मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के संबंध में किया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन
- मोहर्रम एवं करमा पूजा पर सामूहिक कार्यक्रम करने पर मनाही
- विधायक ममता देवी ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन
- नगर परिषद प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत दुकानों की गई जांच
- एकल अभियान द्वारा लगाया जाएगा पांच दिवसीय ऑनलाइन प्रदर्शनी : मनीष अग्रवाल
- भाकपा माले ने किया एक दिवसीय धरना,सौंपा ज्ञापन
बरकाकाना खबर
- सर्पदंश से बालक की मौत,परिजनों ने लगाई मदद की गुहार
- बरकाकाना पुलिस ने वाहन जाँच के दौरान 27500 की वसूली
खबरें विस्तार
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के संबंध में किया
गया ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन
रामगढ़। गुरुवार से नगर परिषद रामगढ़ द्वारा
मुख्यमंत्री श्रमिक योजना को लागू करने एवं इसे धरातल पर शुरू करने के संबंध में
दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के पहले दिन ऑनलाइन
माध्यम से जिले में नगर विकास विभाग द्वारा नगर निकाय को प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से नगर परिषद के नगर मिशन प्रबंधक, असिस्टेंट
इंजीनियर, जेई, सामुदायिक
संगठनकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप
से बताया गया कि मुख्यमंत्री श्रमिक योजना (शहरी) के तहत सर्वे कर जॉब कार्ड बनाया
जाना है।जो कि अकुशल श्रमिकों को काफी लाभ पहुंचाएगा। इसके साथ ही उनको निकाय स्तर
पर जॉब कार्ड निर्गत कर वर्ष में 100 दिनों का कार्य उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण
सत्र में मुख्य रूप से नगर परिषद रामगढ़ के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव, सहायक
अभियंता लाल बिहारी यादव, कनिय अभियंता मुकेश कुमार तथा नगर मिशन
प्रबंधन, सामुदायिक संगठनकेकर्ता एवं सामुदायिक संसाधन
सेविकाओं ने भाग लिया।
===========================
मोहर्रम एवं करमा पूजा पर सामूहिक कार्यक्रम
करने पर मनाही
रामगढ़। इस वर्ष मोहर्रम का त्यौहार 30 अगस्त
2020 को है तथा 29 अगस्त को करमा पूजा मनाया जाना है। मोहर्रम पर्व के अवसर पर
अखाड़ा में अस्त्र-शस्त्र से खेलने व जुलूस निकाले जाने की परंपरा रही है और कर्मा
पूजा के अवसर पर सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहों पर
कर्मा डाढ़ की सामूहिक पूजा व झूमर खेलने आदि की परंपरा रही है। वर्तमान
में नोबेल कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते झारखंड में लॉकडाउन घोषित है व किसी भी
प्रकार के सामूहिक, धार्मिक आयोजन/जमाव, जुलूस
पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। झारखंड सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देश के आलोक में
लॉकडाउन एवं सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित नियमों के अक्षरश: अनुपालन हेतु जिला
प्रशासन प्रतिबद्ध है। देश/ राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को देखते
हुए रामगढ़ जिला अंतर्गत मुहर्रम पर्व व करमा पूजा के अवसर पर किसी भी प्रकार के
धार्मिक/ सामूहिक कार्यक्रम एवं जुलूस के आयोजन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। इसके
साथ ही जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा उक्त अवसर पर झारखंड
सरकार के आदेश के अक्षरश: अनुपालन कराने, विधि व्यवस्था
एवं सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने हेतु दिनांक 29 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020 तक
की अवधि के लिए जिला अंतर्गत अलग-अलग क्षेत्रों के लिए दंडाधिकारीयों के साथ पुलिस
पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है।
===========================
विधायक ममता देवी ने उपायुक्त को सौपा ज्ञापन
रामगढ़। रामगढ़ विधानसभा के विधायक ममता देवी ने
गुरुवार को डीसी संदीप सिंह को सौपा ज्ञापन। मौजा कुसुमडीह, कल्याणपुर
थाना गोला अंर्तगत खाता 43, प्लॉट 398, रकवा 11 एकड़ प्लॉट 621,
रकवा -18 ए 056 डिसमिल जमीन कुल रकवा 29 ए 056 डी0 है। प्राप्त आवेदन अनुसार उक्त
जमीन श्री श्री 108 श्री सीता राम जी मंदिर हेरमदगा गोला को डीड न 190 द्वारा 31 जनवरी
1908 ई को वसावा सिंह व झंडा सिंह से प्राप्त है। उपरोक्त वर्णित खाता की जमीन
गैरमजरूवा है। जिस पर भूमाफियाओं द्वारा गलत तरीके से एकरारनामा कर जमीन को बेचा
जा रहा है। विधायक ने डीसी से कहा की इस मामले पर त्वरित कारवाई कर वर्णित जमीन को
भु माफियाओं से बचाया जाय ताकि भविष्य में इस भूखण्ड पर शैक्षणिक संस्थान का
निर्माण किया जा सके।
===========================
नगर परिषद प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत दुकानों
की गई जांच
रामगढ़। कार्यपालक पदाधिकारी के आदेशानुसार
रामगढ़ नगर परिषद के सिरका अरगड्डा में सभी राशन दुकान, सब्जी दुकान, फल दुकान में
प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया, नगर
परिषद क्षेत्र अरगड्डा के सभी दुकानों में स्वच्छता पर्यवेक्षक सलमान अंसारी के
नेतृत्व में सभी दुकानों में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया साथ ही पॉलिथीन, प्लास्टिक ग्लास, को जप्त किया
गया पॉलिथीन में सामान बेचने वालों से जुर्माना के रूप में वसूली भी की गई
दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि प्लास्टिक में समान बेचने पर जुर्माना के
साथ-साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी छापेमारी में मौजूद टीम जमादार अलिफ़ आलम, विक्रम जोशी, शमीम अख्तर, अरुण साहू और सूरज कुमार सिंह मौजूद थे।
===========================
एकल अभियान द्वारा लगाया जाएगा पांच दिवसीय ऑनलाइन
प्रदर्शनी : मनीष अग्रवाल
रामगढ़। एकल अभियान रामगढ़ अंचल समिति की ओर से
गुरुवार को यह निर्णय लिया गया कि 19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक चलने वाले ऑनलाइन
एक्सपोजिशन के आयोजन में अपनी सहभागिता दिखाएंगे। अंचल समिति के सचिव मनीष अग्रवाल
ने कहा कि रांची वनबंधु परिषद की महिला समिति की ईस्ट जोन की चेयरपर्सन शांता
शारडा एवं रांची महिला समिति की अध्यक्षा बबीता जालान, सचिव अनीता तुलस्यान ने इसकी जानकारी दी थी कि राष्ट्रीय महिला समिति
के द्वारा 19 से 23 अक्टूबर तक ऑनलाइन लाइफ़स्टाइल एक्सपोजिशन का आयोजन किया
जाएगा। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष लता मालपानी ने कहा की इस एग्जीबिशन
में देश के 36 शहरों के चैप्टर्स 31 शहरों की महिला समितियां सोशल मीडिया के
माध्यम से इसका प्रचार प्रसार करेंगे । साथ ही इससे प्राप्त धनराशि को सुदूर ग्राम
व देहातों में एक लाख से भी अधिक विद्यालयों के संचालन हेतु दिया जाएगा। राष्ट्रीय
एग्जीबिशन प्रभारी नीमा एवं छाया के अनुसार स्टाल की बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
फॉर्म तथा एग्जीबिशन संबंधित विस्तृत जानकारी
एफटीएस इंडिया के वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। मनीष अग्रवाल ने कहा कि इस कोरोना काल में अपने उद्यमी भाई बहनों को
राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करने का एक प्रयास है। इस प्रदर्शनी में स्टॉल के
लिए रांची महिला समिति की अध्यक्षा बबीता जालान से संपर्क स्थापित कर लिया जा सकता
है।
===========================
भाकपा माले ने किया एक दिवसीय धरना,सौंपा
ज्ञापन
रामगढ़। प्रदेश भाकपा माले द्वारा राज्यव्यापी
घोषित कार्यक्रम के तहत गुरुवार को रामगढ़ प्रखंड कमेटी की नेतृत्व में प्रखंड
सचिव सरजू बेदिया के अध्यक्षता में मेन रोड स्थित भाकपा माले कार्यालय के प्रांगण
में एक दिवसीय धरना का कार्यक्रम आयोजित की गई। धरना कार्यक्रम के उपरांत विभिन्न
मांगों से संबंधित पार्टी प्रतिनिधियों की ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल
अधिकारी रामगढ़ के माध्यम से मुख्यमंत्री झारखंड सरकार रांची को मांग पत्र सुपुर्द
किया गया। जिसमे कोरोना से पीड़ित व्यक्तियों का मुफ्त में इलाज एवं सार्वजनिक
स्वास्थ्य सेवा, हर गरीबों को 50 किलो मुफ्त में
अनाज,सभी गरीब इनकम टैक्स पेयर्स तबकों व व्यक्तियों को हर माह रु 7000
भत्ता, हर गरीब मजदूरों को रोजगार की गारंटी, स्वयं सहायता
समूहों,किसानों को सभी ऋण माफ़ी,किसानों
एवं छात्रों
को दस लाख तक
बिना ब्याज का ऋण जैसे आने मांगों को लेकर उक्त धरना कार्यक्रम में जिला व प्रखंड
कमेटी सदस्य लक्ष्मण बेदिया, बिजेंद्र प्रसाद,अमल
कुमार, लाल कुमार बेदिया,इस्तेफाक खान, चंद्रिका
राम,चेतलाल बेदिया,अनोद बेदिया, फुलचंद
बेदिया,छोटन मुंडा,दमरलाल बेदिया, छोटेलाल
राम, लाल मोहन मुंडा, शैलेन्द्र बेदिया एवं सरदार निकू सिंह
सहित अन्य दर्जनों लोग शारीरिक दुरी बनाते हुए शामिल थे।
===========================
सर्पदंश से बालक की मौत,परिजनों
ने लगाई मदद की गुहार
बरकाकाना। हेहल में बालक को सांप ने काटा,ईलाज
के दौरान बालक की मौत।प्राप्त जानकारी के अनुसार हेहल निवासी मिनहाज अंसारी के नौ
वर्षीय पुत्र मासूम राजा को बुधवार के सुबह सौच जाने के क्रम में विषैले साँप ने
काटा,परिजनों ने त्वरित इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ ले गए जहाँ
डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा जहाँ इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई। बताते
चलें कि मृत बालक की माता आंगनवाड़ी सेविका एवम पिता दिहाड़ी मजदूर है और घटना के
उपरांत माता पिता व परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।मृत बालक के माता पिता व
परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है।
===========================
बरकाकाना पुलिस ने वाहन जाँच के दौरान 27500 की
वसूली
बरकाकाना।थाना चौक के समीप बरकाकाना पुलिस ने
लगाया वाहन जाँच शिविर।जाँच के दौरान हेलमेट एवम गाड़ी के कागजातों की जाँच की
गई।जाँच के दौरान सीसीएल कर्मचारी सहित कई अन्य लोगो के चालीस गाड़ी जब्त किया
गया।जब्त गाड़ियों की कागजातों की जाँच के उपरांत पुलिस प्रशासन ने 27500 रुपये का
चालान काटा एवम आगे से यातायात नियमो का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया।मौके
पर पुलिस पदाधिकारी शिव कुमार सिंह, प्रताप सिंह
सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
Posted By
Chaman Kumar
No comments:
Post a Comment