#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (25 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Tuesday, August 25, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (25 अगस्त 2020)

 

मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत लोगों का लिया जा रहा सैम्पल
  • कोरोना से ठीक हुए 17 मरीजों को भेजा गया घर
  • झारखंड का प्रकृति पर्व करम : कुमारी प्रतिमा
  • शिवपुरी देवस्थान में बजरंग बली की प्रतिमा की गई स्थापित
  • जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने कोरोना विशेष जांच शिविर के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा
  • मेडिकल सुविधा बंद करने के खिलाफ इफिको कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
  • कायस्थ महासभा के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनी गीता देवी
  • अरगड्डा रोलर चौक के आसपास कॉलोनीयो को किया गया सेनीटाइज

चितरपुर खबर

  • राष्ट्रीय हिन्दू संघ के प्रदेश सचिव बने दुलमी के पंकज महतो

बरकाकाना खबर

  • सैलून व होटल व्यवसाई ने जतायी आगामी लॉक डाउन में छूट मिलने की उम्मीद

गोला खबर

  • आईपीएल एवं ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री से हो रही है प्रदूषण :  बिनु

खबरें विस्तार से 

विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत लोगों का लिया जा रहा सैम्पल

रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 को रोकने हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा 22 अगस्त से लेकर 5 सितंबर तक विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों एवं वैसे क्षेत्रों जहां से ज्यादा संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं वहां विशेष कोरोना जांच अभियान का आयोजन कर बड़े स्तर पर लोगों का सैंपल इकट्ठा करने का कार्य किया जा रहा है। सोमवार को जिले के अलग-अलग प्रखंडों में आयोजित विशेष कोरोना जांच शिविर के दौरान कुल 1062 लोगों के सैंपल लिए गए जिसमें गोला प्रखंड में 138, मांडू प्रखंड में 276, पतरातू प्रखंड में 215, रामगढ़ प्रखंड में 280 एवं सीसीएल अस्पताल नई सराय में 153 लोगों के कोरोना जांच सैंपल इकट्ठा करने का कार्य किया गया।

==========================

कोरोना से ठीक हुए 17 मरीजों को भेजा गया घर

रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 17 व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए सभी व्यक्तियों में 11 माण्डु, 3 चितरपुर एवं 3 गोला प्रखंड से है।  घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।

==========================

झारखंड का प्रकृति पर्व करम : कुमारी प्रतिमा

रामगढ़। झारखंड प्रदेश के लोग शुरू से ही प्रकृति के उपासक रहे हैं जिनमें प्रकृति से प्रेम का सहज ही झलकता है। यहां का मुख्य त्योहार सरहुल एवं कर्मा है। जिसमें सखुआ और कर्मा की पूजा की जाती है। करमा पूजा को झारखंड क्षेत्र में भाई-बहन के प्यार का प्रतीक मानते हैं। यहां कर्म वृक्ष प्रकृति एवं बहन एक नारी के रूप में केंद्रित होती है। प्रकृति नहीं तो यह सृष्टि भी नहीं अगर नारी नहीं तो इस मानव समाज की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।आधुनिक काल में लोग निजी स्वार्थ के लिए प्रकृति को दोहन करने लगे दूसरी तरफ नारी को भोग विलास के साधन के रूप में देखा जा रहा है। जंगल को काटा जा रहा है पानी को रोका जा रहा है खनिज संसाधनों का अवैध खनन किया जा रहा है। दूसरी तरफ नारी जिसमें मासूम बच्चियों नाबालिगों के साथ हिंसा चरम पर पहुंच रही है। वर्तमान में प्रकृति और नारी दोनों शोषण का शिकार हैं। ऐसे में कर्मा पर्व प्रकृति और मानव समाज के रिश्ते संदेश देता है। नारी के सम्मान एवं सुरक्षा के प्रति संकल्प लेने के लिए आह्वान करता है। ताकि प्रकृति और नारी दोनों सुरक्षित रह कर इस सृष्टि को आगे बढ़ाएं।  झारखंड प्रदेश के लोग अपने कर्म पर विश्वास करते हैं करमा पर्व हमें कर्तव्य परायणता का भी संदेश देता है।उक्त बातें मंगलवार को उत्क्रमित उच्च विद्यालय जमीरा(रामगढ़) के शिक्षिका कुमारी प्रतिमा ने कहा।

==========================

शिवपुरी देवस्थान में बजरंग बली की प्रतिमा की गई स्थापित

रामगढ़। शिवपुरी युवा मंच के द्वारा जारा टोला स्थित शिवपुरी कॉलोनी में शिवपुरी देवस्थान की आधारशिला भगवान बजरंगबली के मूर्ति को स्थापित कर रखी गई। मंदिर निर्माण के लिए कॉलोनी वासियों ने ही अपना श्रमदान देकर मंदिर का निर्माण किया और विधिवत पूजन कर भगवान बजरंगबली की मूर्ति को स्थापित किया। मूर्ति संकल्प पूजा के लिए शहर के ट्रैकर स्टैंड हनुमान मंदिर के पुजारी जी के द्वारा पूजन किया गया। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया। इस दौरान सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।मूर्ति स्थापना के बाद पूरे मंदिर के आसपास दर्जनों तुलसी एवं फूलों के पौधे के साथ-साथ छायादार एवं फलदार वृक्ष के पौधे लगाए गये। मंच के सदस्यों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व गणेश चतुर्थी के दिन गणेश पूजा का आयोजन इसी स्थान पर किया गया था। मोहल्ले वासियों की इच्छा थी कि इस स्थान पर एक मंदिर का निर्माण किया जाए। जिससे पूरे जारा टोला वासियों को पूजा करने में सहूलियत हो। इस दौरान विकास सिंह, शैलेंद्र सिंह, सुनील कुमार सोनी , राजेश कुमार सिंह, दीपक मिश्रा, रमेश महतो, एनएन पांडे,  प्रभात राठौर , बबलू सिंह, अरुण पांडे, संतोष कुमार सिंह, रामानंद प्रसाद, विनोद कुमार सिंह, बाबूलाल राम, रितेश पासवान, अंकित कुमार, प्रशांत राठोर, अंशु, आरएन मिश्रा, एसएन सिंह सहित शिवपुरी कॉलोनी की कई महिलाएं भी मौजूद रहे।

==========================

जिला सर्विलांस पदाधिकारी ने कोरोना विशेष जांच शिविर के तहत हो रहे कार्यो का लिया जायजा

रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा 22 अगस्त से 5 सितंबर तक जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में विशेष कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में मंगलवार को जिला सर्विलांस पदाधिकारी एवं डी आर सी एच ओ द्वारा रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बिहार फाऊंडरी एंड कास्टिंग एंड लिमिटेड मदार में चल रहे विशेष कोरोना जांच शिविर का जायजा लिया गया।इस दौरान उनके द्वारा शिविर में स्वास्थ्य व्यवस्था, सामाजिक दूरी एवं सरकार द्वारा कोरोना के बचाव हेतु जारी किए गए गाइडलाइन के अनुपालन के संबंध में कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गए।

==========================

मेडिकल सुविधा बंद करने के खिलाफ इफिको कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन

रामगढ़। मंगलवार को सेल रिफेक्ट्री यूनिट इफिको मे कर्मचारियों ने मेडिकल सुविधा बंद होने का पुरजोर विरोध प्रदशर्न किया। यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा की पूर्व में लोकल रेफरल की जो सुविधा कर्मचारियों को मिल रहा था, अचानक 2 महीनों से बंद कर दिया गया। जबकि सेल का दूसरा यूनिट आरआरपी में यह सुविधा जारी है तथा प्रबंधक द्वारा बार-बार आश्वासन दिया गया कि पूर्व की भांति ही रेफरल की सारी सुविधाएं कर्मचारियों को मिलेगी लेकिन इफिको चिकित्सक डॉ दीपांकर ने सेल के हवाले देते हुए रेफरल सुविधा को अभी तक बंद रखा गया है। यूनियन प्रतिनिधि एवं प्रबंधक के बीच बार-बार वार्ता हुआ जिसमें प्रबंधक ने हमेशा रेफरल सुविधा सुचारू रूप से चलने का आश्वासन ही देते रहें, लेकिन उसे चालू नहीं किया गया। जिसके विरोध में इफिको कर्मचारियों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए सभी यूपी पदाधिकारियों तथा प्रबंधन को गेट से बाहर निकाल दिया गया और कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सुविधा बाहाल नहीं किया जाता है तब तक गेट में प्रबंधक को घुसने नहीं दिया जाएगा। जिसमें मुख्य रुप से इंटक सचिव केडी मिश्रा, एटक सचिव दिवाकर गिरी, श्रमिक कल्याण सचिव ओमप्रकाश सिंह, इफिको सचिव नंदकिशोर बेदिया, इंटक सह सचिव रामलाल, उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, इंटक अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह, सुभाष राम ,एचएमएस से तारकेश्वर नाथ दुबे, सरफुद्दीन रामनरेश साव, रामजी राम प्रमोद कुमार सिंह, अवधेश कुमार सिन्हा सहित अन्य मजदूर मौजूद रहे।

==========================

कायस्थ महासभा के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बनी गीता देवी

रामगढ़। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ने प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव के निर्देश पर हॉस्पिटल कॉलोनी भुरकुण्डा निवासी समाजसेवी गीता देवी पति उदित प्रसाद को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रामगढ़ जिला के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष पद पर मनोनयन किया है। मनोनयन करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि महिलाएं घर और परिवार के साथ साथ समाज को संगठित करने में अहम भूमिका अदा करती है। गीता देवी ज्यादा से ज्यादा नारी शक्ति को महासभा से जोड़ने के लिए प्रेरित करेंगी। गीता देवी के जिलाध्यक्ष बनने पर, डॉ एनडी सहाय,डॉ उदय शंकर प्रसाद श्रीवास्तव,विनोद श्रीवास्तव, रंण्ञ्जय कुमार उर्फ कुन्टु बाबु, वामेश्वर प्रसाद, मुन्ना श्रीवास्तव, सुबोध कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार प्रसाद, राजेन्द्र कृष्ण दास, विश्व रंजन सिन्हा,धीरज कुमार, राकेश कुमार,सतीश सिन्हा, धनंजय कुमार वर्मा,उपेंद्र कुमार, सुनील वर्मा कंचनमाला, नीलम प्रसाद सहित कई लोगो ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

==========================

अरगड्डा रोलर चौक के आसपास कॉलोनीयो को किया गया सेनीटाइज

रामगढ़। अरगड्डा रोलर चौक मे सीसीएल सिरका एवं नगर परिषद रामगढ़ के द्वारा मिलकर पूरी कॉलोनीयो को सैनिटाइज किया गया। बताते चलें कि शुक्रवार एक कोरोना मरीज मिलने के कारण मंगलवार को रोलर चौक के आसपास कॉलोनी को पूरा सैनिटाइज किया गया। मौके पर सीसीएल के प्रशांत बेलथरिया एवं नगर परिषद जमादार अलिफ और सीसीएल एवं नगर परिषद के कर्मचारी मौजूद रहे।

==========================

राष्ट्रीय हिन्दू संघ के प्रदेश सचिव बने दुलमी के पंकज महतो

चितरपुर। राष्ट्रीय हिन्दू संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद तिवारी के संस्तुति पर प्रदेश अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने पंकज कुमार को प्रदेश सचिव (झारखण्ड) मनोनीत किया है। पंकज कुमार वर्तमान में आजसू पार्टी दुलमी के प्रवक्ता हैं, तथा विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक पदों पर कार्य कर चुकें हैं। राष्ट्रीय हिन्दू संघ के प्रदेश सचिव मनोनीत किये जाने पर पंकज कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रमोद तिवारी जी, प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह जी एवं प्रदेश महासचिव आशीष जी के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही भरोसा दिलाया कि संगठन के नीति सिद्धांत के अनुरूप कार्य करते हुए संगठन को गतिशील बनाने में अपना सक्रिय योगदान प्रदान करेंगे। और राष्ट्रीय हिन्दू संघ के प्रचार प्रसार एवं राष्ट्रीय हित में कार्य करेंगे।पंकज के मनोनयन पर संपूर्ण राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी ने हर्ष व्यक्त किया है।

==========================

सैलून व होटल व्यवसाई ने जतायी आगामी लॉक डाउन में छूट मिलने की उम्मीद

बरकाकाना। नगर परिषद रामगढ़ के बिभिन्न क्षेत्रों में कोरोना महामारी को लेकर पिछले छह माह से बंद पड़े सैलून व होटल व्यवसाई वर्ग ने जतायी आगामी लॉक डाउन में दुकान खोलने की उम्मीद।क्षेत्र के सैलून व्यवसाई एवम होटल व्यवसाई ने बताया कोरोना के कारण लॉक डाउन के हालात में लगभग सभी दुकान को खुलने की छूट मिल चुकी है लेकिन हमलोगों को अभी तक अपनी दुकान खोलने की छूट नहीं मिली है जिसके कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के साथ साथ मानसिक तनाव भी बढ़ता जा रहा है इसलिए रामगढ़ जिला प्रशासन एवम झारखंड सरकार से आगामी महीने के पहले सप्ताह में हमलोगों को भी दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की है।बताते चलें कि लॉक डाउन के दौरान कुछ दुकानदार अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए प्रशासन से मजबूरन छिपकर अपना व्यवसाय चला रहे हैं लेकिन हमेशा प्रशासन का डर सताता रहता है,अगर आगामी दिनों में दुकानदारों को शर्त के अनुसार भी दुकान खोलने की अनुमति मिल जाती है तो व्यवसाई वर्ग के लिए राहत की बात होगी।

==========================

आईपीएल एवं ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री से हो रही है प्रदूषण :  बिनु

गोला। आईपीएल और ब्रह्मपुत्र फैक्ट्री के द्वारा गोला प्रखंड व दुलमी प्रखंड प्रदूषण से किसान एवं ग्रामीण जनता बेहाल हैं। आईपीएल फैक्ट्री का सड़क भी बरियातू चौक, टोनागातू गांव से लेकर आईपीएल फैक्ट्री गेट तक पूरी तरह  दलदल में तब्दील हो चुका है। रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टाइगर ने कहा कि गोला एवं दूलमी प्रखंड के लगभग आधे गांव प्रदूषण के चपेट में पूर्ण रुप से आ चुकी है। जिसमें तरह-तरह की संक्रमित बीमारी फैल रही है। जैसे टीवी, कैंसर, नपुंशकता, विकलांगता, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण, ध्वनि प्रदूषण, प्रदूषण वायु एवं पेड़ पौधा फसल योग भूमि प्रदूषण की चपेट में आ चुकी है। रामगढ़ विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बिनू कुमार महतो युवा टायर ने कहा कि बेहाल किसान एवं आम जनता की खेती और जानवरों को काफी नुकसान हो3रहा है। कहीं-कहीं छाय(डस्ट) का परत पढ़ने से फसल को भी काफी नुकसान हो रही है। साथ ही आसपास के जंगल होने के कारण घास पत्ते पर डस्ट का बैठ जाता है जिसके कारण जब जानवर भी उसे  खाते हैं तो तरह-तरह की बीमारियां फैल जाती है। डस्ट लगे चारा खाने से जानवर मर भी जाते है। इसका भरपाई ना तो फैक्ट्री प्रबंधक करती है और ना ही सरकार इस पर पहल करती है। जिसका ताजा उदाहरण जांच कर देखा जा सकता है। फैक्ट्री प्रबंधक के द्वारा मोटी रकम देकर प्रदूषित क्षेत्रों को लूटने का काम कर रही है और खुलेआम चुनौती देकर जनता की आवाज को दबाने का काम करती है। साथ ही सरकार के द्वारा जारी सुरक्षा मानक का भी पालन प्रबंधन के द्वारा नहीं किया जा रहा है।  इसका निष्पक्षता पूर्वक जांच कर देखा जाए। ताकि हम ग्रामीण जनता को न्याय मिल सके और प्रबंधक पर कानूनी कार्रवाई किया जाए।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us