मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया एकदिवसीय धरना
- शिलापट्ट से नाम मिटाने एवं तोड़ने वालों पर प्रशासन करे करवाई : प्रवीण मेहता
- प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने सरकार के सामने रखीं अपनी मांगें
- भारतीय मजदूर संघ ने किया पौधारोपण
रजरप्पा खबर
- एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल.... के गीत से गूंजा रजरप्पा
चितरपुर खबर
- लबालब भरा भैरवी डैम, सुरक्षा के कोई इंतजाम ना होने से कभी भी घट सकती है बड़ी घटना
खबरें विस्तार से
जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग को
लेकर कांग्रेस ने किया एकदिवसीय धरना
रामगढ़। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना
पासवान के नेतृत्व में शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना
कार्यक्रम किया गया। केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ धरना दिया गया। जिला
अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण बीमारी को देखते हुए जेईई और एनईईटी
परीक्षा को स्थगित करने के लिए देश भर में छात्रों और अभिभावकों की ओर से मांग की
जा रही है। फिर भी जान जोखिम में बावजूद भी इन परीक्षाओं को आयोजित करने के निर्णय
के साथ केंद्र सरकार आगे बढ़ रही है जिससे छात्रों और अभिभावकों के बीच काफी
आक्रोश है। विदित है कि रेल,बस सभी यातायात
के परिवहन बंद है ।ऐसे में छात्रों की परेशानी समझी जा सकती है। इस एकदिवसीय धरना
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बलजीत सिंह बेदी, के
नायक, नगर अध्यक्ष संजय साव, बरकट्ठा प्रभारी राजकुमार यादव, वरिष्ठ
नेता लाल बिहारी महतो, अनिल नायक, तारीक अनवर,संजू साव,दिपक श्रीवास्तव, आरीफ खान, बिट्टू राम, कृष्णा ठाकुर, सेवापदो महतो सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
=========================
शिलापट्ट से नाम मिटाने एवं तोड़ने वालों पर
प्रशासन करे करवाई : प्रवीण मेहता
रामगढ़। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीण मेहता के
नेतृत्व में शुक्रवार को भाजपा रामगढ़ द्वारा पिछले दिनों पतरातु के पालु पंचायत के टोकिसुद गाँव में लगे शिलापट्ट
से पूर्व के मुख्यमंत्री रघुवर दास, पूर्व पेय जल
मंत्री चन्द्रप्रकाश चौधरी व हजारीबाग लोकसभा सांसद जयन्त सिन्हा के नाम को खरोंच
कर मिटाने एवम् तोड़ने में संलिप्त अपराधी पर कानुनी करवाई करने को लेकर रामगढ़
उपायुक्त संदीप सिंह को त्वरित कारवाई करने को लेकर एक ज्ञापन सौपा।इस मौके पर
प्रवीण मेहता ने कहा कि यह घटना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है, जिला प्रशासन दोषियों पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें। इस मौके पर पूर्व
जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा,नारायण चन्द भौमिक, अमरेन्द्र
कुमार गुप्ता व रंण्ञ्जय कुमार उर्फ कुन्टु बाबु मौजूद रहे।
=========================
प्रगतिशील महिला एसोसिएशन ने सरकार के सामने
रखीं अपनी मांगें
रामगढ़। अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन
(ऐपवा) का महिलाओं के जीवन,जीविका और लोकतंत्र पर बढ़ते हमले के
खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद कार्यक्रम के तहत रामगढ़ जिला के माण्डू प्रखंड़ के
कंजगी पडरिया गांव में महिलाएं पोस्टरींग के माध्यम से संगठीत प्रतिवाद दिवस
कार्यक्रम मनाया गया। ऐपवा रामगढ़ जिला अध्यक्ष कांति देवी के नेतृत्व में स्वयं
सहायता समूह के दर्जनों महिलाएं शामिल थी। इस कार्यक्रम के द्वारा सरकार से निम्न
मांगे रखी जिसमे सभी के लिए स्वास्थ्य सुविधा हेतु हर पंचायत में सरकारी अस्पताल, सभी
जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार, स्वयं सहायता समूह का लोन माफ,सभी तरह के छोटे लोन की
वसूली पर 31 मार्च 2021 तक रोक एवं स्कीम वर्कर महिलाओं को दस हजार रुपये भत्ता दिया जाए जैसे अनेक मांग रहे।
=========================
भारतीय मजदूर संघ ने किया पौधारोपण
बरकाकाना। वीरांगना अमृता देवी के बलिदान दिवस को भारतीय मजदूर संघ ने पर्यावरण
दिवस के रूप में मनाया। बरकाकाना सीटीआई के प्रांगण में शुक्रवार को पौधारोपण कर किया गया। भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष
सह महामंत्री सीसीएल सीकेएस मधुसूदन वर्मा ने बताया कि मैदान में न सिर्फ फलदार व
छायादार पौधे लगाए गए बल्कि उन पौधों की देखरेख के लिए जागरुक कर उनकी रक्षा करने का संकल्प दिलाया
गया। जीवन में पेड़ों के महात्व से अवगत कराते हुए यह भी बताया कि अमृता देवी
राजस्थान के खेजड़ी गांव में रहनें वाली ऐसी महिला शक्ति थीं जिन्होनें आज के दिन
पेड़ों को बचानें के लिए पेड़ से लिपटकर अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। इसीलिए
भारतीय मजदूर संघ अमृता देवी के बलिदान को पर्यावरण दिवस के रूप में मनाता है। इस
मौके पर भारतीय मजदूर संघ के संगठन मंत्री कुश श्रीवास्तव, कार्यकारी
जिलाध्यक्ष सूर्य देव कर्ण, क्षेत्रीय सचिव सीकेएस प्रदीप धर, क्षेत्रीय
अध्यक्ष सीकेएसमनोज पांडे, सेंट्रल कोषाध्यक्ष सीकेएस विनय गुप्ता, अरुण
कुमार सिंह, सुरेंद्र महाराणा, धनेश्वर
महतो, लालदेव, प्रमोद, संजय बेदिया आदि
लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
=========================
एक दिन बिक जाएगा माटी के मोल.... के गीत से
गूंजा रजरप्पा
पवन सारेगामा म्यूजिकल ग्रुप द्वारा एक शाम
मुकेश जी के नाम कार्यक्रम आयोजित
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनाया गया सादगी
से कार्यक्रम
रजरप्पा । रजरप्पा कोयलांचल में बीते रात सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरे सादगीपूर्ण तरीके से पवन सारेगामा म्यूजिकल
ग्रुप द्वारा महान गायक स्व मुकेश चंद माथुर की 44वीं पुण्यतिथि के अवसर पर एक शाम
मुकेश के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रुप के संस्थापक एवं रामगढ़
कोयलांचल के प्रसिद्ध गायक पवन कुमार ने एक दिन बिक जाएगा माटी का मोल,जाने
चले जाते हैं कहां, जीना यहां मरना यहां, डमडम
डिगा डिगा, सावन का महीना पवन करे शोर, मैं
ना भूलूंगा, जिंदगी की ना टूटे लड़ी सहित कई गीत गाकर मुकेश
को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपनी सुरमई आवाज से लोगों को झूमने पर विवश
कर दिया और लोग तालियों की गड़गडाहट से कलाकारों का हौसला बढ़ाते रहे। इसके बाद
समरेश, नंदकिशोर दास ने दिल का सूना साज, आसमान से आया
फरिश्ता व छुप गए सारे नजारे गीत गाकर तथा सुहरीद सरकार, हिमांशु
कुमार दांगी, गायिका रूबी व जया ने एक से बढ़कर एक गीत
प्रस्तुत कर लोगों की खूब वाहवाही लूटी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में
उपस्थित परियोजना पदाधिकारी ओमप्रकाश चौबे विशिष्ट अतिथि कार्मिक पदाधिकारी पारसनाथ
मिश्रा एवं सम्मानित अतिथि राजेंद्र नाथ चौधरी, कांग्रेस के
वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर पटवा ने सरस्वती माता व स्व मुकेश के चित्र पर पुष्प अर्पित
कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान नृत्य में
राजू हलचल, सुमित शेखर का योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन
गौतम सिंह बम ने किया। साज में रंजीत चटर्जी, दीपक कुमार, सतीश
कुमार आदि का अहम योगदान रहा। इस अवसर पर राजेंद्रनाथ चौधरी, हाजी
अख्तर आजाद, गौतम
सिंह बम, विजय कुमार, योगेश कुमार, सोनू
कुमार, शंभू पंडित, मनीष पांडेय, संजय
कुमार, गौतम मुखर्जी, प्रदीप कुमार, पंचम
दांगी, अरविंद कुमार दांगी, राजू कुमार शामिल थे।
20 साल से हो रहा हैं एक शाम मुकेश का नाम
कार्यक्रम : पवन दांगी
कोयलांचल के प्रसिद्ध गायक पवन दांगी ने बताया
कि एक शाम मुकेश जी के नाम कार्यक्रम का आयोजन पिछले 20 सालों से लगातार धूमधाम के
साथ किया जा रहा हैं। पहली बार इस कार्यक्रम को सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया।
ताकि केंद्र एवं राज्य सरकार के निर्देशों का अच्छा से पालन हो सकें। पवन दांगी ने
कहा कि इस कार्यक्रम का इंतजार लोग करते हैं, पर कोरोना काल
के कारण कार्यक्रम सादगी तरीके से हुआ हैं। पर आने वाले वर्ष 2021 में पुनः धूमधाम
के साथ मनाया जाएगा।
=========================
लबालब भरा भैरवी डैम, सुरक्षा के कोई इंतजाम ना होने से कभी भी घट
सकती है बड़ी घटना
चितरपुर। लगातार हो रहे बारिश से दुलमी प्रखण्ड
अंतर्गत बहुचर्चित भैरवी जलाशय में पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।वहीं पानी की
निकासी के लिए बनाए गए स्पेलवे से पानी का निकासी भी होने लगा है।डैम को देखने के
लिए आसपास के लोगों की लगी भींड़ लग रही है।लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से किसी तरह की
सूचना या बैरिकेटिंग नही की गई है जिससे कोई भी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता
है।ज्ञातव्य हो कि यह डैम सिंचाई योजना के तहत बनाया गया है,परन्तु पैसे की कमी एंव बीच बीच मे हुए विवाद के कारण यह योजना अभी
तक पूरा नही हो सका है।इस डैम के पानी से दो प्रखंडों के सैकड़ों गांव के किसानों
को खेती में काफी सुविधा होगी,लेकिन यह मामला
अभी भी अधर में लटका हुआ है।
No comments:
Post a Comment