पौधा रोपन करना जरूरी है साथ ही प्रत्येक व्यक्ति को एक एक पौधा जरूर लगााना चाहिए।मौके पर संस्था के सुशिला देवी, इन्दु देवी, शंकर प्रसााद, जीवन लााल, सुरेंद्र पाण्डेय, अरपूत राज, सन्नी मुण्डा, राज विश्वकर्मा, सन्नी यादव, शिवराज मुण्डा, राजेश गोप,राजू कुमार, मीनू मालती प्रसाद उपस्थित थे।

============================

करमा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर बैठक

बरकाकाना । घुटुवा देवी मंदिर में करमा पूजा मनाने को लेकर एक बैठक आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अविनाश बेदिया व संचालन पंचदेव करमाली ने किया । बैठक में प्रत्येक साल की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से कर्मा पर्व को अखरा टोला में मनाए जाने पर चर्चा की गई।चर्चा में इस वर्ष कोविड-19 कोरोनावायरस को देखते हुए ज्यादा भीड़ भाड़ नहीं करने एवम पूजा पाठ पहान व कर्माईतीन के द्वारा सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कर्मा पर्व मनाए जाने को लेकर सहमति बनी है।मौके पर रामचंद्र बेदिया, कालीचरण मुंडा, सुनील पहान, कैलाश बेदिया, राजेश बेदिया, शंकर बेदिया, धना बेदिया, संजय बेदिया, दिलीप मुंडा, संतोष पहान सहित कई लोग मौजूद थे ।

============================

जमीन विवाद को लेकर मारपीट मामले में 11 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

गोला। बरलंगा थाना क्षेत्र के नावाडीह तेली टोला में सोमवार की देर शाम जमीन विवाद मामले मे दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। जिसमें कुल 11 लोगो पर दोनों तरफ से अलग -अलग प्राथमिकी दर्ज कर कराई गई है। प्रथम प्राथमिकी कांड संख्या 14 / 20 के तहत पूरन रजवार ने सोहराई रजवार उर्फ छोटू रजवार, आलो देवी, अभिमन्यु रजवार, हनिया रजवार ,गुलाब रजवार, पर मारपीट व सर फोड़ने का आरोप लगाया है। वही दूसरी तरफ आलो देवी ने कांड संख्या 15 / 20 के तहत पूरण रजवार, अमृत रजवार,अनूप रजवार, सूरज रजवार, जयंती देवी, शांति देवी,पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस हर पहलुओं की जांच पड़ताल कर रही है। थाना क्षेत्र में विगत एक माह में जमीन संबंधी विवाद में यह तीसरा मामला है।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us