आज का मुख्य खबरें
रामगढ़ खबर
- आधुनिक युग में वेद-पुराण की अध्ययन की जरूरत : डॉ अमर कुमार
- संपूर्ण रामगढ़ में होगा दीपोत्सव : रंजन फौजी
- 5 अगस्त को मंदिरों एवं घरों में दीया जरूर जलाएं : भागीरथ पोद्दार
- 18 अगस्त को होगा खदानों का चक्का जाम : संयुक्त मोर्चा
चितरपुर खबर
- मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रोजेक्ट ऑफिसर से मिले गिरिडीह सांसद
- आजसू छात्र संघ ने किया कुआं में ब्लीचिंग का छिड़काव
- पीएम आवास योजना अंतर्गत लाभुकों का आवास का हो रहा सर्वे
बरकाकाना खबर
- कोविड केयर सेंटर के संबंध में किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरकाकाना का निरीक्षण
- रविकांत बने आईसीएल के जिलाध्यक्ष, करेंगे मजदूरों के लिए बेहतर कार्य
दुलमी खबर
- बागवानी से किसानों की सुधरेगी आर्थिक स्थिति : सुधीर मंगलेश
गोला खबर
- शिक्षविद के निधन पर ब्राह्मण समाज ने किया गहरा दुःख व्यक्त
- भूमि पूजन पर दीपोत्सव मनाए
खबरें विस्तार से
आधुनिक युग में वेद-पुराण की अध्ययन की जरूरत है : डॉ अमर
कुमार
संस्कृत बोलने मात्र से शरीर में रक्त संचार होता है : डॉ
कश्यप
रामगढ़। संस्कृत सप्ताह के अवसर पर संस्कृत भारती और
बरकाकाना डीएवी के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को संस्कृत सप्ताह समारोह का भव्य
रुप से ऑनलाइन के माध्यम से आयोजन किया गया। इस ऑनलाइन संस्कृत सप्ताह समारोह के
मुख्य अतिथि रांची विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी और मुख्य वक्ता के
रूप में संस्कृत भारती के जिला संयोजक डॉ सुनील कुमार कश्यप उपस्थित हुए। जबकि
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य उर्मिला सिंह ने किया। समारोह के मुख्य
अतिथि ने संस्कृत में विज्ञान पर अपनी व्याख्यान देते हुए कहा कि निश्चित रूप से
यह विषय आज के परिप्रेक्ष्य में बहुत ही अच्छा है। संस्कृत शास्त्र, वेद ,ग्रंथ,
रामायण, महाभारत ,रसायन शास्त्र, भौतिकी शास्त्र, चिकित्सा शास्त्रों मे जो वर्णित
है, उसे आधुनिक युग में ऐसे छात्र छात्राओं विद्यार्थियों को अध्ययन कराने की
जरूरत है, क्योंकि संस्कृत से ही विश्व का कल्याण हो सकता है संस्कृत में जो ग्रंथ
लिखे गए हैं उसे अध्ययन करने की जरूरत है जो हमारे ऋषि-मुनियों ने लिखा है और
वर्णन किया है। इस मौके पर डॉ सुनील कुमार कश्यप ने संस्कृत में विज्ञान पर प्रकाश
डालते हुए कहा कि संस्कृत संस्कृत बोलने मात्र से ही शरीर में रक्त का संचार होता
है। जो व्यक्ति जो छात्र प्रतिदिन सुबह और शाम संस्कृत का मंत्र उच्चारण करता है
वह पूर्ण रूप में स्वस्थ रहता है और दीर्घायु होता है हमारे ऋषि महर्षि जितने हुए
हैं निश्चित रूप से सैकड़ों वर्ष अगर जीवित रहते थे तो संस्कृत मंत्र उच्चारण और
संस्कृत के अध्ययन अध्यापन के कारण ही हुआ करते थे। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की
संख्या में रामगढ़ जिले के अलावे कई जिलों से संस्कृत के विद्वान ऑनलाइन जुड़े और
कार्यक्रम का अवलोकन किए और कार्यक्रम की सबों ने भूरी भूरी प्रशंसा की अंत में
शांति पाठ के द्वारा कार्यक्रम संपन्न हुआ।
==============================
संपूर्ण रामगढ़ में होगा दीपोत्सव : रंजन फौजी
रामगढ़। श्री श्री रामनवमी पूजा महासमिति रामगढ़ जिला की
बैठक किला मंदिर प्रांगण में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में सभी ने अयोध्या में
हो रहे श्री राम मंदिर के निर्माण पर हर्षोल्लास के साथ जय जय श्री राम का नारा
लगाते हुए कहा कि हम सभी मिलकर रामगढ़ में एक उत्सव का माहौल बनाएंगे। इस बैठक की
अध्यक्षता श्री श्री रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष रंजन फौजी एवं संचालन महासचिव
तूलेश्वर पासवान ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि महा समिति के सदस्यों
द्वारा रामगढ़ के विभिन्न मंदिरों में जाकर दीप, भगवा झंडा, तेल एवं बाती इत्यादि का वितरण कर कल संध्या को इसे जलाने
का आग्रह किया जाएगा। इसके अलावा महासमिति के द्वारा रामगढ़ में विभिन्न स्थानों
पर विद्युत सज्जा के साथ भगवा झंडे को लगाकर उत्सव मनाया जाएगा । इस अवसर पर मुख्य
रूप से शिबू दांगी, प्रेम विश्वकर्मा, किशन राम अकेला, प्रभात अग्रवाल, विशाल जयसवाल, दीपक मिश्रा, रवि मिश्रा, सागर गुप्ता, सत्यजीत चौधरी, मनोज कुमार, महेंद्र दुबे, मणि शंकर ठाकुर, मोनू कुमार
विक्की बाबा, विजय सोनकर
इत्यादि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
==============================
5 अगस्त को मंदिरों एवं घरों में दीया जलाएं : भागीरथ पोद्दार
रामगढ़। अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि मंदिर का
भूमि पूजन 5 अगस्त को किया जा रहा है इस निमित्त बजरंग दल जिला सह संयोजक भागीरथ
पोद्दार ने मंगलवार को रामगढ़ जिले के सभी हिंदू समाज से अपील किया है कि प्रातः
11:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक अपने अपने इष्ट देवों का धार्मिक अनुष्ठान
एवं पूजा अर्चना अपने-अपने घरों एवं मंदिरों में करें। साथ ही भगीरथ पौदार ने
बताया कि संध्या महाआरती एवं दीप जरूर जलाएं। उन्होंने बताया कि 5 अगस्त 2020 पूरे
हिंदू समाज के लिए गौरवपूर्ण दिन होगा क्योंकि इस दिन सैकड़ों सालों के बाद हमारे
आराध्य श्री राम भगवान का जन्मस्थली अयोध्या में उनका भव्य राम मंदिर का निर्माण
भूमि पूजन के साथ प्रारंभ होगा।
============================
18 अगस्त को होगा
खदानों का चक्का जाम : संयुक्त मोर्चा
सिरका परियोजना में संयुक्त मोर्चा ने किया पीट मीटिंग
रामगढ़/सिरका। मंगलवार को अरगड्डा क्षेत्र के संयुक्त ट्रेड यूनियन
प्रतिनिधियों ने सिरका परियोजना के हाजिरी घर के प्रांगण में मजदूरों के साथ पीट
मीटिंग किया। मीटिंग की अध्यक्षता रामजी सिंह ने किया। श्री सिंह ने अपने संबोधन
में केंद्र सरकार कि अड़ियल नीति कोयला खदानों के निजी करण करना कारपोरेट घरानों
को लाभ पहुंचाने के
लिए केंद्र सरकार जो कदम उठा रही
है वह बिल्कुल गलत
है इसका विरोध सब श्रमिक संगठन
के नेता व मजदूर कर रहे हैं। इसी को लेकर
आगामी 18 अगस्त को एकजुटता
का परिचय देने के लिए बंदी को सफल बनाने
का निर्णय लिया गया। मौके पर कन्हैया सिंह, सुशील कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, गौतम बनर्जी, जगदीश्चंद्र बेदिया, बिजेंद्र प्रसाद, सुखदेव महतो, देव कुमार बेदिया, सीपी संतन, समशुद खान, कुंवर महतो, मुस्तफा खान, कार्तिक महतो बंशी बेदिया, मनोकामना सिंह, संतोष कुमार सिंह, शिवशंकर, प्रकाश बेदिया, रामजीत महतो, कृष्णा, लालदेव कुम्हार व
टमन महतो सहित कई मजदूर उपस्थित थे।
==============================
मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रोजेक्ट ऑफिसर से
मिले गिरिडीह सांसद
चितरपुर।सीसीएल रजरप्पा कोलवाशरी में स्लरी और मिडलिंग लोडिंग मजदूरों की समस्याओं के
समाधान को लेकर मंगलवार को गिरिडीह सांसद चंदप्रकाश चौधरी प्रोजेक्ट ऑफिसर
प्रेमचंद झा से मुलाकात किया। इस दौरान
उन्होंने कहा कि स्लरी मिडलिंग लोडिंग में लगे मजदूरों को कई तरह की समस्याओं से
सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इन मजदूरों के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
के अलावा शेड बनाया जाए। प्रोजेक्ट ऑफिसर ने कहा कि मजदूरों की समस्याओं का समाधान
किया जाएगा। मौके पर सांसद प्रतिनिधि मुकेश सिन्हा,आजसू नेता बिहारी चौधरी के अलावे किशन साहू मौजूद थे।
==============================
आजसू छात्र संघ ने किया कुआं में ब्लीचिंग का छिड़काव
चितरपुर। गिरिडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी व समाजसेवी सुनीता
चौधरी के निर्देशानुसार समाजसेवी ठाकुर दास महतो व छात्र नेता उमेश केवट के
संयुक्त नेतृत्व में मंगलवार को भुचुंगडीह पंचायत एंव महतो टोला के मोहल्ले के सभी
कुओं में किया गया ब्लीचिंग का छिड़काव। इस मौके पर छात्र नेता उमेश केवट ने कहा की
आजसू द्वारा प्रखंड के सभी पंचायतो के सभी कुओं में लगातार ब्लीचिंग का छिड़काव
जारी है,बरसात के दिनों
में कुओं के पानी का जलस्तर बढ़ जाने के कारण व कुओं में बरसात का पानी जमाव से कुओं
का पानी दूषित हो जाता है,
जिसके पीने से
लोगो को तरह तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। उन्ही बीमारियों से बचाव के
लिए आजसू छात्र संघ के पदाधिकारी व सदस्य लगातार क्षेत्र के सभी कुओं में ब्लीचिंग
का छिड़काव कर रहे हैं, ताकि लोग साफ
पानी पीकर पूरी तरह स्वस्थ रह सके। छिड़काव कार्यक्रम में मुख्य रूप से छात्र नेता
उमेश केवट,अर्जुन केवट,रंजन केवट,राजेश केवट, विशाल केवट, रोहित केवट, सोहन केवट, सनू केवट, दीपक केवट, कुंदन केवट, मौजूद थे।
==============================
पीएम आवास योजना अंतर्गत लाभुकों का आवास का हो रहा सर्वे
चितरपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में राज्य सरकार
द्वारा दिए गए निर्देशों के आलोक में जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी गरीब एवं जरूरतमंद लोग जिनका
नाम जनगणना 2011 में अंकित है उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध
कराने का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। इसी क्रम में
मंगलवार को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत भुचुंगडीह पंचायत में प्रखंड समन्वयक द्वारा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों को उपलब्ध कराए जा रहे आवाज के प्रति हो
रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रखंड समन्वयक के द्वारा सभी लाभुकों को
जल्द से जल्द आवास निर्माण का कार्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रखंड
समन्वयक द्वारा सभी लाभुकों से उनके द्वारा आवास निर्माण के संबंध में किए जा रहे
कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई एवं उनके समक्ष आने वाली किसी भी प्रकार
की समस्या का निदान किया गया। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा नियमित अंतराल पर सभी प्रखंड
विकास पदाधिकारियों से उनके उनके प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हो
रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाती है।
==============================
रविकांत बने आईसीएल के जिलाध्यक्ष, करेंगे मजदूरों के लिए बेहतर कार्य
बरकाकाना। इंडियन कंफेडरेशन ऑफ लेबर के झारखंड
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सोनी ने मंगलवार को रामगढ़ जिला निवासी रविकांत को रामगढ़ जिला
अध्यक्ष मनोनीत किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार इंडियन कंफेडरेशन ऑफ लेबर जो कि
कामगारों के हितों की रक्षा करते हुए उसके अधिकार एवम उत्थान के कार्य करने के लिए
संकल्पित है।आईसीएल का सम्बंध वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशन ऑफ वर्कस से है जो कि संस्था का
मार्गदर्शन करता है।जिलाध्यक्ष प्रभार ग्रहण करने के उपरांत रविकांत ने कहा रामगढ़
जिले में बहुत से कामगारों एवं प्रवासी मजदूरों के पास अनेकानेक समस्या है जिसका
निदान करने का सार्थक प्रयास करेंगे। साथ ही उन्होंने बहुत जल्द जिला कमिटी का
बिस्तार करेंगे ताकि हरेक जगह कार्यकर्ता मौजूद रहे जिससे ज्यादा लोगो को मदद कर
सके। रविकांत के जिलाध्यक्ष बनने के बाद झारखंड प्रदेश के उपाध्यक्ष शनि चंद्रवंशी
सहित उनके परिजनों एवं मित्रगण ने उन्हें उजवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया
है। बधाई देने वाले लोगों में मित्र संजय करमाली,मीतू सेन,प्रतीक सिन्हा, प्रकाश कुमार, राकेश प्रसाद, सुभाष राणा सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।
==============================
कोविड केयर सेंटर के संबंध में किया गया प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्र बरकाकाना का निरीक्षण
बरकाकाना । जिला प्रशासन
रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में अवस्थित इमारतों का निरीक्षण कर
उन्हें कोविड केयर सेन्टर के रूप में चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में
मंगलवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा एवं अपर समाहर्ता जुगनू
मिंज द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरकाकाना का
निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मूलभूत
सुविधाएं जैसे बिजली, पेयजल, स्वच्छता आदि
सुविधाओं का विस्तार पूर्वक जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त
एवं अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी, पतरातू सहित अन्य
अधिकारियों को जल्द से जल्द इमारत को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने का
निर्देश दिया।उक्त अवसर पर अंचल अधिकारी, पतरातू निर्भय कुमार, प्रखंड एवं अंचल कार्यालय
के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।
==============================
बागवानी से किसानों की सुधरेगी आर्थिक स्थिति : सुधीर
मंगलेश
दुलमी । दुलमी प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव कारो में बिरसा
हरित क्रांति योजना का शुभारंभ कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने किया।
उन्होनें पौधरोपण की शुरुआत करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण के
साथ सुरक्षा भी जरूरी है। देश में जिस प्रकार प्रदूषण बढ़ रहा है, पर्यावरण का
संतुलन बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाना जरूरी है। बिरसा हरित
क्रांति योजना के तहत किसानों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने के साथ पर्यावरण
संरक्षण को भी बल मिलेगा। फलदार पौधों के साथ किसान जमीन पर फसल भी लगा सकते हैं।
उन्होंने किसानों को कहा कि पौधा लगाने के बाद इसकी सुरक्षा करना भी सुनिश्चित
करें। जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। मौके पर युवा नेता अजय
भोक्ता, मुकेश कुमार ,रुकेश कुमार, सुनिल भोक्ता, उतम कुमार ,करमू महतो, लाभूक सुकर गझू
आदि लोग उपस्थित थे।
==============================
गोला । राँची विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर भूगर्भशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं विज्ञान-संकाय के संकाध्यक्ष प्रोफेसर जगदीश चंद्र पाठक अब नहीं रहे। 3 अगस्त की रात में उन्होंने अपने सर्कुलेशन रोड,लालपुर के निकट, राँची स्थित अपने आवास पर अंतिम सांसें लीं। इन्होंने विश्वविद्यालय में वर्ष 1961 से 1997 तक लगभग छत्तीस वर्षों तक शिक्षण कार्य किया तथा उनके निर्देशन में कई शोधकर्ताओं ने पीएचडी की उपाधि प्राप्त की। विद्यार्थियों के बीच वे अत्यंत लोकप्रिय थे। उनके शिष्य वर्तमान में देश-विदेश के कई संस्थानों एवं विभागों के महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। वे अपने पिछले तीन पुत्रों, उनकी बहुओं सहित पोते-पोतियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। मंगलवार को राँची के मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। दुःख की इस बेला में अपने समाज के ऐसे प्रबुद्ध शिक्षाविद के चले जाने से सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण के राधाकांत मिश्र, नरेन्द्र पाठक, महेश मिश्र, के डी पाठक, दिनेश पाठक, मनोज मिश्र, सतीश पाठक, संजय इंद्र गुरु, अमित पाठक के अलावे रामगढ़, गोला, पतरातू, भुरकुंडा, बालसागरा के ब्राह्मणों ने गहरी संवेदना व्यक्त की हैं।
==============================
भूमि पूजन पर दीपोत्सव मनाए
गोला। दीपोत्सव हम तब मनाते हैं, जब हमारे बीच बहुत ही बड़ा उत्साह होता है। उक्त
बातें सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष सह समाज के युवा
प्रकोष्ठ के रामगढ़ जिला अध्यक्ष मनोज मिश्र ने कही है। श्री मिश्र ने कहा कि
भगवान श्री राम के लंका से अयोध्या लौटने पर अयोध्या वासियों ने दीपोत्सव मनाया था
जिसे हम दीपावली पर्व के रूप में आज भी मनाते हैं। 5 अगस्त का भी दिन हमारे लिए
वैसा ही उत्साह का दिन है। बरसों की लड़ाई लड़कर हमने श्री राम जन्म भूमि को आजादी
दिलाई है, अब उस भूमि का पूजन होने जा रहा है, जहां राम मंदिर का निर्माण होगा। उत्साह में
हम संध्या में दीपोत्सव मनावे। इस अपील के
साथ गोला के ब्राह्मणों ने दीपोत्सव मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही खुशी में
प्रसाद में लड्डू का वितरण किया जाएगा।
गोला के मनोज मिश्र, कृष्ण बल्लभ पाठक, अजय पाठक, सुनील पाठक, विजय ओझा, संतोष तिवारी ने गोला के लोगों से मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन पर
अपने-अपने घरों में दीप जलाने की अपील की
है।
No comments:
Post a Comment