#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (10 सितंबर 2020) - Rashtra Samarpan News and Views Portal

Breaking News

Home Top Ad

 Advertise With Us

Post Top Ad


Subscribe Us

Thursday, September 10, 2020

#RamgarhNews : दिनभर की ख़बरें (10 सितंबर 2020)

 


मुख्य खबरें

रामगढ खबर

  • तीसरे दिन भी नगर परिषद के सफाई कर्मी व जमादार का धरना प्रदर्शन जारी, नहीं हुई मांग पूरी
  • झामुमो जिला कार्यालय में दुर्गा सोरेन कि मनाई गई जयंती
  • बंद पड़े छावनी अस्पताल को चालू करने का मांग, सीईओ को दिया  गया आवेदन
  • नीट परीक्षार्थियों को प्रशासन सेंटर तक पहुंचाएगी
  • छावनी परिषद क्षेत्र में घर के बाहर निर्माण संबंधित कचड़ा ना रखें, नही तो होगी कार्रवाई

बरकाकाना खबर

  • सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार घायल
  • नगर परिषद कर्मचारियों के हड़ताल से बरकाकाना क्षेत्रों में दिखने लगा है असर
  • बीएमएस मनाएगा अजीविका बचाओं दिवस, उपायुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन

गोला खबर

  • सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत, एक गंभीर
  • विषपान कर कांग्रेस पार्टी के नेता की आत्महत्या
  • ट्रेन से कट कर मवेशी व मालिक की मौत

 

खबरें विस्तार से 

तीसरे दिन भी नगर परिषद के सफाई कर्मी व जमादार का धरना प्रदर्शन जारी, नहीं हुई मांग पूरी

 

रामगढ़। गुरुवार को अपने 3 सूत्री मांगों को लेकर तीसरे दिन भी सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क लगाकर नियमों का पालन करते हुए हड़ताल जारी है। नगर परिषद के सफाई कर्मी का कहना है कि जब तक हमारी तीनों मांगे न्यूनतम मजदूरी, रक्षा बीमा एवं करोना प्रोत्साहन राशि जब तक पूरी नहीं हो जाती, तब तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हमारी हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल में उपस्थित वार्ड पार्षद विश्वकर्मा, गोपाल मुंडा, नीरज पासवान, गणेश पासवान, जेएमएम ट्रेड यूनियन के नेता कमरुद्दीन खान, एक्टू के जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बेदिया एवं रामगढ़ बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष धनंजय कुमार पटुस एवं नगर परिषद के समस्त कर्मचारी संजय ठाकुर, विक्रम जोशी, मुमताज अंसारी, सुमित श्रीवास्तव, डब्लू करमाली, सलमान अंसारी, अमित सागर ,अलिफ आलम ,उमेश कुमार सभी मास्टर सविता देवी, अंजू देवी, श्रुति देवी, कुंती देवी, सुमित्रा देवी आदि लोग उपस्थित थे।

===========================

झामुमो जिला कार्यालय में दुर्गा सोरेन कि मनाई गई जयंती

रामगढ़। झामुमो जिला कार्यालय  रामगढ़ में गुरुवार को दुर्गा सोरेन कि 52वीं जयंती मनाई गई, जिसमे स्व सोरेन कि जयंती पर झामुमो रामगढ़ जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू ने कहा कि झारखण्ड प्रदेश झामुमो कमेटी के वरिष्ठ नेता दुर्गा सोरेन की 52वीं जयंती पर झामुमो जिला समिति उन्हें श्रद्धांजलि नमन करती है। साथ ही उन्होंने बताया की दुर्गा सोरेन ने अपने राजनितिक जीवन में महत्वपूर्ण पदों पर रहकर प्रदेश के विकाश में बहुमूल्य योगदान दिया। मोके पर झामुमो केन्द्रीय सदस्य महेश ठाकुर, राजेश टुडू,शिव करमाली,जिला उपाध्यक्ष राज कुमार, जिला कार्यकारणी सदस्य कमलेश पाण्डेय, जिला सह संगठन सचिव अरुण बनर्जी, जिला संगठन सचिव श्याम करमाली, जिला मीडिया प्रभारी जावेद आलम,जिला सह सचिव(अस मोर्चा) मो अफरोज, जिला संगठन सचिव(अस मोर्चा) मो साजिद अंसारी,जिला संगठन सचिव मो असलम खान,रंजीत कुमार बेसरा, राजेश गिरी,बबलु महतो, बरुण श्रीवास्तव,नवाब खान,कालिदास माँझी, राजाराम प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे ।

===========================

बंद पड़े छावनी अस्पताल को चालू करने का मांग, सीईओ को दिया  गया आवेदन

रामगढ़। गुरुवार को आजसू पार्टी के नगर सचिव नीरज मंडल एवं समाजसेवी रानी प्रियंका ने छावनी परिषद् अधिशासी अधिकारी सपन कुमार को एक मांग पत्र सौंपा । मांग पत्र में कहा गया है की जो 24 मार्च से बंद छावनी सार्वजनिक अस्पताल छावनी परिषद रामगढ़ कैंट जो आज तक बंद है । कोई भी सेवा बहाल जनता के लिए चालू नहीं है, वह काफी निराशाजनक है । साथ ही कहा गया की यह अस्पताल पूरे 8 वार्ड के जनता के लिए एकमात्र रामगढ़ शहरी क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जो कि चिकित्सा हेतु शुल्क मात्र 10 रु है और दवा मुफ्त में जनता को दी जाती है । जिससे यहां की आम जनता काफी सहयोग छावनी परिषद के द्वारा मिलती है । छावनी सार्वजनिक अस्पताल बंद होने के कारण काफी दिक्कतों का सामना यहां की जनता को करनी पड़ रही है । प्रतिदिन कई महिलाएं एवं बुजुर्ग इलाज करवाने आ रहे हैं और बंद होने के कारण लौट जा रहे हैं । समाजसेवी रानी प्रियंका ने कहा कि  कोविड -19 को देखते हुए  नियमों के साथ अस्पताल को पुनः चालू की जाए । ताकि रामगढ़ शहरी क्षेत्र के सभी वार्डों के जनता के हित के लिए यह छावनी सार्वजनिक अस्पताल छावनी परिषद रामगढ़ अस्पताल चालू करवा कर जनता की स्वास्थ चिकित्सक समस्याओं का निदान कर सकें । नीरज मंडल ने बताया कि इसकी प्रतिलिपि को  उपायुक्त एवं अनुमंडल पदाधिकारी रामगढ़ को भी दी गई है

===========================

नीट परीक्षार्थियों को प्रशासन सेंटर तक पहुंचाएगी

रामगढ़ I इस बार नीट 2020 की परीक्षा 13 सितंबर यानी रविवार को झारखंड राज्य के बोकारो, रांची एवं जमशेदपुर जिले में होनी है। इस संबंध में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत सभी परीक्षार्थी जो कि 13 सितंबर को होने वाले नीट 2020 परीक्षा में भाग ले रहे हैं I अगर उनके समक्ष सेंटर पर पहुंचने हेतु परिवहन संबंधित किसी प्रकार की भी कोई दिक्कत सामने आ रही है तो उसकी सूचना वे अविलंब रूप से जिला परिवहन कार्यालय छतरमांडू रामगढ़ अथवा अनुमंडल कार्यालय ब्लॉक परिसर रामगढ़ में दे सकते हैं। जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा उन परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने हेतु सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

===========================

छावनी परिषद क्षेत्र में घर के बाहर निर्माण संबंधित कचड़ा ना रखें, नही तो होगी कार्रवाई

खटाल मालिक अपने मवेशियों का विवरण छावनी कार्यालय में करें जमा

रामगढ़। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सभी नगर वासियों को सूचित किया गया है कि वे भवन निर्माण से संबंधित कचड़े को अपने मकान या संस्थान के समीप से 24 घंटे के अंदर स्वयं अथवा उचित शुल्क देकर छावनी परिषद की मदद से हटा लें अन्यथा जिन मकानों/संस्थानों के सामने भवन निर्माण का कचरा पाया जाएगा उनसे छावनी परिषद द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही छावनी परिषद अंतर्गत आने वाले सभी खटाल मालिकों/ संचालकों को 7 दिनों के अंदर अपने खटाल एवं मवेशियों की विवरणी छावनी कार्यालय में जमा करना होगा साथ ही मवेशियों से कान में खटाल संचालक का नाम, पता, पशु संख्या, मोबाइल नंबर से संबंधित टैगिंग करना होगा अन्यथा किसी प्रकार की अवमानना होने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध छावनी परिषद् के द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी और खटाल भी बंद करा दिया जाएगा।

===========================

सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार घायल

बरकाकाना।रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग में जूही पेट्रोल पंप हेहल के समीप सड़क दुर्घटना में साइकिल सवार घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार हेहल में कोयला लादा हुआ साइकिल सवार रंका लपंगा निवासी प्रदीप ओरांव रामगढ़ पतरातू मुख्य मार्ग से घुटुवा की तरफ जा रहा था तभी भुरकुंडा के तरफ से तेज गति अज्ञात हाइवा ने उसे ठोकर मारी।ठोकर लगने से साइकिल सवार घायल होकर गिर पड़ा।दुर्घटना में घायल साइकिल सवार को स्थानीय लोगों की मदद एवम रोड सेवा एम्बुलेंस के माध्यम से सदर अस्पताल भेजा।घटना स्थल पर पहुंची बरकाकाना पुलिस ने साइकिल और कोयले को जब्त कर थाने ले आयी।

===========================

नगर परिषद कर्मचारियों के हड़ताल से बरकाकाना क्षेत्रों में दिखने लगा है असर

बरकाकाना।नगर परिषद रामगढ़ के कर्मचारियों को हड़ताल में चले जाने से बरकाकाना के कई क्षेत्रों में दिखने लगा है असर।हड़ताल के कारण कर्मचारियों के नही आने के कारण नगर परिषद के सभी सेवा हुआ बाधित।जगह जगह कचरे का ढेर लगने लगा है, कई जगहों पर बदबू भी आ रही है।कर्मचारियों का हड़ताल ज्यादा समय तक रहा तो स्थिति खराब हो सकती हैं।हड़ताल के संबंध में नगर परिषद के वार्ड पार्षदों से पूछे जाने पर सभी ने समर्थन की बात कही।

===========================

बीएमएस मनाएगा अजीविका बचाओं दिवस, उपायुक्त को सौंपा जाएगा ज्ञापन

बरकाकाना । भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री कुश श्रीवास्तव ने गुरुवार को प्रेस बयान जारी करके कहा की कोरोना जैसे महामारी के कारण काम छोड़ का आए प्रवासी मजदूरों के सामने कई तरह के समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। जबकि केन्द्र सरकार द्वारा कई तरह का घोषणा किए जाने के बाद भी मजदूरो को खाद्य सुरक्षा व रोजगार के तहत आवंटित राशि अबतक मजदूरों को नही मिल पाया है। जिसके लिए भारतीय मजदूर संघ शुक्रवार को कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करते हुए संघ द्वारा अजीविका बचाओं दिवस के रूप मनाया जाएगा। जिसें तहत जिला के उपायुक्त व वरीय अधिकारीयों को ज्ञापन सौप कर मजदूरों के विभिन्न तरह के समस्या का समाधान तत्काल किए जाने का आग्रह किया जाएगा। इसके साथ भारतीय मजदूर संघ अपने केन्द्रीय स्तर पर विचार विर्मष करने के उपरांत आदोलन करेगी।

===========================

सड़क दुर्घटना में बाईक सवार की मौत, एक गंभीर

गोला। कोईया होहद मार्ग स्थित रजरप्पा व गोला थाना क्षेत्र के सीमा पर देर रात सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं एक अन्य यूवक गम्भीर रूप से घायल हो गया।  जिसे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक ईलाज के बाद गंभीरता को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार रांची जिले के पिस्का गडगांव  निवासी 24 वर्षीय मनोज कुमार लोहरा पिता मद्राश लोहार देर शाम को होहद की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में तेज गति में होने के कारण भेड़ा पुल के समीप तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गिर गए। जिस कारण उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं बाईक में सवार एक अन्य यूवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने शव को शाम में ही घर ले गया।

===========================

विषपान कर कांग्रेस पार्टी के नेता की आत्महत्या

गोला। थाना क्षेत्र के हेमतपुर गांव निवासी समाजसेवी सह कांग्रेस पार्टी के समर्पित एवं वरिष्ठ नेता झरी बेदीया ने बीती रात को विषपान कर आत्महत्या कर ली है। जिनका अंतिम संस्कार समीप के मुक्तीधाम पर कर दिया गया। बताया जाता है कि नही कि पारिवारिक विवाद के कारण उन्होंने जहर खाकर कर मौत को गले लगा लिया। इनके निधन पर विभिन्न दलों के नेता कार्यकर्ता समाजसेवी व ग्रामीणों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। वहीं परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है।

===========================

ट्रेन से कट कर मवेशी व मालिक की मौत

गोला। बरकाकाना मुरी रेलखंड़ के परचांडु रेलवे फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से भैंस चरा रहे  गोपाल महतो पिता स्वर्गीय राम नाथ महतो साकिन सरगडीह थाना बरलंगा जिला रामगढ़ की मृत्यु हो गई तथा इनकी एक मवेशी की भी मौत हो गई । पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।

Posted By

Chaman kumar

No comments:

Post a Comment

Like Us

Ads

Post Bottom Ad


 Advertise With Us