#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (3 अगस्त 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Monday, August 3, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (3 अगस्त 2020)

आज का मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • 24 घंटे में 17 कोरोना मरीज हुए ठीक,नये मिले 29 केस
  • पुजारी का शव निकाल कर होगा हिंदू मान्यता अनुसार दाह संस्कार
  • भाकपा नेता सत्यनारायण सिंह के निधन पर किया गया शोक संवेदना व्यक्त
  • रक्षाबंधन पर समाजसेवी ने पौधा देकर पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश
  • पीटीपीएस उच्च विद्यालय फिर से चालू किया जाए : जीवन कुमार

चितरपुर खबर

  • शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास समिति ने नई शिक्षा नीति का किया स्वागत
  • जिला परिषद अध्यक्ष ने पुजा क्लिनिक का किया उदघाटन
  • पेट्रोल पंप खुलने से सैकड़ों वाहन चालकों के साथ किसानों को भी होगा फायदा : ब्रहमदेव महतो

गोला खबर

  • पुजारी का हिन्दू रीति रिवाज से हो दाह संस्कार : मनोज मिश्र 

खबरें विस्तार से

24 घंटे में 17 कोरोना मरीज हुए ठीक,नये मिले 29 केस


रामगढ़
कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद सोमवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 17 व्यक्तियों  को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल  से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 12 रामगढ़, 2 चितरपुर, 1 मांडू, 1 पतरातू एवं 1 गोला प्रखंड से है। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी। वही जिला में रविवार शाम 5 बजे से सोमवार शाम 5 बजे तक 29 व्यक्तियो(9 मांडू,9 पतरातू,1 गोला एवं 10 रामगढ़ प्रखंड) के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में 17 पुरुष, 7 महिलाएं, 3 बच्चा एवं 2 बच्चियां शामिल है। जिला प्रशासन द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है। अबतक जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या सोमवार शाम 5 बजे तक 513 हुई,जिसमें से 286 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके है और तीन लोगों का कोरोना से मौत भी हो गई है। अभी वर्तमान जिले के कोविड अस्पतालों में 224 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
===========================

पुजारी का शव निकाल कर होगा हिंदू मान्यता अनुसार दाह संस्कार

रामगढ़। पिछले कुछ दिनों पहले रांची रोड के मंदिर के एक पुजारी के आकस्मिक निधन के बाद उसके शव का कोविड-19 टेस्ट पॉज़िटिव आने पर प्रशासन के द्वारा उसके शव को दफना दिया गया था। जिसका विरोध मृतक के परिवार एवं ब्राम्हण समाज और हिन्द रक्षा दल के लोगों ने किया। इसी क्रम में रविवार को हिन्दू रक्षा दल के दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में तमाम हिन्दू संगठनों की एक बैठक हुई। जिसमें ये निर्णय लिया गया की अगर प्रशासन ने पुजारी के शव को सम्मान के साथ निकाल कर हिंदू रीति रिवाज के साथ क्रियाक्रम और शवदाह की मांग नहीं मानती है तो रामगढ़ में हीं नहीं अन्य जगहों पर भी इसके ख़िलाफ़ आंदोलन क़िया जाएगा। इन तमाम बातों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन के तरफ़ से भी एक सकारात्मक संकेत देते हुए प्रतिनिधि मंडल के प्रमुख लोगों को सोमवार मिलने का समय दिया। डीएसपी अनुज उरांव की मौजूदगी में प्रतिनिधि मंडल के लोगों ने अपनी मांग रखी की शव को जेसीबी की मदद से निकाल कर वहीं पर उनका शवदाह और क्रियाक्रम उनके दोनों बेटे के हाथों से क़िया जाए। जिसपर डीएसपी साहब ने सहमति जताते हुए मांगो को मान लिया। और सारे सुरक्षात्मक उपायों को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को प्रोटोकॉल के तहत शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा। डीएसपी अनुज उराव से मिलने वाले प्रतिनिधि मंडल में श्री दीपक मिश्रा,प्रदीप शर्मा,लालू शर्मा,सत्यजीत चौधरी एवं हिंदू रक्षा दल दुर्गा वाहिनी प्रमुख अनामिका श्रीवास्तव,रवि मिश्रा,दीपक तिवारी,रमेश महतो इत्यादि मुख्य रूप से मौजूद थें।

===========================

भाकपा नेता सत्यनारायण सिंह के निधन पर किया गया शोक संवेदना व्यक्त

रामगढ़। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बिहार राज्य सचिव सह पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह का कोरोना सोमवार को निधन हुआ। इस मौके पर एटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि सत्यनारायण सिंह का निधन का समाचार पूरे देश पार्टी के लिए बहुत ही पीड़ादायक है, उन्होंने बताया कि उनके निधन से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है साथ ही बिहार पार्टी का एक स्तंभ वामपंथ के बड़े हस्तियों में एक जाने-माने नेता को हम सबने खो दिया। उन्होंने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी झारखंड राज्य परिषद की ओर से संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित किया। संवेदना व्यक्त करने वालों में माकपा राज्य सचिव भुनेश्वर प्रसाद मेहता, झारखंड राज्य पूर्व सचिव केडी सिंह, सहायक सचिव महेंद्र पाठक प्रमोद साहू राजेंद्र यादव, पंचानन महतो, महादेव राम, अजय सिंह ,लोकेश आनंद, मेहुल मृगेंद्र सहित अन्य रहे

===========================

रक्षाबंधन पर समाजसेवी ने पौधा देकर पर्यावरण बचाओ का दिया संदेश

रामगढ़। दुलमी प्रखंड क्षेत्र के समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर बहनों को पेड का पौधा देकर पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया। समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने कहा कि खासकर नई पीढ़ी को शुरू से ही इसके महत्व से रूबरू कराते हुए प्रोत्साहित किए जाने की जरूरत है। इसी के मद्देनजर रक्षाबंधन के अवसर पर आम जागरूकता के विस्तार के लिए पेड़ों को राखी बांधकर संघम के सदस्य वृक्षों को बचाने व पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं।

===========================

पीटीपीएस उच्च विद्यालय फिर से चालू किया जाए : जीवन कुमार

रामगढ़। पतरातू प्रखंड में बंद पड़े पीटीपीएस उच्च विद्यालय में बच्चों का फिर से पढ़ाई शुरू हो इसको लेकर लिटिल ड्रॉप्स संस्था सोमवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं अपर मुख्य सचिव ऊर्जा विभाग झारखंड सरकार को अपना मांग पत्र भेजा। मांग पत्र के माध्यम से लिटिल ड्रॉप्स संस्था ने बताया कि पतरातू प्रखंड के एकमात्र सरकारी उच्च विद्यालय जो शिक्षकों के अवकाश के बाद वर्ष 2017 से बंद पड़ा है जिसके कारण क्षेत्र में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो गया है। वहीं संस्था के सचिव जीवन कुमार ने बताया कि जिस समय विद्यालय को बंद किया गया उस समय करीब 650 बच्चे नामांकित थे।  उन्होंने बताया कि पतरातु थर्मल के आस पास एक भी सरकारी उच्च विद्यालय नहीं है जिससे बच्चे अपने दसवीं तक की शिक्षा में शुल्क ग्रहण कर सकें पतरातु थर्मल से करीब 8 किलोमीटर की दूरी पर एक उच्च विद्यालय है जहां बच्चों के लिए जाना आना काफी कठिन रहता है आने जाने में प्रत्येक दिन लगभग 50 रु का किराया बच्चों को देना पड़ता है। जीवन कुमार ने बताया कि अभी वर्तमान में पीटीपीएस उच्च विद्यालय भवन में जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित किया जा रहा है। जो इस विद्यालय के लिए जमीन 20 एकड़ देखा गया है। परंतु कुछ माह पहले यह सूचना प्राप्त हुई कि पीटीपीएस उच्च विद्यालय को हमेशा के लिए बंद कर उक्त भवन और जमीन जवाहर नवोदय विद्यालय को दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि हजारों ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह विद्यालय हमेशा के लिए बंद कर दिया गया तो क्षेत्र के हजारों अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के बच्चे बच्चियों का भविष्य अंधकारमय में हो जाएगा जो पिछले 3 वर्षों से होता आ रहा है। उन्होंने मांग पत्र में कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय है जिसे प्रखंड या जिले के किसी भी स्थान में प्रारंभ किया जा सकता है जिससे जवाहर नवोदय विद्यालय भी कार्य करता रहे और पीटीपीएस उच्च विद्यालय भी चलता रहे, जिससे हजारों बच्चों का भविष्य भी बनता रहेगा।

===========================

शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास समिति ने नई शिक्षा नीति का किया स्वागत

चितरपुर।केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में नए युग में नवीन भारत की आवश्यकताओं के अनुरूप नई शिक्षा नीति की घोषणा की है।इस पर शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास समिति, झारखण्ड ने आशा व्यक्त की है कि इस नीति के लागू होने से देश के विद्यार्थियों में अंतरराष्ट्रीय चुनौतियों का मुकाबला करने का साहस पैदा होगा। शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखण्ड के प्रांतीय संयोजक अमरकांत झा ने नई शिक्षा नीति को मूल्यपरक तथा रोजगारपरक बतलाया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर रजरप्पा प्रोजेक्ट के प्राचार्य तथा शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखण्ड के सदस्य महेंद्र कुमार सिंह ने बतलाया कि नई शिक्षा नीति से बच्चों में चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास होगा। नई शिक्षा नीति से भारतीय भाषाएं समृद्ध होगी।इसमें समाज के सभी वर्गों  को शिक्षा प्राप्त हो इसका ख्याल रखा गया है। राष्ट्रीय शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास पूर्व से ही एक राष्ट्रव्यापी नई शिक्षा नीति की मुहिम चला रहा था।अतः न्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' के प्रति आभार व्यक्त करता है।

===========================

जिला परिषद अध्यक्ष ने पुजा क्लिनिक का किया उदघाटन

चितरपुर। दुलमी प्रखण्ड के बाजार टांड़ के समीप सोमवार को रामगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो ने बतौर मुख्य अतिथि पुजा क्लीनिक का फीता काटकर उदघाटन किया। इस अवसर पर जिप अध्यक्ष ने कहा की गरीबों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है। ग्रामीणों को किसी भी बीमारी का ईलाज हेतु रामगढ़ जाना पड़ता था। गरीब मरीज पैसे के अभाव में अपना इलाज बेहतर तरीका से नहीं करा सकते हैं।अब अपने क्षेत्र दुलमी में क्लीनिक खुलने से ग्रामीणों को काफी सुविधा होगी। मौके पर मुख्य रूप से आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव राजकिशोर महतो, ड्रेसर रविन्द्र महतो, राहुल महतो, निरंजन महतो, पंकज कुमार,संजय महतो, निर्मल महतो, राजकुमार बालेश्वर महतो, बसंती देवी,चंदा कुमारी आरती देवी आदि लोग मौजूद थे।

===========================

पेट्रोल पंप खुलने से सैकड़ों वाहन चालकों के साथ किसानों को भी होगा फायदा : ब्रहमदेव महतो

चितरपुर। रांची गोला चारु पथ के बेयांग गाँव के समीप नए भारत पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया गया। पेट्रोल पंप का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि रामगढ जिला परिषद अध्यक्ष ब्रहमदेव महतो के द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया। पेट्रोल पंप के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि अब पेट्रोल पंप के खुल जाने से सैकड़ों वाहन चालकों के साथ स्थानीय किसानों को भी फायदा होगा। उद्घाटन के बाद ब्रहमदेव महतो ने कई गाड़ियों में स्वयं पेट्रोल भरा। इस मौके पर पेट्रोल पंप के संचालक कुलदीप महतो, बरियातू मूखिया सुबाला देवी , आजसू पार्टी के जिला संगठन सचिव राजकिशोर, सेल्स मैनेजर रौशन पटनायक, आजसू के वरीय नेता निरंजन महतो, राहुल महतो, पंकज कुमार, रमन पटेल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

===========================

पुजारी का हिन्दू रीति रिवाज से हो दाह संस्कार : मनोज मिश्र 

गोला। सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण समाज ने डीसी रामगढ़ को पत्र प्रेषित कर रांची रोड के श्री राधा कृष्ण मंदिर के प्रमुख  पुजारी स्वर्गीय सीताराम मिश्र की अंतिम संस्कार हिंदू रीति रिवाज के अनुसार करने की मांग की है। युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवं सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष मनोज मिश्र ने कहा है की मरार निवासी सीताराम मिश्र क्षेत्र के सम्मानित समाज के बहुत ही  व्यक्ति थे। उनके मरणोपरांत कोविड-19 के प्रोटोकॉल का गलत हवाला देते हुए शव  को जबरन दफनाया गया। जबकि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके शव को हिंदू धर्म रीति रिवाज के अनुसार अग्नि संस्कार कराना चाहिए था। स्वर्गीय मिश्र के मरणोपरांत गलत अफवाह फैलाई गई और  इस अफवाह के स्वर्गीय मिश्र के परिवार वाले शिकार हुए हैं। जिससे वे सदमे में हैं।श्री मिश्र ने कहा है स्वर्गीय मिश्र के परिवार वालों के साथ बड़ा ही अन्याय हुआ है। उनका अंतिम संस्कार आज भी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कराया जाना चाहिए। अगर हमारी मांग के अनुसार स्व मिश्र का अंतिम संस्कार हिन्दू रीति रिवाज से नहीं कराया जाता है, तो समाज के लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। पत्र की प्रतिलिपि मुख्य्मंत्री को भी भेजा गया है। मांग करने वालों में समाज के जिलाध्यक्ष राधा कांत मिश्र, नरेन्द्र पाठक, महेश मिश्र, के डी  पाठक, मनोज मिश्र, दिनेश पाठक, संजय इंद्र गुरु, सतीश पाठक, देवांशु शेखर पाठकमनोज मिश्रा ,दिनेश पाठक, आनंद पाठक, ,नीरज पाठक, दीपक मिश्रा, अमित मिश्रा , आंशु पांडेयअमित पाठक हैं।

 

Posted By

Chaman Kumar


No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us