आज का मुख्य खबरें
- बैंक ऑफ इंडिया के महाप्रबंधक ने किया राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान का उढ्घाटन
- रिहाई नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन : आजसू आदिवासी महासभा
- बुमरी जमीन विवाद को लेकर सिरका में कई गांव के ग्रामीणों की हुई संयुक्त बैठक,
- भूमाफियाओं की गिरफ्तारी का किया गया मांग
- कोरोना से ठीक हुए 22 मरीजों को भेजा गया घर
- अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ई डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू कोर्ट, नीलाम पत्र संबंध में की गई बैठक
- पीएमसीएच धनबाद का नाम शहीद निर्मल महतो के नाम पर करने का फैसला स्वागत योग्य : मुनिनाथ
चितरपुर खबर
- तेज रफ्तार में गयी एक युवक की जान,अज्ञात वाहन मारकर फरार
गोला खबर
- समाजसेवी ने किया ब्लिचींग का छिड़काव
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
- राजीव गांधी के जयंती पर पौधा वितरित
खबरें विस्तार
बैंक ऑफ इंडिया
के महाप्रबंधक ने किया राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान का उढ्घाटन
संस्था लोगों को प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से
जुड़ने का काम करेंगी : महाप्रबंधक
रामगढ़। बैंक ऑफ इंडिया द्वारा
संचालित राष्ट्रीय ग्रामीण स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी)
रामगढ़ का उढ्घाटन गुरुवार को बैंक ऑफ इंडिया के
राष्ट्रीय बैंकिंग समूह (झारखंड - छतीसगढ़) के महाप्रबंधक राजेंद्र मन
पांडेय के द्वारा किया गया। उढ्घाटन के अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि आरसेटी संस्थान लोगों को
प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार से जोड़ने का काम करती आ रही है मगर कई बार ऐसा देखा गया
है कि जितने भी प्रशिक्षु होते हैं, उन्हें किसी न किसी कारणों से स्वरोजगार के
लिए लोन नहीं मिल पाता है। इन्हीं बातों को देखते हुए श्री पांडे ने कार्यक्रम में
मौजूद सभी शाखा प्रबंधकों को लोन देकर सभी प्रशिक्षकों को आत्मनिर्भर बनाने पर जोर
दिया। उन्होंने शाखा प्रबंधकों को निर्देश दिया कि उन लोगों को हर गांव में जाकर
यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी लोगों का बैंक में खाता खुला है या नहीं और अगर
नहीं खुला है तो उनके खाते खोले जाएं। साथ ही गांव में छोटे-छोटे वेंडरों को
डिजिटल लेन-देन की प्रक्रिया से जोड़ने के लिए जागरूक करने पर जोर दिया जाये जाए। इस अवसर पर बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग अंचल के आंचलिक प्रबन्धक सैयद असद महदी
ने कहा कि, आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त सफल एवं योग्य युवाओं को बैंक द्वारा भारत
सरकार के विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत ऋण भी प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपने कौशल
का प्रयोग कर रोजगार प्राप्त कर सकें, तथा आत्मनिर्भर बन सकें। ज्ञात हो कि, बैंक ऑफ इंडिया हजारीबाग अंचल के अंतर्गत चतरा एवं कोडरमा जिले
में पूर्व से ही आरसेटी का संचालन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है। तत्पश्चात रामगढ़
जिले के अग्रणी बैंक होने के नाते, रामगढ़ में आरसेटी के संचालन के दायित्व को बैंक
ऑफ इंडिया ने विधिवत ग्रहण किया। कार्यक्रम के अवसर पर सामाजिक दूरी एवं स्थानीय प्रशासन के
सभी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए, उप आंचलिक प्रबंधक बलदेव टोप्पो, अग्रणी जिला प्रबंधक एमडी तिवारी, कृष्ण देव भार्गव, प्रशांत कुमार समेत अन्य
उपस्थित थे।
===========================
रिहाई नहीं हुआ तो होगा उग्र आंदोलन : आजसू आदिवासी महासभा
रामगढ़। गुरुवार को जिला कार्यालय रामगढ़ में आजसू पार्टी आदिवासी महासभा के
बैनर तले मांडू विधानसभा के प्रभारी तिवारी महतो एवं उनके समर्थको की गिरफ्तारी के
विरोध में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। जिसमे मुख्य रूप से नगर परिषद अध्यक्ष युगेश
बेदिया, जिला अध्यक्ष आदिवासी महासभा संतोष मानकी, केंद्रीय सचिव निरंजन मुण्डा,
जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप बेदिया, वरिय जिला उपाध्यक्ष प्रकाश करमाली, नगर
सचिव अशोक मुण्डा मौजूद रहे। जिसमे कहा गया की राज्य में जब से सरकार परिवर्तन हुआ
तब से आदिवासी-मजदूरों का शोषण खुले आम देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार पूंजीपतियों की गोद में खेल रही
है। जिसका साक्षात उदाहरण है झारखंड इस्पात प्लांट अरगड्डा में पूंजीपतियों के
इशारे पर प्रशासन के द्वारा शक्ति प्रर्दशन कर मजदूर मसीहा मांडू विधानसभा प्रभारी
तिवारी महतो एवं समर्थको को गिरफ्तार किया गया है। मजदूरों का कहना है की तिवारी
महतो का गिरफ्तारी गलत तरीके से किया गया है। जबकि इस घटना के सम्बंध में मृतक के
परिजनों के द्वारा स्थानीय विधायक ममता देवी को मोबाइल पर सूचना देने के बाद भी
आने से इनकार की। इससे स्पष्ट होता है की विधायक का साठ गांठ पूंजी पत्तियों के
साथ हो चुका है,लेकिन आजसू पार्टी आह्वान करती है कि किसी भी कीमत पर आदिवासी मूलवासी के आवाज़
को बुलंद करते रहेंगे एवं उनके हक अधिकार के लड़ाई के लिए आजसू पार्टी आदिवासी
महासभा समर्पित है।
झारखण्ड इस्पात प्लांट के मज़दूर बुधु उरांव के शव के साथ पूंजीपत्तियों के
द्वारा जो खेल खेला गया है,वह निंदनीय है और आजसू पार्टी आदिवासी महासभा पुर जोर विरोध करती है एवं जेल
भेजे गए लोगों को अभिलंब रिहा किया किया गया तो
आजसू पार्टी आदिवासी महासभा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
===========================
बुमरी जमीन विवाद को लेकर सिरका में कई गांव के ग्रामीणों की हुई संयुक्त बैठक,
भूमाफियाओं की गिरफ्तारी का किया गया मांग
रामगढ़। मांडू प्रखंड के बुमरी गांव में जमीन विवाद को लेकर ग्रामीणों ने की
संयुक्त बैठक। जमीन को लेकर दोनों पक्ष प्रतिदिन अलग अलग बैठक कर रहे है। जमीन विवाद
को लेकर बुधवार को सिरका में तेलियाटांड़,
बड़का टांड़, नोनाही टांड़,
कहवाबेड़ा, मस्जिद मुहल्ला के ग्रामीणों की संयुक्त बैठक। बैठक की अध्यक्षता
कार्तिक महतो व संचालन बालकिशुन महतो ने किया। बैठक में जमीन के रैयत धनेश्वर महतो
ने कहा कि 1968 से अब तक जमीन की मालगुजारी कटा रहे है। जमीन में 1967 से खेती कर
रहे है। लेकिन वर्ष 2012 से भूमाफिया द्वारा मंदिर और शमशान का विवाद कर हमलोगों
को खेती करने नही दिया जा रहा है। जमीन की नापी करने का आदेश दिया गया है। लेकिन
कुछ लोग चाहते हैं कि जमीन की नापी नही हो इसलिये गलत गलत आरोप लगा रहे है। इसके विरोध
में गिद्दी थाना में मामला भी दर्ज किया गया है। बैठक में आए विभिन्न गांव के
ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी ग्रामीण जमीन की इस लड़ाई में रैयत धनेश्वर महतो के साथ
है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने सीओ से जल्द से जल्द नापी कराने की मांग की है एवं
जिन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है उसकी गिरफ्तारी की भी मांग की गयी।
बैठक में सुखदेव महतो, लखन पासवान, बलदेव महतो,
अमरलाल महतो, शम्भू महतो,
बटेस्व्र महतो, मोदी महतो, चमनी देवी, सरिता देवी,
मीना देवी, पार्वती देवी,
लक्ष्मी देवी, रेणु देवी, सुशीला देवी सहित कई
उपस्थित थे।
===========================
कोरोना से ठीक हुए 22 मरीजों को भेजा गया घर
रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने
के बाद बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 22
व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल
कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक
हुए सभी व्यक्तियों में 6 माण्डु, 6 गोला एवं 10 रामगढ़ प्रखंड से है। घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला
नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम
अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक
जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की
मॉनिटरिंग की जाएगी।
===========================
अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा ई डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू कोर्ट, नीलाम पत्र संबंध में की गई बैठक
रामगढ़। गुरुवार को जिला के अपर समाहर्ता जुगनू मींज एवं अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिश्री
के द्वारा अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार में ई डिस्ट्रिक्ट रिवेन्यू कोर्ट, नीलाम पत्र एवं सार्वजनिक शौचालयों के संबंध में किए जा रहे
कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान आईटी मैनेजर वेदांत कुमार के द्वारा अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल
पदाधिकारी को ई डिस्ट्रिक्ट रेवेन्यू कोर्ट के संबंध में अब तक किए गए कार्यों की
जानकारी दी गई। इस दौरान अपर समाहर्ता ने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि
वे जल्द से जल्द ई रेवेन्यू कोर्ट हेतु किए जा रहे हैं कार्यों को पूरा कर उसे आम
जनता के इस्तेमाल हेतु शुरू करें। बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अंचल
अधिकारियों को उनके कार्यालयों में पंजी 2 में अंकित सभी जानकारियों को जल्द से जल्द झारभूमि पोर्टल पर अपलोड करने का
निर्देश दिया। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने नीलाम पत्र से
संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए बैठक में मौजूद एलडीएम एवं अन्य बैंक प्रतिनिधियों
को निर्देश दिया कि वे नियमित अंतराल पर बीएलसीसी की बैठक का आयोजन करें एवं बैठक
में नीलाम पत्र से संबंधित मामलों की समीक्षा करते हुए उस पर आवश्यक कार्रवाई करना
सुनिश्चित करें। सार्वजनिक शौचालय निर्माण के संबंध में हुए कार्यों की समीक्षा के
दौरान अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके
क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार सार्वजनिक शौचालय निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने का
निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को ग्रामसभा सहित अन्य माध्यमों
का इस्तेमाल करने का भी निर्देश दिया। बैठक के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी जिला
जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलों के अंचल अधिकारी, एलडीएम, मैनेजर आईटी डीपीएमयू, बैंक प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।
===========================
पीएमसीएच धनबाद का नाम शहीद निर्मल महतो के नाम पर करने का फैसला स्वागत योग्य
: मुनिनाथ
रामगढ़। छात्र युवा अधिकार मोर्चा के संस्थापक सह केंद्रीय सदस्य मुनिनाथ महतो
ने गुरुवार को प्रेस बयान देकर कहा कि राज्य सरकार द्वारा पीएमसीएच धनबाद का
नामकरण शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल का संगठन और पूरे राज्य
के आदिवासी मूलवासी स्वागत करते हैं। राज्य सरकार द्वारा शहीदों को सम्मान देने से
राज्य के लोग बहुत गौरवांवित महसूस कर रहे हैं। धनबाद सांसद पीएन सिंह और विधायक
राज सिन्हा का जिक्र करते हुए बोले कि कुछ लोग राज्य विरोधी मानसिकता रखते हैं
जिनकी पहचान ऐसे ही मौकों पर होती रहती है। इनका बयान इनके झारखंडी इतिहास से इनकी
अनभिज्ञता को दिखाता है। शहीद निर्मल महतो झारखंड के चन्द्रशेखर आज़ाद हैं और
समस्त झारखंडी जन मानस के प्रेरणा स्रोत हैं। उनके जीवन से युवाओं को
निडरता-निष्पक्षता सीखने को मिलती है। उनकी हत्या झारखंड सहित पूरे देश के बड़े
राजनीतिक हत्याओं में गिना जाता है। आज अगर उनके जैसा क्रांतिकारी और ऊर्जावान
नेतृत्व झारखंड को मिलता तो राज्य निश्चित रूप से विकास के नये आयाम गढ़ता। पीएन
सिंह और राज सिन्हा को अपने बयान के लिए पूरे राज्य की जनता से माफ़ी माँगनी
चाहिए।
===========================
तेज रफ्तार में गयी एक युवक की जान,अज्ञात वाहन मारकर फरार
चितरपुर। रामगढ़-बोकारो राजमार्ग संख्या 23 पर बाइक सवार होकर गोला से चितरपुर की ओर आ रहे तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने
अपनी चपेट में ले लिया।इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो
गई।अन्य दो युवकों को तत्काल पुलिस द्वारा सदर अस्पताल भेजा गया, दोनों की हालत गम्भीर बनी हुई है।मृतक चितरपुर के चीरा बारी
मुहल्ले का एमडी नदीम था।घटनास्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
था।मौके पर पहुंची रजरप्पा पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए
सदर अस्पताल भेज दिया गया।घटना के बाद कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हुई थी, जिसे बाद में पुलिस द्वारा सुचारू कर दिया गया। इस दौरान अवर
निरीक्षक विजय सिंह,कमलेश सिंह सहित पुलिस बल
के जवान मौजूद थे।
===========================
समाजसेवी ने किया ब्लिचींग का छिड़काव
गोला। प्रखंड क्षेत्र के के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र उलादाका गांव निवासी सह
समाजसेवी पांडव कुमार महतो के नेतृत्व में बुधवार को चोकाद पंचायत अंतर्गत डुण्डीगाछी, चोकाद आदि गांवों के दर्जनों कुओं में ब्लिचींग के घोल का छिड़काव किया गया। इस
दौरान उन्होने कहा कि बरसात के दिनों में कुओं का पानी प्रदूषित हो जाता है एवं और
दूषित जल का सेवन करने से डायरिया,
हैजा समेत कई
तरह के बिमारियों के फैलने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ब्लिचींग का घोल पेयजल वाले
कुओं में डाला जा रहा है। ताकी लोग निरोग रह सके। मौके पर लखिन्द्र मुंडा, अनिल महतो, पंचानन महतो, श्रीकांत महतो, विक्रांत महतो आदि मौजूद थे।
===========================
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन
गोला। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जन्मदिन के अवसर पर प्रखंड कांग्रेस
कार्यालय में जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राम विनय महतो
एवं संचालन मनीष चिंगारी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक ममता देवी
एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष कमाल शहजादा उपस्थित हुए। कार्यक्रम में राजीव गांधी
के द्वारा जनहित में की गई कार्यों पर चर्चा की गई एवं सूचना क्रांति के जनक
आधुनिक भारत के निर्माता पंचायती राज को अधिकार दिलाने के हिमायती राजीव गांधी के
कार्यों की चर्चा हुई एवं कांग्रेस जनों में उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प
लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनार्दन पाठक, निर्मलकर माली, युवा अध्यक्ष अजीत
करमाली,युवा वर्कर्स कमेटी अध्यक्ष मेहता मुरली,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सागर
महतो सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
===========================
राजीव गांधी के जयंती पर पौधा वितरित
गोला। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी
के जयंती पर रामगढ़ जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में पेड़ लगाओ
जीवन बचाओ अभियान कार्यक्रम के तहत डीवीसी चौक मैं पौधों का स्टॉल लगाकर ग्रामीणों
के बीच वितरण किया गया। साथ ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पौधरोपण का
कार्यक्रम किया गया। जिसमें स्थानीय विधायक ममता देवी, विधायक प्रतिनिधि अमित महतो, वर्कर्स कमेटी के युवा
प्रदेश अध्यक्ष मेहता मुरली, युवा जिलाध्यक्ष सागर महतो, युवा उपाध्यक्ष सिंकू खान, रामगढ़ नगर अध्यक्ष राजू यादव, गोला प्रखंड अध्यक्ष
रामविनय, महतो ,अजित करमाली जी, रामगढ़ प्रखंड अध्यक्ष आजाद सिंह, एवं दर्जनों युवा कांग्रेस के कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment