#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (11 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Friday, September 11, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (11 सितंबर 2020)

 


मुख्य खबरें

रामगढ़ खबर

  • चौथे दिन भी नगर परिषद के सफाई कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी
  • जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है अस्पताल संचालक रहें तैयार : डीसी   
  • प्लाज्मा दान करके कोरोना संक्रमित मरीज का जान बचाये
  • मजदूरों की समस्याओं को लेकर बीएमएस ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
  • नप उपाध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर का किया उद्धघाटन
  • 165 साल बाद ऐसा संयोग, पितृपक्ष के 1 महीने बाद आएगी नवरात्र
  • आजसू छात्र संघ ने मनाया विनोबा भावे की जयंती

चितरपुर खबर

  • स्कूल की चहारदीवारी ध्वस्त,असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा

खबरें विस्तार से

चौथे दिन भी नगर परिषद के सफाई कर्मियों का धरना प्रदर्शन जारी

रामगढ़। शुक्रवार को रामगढ़ नगर परिषद के जमादार व सफाई कर्मी चौथे दिन भी अपने मांगों को लेकर डटे रहे। भारतीय कर्मचारी मजदूर यूनियन के बैनर तले अनिश्चितकालीन हड़ताल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर नगर परिषद के सभी स्वच्छता कर्मचारी मांगों पर डटे हुए हैं और जब तक हमारी तीनों मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक हमारा हड़ताल जारी रहेगा एवं किसी भी तरह का नगर परिषद क्षेत्र में कार्य नहीं किया जाएगा। इस धरना प्रदर्शन को समर्थन दे रहे आदिवासी छात्र संघ जिला रामगढ़ के अध्यक्ष सुनील मुंडा, जिला सचिव जगनारायण बेदिया, भाजपा के रंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू उपस्थित हुए। उन्होंने अपना नैतिक समर्थन दिया और कहां आप लोग की 3 सूत्री मांगों को प्रबंधन को मानना होगा। धरना प्रदर्शन में उपस्थित सफाई कर्मी में विक्रम जोशी, संजय ठाकुर, सलमान अंसारी, आर्यन सिंह, अरुण साहू, अमित सागर, मुमताज अंसारी ,बलदेव महतो, राजेंद्र ठाकुर, रंजीत गोप, अंजू देवी, श्रुति देवी, सुमित्रा देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।

====================

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है अस्पताल संचालक रहें तैयार : डीसी   

रामगढ़। कोरोनावायरस कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम हेतु जिला प्रशासन, रामगढ़ द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को उपायुक्त संदीप सिंह ने जिला समाहरणालय सभागार में जिले के विभिन्न निजी अस्पताल/नर्सिंग होम संचालकों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों से कहा कि जिस प्रकार से रामगढ़ जिला में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है उसे देखते हुए हमें किसी भी परिस्थिति हेतु तैयार रहना होगा। इस दौरान उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अपने-अपने अस्पतालों/नर्सिंग होम को स्टैंडबाई मोड पर रखने का निर्देश दिया ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने पर उनका इस्तेमाल किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रतिनिधियों को सरकार द्वारा निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों को रखने के संबंध में जारी किए गए गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रतिनिधियों से अस्पतालवार उनके यहां उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की भी जानकारी ली। बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ नीलम चौधरी, डीआरसीएचओ डॉ बिनय मिश्रा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामगढ़ डॉ मृत्युंजय कुमार, जिले के विभिन्न अस्पताल/नर्सिंग होम के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

====================

प्लाज्मा दान करके कोरोना संक्रमित मरीज का जान बचाये

रामगढ़। कोविड -19 बीमारी से संक्रमित मरीज जिनको पूर्णतः स्वस्थ्य हुए 14 दिनों से अधिक एवं चार महीने से कम हुए हैं वे अपना प्लाज्मा दान कर कोविड -19 से संक्रमित गंभीर मरीज की जान बचा सकते हैं। अतः आगे आयें और प्लाज्मा दान कर गंभीर कोविड -19 के मरीजों की जान बचायें एवं पुण्य के भागी बनें। प्लाज़्मा दान करने हेतु कोई भी व्यक्ति फोन संख्या 8102665844, 9431352797 एवं 06553 261522 पर संपर्क कर सकते है।

====================

मजदूरों की समस्याओं को लेकर बीएमएस ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

रामगढ़। भारतीय मजदुर संघ रामगढ जिला के द्वारा मजदूरों के समक्ष आजीविका से सम्बंधित समस्याएं को लेकर शुक्रवार को आजीविका बचाओ दिवस  के रूप मे मना कर उपायुक्त रामगढ़ को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में कहा गया की लॉकडाउन के दौरान लाखों श्रमिकों ने अपनी नौकरी तथा आजीविका खो दिया। जिसके लिए केन्द्र सरकार ने सम्बन्धित राज्य सरकारों के माध्यम से ऐसे श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरूआत की थी। केन्द्र सरकार द्वारा राज्य सरकारों को उनके स्वास्थ्य देखभाल के साथ-साथ उनके गृह स्थान पर खाद्य सुरक्षा और रोजगार सृजन के लिए भी बड़ी धनराशि दी गई थी। राज्य सरकार की मशीनरी द्वारा इन कल्याणकारी योजनाओ को जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए भारतीय मजदूर संघ भी आगे आया और जरूरतमंद श्रमिको और सरकार के साथ समन्वय करने के लिए जिला स्तर पर सहायता डेस्क का गठन किया गया। लेकिन आज भी बहुत से श्रमिकों को उनके बैंक खाते में नकद हस्तांतरण नही किया गया हैउन्हें राशन कार्डचिकित्सा सुविधाए नही मिल सकीमनरेगा के लिए जॉब कार्ड नहीं मिल सकेप्रवासी श्रमिक या निर्माण श्रमिक के रूप में उनका पंजीकरण नही हो सका। मांग पत्र के माध्यम से कहा गया की सुस्त पड़े आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान कराने का प्रयास किया जाये। श्रमिकों एवं जरुरतमंदों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवा की सुविपाएँ प्रदान की जाये। रोजगार के बड़े नुकसान को रोकने का उपाय किया जाये। श्रमिकों को आजीविका प्रदान करना और छंटनी को बन्द करने के लिए समुचित दिशा निर्देश दिया जाये। सहित अन्य मांगों को लेकर उपयुक्त रामगढ को आग्रह किया गया।ज्ञापन सौपने में भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री कुश श्रीवास्तव, मुकेश कुमार, कौशलेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।  

====================

नप उपाध्यक्ष ने ट्रांसफार्मर का किया उद्धघाटन

रामगढ़। रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत बारलोग पंचायत के महादेव टोला मे शुक्रवार को 200 केवीए विद्युत ट्रांसफार्मर का विधिवत रूप से पूजा अर्चना , नारियल फोड़ कर एवं फीता काट उद्धघाटन किया गया। पिछले दो दिनों से ट्रांसफार्मर जल जाने के कारण पुरे क्षेत्र मे बिजली नहीं थी।जिससे क्षेत्र काफ़ी समस्या उत्पन्न हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने नप उपाध्यक्ष मनोज महतो को सुचना दियें। नप उपाध्यक्ष ने तुरंत संज्ञान मे लेते हुए 200 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर विभाग से बात कर उपलब्ध कराई,साथ ही पुरे ग्रामीण का भी काफ़ी योगदान रहा।मौक़े पर  आजसू के प्रखंड सचिव संतोष महतो,केशरलाल महतो,सतीश कुमार ,विनोद महतो ,शशि मेहता,श्याम महतो ,रामनाथ महतो,संदीप कुमार ,हीरालाल साव,केशर साव,राजकुमार महतो ,राजेंद्र महतो,सागर महतो,रामसेवक महतो सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

====================

165 साल बाद ऐसा संयोग, पितृपक्ष के 1 महीने बाद आएगी नवरात्र

रामगढ़। हर साल पितृ पक्ष के समापन के अगले दिन से नवरात्र का आरंभ हो जाता है। यानी पितृ अमावस्‍या के अगले दिन से प्रतिपदा के साथ शारदीय नवरात्र का आरंभ हो जाता है जो कि इस साल नहीं होगा। शुक्रवार को ज्योतिषाचार्य पंडित प्रकाश चंद्र शास्त्री एवं पंडित गोविंद बल्लभ शर्मा ने बताया की इस बार श्राद्ध पक्ष समाप्‍त होते ही अधिकमास लग जाएगा। अधिकमास लगने से नवरात्र और पितृपक्ष के बीच एक महीने का अंतर आ जाएगा। आश्विन मास में मलमास लगना और एक महीने के अंतर पर दुर्गा पूजा आरंभ होना ऐसा संयोग करीब 165 साल बाद होने जा रहा है।

लीप वर्ष होने के कारण ऐसा हो रहा है। इसलिए इस बार चातुर्मास जो हमेशा चार महीने का होता है, इस बार पांच महीने का होगा। ज्योतिष की मानें तो 160 साल बाद लीप ईयर और अधिकमास दोनों ही एक साल में हो रहे हैं। चातुर्मास लगने से विवाह, मुंडन, कर्ण छेदन जैसे मांगलिक कार्य नहीं होंगे। इस काल में पूजन पाठ, व्रत उपवास और साधना का विशेष महत्व होता है। इस दौरान देव सो जाते हैं। देवउठनी एकादशी के बाद ही देव जागृत होते हैं।

इस साल 17 सितंबर 2020 को श्राद्ध खत्म होंगे। इसके अगले दिन अधिकमास शुरू हो जाएगा, जो 16 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 17 अक्टूबर से नवरात्रि व्रत रखे जाएंगे। इसके बाद 25 नवंबर को देवउठनी एकादशी होगी। जिसके साथ ही चातुर्मास समाप्त होंगे। इसके बाद ही शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन आदि शुरू होंगे।

पंचांग के अनुसार इस साल आश्विन माह का अधिकमास होगा। यानी दो आश्विन मास होंगे। आश्विन मास में श्राद्ध और नवरात्रि, दशहरा जैसे त्योहार होते हैं। अधिकमास लगने के कारण इस बार दशहरा 26 अक्टूबर को दीपावली भी काफी बाद में 14 नवंबर को मनाई जाएगी।

क्‍या होता है अधिक मास

एक सूर्य वर्ष 365 दिन और करीब 6 घंटे का होता है, जबकि एक चंद्र वर्ष 354 दिनों का माना जाता है। दोनों वर्षों के बीच लगभग 11 दिनों का अंतर होता है। ये अंतर हर तीन वर्ष में लगभग एक माह के बराबर हो जाता है। इसी अंतर को दूर करने के लिए हर तीन साल में एक चंद्र मास अतिरिक्त आता है, जिसे अतिरिक्त होने की वजह से अधिकमास का नाम दिया गया है।

अधिकमास को कुछ स्‍थानों पर मलमास भी कहते हैं। दरअसल इसकी वजह यह है कि इस पूरे महीने में शुभ कार्य वर्जित होते हैं। इस पूरे माह में सूर्य संक्रांति न होने के कारण यह महीना मलिन मान लिया जाता है। इस कारण लोग इसे मलमास भी कहते हैं। मलमास में विवाह, मुंडन, गृहप्रवेश जैसे कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं।

पौराणिक मान्‍यताओं में बताया गया है कि मलिनमास होने के कारण कोई भी देवता इस माह में अपनी पूजा नहीं करवाना चाहते थे और कोई भी इस माह के देवता नहीं बनना चाहते थे, तब मलमास ने स्‍वयं श्रीहरि से उन्‍हें स्‍वीकार करने का निवेदन किया। तब श्रीहर‍ि ने इस महीने को अपना नाम दिया पुरुषोत्‍तम। तब से इस महीने को पुरुषोत्‍तम मास भी कहा जाता है। इस महीने में भागवत कथा सुनने और प्रवचन सुनने का विशेष महत्‍व माना गया है। साथ ही दान पुण्‍य करने से आपके लिए मोक्ष के द्वार खुलते हैं।

====================

आजसू छात्र संघ ने मनाया विनोबा भावे की जयंती

रामगढ़। रामगढ़ स्थित आजसू छात्र संघ के प्रधान कार्यालय में विनोबा भावे विश्वविद्यालय प्रभारी राजेश कुमार महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को आजसू छात्र संघ ने आचार्य विनोबा भावे की 125वीं जयंती को श्रद्धापूर्वक मनाया। इस अवसर पर उपस्थित आजसू छात्र संघ पदाधिकारियों ने आचार्य विनोबा भावे की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हे श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली अर्पित की। उनके जन्मदिन पर राजेश कुमार महतो ने कहा कि आचार्य विनोबा भावे महान राजनितिक,विचारक,स्वतंत्रता सेनानी,और भूदान आंदोलन के प्रणेता थे। उन्होंने राजनीति और लोकनीति में भिन्नता को स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति के प्रतीक आचार्य विनोबा भावे का संपूर्ण जीवन त्याग, पारस्परिक प्रेम, सहानुभूति का जीवन दर्शन है। उन्होंने कहा की आज हम छात्रों को उनके जीवन दर्शन को अमल कर उनके सपनों का आदर्श राजनीत,लोकनीत और आदर्श भारत को गढ़ना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से विभावि उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,सचिव अमित दास, खेमलाल महतो,केशरलाल महतो,प्रकाश कुमार, रवि कुमार, छोटेलाल महतो,विकाश महतो आदि लोग उपस्थित थे।

====================

स्कूल की चहारदीवारी ध्वस्त,असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा

चितरपुर । राजकीय बुनियादी विद्यालय की चहारदीवारी वर्षों से ध्वस्त है किन्तु अब तक इसकी मरम्मती नहीं की गई। राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में स्थित होने के कारण किसी अप्रिय घटना के घटित होने संभावना अधिक हो जाती है। इसकी लिखित शिकायत मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानन्द वर्मा के द्वारा रामगढ़ के जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई। मुस्कुराहटें संस्था के अध्यक्ष विवेकानन्द वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण के दौरान लगभग दो वर्ष पूर्व दो जगह चहारदीवारी ध्वस्त हो गई थी, वहीं दूसरी ओर कुछ महीने पूर्व जर्जर भवन के अतिक्रमण के दौरान चहारदीवारी ध्वस्त हो गई है। इस संदर्भ में भी विगत वर्ष रामगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के बैठक में भी संस्था की ओर से लिखित शिकायत की गई थी, किन्तु अब तक इसका समाधान नहीं हुआ। हाल के दिनों में विभाग की ओर से केवल विद्यालय चहारदीवारी में लगी गेट की मरम्मती की गई, जबकि ध्वस्त चहारदीवारी का क्षेत्र गेट के क्षेत्र से दस गुणा से भी अधिक है। यह समस्या के समाधान में खानापूर्ति मात्र है। जिला शिक्षा पदाधिकारी से इस समस्या का यथाशीघ्र समाधान करवाने का अनुरोध किया गया है। पत्र की प्रति रामगढ़ के उपायुक्त संदीप सिंह, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विधायक ममता देवी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी तथा बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष को  ईमेल के माध्यम से भेजी गई तथा यथाशीघ्र निष्पादन हेतु अनुरोध किया गया। पत्र के साथ पूर्व में दिए गए पत्र की छायाप्रति तथा ध्वस्त चहारदीवारी का फोटो भी संलग्न किया गया है।

Posted By

Chaman Kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us