#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (3 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, September 3, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (3 सितंबर 2020)


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • कोरोना से ठीक हुए 81 मरीजों को भेजा गया घर
  • टूटी झरना में हो रहे विकास के कार्यो का उपविकास आयुक्त ने किया निरीक्षण
  • मनरेगा से जिले में 11225  लोगों को मिला रोजगार
  • फैक्ट्री द्वारा जहाँ-तहाँ डस्ट फेकने से किसानों हो रही दिक्कत : सुधीर
  • लोगों ने बैंक मैनेजर से कहा - बैंकों में सतर्कता बरती जाए जिससे छिनतई की घटना कम
  • विशेष कोरोना अभियान जांच के तहत 4 सितंबर को जांच केंद्रों से संबंधित सूची

चितरपुर खबर

  • बीडीओ उदय कुमार ने किया पदभार ग्रहण 

गोला खबर

  • चोकाद दुग्ध समिति का शुभारंभ
  • अवैध रूप से जमीन कब्जा करने के संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा किया गया दौरा
  • कुएं में फिसल कर गिरने से वृद्धा की मौत

खबरें विस्तार से

कोरोना से ठीक हुए 81 मरीजों को भेजा गया घर

रामगढ़। कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बुधवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 81 व्यक्तियों को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए सभी व्यक्तियों में 10 पतरातू, 20 गोला, 25 माण्डु,  23 रामगढ़, 2 चितरपुर एवं 1 दुलमी प्रखंड से है। साथ ही मंगलवार रात 9 बजे के बाद से बुधवार रात 9 बजे तक रामगढ़ जिला में 63 व्यक्तियो(13 माण्डु, 36 पतरातू,  5 गोला  एवं 9 रामगढ़ प्रखंड)  के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि की गई है। संक्रमित व्यक्तियों में 43 पुरुष, 18 महिलाएं एवं 2 बच्चे शामिल है। जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनके इलाज हेतु आगे की कार्रवाई की जा रही है।

=========================

टूटी झरना में हो रहे विकास के कार्यो का उपविकास आयुक्त ने किया निरीक्षण

रामगढ़। गुरुवार को जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा द्वारा रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत टूटी झरना मंदिर को धार्मिक स्थल के रूप में विकसित करने हेतु किए जा रहे हैं कार्यों का निरीक्षण किया गया। मौके पर कार्यपालक अभियंता विशेष प्रमंडल अवधेश कुमार द्वारा उप विकास आयुक्त को परिसर में अब तक किए गए कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। उप विकास आयुक्त द्वारा टूटी झरना परिसर में बनाए जा रहे प्रशासनिक भवन, विवाह मंडप, कैफेटेरिया एवं दुकानो आदि का निरीक्षण कर कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने बाकी बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर आम जनता के लिए टूटी झरना परिसर को शुरू करने का निर्देश दिया।

=========================

मनरेगा से जिले में 11225  लोगों को मिला रोजगार

राज्य रैंकिंग में रामगढ़ जिला को मिला दूसरा स्थान

रामगढ़। कोरोना काल में देश के अलग-अलग राज्यों से रामगढ़ जिला वापस लौटे प्रवासी मजदूरों एवं जिले में रह रहे जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं।

वर्तमान स्थिति में रामगढ़ जिले के 96 पंचायतों में मनरेगा के तहत चल रहे 319 योजनाओं से जोड़कर कुल 11225 प्रवासी मजदूरों/जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य किया गया है।विगत 1 महीने में मनरेगा के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में हुए बेहतरीन कार्य के आधार पर राज्य सरकार द्वारा प्रतिदिन जारी किए जाने वाले रैंकिंग में रामगढ़ जिला को पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। इस विषय पर बात करते हुए  जिले के उप विकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि  जिला अंतर्गत  सभी प्रखंडों में  रह रहे जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में  प्रशासन द्वारा तीव्र गति से कार्य किया जा रहा है। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ  नियमित अंतराल पर  बैठक कर  महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश  दिए जा रहे हैं एवं समय-समय पर उनकी समीक्षा की जा रही है। इसी का परिणाम है कि रामगढ़ जिला ने विगत 1 महीने में राज्य द्वारा प्रतिदिन जारी किए जाने वाले रैंकिंग में ऊंची छलांग लगाते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे ससमय मनरेगा के तहत चल रही योजनाओं के कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें।

=========================

फैक्ट्री द्वारा जहाँ-तहाँ डस्ट फेकने से किसानों हो रही दिक्कत : सुधीर

रामगढ़ दुलमी प्रखंड क्षेत्र के पांचा बोगई क्षेत्र में फैक्ट्री से जहाँ-तहाँ डस्ट फेकने की सुचना मिलने पर गुरुवार को कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश ने जायजा लेने पहुंचे। सुधीर मंगलेश ने बताया कि रात के अधेरे मे चोरी छिपे इस क्षेत्र में छाई डस्ट फेका जा रहा है। जिससे वर्षा की पानी से डस्ट बहकर धान के खेतो मे जा रहा है। जिससे खेती भी बर्बाद हो रहा है साथ ही जानवरों को भी चराने मे दिक्कत हो रही है। साथी ही डस्ट से कई तरह के बिमारिया हो सकती है। सुधीर मंगलेश ने जिला प्रशासन से ऐसे फैक्ट्री पर कार्रवाई करने की मांग किया साथ ही फेंके हुए डस्ट को हटाने की मांग किया। मौके पर मुकेश कुमार, उतम कुमार, अजय भोक्ता, रूकेश कुमार, शुभम कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

=========================

लोगों ने बैंक मैनेजर से कहा - बैंकों में सतर्कता बरती जाए जिससे छिनतई की घटना कम

रामगढ़। स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया रामगढ़ के शाखा प्रबंधक राहुल कुमार से गुरुवार को छावनी परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, आजसू नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू भोपाली ,आजसू नगर सचिव नीरज मंडल, नगर उपाध्यक्ष धीरज ठाकुर ,यूथ कांग्रेस अध्यक्ष राजू यादव ने मुलाकात कर एक आवेदन सौंपा जिसमे कहा गया की 2 सितम्बर की हुई घटना जो कि भगवती कुमारी एसबीआई रामगढ़ से 100000 रु नगद निकालकर स्टेट बैंक से बाहर निकल जैसे ही टेंपो पर बैठकर अपने घर के लिए निकली कुछ दूर आगे जाते ही बाईक पर सवार दो लोग टेंपों के बगल में आकर मेरी बैग को छीन कर भाग गए जिसमें एसबीआई से निकाली गई राशि 100000 रु  नगद ,पहले से 4000 रु, पैन कार्ड ,आधार कार्ड, पहचान पत्र, मोबाइल ,एटीएम एसबीआई थे  जिसे लेकर चोर फरार हो गएसभी ने शाखा प्रबंधक से अनुरोध किया कि एसबीआई में एंट्री करने वाले सभी लोगों से पूछताछ के लिए 1 रजिस्टर की व्यवस्था कराई जाए एवं गार्ड सभी ग्राहकों को पूछताछ करने के बाद ही प्रवेश करने की अनुमति दी जाए

=========================

विशेष कोरोना अभियान जांच के तहत 4 सितंबर को जांच केंद्रों से संबंधित सूची

रामगढ़। कोरोना वायरस कोविड-19 को रोकने हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में जिला प्रशासन द्वारा 22 अगस्त से 5 सितंबर तक विशेष कोरोना जांच अभियान चलाया जा रहा है जहां पहुंचकर कोई भी व्यक्ति अपनी करो ना जांच करा सकते हैं।4 सितंबर को रामगढ़ जिला अंतर्गत विशेष कोरोना जांच शिविर हेतु स्थान इस प्रकार हैं। मांडू प्रखंड अंतर्गत एच एस सी रतवे, पतरातू प्रखंड अंतर्गत पंचायत भवन देवरिया एव सीएचसी पतरातू, चितरपुर प्रखंड अंतर्गत अपग्रेडेड मिडिल स्कूल बोरोबिंग,  गोला प्रखंड अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोला, एचएससी खोखा, पंचायत भवन हप्पू, दुलमी प्रखंड अंतर्गत अपग्रेडेड मिडल स्कूल (उर्दू) जरियो, रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत सदर अस्पताल छत्तरमांडू एवं सीसीए अस्पताल नईसराय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नावाडीह कुंदरू कला में जाकर अपना कोरोना जांच करा सकते है।

=========================

बीडीओ उदय कुमार ने किया पदभार ग्रहण 

चितरपुर। चितरपुर के नए बीडीओ उदय कुमार ने गुरुवार को चितरपुर प्रखण्ड कार्यालय में  पदभार ग्रहण किया। उन्हें सीओ सह प्रभारी बीडीओ हुलास महतो ने पदभार ग्रहण कराया। नए बीडीओ का स्वागत बुके देकर किया गया। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं में तेजी लाना मुख्य उद्देश्य होगा। गुणवत्तापूर्ण विकास कार्य हो इसका भरपूर कोशिश करूँगा। मौके पर अंचल निरीक्षक शशिशेखर प्रसाद,प्रखण्ड समन्वयक कमल साव, प्रखंड समन्वयक विक्की नायक, प्रभारी कृषि पदाधिकारी अनिल महतो, कुणाल कुमार, प्रधान सहायक बैजू राम, नाजिर योगेश गुप्ता, रोज़गार सेवक, विवेक प्रसाद,कुमारी प्रियंका, रविन्द्र कुमार सहित कई कर्मचारी  मौजूद थे।

=========================

चोकाद दुग्ध समिति का शुभारंभ

गोला। प्रखंड क्षेत्र के चोकाद में झारखण्ड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादन महासंघ लिमिटेड द्वारा संचालित व एनडीडीबी के मार्गदर्शन में चोकाद दुग्ध समिति का शुभारम्भ किया गया। पंचायत की मुखिया रुपा देवी, पंसस सारो देवी, उप मुखिया मनोरंजन महतो व रूट सुपर वाईजर अशोक कुमार मिश्रा की मौजूदगी में विधिवत रूप से फीता काट कर दुग्ध समिति का उद्घाटन किया गया। अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि दुध के फैट के आधार पर मापी कर दर निर्धारित किया जाता है। साथ ही प्रत्येक दस दिन पर किसानों के खाते में सिधे डीबीटी के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। वहीं उप मुखिया मनोरंजन महतो ने कहा कि गौ पालन कर भी लोग एक अच्छी आमदनी कर अपना जीवन यापन कर सकते हैं। मौके पर अन्दू राम महतो, राम कुमार महतो, कवि कुंवर महतो, अरजलाल महतो, दीपक कुमार, विनीत कुमार महतो, मालती देवी आदि मौजूद थे।

=========================

अवैध रूप से जमीन कब्जा करने के संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा किया गया दौरा

गोला । विभिन्न माध्यमों से गोला प्रखंड अंतर्गत कुसुमडीह, कल्याणपुर क्षेत्र में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किये जाने की शिकायत मिलने पर बृहस्पतिवार को अपर समाहर्ता जुगनू मिंज द्वारा  गोला अंचल के मौजा कुसुमडीह के खाता नंबर 43 अंतर्गत प्लाट नंबर 398, 398/621, 398/620 का स्थल निरक्षण किया गया। जांच के दौरान अपर समाहर्ता द्वारा प्रथम दृष्ट्या में पाया गया कि प्लाट नंबर 398, 398/621, 398/620 सरकारी भूमि, गैरमजरुआ-जंगल झाड़ी है। जिसके कारण इस भूमि का बंदोबस्ती, दाखिल खारिज नही किया जा सकता है।अवैध तरीके से किये गए जमाबन्दी को देखते हुए अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी गोला अजय रजाक को संबंधित भूमि पर बिहार भूमि सुधार अधिनियम 1950 की धारा 4 (h) के तहत जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।इसके साथ ही उन्होंने अंचल अधिकारी को तत्काल प्रभाव से जमीन पर किसी भी प्रकार के प्लॉटिंग, निर्माण आदि कार्य पर पूरी तरह रोक लगाने एवं जमीन पर सरकारी भूमि से संबंधित साइन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया।

=========================

कुएं में फिसल कर गिरने से वृद्धा की मौत

गोला। थाना क्षेत्र के चक्रवाली में कुएं में फिसल कर गिरने से एक वृद्धा की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. उमाशंकर प्रसाद की पत्नी लगभग 80 वर्षीय इन्दु देवी घर से किसी आवश्यक कार्य को लेकर निकली थी। इसी क्रम में  असंतुलित होकर फिसल गई और बगल के कुएं में गिर गई। पानी की गहराई अत्यधिक थी और आस पास में कोई भी मौजूद नही था। जिस कारण डूब कर उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us