#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (4 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, September 4, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (4 सितंबर 2020)

 


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • जनता की समस्या को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को कराया अवगत
  • आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन, कहा - स्वास्थ्य कर्मियों का निष्कासन बंद हो
  • पोषण अभियान के तहत ग्रामीणों को पोषण के प्रति किया गया जागरूक
  • कोरोना से ठीक हुए 152 मरीजों को भेजा गया घर
  • नेहरू रोड के निर्माण के लिए चला हस्ताक्षर अभियान
  • पीवीयूएनएल द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

गोला खबर

  • बरलंगा से बोकारो पथ निर्माण को लेकर सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ                                                                                         
  • रिजल्ट अच्छा होने के बाद पुरस्कृत करने के जगह में डिस्क्रीत किया गया : गौतम महतो

दुलमी खबर

  • लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु आजसू सदैव तत्पर : ब्रह्मदेव

बरकाकाना खबर

स्कूटी और बाइक की टक्कर में बाइक जलकर हुआ राख

खबरें विस्तार से

जनता की समस्या को लेकर झामुमो जिलाध्यक्ष ने संबंधित अधिकारी को कराया अवगत

रामगढ़ । झामुमो जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू ने शुक्रवार को जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी वेद प्रकाश कमबोज एवं बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सोनाराम सोरेन से मुलाकात करके  इस वैश्विक कोरोना महामारी को देखते हुए क्षेत्र के कुछ समस्याओं से अवगत कराया । श्री किस्कू ने कहा कि झामुमो की सरकार में आम जनता को कोई भी परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। दोनों अधिकारियों ने श्री किस्कू से कहा कि क्षेत्र के लोगों को जो भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, उसे जल्द से जल्द ठीक करने का प्रयास करूंगा।

======================

आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने ने सौंपा उपायुक्त को ज्ञापन, कहा - स्वास्थ्य कर्मियों का निष्कासन बंद हो

रामगढ़। शुक्रवार को आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा उपायुक्त व सिविल सर्जन को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया की रामगढ़ जिला में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी ड्रेसर लैब टेक्नीशियन ओटी असिस्टेंट एएनएम/जीएनएम, सफाई कर्मी, ड्राइवर को शिवा प्रोटेक्शन के द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से सदर रामगढ़, मांडू ,गोला ,पतरातू में फ्रंट लाइन में काम करने के बावजूद आउटसोर्सिंग कंपनी शिवा प्रोटेक्शन के द्वारा 7 माह से वेतन नहीं दिया गया। जिससे सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है और वेतन मांगने पर झारखंड काउंसिल के रजिस्ट्रेशन का बहाना कर शिवा प्रोटेक्शन के द्वारा चुन-चुन कर निष्कासित किया जा रहा। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि आउटसोर्सिंग कर्मचारी कोरोना महामारी में अपना जान को जोखिम में डालकर इमानदारी पूर्वक काम किया है लेकिन कंपनी के द्वारा उपायुक्त के हवाला देकर सभी को निष्कासित किया जा रहा है जो सरासर गलत है।स्वास्थ्य कर्मियों ने उपायुक्त से कहा कि निष्कासन प्रक्रिया रोका जाए एवं सभी निष्कासित स्वास्थ्य कर्मियों को अपने अपने कार्य में वापस आने का आदेश दिया जाए। मौके परकमलेश कुमार, मनोज महतो, उमेश कुमार, शंकर कुमार, दीपक पटेल,फुल कुमारी, सविता देवी, उर्मिला देवी, पूनम कुमारी, सुशीला कुमारी, संध्या कुमारी,प्रीति कुमारी, ज्योति कुमारी सहित दर्जनों  स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

======================

पोषण अभियान के तहत ग्रामीणों को पोषण के प्रति किया गया जागरूक

रामगढ़। शुक्रवार को पोषण अभियान के तहत जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्थानीय पुरुषों के साथ समन्वय स्थापित कर उन्हें पोषण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा उन्हें उनके घर में रह रही गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार जैसे- अनाज, दूध, फल, दाले, हरी साग पीली सब्जियां व अन्य भोजन में उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी दी गई।इसके साथ ही आंगनवाडी सेविकाओं द्वारा उन्हें घर पर गर्भवती महिलाओं के बेहतर देखभाल, साफ सफाई एवं अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के समय लिए जाने वाले फैसलों के प्रति भी जागरूक किया गया।

======================

कोरोना से ठीक हुए 152 मरीजों को भेजा गया घर

रामगढ़।  कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद बृहस्पतिवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत 152 व्यक्तियों  को डॉक्टर्स एवं अधिकारियों द्वारा स्पेशल कोविड हॉस्पिटल  से उनके घर भेजा गया। ठीक हुए व्यक्तियों में 41 पतरातू, 10 गोला, 69 माण्डु,  27 रामगढ़ एवं 5 चितरपुर  प्रखंड से है।  घर जाने से पूर्व उन्हें होम क्वॉरेंटाइन, कोरोना संबंधित किसी प्रकार के लक्षण दिखने पर जिला नियंत्रण कक्ष, सदर अस्पताल कंट्रोल रूम अथवा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करने के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। घर जाने के बाद वे अनिवार्य रूप से 7 दिनों की होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे एवं जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी की मॉनिटरिंग की जाएगी।

======================

नेहरू रोड के निर्माण के लिए चला हस्ताक्षर अभियान

रामगढ़। छावनी परिषद के वार्ड 8 व वार्ड 5 के बीच मे पड़ने वाला नेहरू रोड जर्जर स्थिति में पहुंच गया है। NH 33 व NH 23 को जोड़ने वाली इस सड़क की दयनीय स्थिति से यहाँ रहने वाले और व्यापार करने वालो के साथ साथ राहगीरों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नेहरू रोड को मॉडल सड़क के रूप में विकसित करने के लिए रामगढ़ पेडिस्ट्रीयन्स फोरम ने पहल की है। इसी कड़ी में फोरम के सदस्य धनंजय कुमार पुटूस ने शुक्रवार को अन्य सदस्यों के साथ मिल कर नेहरू रोड के लोगों व व्यापारियों को नेहरू रोड के निर्माण को लेकर फोरम के उद्देश्य को बताया जिसपर वहां के लोगो ने इस प्रयास की सराहना की। इस हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से छावनी परिषद को फोरम के प्रोजेक्ट को पास करने का आग्रह किया जाएगा।

======================

पीवीयूएनएल द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

रामगढ़। शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में उपायुक्त श्री संदीप सिंह की अध्यक्षता में पीवीयूएनएल पतरातु द्वारा किए जा रहे कार्यों के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक के दौरान पीवीयूएनएल  के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पीवीयूएनएल के अंतर्गत लगभग 2100 कर्मी/श्रमिक कार्यरत है। जिनमें स्थानीयता को प्राथमिकता देते हुए पतरातू क्षेत्र से 1400 एवं झारखंड राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से 300 लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है।

निर्माण सामग्री की पूर्ति हेतु पतरातू क्षेत्र से 45 एवं झारखंड राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से 17 एजेंसियों को चिन्हित किया गया है। जिनमें झारखंड राज्य से बाहर की कोई भी एजेंसी शामिल नहीं है। इसके अलावा सब एजेंसी के रूप में पतरातू क्षेत्र से 45, झारखंड राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों से 11 एजेंसीयों को चिन्हित किया गया है।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने पीवीयूएनएल के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि वे लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु फैसिलिटेशन सेंटर सह हेल्प डेस्क स्थापित करें।जिसके माध्यम से इच्छुक व्यक्ति रोजगार हेतु वहां आवेदन दे सकें। बैठक के दौरान उपायुक्त ने भू अर्जन पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी पतरातु को निर्देश देते हुए कहा कि कुछ एक लोगों द्वारा पीटीपीएस भूमि अधिग्रहण के वक्त  मुआवजा ना मिलने  से संबंधित शिकायत  की गई है। इस संबंध में वे अखबारों में आम सूचना के माध्यम से वैसे लोगों की जानकारी इकट्ठा करते हुए तुरंत कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भू अर्जन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी, पीवीयूएनएल से सीईओ सुदर्शन चक्रवर्ती, प्रबीर कुमार विश्वास, राजेश डुंगडुंग, बीएचईएल से डीजीएम एस के पारीदा, प्रबंधक प्रतिश वर्गीस उपस्थित थे।

======================

बरलंगा से बोकारो पथ निर्माण को लेकर सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ                                                                                         

गोला। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र बरलंगा व आसपास के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है। खुशी इस बात की है कि यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी कि बरलंगा से बोकारो पथ को जोड दिया जाय बरलंगा,उपरबरगा,सुथरपुर ,नरसिंहडीह,नेमरा,औंराडीह,हरना आदि जगहो के किसानों ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवास जाकर मुलाकात की थी और बरलंगा से बोकारो (कसमार) पथ निर्माण की मांग की थी। गुरुवार को कार्यपालक अभियंता अग्रिम योजना क्षेत्र प्रमंडल पथ निर्माण विभाग रांची के आदेशानुसार ट्रिपल के इंजिकोन प्राइवेट लिमिटेड, के अधिकारियों के द्वारा बरलंगा से नेमरा तक पथ का सर्वेक्षण किया गया। अधिकारियों ने सर्वेक्षण के क्रम में पथ की चौड़ाई के साथ-साथ छोटे-छोटे पुल पुलिया सड़क के हिसाब से कहां कितने लगेंगे उनका भी आकलन किया गया। बताया जाता है कि बरलंगा से कसमार भाया नेमरा होते हुए पथ की लंबाई 25 किलोमीटर है। वर्तमान में यहां के लोग गोला पेटरवार होते हुवे  बोकारो जाते हैं जिससे अधिक समय लगता है उक्त सड़क के बन जाने से कम समय मे ही लोग  बोकारो पहुंच जाएंगे। सड़क बन जाने के बाद यहां के किसान चास, बोकारो,धनबाद जाकर अपनी सब्जी को अच्छे दामों में बेच पाएंगे। सर्वेक्षण टीम में ट्रिपल के  इंजिकोन कंपनी की टीम मे मुख्य रूप से शैलेश कुमार,फैज अहमद,राजू कुमार,औशान अली मौजूद थे।

======================

रिजल्ट अच्छा होने के बाद पुरस्कृत करने के जगह में डिस्क्रीत किया गया : गौतम महतो

गोला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रामगढ जिला संयोजक गौतम कुमार महतो ने शुक्रवार को प्रेस बयान जारी कर कहा कि राज्य संपोषित प्लस टू हाई स्कूल गोला प्राचार्या के साथ जो हुआ वह बहुत ही दुखद घटना है। स्कूल 1940 से चल रहा है लेकिन आज तक कभी इस प्रकार से किसी शिक्षक हस्तांतरित नहीं हुआ है। गौतम ने कहा की प्राचार्या किरण मेम बहुत ही अच्छी हैं। उनके कार्यकाल में प्रतिवर्ष छात्र-छात्रा प्रखण्ड से लेकर स्टेट टॉपर हुए हैं। इसी को देखते हुए चंद व्यक्तियों के कहने के अनुसार किसी शिक्षिका को हस्तांतरित करना यह कतई उचित नहीं है। रामगढ़ जिला उपायुक्त एवं जिला शिक्षा अधिकारी से अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् मांग करता है कि शिक्षक के महत्व को समझते हुए किरण मेम को पुनः वापस कर हाई स्कूल गोला लाया जाए। इस प्रकार से देखते हुए विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र छात्राएं चिंतित है। अगर किरण मेम गोला प्लस टू हाई स्कूल गोला में रहती है तो आने वाले समय में लिए सभी छात्र-छात्राओं को और उज्जवल भविष्य की ओर जाएगी।

======================

लोगों की समस्याओं के समाधान हेतु आजसू सदैव तत्पर : ब्रह्मदेव

दुलमी । दुलमी प्रखंड अंतर्गत होन्हे पंचायत के ग्राम बोंगासौरी में शुक्रवार को 100 केवीए के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रामगढ़ के जिप अध्यक्ष ब्रह्मदेव महतो व विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति सदस्य राजीव मेहता ने संयुक्त रूप से फीता काटकर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ब्रह्मदेव महतो ने कहा कि क्षेत्र के पूर्व विधायक व मंत्री एवं वर्तमान गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पहल से हर घर बिजली पहुंचाया गया है। अब किसी भी गांव में बिजली की समस्या नहीं होगी। आजसू पार्टी हमेशा की तरह लोगों को बिजली सहित हर समस्या से निजात दिलाने का काम करेगी। वहीं विशिष्ट अतिथि राजीव मेहता ने कहा ने कहा कि ब्रहमदेव महतो की पहल से लोगों की समस्या का समाधान हो रहा है और रामगढ़ निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा है। इससे पूर्व ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर अतिथियों का जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर शत्रुघ्न महतो, दिलीप महतो, जीयाराम महतो, सुरेंद्र महतो, टेकलाल महली सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।

======================

स्कूटी और बाइक की टक्कर में बाइक जलकर हुआ राख

बरकाकाना। रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग में घुटवा सर्विसिंग सेंटर के समीप मोटरसाइकिल व स्कूटी के टक्कर में 5 लोग गंभीर रूप से घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार भुरकुंड ओर से मोटरसाइकिल संख्या जेएच 24 डी 0427 सवार दो युवक रामगढ़ की और जा रहा थे वही दूसरी ओर रामगढ़ से भुरकुंडा जा रहे स्कूटी संख्या जेएच 01 बीके 4267 के बीच जोरदार टक्कर से मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराया जिससे  मोटरसाइकिल में आग पकड़ ली और मोटरसाइकिल जल कर हुई राख।दुर्घटना में पांच लोगों के घायल होने की खबर है जिसमें 2 लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही हैं।घायल स्कूटी सवार युवती भुरकुंडा गायत्री मंदिर के समीप अंजना कुमारी बतायी जा रही है वही मोटरसाइकिल सवार युवक लोको कॉलोनी निवासी एस के चौहान बताये जा रहे है।स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल भेजा गया।घटना स्थल पर पहुंची बरकाकाना पुलिस ने गाड़ियों को जब्त कर थाना लाया। 

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us