मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- कोरोना जांच अभियान के तहत जिले के कई स्थानों पर होगा कोरोना जांच
- डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई रहेगी जारी
- विधायक ने शिक्षा मंत्री को विद्यालय की समस्या से कराया अवगत
चितरपुर खबर
- जिला प्रशासन के निर्देश पर सिरु पंचायत सचिवालय में लगा कोरोना जांच शिविर
बरकाकाना खबर
- गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ के जयकारे से गुंजा बरकाकाना क्षेत्र
गोला खबर
- राज्य सरकार कुड़मी को एसटी के लिए अनुशंसा करें ओबीसी के लिए नहीं : कुविमो
खबरें विस्तार से
कोरोना जांच अभियान के तहत जिले के कई स्थानों
पर होगा कोरोना जांच
रामगढ़। कोरोना वायरस को रोकने हेतु जिला
प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला
प्रशासन द्वारा 22 अगस्त से 5 सितंबर तक विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है,
जहां पहुंचकर कोई भी व्यक्ति अपनी कोरोना जांच करा सकते हैं। 27 अगस्त को रामगढ़ जिला अंतर्गत विशेष
कोरोना जांच शिविर हेतु स्थान इस प्रकार हैं। मांडू प्रखंड अंतर्गत बारुघुटु उत्तरी, बारुघुटु
मध्य, बारुघुटु पूर्वी, बारुघुटु पश्चिमी पंचायत में रहने वाले
व्यक्ति डीएवी स्कूल घाटो, पतरातू
प्रखंड अंतर्गत सौंदाडीह पंचायत भवन, चितरपुर प्रखंड
अंतर्गत लारिकला, सुकरीगढ़ा, बड़किपोना, बोरोबिंग
पंचायत के में रहने वाले लोग सौंदाडीह पंचायत भवन, गोला प्रखंड
अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला एवं पंचायत
भवन संग्रामपुर, दुलमी प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन, पोटमदगा, रामगढ़
प्रखंड अंतर्गत झारखंड इस्पात, मरार
मरार में जाकर अपना कोरोना जांच करा सकते है।
===========================
डिग्री कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई रहेगी जारी
रामगढ़। राज्य के वैसे सभी डिग्री कॉलेज जिनमें
इंटरमीडिएट की पढ़ाई होती थी पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार इंटर में नामांकन
लेने पर रोक लगा दिया गया था। इस मामले को देखते हुए छात्रहित में रामगढ़ विधायक ममता
देवी के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आग्रह करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया
था, कि जब तक इंटर कॉलेज की व्यवस्था न हो जाए तब तक वैसे सभी महाविद्यालयों में
इंटर में नामांकन लिया जाय। उक्त ज्ञापन को संज्ञान में लेते हुए मुख्यमंत्री
के प्रयास से महामहिम राज्यपाल ने वैसे सभी डिग्री कॉलेजों को इंटर में नामांकन
लेने संबंधी आदेश जारी किया। यह छात्र हित में स्वागत योग्य कदम है। महामहिम
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के इस नेक कार्य के लिए विधायक ममता देवी ने उन्हें तहे
दिल से धन्यवाद दिया है और उनका आभार व्यक्त किया।
===========================
विधायक ने शिक्षा मंत्री को विद्यालय की समस्या
से कराया अवगत
रामगढ़। विधायक ममता देवी बुधवार को राज्य के
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से मिलकर गोला क्षेत्र के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय
उर्दू एवं खोरठा विषय के शिक्षक एवं भवन की कमी के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन के
माध्यम से विधायक ममता देवी ने कहा कि गोला प्रखंड में एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय
एकमात्र सरकारी प्लस टू उच्च विद्यालय है जिसमें 1 से 12वीं तक की पढ़ाई होती है, जिसमें लगभग 2000 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है। उर्दू के लगभग 200 तथा
खोरठा विषय के लगभग 350 छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं ।परंतु इस विद्यालय में उर्दू
एवं खोरठा विषय के एक भी शिक्षक नहीं है। जिससे छात्र छात्राओं को पढ़ने में बहुत
ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में इंटर के लिए
कोई नया भवन नहीं बना है और इंटर की पढ़ाई पूर्व से ही निर्मित कमरों में होती आ
रही है, जिससे पठन-पाठन
में काफी और सुविधाएं होती है। विधायक ममता देवी ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से
आग्रह किया कि विद्यालय में शीघ्र और उर्दू एवं खोरठा विषय के शिक्षक की नियुक्ति
तथा नए भवन का निर्माण कराया जाए।
===========================
जिला प्रशासन के निर्देश पर सिरु पंचायत
सचिवालय में लगा कोरोना जांच शिविर
चितरपुर। जिला प्रशासन के निर्देश पर बुधवार को
दुलमी प्रखण्ड के सिरु पंचायत सचिवालय में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस जांच शिविर में मुख्य रूप से दुलमी उप प्रमुख रिझु महतो, सिरु
पंचायत मूखिया हरिवंश महतो, पंचायत सेवक महेश प्रजापति, आजसू
नेता राहुल महतो, पंकज महतो, दिलीप महतो
मौजूद थे। इस दौरान सदर अस्पताल की जांच टीम ने दुलमी प्रखंड क्षेत्र के लगभग 75
लोगों की कोरोना जांच कर सैंपल लिया।प्रखण्ड के अन्य पंचायतों में अगले 31 अगस्त
तक लगातार कोरोना जांच की जाएगी।मौजूद जांच कर्मियों ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा
लोग इस शिविर में आकर जांच कराएं।
===========================
गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आ के
जयकारे से गुंजा बरकाकाना क्षेत्र
बरकाकाना।श्री श्री गणेश पूजा समिति नया नगर
बरकाकाना के आयोजित गणेश उत्सव का हुआ समापन।कमिटी के अध्यक्ष मनोज सैनी ने बताया
चार दिवसीय गणेश उत्सव का आयोजन सोसल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया गया एवम
बिधिवत पूजा अर्चना कर कोरोना वायरस से
जल्द से जल्द लोगो को निजात मिल पाने की कामना की गई।बताते चलें कि चार दिवसीय
गणेश उत्सव का समापन के साथ मूर्ति विसर्जन किया गया जिसमें गणपति बप्पा मौर्या
अगले वर्ष तू जल्दी आ की जयकारे से गूँजमान हुआ बरकाकाना क्षेत्र।मौके पर समाजसेवी
हरीरत्नम साहू,लव कुमार, नागेंद्र सोनी, हैप्पी
मांगर, जुगनू मांगर, अमर नायक,सानू
वर्मा, साजित नायक,रोहित झा,राहुल
पासवान, रोहित सोना,राहुल बरियार, शिल्पा
सैनी,कुमारी मुनिता,कुंती मांगर,जसविंदर
कौर,तन्नू वर्मा, जीतू पांडेय, शुर्ति
कुमारी, माही,प्रीत,पूर्वी,लकी
सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
===========================
राज्य सरकार कुड़मी को एसटी के
लिए अनुशंसा करें ओबीसी के लिए नहीं : कुविमो
गोला। डीवीसी चौक के समीप कुरमी विकास मोर्चा
के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप महतो व रुपेश महथा ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर कहा की
झारखंड के मुखिया हेमंत सोरेन कुड़मी/कुरमी महतो को बर्बाद करने की साजिश रच रही
है। राज्य सरकार कुड़मी को एसटी के लिए अनुशंसा
करें ओबीसी के लिए नहीं। कुड़मी/कुरमी
(महतो) का वर्षों से मांग रहा है अनुसूचित जनजाति के सूची में शामिल करना। इस मांग
को खत्म करने का चाल चल रही है झारखंड सरकार। मुख्यमंत्री जी कुरमी/ कुड़मी जाति
को ओबीसी का लिस्ट में भारत सरकार को अनुशंसा कर रहे हैं, इस
तरह राज्य सरकार चाहती है कि कुरमी/ कुड़मीयों का जो मांग है एसटी सूची
में शामिल करना उस मांग को सिरे से खत्म करना चाहती है। कहा गया की झारखंड सरकार कोरोना महामारी के
बहाने और लोक- डाउन के आड़ में कुरमी/कुड़मी जाति के खिलाफ साजिश रच रही है। यह
सोच रही है कि इस परिस्थिति में कुरमी/कुड़मी जाति आंदोलन कर किसी तरह का विरोध
नहीं कर पाएंगे। इसी सोच के तहत सरकार कुरमी/कुड़मी को बर्बाद करने की साजिश रच ली
है। लेकिन किसी कीमत पर कुरमी/ कुड़मी जाति इसे स्वीकार नहीं करेगी। कुड़मीयों का
मांग सिर्फ एसटी सूची में शामिल होना है ओबीसी लिस्ट
में नहीं। राज्य सरकार का
कुरमी/कुड़मयों के प्रति नियत साफ है तो एसटी के
लिए भारत सरकार को अनुशंसा करे। मौके पर कुलदीप महतो , सुदेश
महतो, सकुल कुमार, निरंजन आदि मौजूद थे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment